Saturday , January 11 2025

News Group

UPSSSC लेखपाल भर्ती में 8085 पदों पर निकली भर्ती, देखें आवेदन से जुडी सभी डिटेल्स

उत्‍तर प्रदेश सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्‍शन कमीशन (UPSSSC) ने राज्‍य में लेखपाल भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

कुल 8085 पदों पर उम्‍मीदवारों का चयन किया जाना है. शुक्रवार 07 जनवरी से भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी. उम्‍मीदवार पूरी जानकारी के साथ 28 जनवरी तक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे.

राज्‍य में अब लेखपाल भर्ती के लिए PET Scorecard अनिवार्य कर दिया गया है. केवल वे ही उम्‍मीदवार लेखपाल भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं, जो अगस्‍त 2021 में आयोजित UPSSSC PET 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे.

आवेदन के लिए आयुसीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित है जबकि एप्लिकेशन फीस सभी कैटेगरी के लिए 25/- रुपये है. केवल वे ही उम्‍मीदवार एप्लिकेशन फीस सब्मिट करेंगे जिनका आवेदन मेन एग्‍जाम के लिए शॉर्टलिस्‍ट किए जाएंगे.

जिन उम्‍मीदवारों का आवेदन शॉर्टलिस्‍ट होगा, वे आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर विजिट कर एग्‍जाम सिलेबस और पैटर्न की पूरी जानकारी चेक कर सकते हैं. कोई भी अन्‍य अपडेट केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा.

लंच में घर पर बनाए टेस्टी मैक्सिकन राइस, देखें इसकी रेसिपी

मैक्सिकन राइस बनाने के लिए सामग्री
-बासमती चावल- 2 कप उबले हुए
-जैतून तेल- 1 चम्‍मच
-लहसुन 1 चम्‍मच

– बारीक कटी प्‍याज- 1/2 कप
-बारीक कटी गाजर- 1/2 कप
-घिसी हुई लाल शिमला मिर्च- 1/3 कप
-टमैटो कैचअप- 2 चम्‍मच
-चिली सॉस- 1 चम्‍मच
-ओरीगेनो- 1 चम्‍मच
-नमक- स्‍वाद अनुसार

मैक्सिकन राइस बनाने का तरीका
मैक्सिकन राइस बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में चावल को पकाकर ठंडा होने के लिए किनारे रख दें। अब एक पैन में जैतून का तेल गर्म करके उसमें कटी हुई लहसुन डालकर चलाएं।

इसके बाद कटी प्‍याज डालकर गुलाबी होने तक फ्राई करें। अब इसमें गाजर और लाल शिमला मिर्च डालकर चलाएं। अब इसमें उबले हुए चावल, नमक , चिली सॉस, ओरीगेनो और टमैटो कैचप डालकर चलाएं। इसे 3 मिनट तक के लिए पकाएं। आपका स्‍पाइसी मैक्‍सिकन फ्राइड राइस तैयार है। आप इसके ऊपर नमक छिड़क कर सर्व करें।

पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में पुलिस की नाकामी का लगा आरोप, सामने आई ये बड़ी अपडेट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने आ गई है. जहां बीजेपी कांग्रेस सरकार पर पुलिस की नाकामी का आरोप लगा रही है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी यह मानने को तैयार नहीं हैं,  पीएम के काफिले को उसी रास्ते से जाने की अनुमति दे दी.

पंजाब की पुलिस और मुख्यमंत्री चन्नी का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी कि मोगा रोड पर प्रदर्शनकारी पहले से मौजूद थे, जहां 20 मिनट तक पीएम मोदी का काफिला फंसा रहा. यह विडंबना ही है कि प्रदर्शनकारियों को पीएम मोदी के हर मूवमेंट की जानकारी थी.

एक प्रदर्शनकारी ने मीडिया को बताया कि हमें मोबाइल फोन और चैनल के माध्यम से पता चला कि पीएम मोदी का विमान बठिंडा में लैंड हुआ और पायलट ने आगे उड़ान भरने से इनकार कर दिया.

प्रदर्शनकारी मिश्रीवाला और प्यारेवाला गांव के थे. खास बात ये है कि प्रदर्शनकारी दो दिन से यहां प्रदर्शन कर रहे थे, जबकि सीएम चन्नी ने दावा किया है कि पुलिस ने मंगलवार रात प्रदर्शनकारियों से रास्ता साफ करने के लिए कहा था.

सीएम चन्नी का दोहरा रवैया भी सामने आया. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वह पीएम मोदी को लेने क्यों नहीं गए? उन्होंने मंगलवार और बुधवार को कहा है कि वे कोरोना संक्रमितों के संपर्क मे आए हैं. जबकि बुधवार शाम को वे प्रेस कॉन्फ्रेंस करते नजर आए, वो भी बिना मास्क के.

सर्दियों के मौसम में धूप में बैठने से नहीं होगी स्किन काली, अपनाए ये टिप्स

सर्दियों के मौसम में धूप सेकने का अपना भी मजा है। सर्दियों में ठंड से बचने के लिए धूप में बैठना हर किसी को पसंद होता है। धूप में बैठने से स्किन काली हो जाती है। आजकल लड़कियां धूप में बैठने चाहती है लेकिन स्किन के डार्क होने के वजह से धूप में नहीं बैठती हैं।

कुछ महिलाएं धूप में बैठने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हैं। सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने से धूप में स्किन डार्क नहीं होती है। सनस्क्रीन में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है जिससे स्किन एलर्जी होने का डर बना रहता है।

एलोवेरा जेल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद माना जाता है। सनस्क्रीन काफी महंगी आती है ऐसे में आप त्वचा की देखभाल के लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। दिन में चार से पांच बार एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाएं।

त्वचा की देखभाल के लिए नारियल तेल और कॉफी काफी फायदेमंद माना जाता है। धूप में बैठने के बाद आप अपनी त्वचा पर नारियल तेल और कॉफी लगा सकते हैं। कॉफी पाउडर और नारियल तेल लगाने से स्किन बर्न नहीं होती है।

लहसुन का पानी पीने से होने वाले ये फायदें नहीं जानते होंगे आप, एक बार जरुर देखें

वजन को बढ़ने से रोक पाना बेहद मुश्किल हो सकता है.  इसका एक जवाब हो सकता है कि आप अपने खाने में घर का खाना भी शामिल करें और एक्सरसाइज़ भी करें पर इससे भी असर धीरे-धीरे होगा.

इसका दूसरा जवाब होगा अपने खाने में वजन घटाने के तरीकों को शामिल करना.  लहसुन का पानी एक ऐसा ही नुस्खा है, जो आपके बैली फैट को घटाने की स्पीड को तेज़ कर देता है.  जैसे कि विटामिन सी, विटामिन बी 6, मैंगनीज और कैल्शियम.

डीटाॅक्स ड्रिंक

लहसुन का पानी डीटाॅक्स ड्रिंक होता है, इससे आपके शरीर में मौजूद सारे टॉक्सिक पदार्थ बाहर निकलने लगते हैं. इससे आपके पेट की सफाई होती है और इम्यूनिटी बढ़ती है.

भूख कम करे

लहसुन, बादाम जैसे ही पेट भरा होने का एहसास दिलाता है. जिससे भूख कम लगती है और आप ओवर इटिंग से बच जाते हैं. इससे आपके वजन में अपने आप कमी होने लगती है और कुछ ही दिनों में आपको फर्क़ दिखने लगता है.

लहसुन का पानी कैसे बनायें

एक गिलास में गर्म पानी लें फिर उसमें लहसुन को कूट कर डाल दें और साथ में आधा नींबू का रस भी मिक्स कर दें. चाहें तो साथ में शहद भी मिला सकते हैं. लहसुन का पानी तैयार है.

Sunlight benefits: सर्दियों के मौसम में आपके शरीर के लिए बेहद जरुरी हैं धूप

 धूप शरीर के लिए बहुत जरूरी है ये तो आप जानते ही हैं. आप जानते हैं कि धूप से शरीर  को विटामिन डी मिलता है. इसलिए लोग धूप में बैठना पसंद करते हैं.

अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कि सर्दियों के मौसम में धूप लेना क्यों जरूरी है. साथ ही धूप लेने का सही तरीका क्या है बताते हैं. जिससे आप को भी सर्दियों के इस मौसम में धूप के भरपूर फायदे मिल सकें.

सर्दियों में धूप लेना इसलिए है जरूरी

– सर्दियों में धूप लेने से दिमाग की कोशिकाएं एक्टिव रहती हैं. इससे दिमाग संतुलित तरीके से काम करता है साथ ही हेल्दी और फ्रेश भी रहता है.

– सर्दियों की धूप लेने से बाहरी स्किन को तो पोषण मिलता ही है साथ ही ये स्किन के अंदरूनी पार्ट्स के लिए भी फायदेमंद होती है.

– धूप लेने से बॉडी में मेलाटोनिन हार्मोन रिलीज होता है, जो कि अच्छी और गहरी नींद की वजह बनता है. जिससे आप की बॉडी तो एक्टिव रहती ही है मेंटल स्ट्रेस भी दूर होता है.

– हड्डियों की मजबूती को बढ़ाने और कई तरह की बीमारियों को दूर करने के लिए भी धूप लेना बहुत जरूरी है.

– धूप इम्युनिटी और मेटाबॉलिज्म को बेहतर बनाने में भी मदद करती है.

– धूप लेने से बैक्टीरियल इंफेक्शन, एक्जिमा, सोरायसिस, फंगल प्रॉब्लम जैसी दिक्कतों में भी राहत मिलती है.

आपकी याददाश्त को कमज़ोर करने के साथ दिमाग को पूरी तरह से बंद कर सकती हैं ये आदत

दुनिया में कई सारे लोग है जिन्होंने अपने दिमाग का बखूबी इस्तेमाल किया। आपका दिमाग जितना शांत और सुलझा हुआ रहता है वह इतनी तीव्रता से काम करता है। वहीं अपने दिमाग का अस्‍वस्‍थ करने के पीछे कई कारण हैं।

जिससे कम उम्र में ही आपकी याददाश्त कमजोर हो जाना, सिर दर्द करना, दिमाग तेजी से काम नहीं करता है तो आइए जानते हैं 4 बुरी आदतें जो आपके दिमाग को दीमक की तरह खोखला कर देंगी।

– मीठे का सेवन – भारतीय लोगों की आदत है कि भोजन के बाद मीठा खाना चाहिए। भोजन के बाद वॉक करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप ज्यादा घूम नहीं सकते या रोज सुबह किसी प्रकार की एक्सरसाइज नहीं कर सकते तो आप मीठे का सेवन नहीं करना चाहिए।

– छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा करना – क्‍या आपको भी बार-बार गुस्सा आता है? छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है? अगर ऐसा होता है तो आज से ही गुस्सा करना छोड़ दीजिए। जी हां, ऐसा करने से आपके दिमाग की ब्‍लड सेल्‍स पर प्रेशर पड़ता है,जिससे इंसान मानसिक रूप से बीमार भी हो सकता है।

– भोजन छोड़ते हैं – जब दिमाग को जरूरी मात्रा में पोषण नहीं मिलता है तो दिमाग भी उसी तरह से काम करता है। दिमाग को भी काम करने के लिए जरूरी पोषक तत्वों की खुराक जरूरी है। क्योंकि जब दिमाग दिनभर एकाग्रता से काम करता है तो दिमाग के लिए जरूरी खुराक जरूर खाना चाहिए। खासकर बादाम, खसखस, ड्राई फ्रूट्स और धनिए का दूध।

सिर्फ स्वास्थ्य ही नहीं आपकी स्किन के लिए भी फायदेमंद हैं ये ड्रिंक्स

हम सभी केमिकल युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल करके एक निखरी और बेदाग त्वचा पानें के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं। हालांकि, जिन चीजों पर हम ध्यान नहीं देते हैं। दमकती त्वचा पाने के प्राकृतिक तरीके। एक पौष्टिक आहार न केवल आपके शरीर को अंदर से बल्कि बाहर से भी स्वस्थ रखने में मदद करता है।

अधिकांश सब्जियों और फलों में फाइबर और अन्य आवश्यक पोषक तत्व होते हैं जो आपकी त्वचा और बालों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं। इनमें एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं।

गाजर और चुकंदर का रस- गाजर और चुकंदर का रस आपकी त्वचा के लिए अमृत है अब आप सोच रहें होंगे वो कैसे? दरअसल, चुकंदर में कई पोषक तत्व पाएं जाते है। इसे पावर पैक कहना गलत नहीं होगा। जो रक्त को शुद्ध करने के लिए जाने जाते हैं।

ककड़ी का रस- आपने त्वचा को हेल्दी रखने के लिए खीरे के रस के उपयोग के बारे में तो खूब सुना होगा। खीरे का रस आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करने में मदद करता है, जिससे आपकी त्वचा बेदाग नजर आने लगती है। वहीं जब आप खीरे के रस का सेवन करना शुरू करते है.

ताजा टमाटर का रस- टमाटर एंटीऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर होता है। जो बढ़ती उम्र के प्रभावों को कम करने के लिए मदद करता है। जैसे झुर्रियां और महीन रेखाएं, टमाटर के जूस के सेवन से आपके पोर्स सिकोड़ने लगते है.

कोरोना की तीसरी लहर से पहले अपने बच्चों की इम्यूनिटी को ऐसे बनाए स्ट्रोंग

कोरोना वायरस या फिर बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों से बच्चों को बचाना बहुत जरूरी है। छोटे बच्चों की इम्यूनिटी काफी कमजोर होती है, ऐसे में किसी भी वायरस का संक्रमण उन्हें प्रभावित कर सकता है।
कोरोना वायरस की तीसरी लहर आने की बात भी की जा रही है, जिसे सभी के लिए काफी खतरनाक बताया जा रहा है। ऐसे में बच्चों का भी खास ख्याल रखने की जरूरत है।
ब्रेकफास्ट – आप बच्चों को घी और गुड़ के साथ रोटी, हलवा, बेसन और राजगीरा के लड्डू खाने को दे सकते हैं। शाम को शरीर में कॉर्टिसोल हार्मोन्स का लेवल कम होता है। आप बच्चों को ताकत देने के लिए इस तरह का खाना दे सकते हैं।

फल-सब्जी- बच्चों की इम्यूनिटी उनके खान-पान से बढ़ाने की कोशिश करें। बच्चों के खाने में सीजनल फल और सब्ज़ियां शामिल करनी चाहिए। इससे उनकी इम्यूनिटी और स्ट्रांग होगी।

दाल-चावल – बच्चों के हर मील को आपको अच्छी तरह प्लान करने की जरूरत है। आपको रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए और एनर्जी देने के लिए खाने में दाल- चावल भी शामिल करने चाहिए।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष राशि

परिश्रम के बाद निर्धारित सफलता न मिलने से मन में खिन्नता रहेगी।किसी भी मामले में बिना विचारे कदम हानिकारक साबित होगा।गृहस्थ जीवन में सुख और आनंद की प्राप्ति होगी। आय वृद्धि का योग है। आफिस, व्यवसाय के क्षेत्र में अनुकूल वातावरण रहेगा। पदोन्नति मिलने का संकेत मिलेगा। पारिवारिक सदस्य तथा मित्र मंडल के साथ खुश रहेंगे।

वृषभ राशि

आपसी विवाद से बचें। भटकाव और भ्रम के चलते आप स्थान पाने में दिक्कत महसूस करेंगे। बाहर ना जाए। नौकरी व बिजनेस का खास ख्याल रखे।दोस्तों का साथ मिलेगा।

मिथुन राशि

दिन की शुरुआत से ताजगी और स्फूर्ति का अनुभव करेंगे। भाग्यवृद्धि के अवसर आएँगे। तेजी से बदलते हुए विचार आपको उलझपूर्ण परिस्थिति में डालेंगे। नए कार्यों का प्रारंभ कर सकेंगे।

कर्क राशि

आज मन में थोड़ी हताशा के कारण खिन्नता अनुभव करेंगे। परिवार में सदस्यों के साथ गलतफहमी या मनमुटाव होगा। अहं की भावना से किसी की भावनाओं को चोट पहुँचेगी। विद्यार्थियों का पढ़ाई में मन एकाग्र नहीं रहेगा।

सिंह राशि

आत्मविश्वास तथा त्वरित निर्णय लेकर कार्य में आगे बढ़ सकेंगे। समाज में मान- प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। वाणी, व्यवहार में उग्रता तथा किसी के साथ अहं का टकराव होने की संभावना है। पिता या बुजुर्गों द्वारा लाभ प्राप्त होगा। स्वास्थ्य के सम्बंध में थोड़ी शिकायत रहेगी।

कन्या राशि

शारीरिक और मानसिक चिंता से व्यग्र रहेंगे। किसी के साथ झगड़े झंझट होने में आपका अहं निमित्त बनेगा। आकस्मिक धनखर्च होगा। दांपत्यजीवन में खटराग उत्पन्न होगा। मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य खराब होगा।

तुला राशि

प्रणय, रोमान्स, प्रवास, पर्यटन और मनोरंजन आपके आज के दिन का एक हिस्सा बनकर रहेंगे। कुटुंबीजनों और मित्रों के साथ कहीं भोजन करने जाने का अवसर आएगा। उत्तम वस्त्राभूषण और वाहन प्राप्ति का योग है।

वृश्चिक राशि

गृहस्थजीवन में आनंद और संतोष अनुभव होगा। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। समाज में मान- सम्मान मिलेगा। उच्च पदाधिकारियों और बुजुर्गों की कृपादृष्टि रहेगी। संतानों की संतोषजनक प्रगति से आनंद अनुभव होगा। बकाया राशि की वसूली होगी।

धनु राशि

आज कोई भी खतरनाक कदम आपको कठिनाई में डाल सकता है। कोई भी कार्य करने में उमंग- उत्साह का अभाव रहेगा। शारीरिक तथा मानसिक रूप से व्यग्रता और चिंताजनक समय व्यतीत होगा। नौकरी- धंधे में तकलीफ और अवरकोध निर्मित होंगे।

मकर राशि

आपको नकारात्मक विचारों से दूर रहने और खान-पान पर ध्यान देने की सलाह देते हैं। अचानक धन खर्च होगा। चिकित्सा के पीछे खर्च होने की संभावना है। व्यापार में भागीदारों के साथ आंतरिक मतभेद बढ़ेंगे।

कुंभ राशि

आज आपकी कार्य सफलता में दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास की भूमिका होगी। पितृ पक्ष की तरफ से लाभ होगा। विद्यार्थीगण पढ़ाई में रुचि बनाए रख सकेंगे। सरकारी कार्यों में सफलता या लाभ मिलेगा।

मीन राशि

दैनिक कार्य निर्विघ्न पूरे होंगे। घर में सुख- शांति का वातावरण रहेगा। स्वभाव में उग्रता रहेगी। जिससे वाणी और व्यवहार में संभलकर कार्य करने की गणेशजी की सलाह है। प्रतिस्पर्धियों को परास्त कर सकेंगे।