Saturday , January 11 2025

News Group

2022 के पहले सप्ताह में उत्तर कोरिया ने दुनिया को डराया, बैलिस्टिक मिसाइल दाग दिया ये संकेत

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने नए साल में अपना रुख नहीं बदला है। बुधवार को उत्तर कोरिया ने 2022 के पहले सप्ताह में ही बैलेस्टिक मिसाइल दाग कर नए साल में भी अपने आक्रामक इरादे कायम रखे हैं।

उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तट से एक संदिग्ध बैलिस्टिक मिसाइल दागी। इसके साथ ही उसने अपने नेता किम जोंग उन के नए साल के संकल्प को दोहराया। किम जोंग ने हाल ही में कहा था कि अस्थिर अंतरराष्ट्रीय स्थिति का मुकाबला करने के लिए देश की सेना को मजबूत किया जाएगा।

यह बैलेस्टिक मिसाइल हो सकती है। इसके बाद देश के रक्षा मंत्री ने कहा कि यह करीब 500 किलोमीटर दूर गई। जापान के प्रधानमंत्री फुमिया किशिदा ने कहा है कि पिछले साल से ही उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलें दाग रहा है, यह बहुत खेदजनक है।

दक्षिण कोरिया के संयुक्त सेना प्रमुख ने भी कहा कि परमाणु शक्ति संपन्न उत्तर कोरिया ने मिसाइल दागी है, यह बैलेस्टिक मिसाइल हो सकती है। उन्होंने एक बयान में कहा कि हमारी भी सैन्य तैयारी पूरी है। हमारी सेना अमेरिका के साथ निकट सहयोग कायम रखते हुए सतर्कता से निगरानी रख रही है।

दुनिया के इस सबसे आबादी वाले देश पर छाया एक और बड़ा संकट, तीन बच्चा नीति पर खड़े हुए ये सवाल

विश्व की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश चीन 10 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों में वर्ष 2020 में जन्म दर घटकर एक फीसदी से नीचे आ गई है। इसने चीनी युगलों को तीन बच्चे पैदा करने की प्रोत्साहन नीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आबादी बढ़ाने वाली नीतियों के बावजूद जन्म दर घटने से चीन में गहराते जनसांख्यिकीय संकट को दूर करने की दुविधा बढ़ गई है।
इसके बाद जब 10 साल में एक बार की जाने वाली जनगणना की रिपोर्ट आई तो उसमें पता चला कि चीन की आबादी अब तक की सबसे कम रफ्तार से बढ़कर 1.41 अरब तक पहुंची तो चीन ने दो बच्चा नीति में भी संशोधन कर इसे तीन बच्चा नीति बनाया।
चीन के नए जनसंख्या आंकड़े बताते हैं कि चीन में जनसांख्यिकीय संकट गहराता जा रहा है, क्योंकि 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 2020 में 18.7 फीसदी बढ़कर 26.40 करोड़ हो गई है।चीन बच्चा नीति को मंजूरी के बाद चीन ने अपने 20 से ज्यादा प्रांत स्तरीय क्षेत्रों में नियमों में बदलाव कर दिया था। सांख्यिकीय ईयरबुक के अनुसार चीन के 10 प्रांत स्तरीय क्षेत्रों में जन्म दर वर्ष 2020 में एक फीसदी से भी कम रही है।

उत्तराखंड: बुल्ली बाई एप मामले में सामने आई बड़ी खबर, मुंबई पुलिस के हाथ लगा एक युवक

बुल्ली बाई एप मामले में उत्तराखंड से एक और गिरफ्तारी हुई है। मुंबई पुलिस ने  कोटद्वार से एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक का नाम मयंक रावत बताया जा रहा है।

उक्त युवक दिल्ली के जाकिर हुसैन कॉलेज में बीएससी का छात्र है। उक्त युवक ने अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया था। जिसमें एक युवती रुद्रपुर से और एक युवक कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया है। वेस्ट साइबर पुलिस थाना मुंबई के उपनिरीक्षक अमर कामले ने उक्त युवक को गिरफ्तार किया है।

कोटद्वार के कोतवाल विजय सिंह ने मामले की पुष्टि की है। मुंबई पुलिस की टीम ने मंगलवार रात 1:30 से 2:00 बजे निंबूचौर में दबिश दी और युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया।रुद्रपुर से एक युवती गिरफ्तार चर्चित बुल्ली बाई एप मामले में मंगलवार को मुंबई की साइबर पुलिस ने ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से एक युवती को गिरफ्तार किया था।

बुल्ली बाई एप पर समुदाय विशेष की 100 से ज्यादा महिलाओं के फोटो अपलोड किए गए हैं। इन फोटो पर उनकी बोली लगाई जा रही है। पुलिस ने पड़ताल करने के बाद सोमवार को बेंगलूरु से एक युवक को गिरफ्तार किया था।  दिन बाद उसने अपने अकाउंट का नाम भी बदल दिया था।

UP Corona Cases: बढ़ते खतरे के बीच कांगेस ने चुनाव आयोग को पत्र लिख करी बड़ी रैलियों पर रोक लगाने की मांग

उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी कांग्रेस कमेटी  ने चुनाव आयोग का चिट्ठी लिखी हैं और कोरोना की तीसरी लहर के खतरे के बीच राज्य में होने वाली बड़ी रैलियों को रद्द करने की मांग की है.

कांगेस ने मुख्य चुनाव आयुक्त को जो चिट्ठी लिखी हैं उसमें कोरोना की तीसरी लहर के बढ़ते खतरे को देखते हुए बड़ी रैलियों को रद्द करने की मांग की हैं. इस चिट्ठी में कांग्रेस ने कहा कि “सभी राजनीतिक दलों को छोटी-छोटी सभाओं और नुक्कड़ सभाएं, वर्चुअल मीटिंग्स और डोर टू डोर कैंपेन की ही इजाजत दी जाए”

वहीं कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश और अन्य चुनावी राज्यों में बड़ी रैलियों को स्थगित करने का फैसला किया है. हमने राज्य इकाइयों से अपने राज्यों में कोरोना की स्थिति का आकलन करने और रैलियां आयोजित करने पर निर्णय लेने के लिए कहा है.

यूपी में कुछ ही वक्त में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए राज्यभर में चुनाव प्रचार बड़े जोरों शोरों से चल रहा हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और खुद प्रियंका गांधी की रैलियों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं.

कृषि कानून रद्द करने के बावाजूद आखिर क्यूँ पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली को करना पड़ा रद्द, जानिए यहाँ

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पंजाब के फिरोजपुर में होनेवाली आज की रैली रद्द हो गई है.पीएम मोदी दिल्ली वापस लौट रहे हैं. केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले पर पंजाब सरकार से रिपोर्ट मांगी है. कृषि कानून रद्द होने के बाद पीएम मोदी का यह पंजाब का पहला दौरा था.

इस दौरान शेखावत ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने और प्रदूषण एक्ट में से किसानों को निकालने संबंधी 15 जनवरी को कमेटी बनाने का आश्वासन दिया था। वहीं देर रात किसानों को आश्वासन दिया गया कि 15 मार्च में उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करवाई जाएगी।

हालांकि इसके बावजूद किसान अब भी धरने पर अड़े हैं। किसानों का कहना है कि हमने सभी मांगें मानने के लिए सुबह साढ़े बजे तक का समय दिया है। यदि हमारी मांगें न मानीं गईं तो हम फिर से जाम लगा देंगे।

पंजाब के फिरोजपुर में रैली रद्द होने पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा- कई कारणों से प्रधानमंत्री हमारे बीच उपस्थित नहीं हो रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री ने कहा है कि हम ये कार्यक्रम रद्द नहीं स्थगित कर रहे हैं.

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के कई दिनों बाद शहनाज़ गिल ने खोला ये बड़ा राज़ कहा-“उस आत्मा ने मुझे…”

बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला की गुरु मां सिस्टर बीके शिवानी के साथ बातचीत करती नजर आईं. उन्होंने इस बातचीत का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया. शहनाज ने इस बातचीत का टाइटल ‘रिसेट और रीस्टार्ट’ रखा जिसमें दोनों ने निगेटिविटी और किसी को खोने के दर्द के बारे में बात की.

शहनाज ने यहां सिद्धार्थ के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उस आत्मा ने मुझे बहुत नॉलेज दी. पहले मैं लोगों को एनालाइज नहीं कर पाती थी. मैं किसी पर भी विश्वास कर लेती थीं और बहुत मासूम थी लेकिन उस आत्मा ने मुझे जिंदगी में बहुत कुछ सिखाया.अब मैं किसी भी परिस्थिति को आसानी से हैंडल कर सकती हूं. मैं अब काफी मजबूत हो चुकी हैं.’

शहनाज ने आगे कहा, हमारी जर्नी अभी बाकी है, उनकी (सिद्धार्थ) जर्नी पूरी हो चुकी है. उनके कपड़े चेंज हो चुके हैं लेकिन वो कहीं ना कहीं आ चुके हैं. शक्ल उनकी चेंज हो चुकी है लेकिन वो दोबारा इस रूप में आ चुके हैं. उनका अकाउंट मेरे साथ अभी के लिए बंद हो गया है, शायद फिर कभी कंटिन्यू होगा.

 

शादी से कई साल पहले चोरी छुपे बॉयफ्रेंड Ranveer Singh के साथ दीपिका पादुकोण ने कर लिया था…

बॉलीवुड के सुपरकपल दीपिका पादुकोण  और रणवीर सिंह  हमेशा फैंस का दिल जीत लेते हैं. दोनों को हमेशा फिल्मों में साथ देखने का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. दीपिका और रणवीर ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है.

6 सालों तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. शादी से चार साल पहले ही दीपिका-रणवीर ने गुपचुप सगाई कर ली थी.दीपिका पादुकोण आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं.

आज उनके जन्मदिन पर आपको उनकी लव लाइफ के बारे में कुछ खास बातें बताते हैं जो बहुत से लोगों को पता नहीं है. दीपिका ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शादी से चार साल पहले ही दोनों ने सगाई कर ली थी. सगाई में सिर्फ परिवार वाले ही शामिल हुए थे.

दीपिका पादुकोण ने साल 2018 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया था कि 6 साल के रिलेशनशिप में कई उतार-चढ़ाव आए. मगर हमने ब्रेकअप नहीं किया. हमारी कई लड़ाइयां हुईं जिसके बाद हमने समय लिया ताकि उसे ठीक किया जा सके.

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका और रणवीर शादी के बाद पहली बार फिल्म 83 में साथ में नजर आए हैं. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई है. बॉक्स ऑफिस पर 83 शानदार कमाई कर रही है.

‘अब बुड्ढी लगने लगी हो…मोटी हो गई हो’ ट्रोलर्स के भद्दे कमेंट्स पर लारा दत्ता ने यूँ दिया मुँह तोड़ जवाब

बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता उन एक्ट्रेसेज़ में शुमार हैं लारा पिछले कुछ समय से बैक-टू-बैक कई फिल्मों और सीरीज में नज़र आई हैं जिनमें उनका काम काफी पसंद भी किया गया है.

एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है.इंटरव्यू में लारा दत्ता ने कहा, हमारे पास कई होनहार अभिनेत्रिया हैं जैसे काजोल, माधुरी दीक्षित, रानी मुखर्जी और मैं. लेकिन जब भी हम लोग स्क्रीन पर आते हैं तो लोग कमेंट मारना शुरू कर देते हैं जैसे ‘अब बुड्ढी लगने लगी है… यार अब मोटी हो गई है’ और आप इन कमेंट्स का कुछ कर भी नहीं सकते.

सबकी तरह हमारी भी उम्र बढ़ रही है. मुझे लगता है कि दर्शक अभिनेताओं को शालीनता से उम्र बढ़ने की आज़ादी नहीं देते हैं, लेकिन मैं वास्तव में मानती हूं कि जो स्टार्स हमसे पहले आए हैं वो हमारे लिए फिर से रोल लिख रहे हैं. आप नीना गुप्ता, रत्ना पाठक शाह को देखिए, वो ना सिर्फ हमें प्रेरित करते हैं बल्कि शानदार काम भी कर रहे हैं’.

अपने काम को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ‘सच कहूं तो, एक अभिनेता के रूप में मैं उम्र के दायरे से मुक्त हो चुकी हूं. उम्र ने मुझे लोगों की उन उम्मीदों से मुक्त कर दिया है, जो चाहते हैं कि मैं ग्लैमरस रोल करूं, क्योंकि मैं पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुकी हूं. मुझे लगता है कि एक अभिनेता के रूप में मेरे लिए 40 के दशक में आना सबसे अच्छा समय है.

प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम की रिलीज़ डेट हुई पोस्टपोन, बताई जा आरही ये बड़ी वजह

देशभर में ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के चलते बंद होते सिनेमाघरों, नाइट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियों की वजह से सिनेमाघरों में रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहीं फिल्मों पर बड़ा असर देखने को मिल रहा है.  स्टार प्रभास और पूजा हेगड़े की फिल्म राधे श्याम को अब पोस्टपोन कर दिया गया है. फिल्म को पोस्टपोन करने का फैसला लिया गया है.

प्रभास की ‘राधे श्याम’ 14 जनवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी, मगर ओमिक्रोन के खतरे के चलते देशभर में लगाई जा रही पाबंदियों की वजह से फिल्म की रिलीज को टालने का फैसला किया गया है. फिल्म के मेकर्स ने आधिकारिक रूप से सोशल मीडिया के जरिए फिल्म को पोस्टपोन किए जाने की जानकारी दी.

कोरोना के चलते सिनेमाघरों में रिलीज का इंतजार कर रही जिन 4 फिल्मो को रिलीज करने का ऐलान यशराज फिल्म्स ने किया था, उनमें 25 नवंबर, 2021 को रिलीज हो चुकी सैफ अली खान-रानी मुखर्जी स्टारर ‘बंटी और बबली 2’, अक्षय कुमार-मानुषी छिल्लर अभिनीत ‘पृथ्वीराज’ (21 जनवरी), रणवीर सिंह-शालिनी पांडे स्टारर ‘जयेशभाई जोरदार’ (18 फरवरी) और रणबीर कपूर-वाणी कपूर के अभिनय से सजी ‘शमशेरा’ (25 मार्च) शामिल हैं.

देश में तेज़ी से बढ़ रहा कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटों में Omicron के केस में हुई 55% की भारी उछाल

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार बेकाबू हो रही है. साथ ही कोरोना के सबसे खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रोन  के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 58 हजार 97 नए केस सामने आए हैं. 534 लोगों की मौत हो गई.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर दो लाख 14 हजार 4 हो गई है.  इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 82 हजार 551 हो गई है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 147 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. कल 96 लाख 43 हजार 238 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 147 करोड़ 72 लाख 8 हजार 846 डोज़ दी जा चुकी हैं.

देश में अब तक ओमिक्रोन वेरिएंट से 2135 लोग संक्रमित हो चुके हैं. देश में इस वेरिएंट से संक्रमित राज्यों की संख्या 24 हो गई है. सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और राजधानी दिल्ली में हैं.