Saturday , January 11 2025

News Group

मौसम विभाग ने जारी किया आदेश, मध्य भारत के इन राज्यों में 9 जनवरी तक होगी कड़ाके की ठंड व बारिश

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि उत्तर-पश्चिम भारत (North West India) और मध्य भारत में 9 जनवरी तक बारिश होगी और उत्तर भारत में अगले 6-7 दिनों के दौरान शीतलहर की संभावना नहीं है.

वहीं बुधवार को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की-मध्यम वारिश या बर्फबारी होने की संभावना है और 6 जनवरी को छिटपुट बारिश या बर्फबारी हो सकती है.

IMD ने कहा कि 6 जनवरी तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिम उत्तर प्रदेश में छिटपुट रूप से, कहीं हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना है.

आईएमडी के अनुसार 7 से 9 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में व्यापक रूप से बर्फबारी बर्फबारी होने की संभावना है हालांकि उसके बाद इन क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी में कमी आएगी. 8 और 9 जनवरी को हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी होने के अनुमान भी लगाए गए हैं.

मौसम विभाग की माने तो पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और राजस्थान में 7 जनवरी को और पूर्वी मध्य प्रदेश में 7 और 8 जनवरी को ओलावृष्टि हो सकती है. इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्र में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.

 

कोविड-19 के बढ़ते खतरे के बीच छह जनवरी से यूपी में लागू होंगे प्रतिबंध, योगी सरकार ने दिया आदेश

कोविड-19 का संक्रमण फिर से बढ़ने के साथ ही सरकार ने चौकसी बढ़ाने के निर्देश जिलों को जारी किए हैं। इन दिशा निर्देशों का पालन छह जनवरी से कराने को कहा गया है। जिन जिलों में कोविड के एक हजार से अधिक केस होंगे वहां पर प्रतिबंधों का दायरा बढ़ जाएगा।

ऐसे जिलों में स्विमिंग पुल, वाटर पार्क और जिम बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट, होटल के रेस्टोरेंट और फूड ज्वाइंट्स 50 फीसदी क्षमता से ही संचालित होंगे।पूरे प्रदेश में पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से कोविड से बचाव व सुरक्षा से संबंधित प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए हैं।

मुख्य सचिव ने स्थानीय मंडियों व साप्ताहिक बाजारों में इस प्रकार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं जिससे वहां भीड़भाड़ ना हो। जरूरत पड़ने पर ऐसी मंडियों को भीड़भाड़ वाले स्थानों से दूर स्थानांतरित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रमुख मंडियों में प्रात: 04 से 08 बजे तक ट्रकों की आवाजाही होगी। दुकानों, होटल के रेस्टोरेंट तथा फूड ज्वाइंट्स के द्वार पर पल्स आक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा सेनेटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।

आईटी एवं आईटिज से संबंधित निजि कंपनियां वर्क फ्राम होम की व्यवस्था को प्रोत्साहित करेंगी।पुरातत्व विभाग के स्मारक, चिड़ियाघर, क्लब में कोविड हेल्पडेस्क की स्थापना कर सक्रीनिंग होगी, मास्क अनिवार्य रहेगा।

यूपी चुनाव 2022: सपा के फायर ब्रांड नेता ने कसा योगी सरकार पर तंज़ कहा-“ये ब्राम्हण होता तो गाड़ी पलट जाती…”

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के ऐलान से चंद दिन पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) में माफियाओं को संरक्षण देने के आरोप-प्रत्यारोप लग रहे हैं.

सपा ने अब बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह का एक वीडियो ट्वीट करते हुए योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.सपा के प्रवक्ता जितेंद्र वर्मा जीतू ने ट्वीट किया- ‘ये ब्राम्हण होता तो गाड़ी पलट जाती ये, मुस्लिम होता तो घर गिरा दिया जाता, इसलिए बचा है.’

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करके योगी सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश ने लिखा, ‘बाबा जी अपने करीबी नालबद्ध माफ़ियाओं के टॉप टेन की सूची बनाकर एक टीम बना लें और आईपीएल की तरह एक ‘एमबीएल’ मतलब ‘माफिया भाजपा लीग’ शुरू कर दें.’

हरदोई के सपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने कहा, ‘ये ब्राम्हण होता तो गाड़ी पलट जाती ये,मुस्लिम होता तो घर गिरा दिया जाता, ये पिछड़ी व दलित जाति से होता तो फर्जी इनकाउंटर होता ये यादव होता तो कोतवाली में हत्या हो जाती ये मुख्यमंत्री जी की जाति का ठाकुर है इसलिए बचा है #फर्कसाफहै .’

 

 

जब भाई के साथ उडी थी रवीना टंडन के लिंक अप की खबरे, लोग बोलते थे-“एक गोरा-चिट्टा लड़का, रवीना को रोज…”

एक्ट्रेस रवीना टंडन अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेसेस में एक रही हैं। हालांकि 47 की रवीना का ये जलवा आज भी बरकरार है। वह अक्सर अपने बयानों या आउटिंग को लेकर चर्चा में आ जाती है।

हाल ही में एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने भाई संग नाम जोड़ने की खबरों पर दर्द बयां करते हुए बताया कि इस तरह की खबरों पर न तो वह सफाई नहीं दे सकती थीं, क्योंकि उस समय तो स्थिति ऐसी थी कि एक्टर्स ‘पत्रकारों’ की दया पर पलते थे।

एक्ट्रेस बोलीं- ‘उन्होंने मुझे मेरे ही भाई से लिंक कर दिया था। और स्टारडस्ट मैग्जीन ने भी हूबहू वही छाप दिया था। लिखा था ‘एक हैंडसम, गोरा-चिट्टा लड़का, रोज रवीना को छोड़ने आता है, वह रवीना टंडन का बॉयफ्रेंड है, हमने पता लगा लिया है।’

रवीना टंडन को हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई सीरीज ‘अरण्यक’ सीरीज में देखा गया था। इस सीरीज में एक्ट्रेस ने पुलिस अफसर के रोल में नजर आईं थी। इसके अलावा उनकी अपकमिंग फिल्म ‘KGF चैप्टर 2’ है।

 

CM धामी की अध्यक्षता में आज होगी मंत्रिमंडल की बैठक, क्या लगेगा प्रदेश में फिर से लॉकडाउन ?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी। बैठक राज्य सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन स्थित वीरचंद्र सिंह गढ़वाल सभागार में शाम पांच बजे से शुरू होगी।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लागू होने की संभावना के बीच हो रही कैबिनेट की बैठक में लोक हित के कई बड़े फैसले हो सकते हैं। पिछली कैबिनेट में राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरियों में 10 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के मसले पर सिर्फ चर्चा हो पाई थी।
गेस्ट टीचरों की सेवाएं प्रभावित होने से शिक्षक नाराज वहीं अतिथि शिक्षक संघ ने कैबिनेट में उनके पदों को खाली न माने जाने के निर्णय के बाद भी उनकी सेवाएं प्रभावित होने पर नाराजगी जताई है।

अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आशीष जोशी ने कहा कि प्रदेश के चार हजार से अधिक गेस्ट टीचरों को सरकार से उनके सुरक्षित भविष्य को लेकर कोई निर्णय होने की उम्मीद थी, लेकिन सरकार की ओर से अब तक इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया। इससे उनकी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

इसके बावजूद इनकी जगह नियमित शिक्षक की नियुक्ति कर दी गई। जोशी ने कहा कि विभाग में एलटी के करीब 1400 शिक्षकों की नियुक्तियां होनी हैं। जबकि एलटी से लेक्चरर में पदोन्नति के 2200 से अधिक पद हैं।

बिग बैश लीग 2021-22 पर छाए कोरोना संकट के बादल, ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स का मैच हुआ स्थगित

कोरोना का प्रकोप पूरी दुनिया एक बार फिर बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे में बिग बैश लीग 2021-22 भी इस महामारी से प्रभावित हो रहा है। ब्रस्बिेन हीट फ्रेंचाइजी में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते के कारण ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच होने वाले मैच को स्थगित कर दिया गया है।

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को ब्रस्बिेन हीट फ्रेंचाइजी में कोरोना संक्रमण के मामले सामने के बाद बिग बैश लीग के शेड्यूल में बदलाव करना पड़ा था।

मेलबर्न स्टार्स ने जानकारी दी कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।  मेलबर्न स्टार्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ जीत दर्ज की, जिसके बाद टीम के कप्तान मैक्सवेल रैपिड एंटीजेन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

मेलबर्न स्टार्स के लिए मौजूदा बीबीएल कुछ खास नहीं रहा है, टीम ने अभी तक कुल आठ मैच खेले हैं, जिसमें से महज तीन में ही जीत दर्ज की है। आठ टीमों में मेलबर्न स्टार्स सातवें पायदान पर है।

इससे पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के जारी शेड्यूल के मुताबिक पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर, जो बुधवार को भिड़ने वाले थे, अब गुरुवार को आमने-सामने होंगे।

Ind Vs Sa: शार्दुल ठाकुर के बेहतरीन प्रदर्शन ने बटोरी सुर्खिया, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ‘Lord Shardul’

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शार्दुल ठाकुर के बेहतरीन प्रदर्शन ने काफी सुर्खियां बटोरी। सोशल मीडिया पर भी ‘Lord Shardul’ ट्रेंड करने लगा।

अफ्रीका पहली पारी को सिर्फ 229 रनों पर समेटने वाले शार्दुल ने 7 विकेट चटकाए। एक वक्त पर अफ्रीका टीम पार्टनरशिप बना रही थी, लेकिन शार्दुल ने उनकी हर कोशिश को फ़ैल कर दिया।

दूसरे दिन मैदान से बाहर जाने के बाद बॉलिंग कोच पारस म्हाब्रे से बातचीत के दौरान शार्दुल ठाकुर ने बताया कि वह मैदान पूरे कॉन्फिडेंस के साथ उतरते हैं। यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। मैं हमेशा जीत के लिए ही खेलता हूं। गेंदबाजी करते वक्त एक ही सोच रहती है कि मैं सही एरिया में बॉल डाल सकूं, यहां पिच से भी कुछ मदद मिल रही थी।

पारस म्हाब्रे ने शार्दुल ठाकुर से ‘Lord Shardul’ के बारे में भी पूछा। शार्दुल ने यह भी बताया कि सचिन तेंदुलकर द्वारा की गई तारीफ मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। शार्दुल ने बताया कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में लगातार विकेट लेने पर किसी ने लॉर्ड नाम दिया .

न्यूजीलैंड की धरती पर पहली बार बांग्लादेश ने जीता वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन का खिताब, जश्न मनाते नजर आए खिलाडी

बांग्लादेश की क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। बांग्लादेश ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड को उसी की धरती पर हराया। बंगाल टाइगर ने कीवी टीम को 8 विकेट से मात दी।

7 जनवरी 2011 के बाद बांग्लादेश ऐसी पहली एशियाई टीम बनी है, जिसने न्यूजीलैंड को उसकी सरजमीं पर मात दी है। इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उनके घर में शिकस्त दी थी।

ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल देखने को मिला। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक वीडिया शेयर किया है। बांग्लादेशी टीम के आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया गया, ‘माउंट माउनगनुई में जीत के बाद बांग्लादेश टीम ड्रेसिंग रूम सेलिब्रेशन।’

मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 328 रन बनाए। डेवॉन कॉन्वे ने 122 रन बनाए। वह साल 2022 में सेंचुरी बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। बांग्लादेश ने इसके जवाब में 458 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में 169 रन बनाए। अंतिम इनिंग में बांग्लादेश केो जीत के लिए मात्र 40 रनों का लक्ष्य मिला जिसे बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर बना लिया।

शुरुआती कारोबारी में ये रहा सोने चांदी का दाम, क्या निवेश का है ये बेहतर समय

ग्लोबल मार्केट से संकेत लेते हुए भारत में भी आज गोल्ड की कीमतें सपाट नजर आ रही हैं। दुनिया भर में कोविड-19 के नए मामलों के बढ़ने के साथ ही निवेशकों की नजर US-फेड की ब्याज दरों को बढ़ाने के फैसले पर लगी हुई हैं।

गोल्ड के घरेलू भाव पर नजर डालें तो बुधवार को इसकी शुरुआत सपाट हुई थी। घरेलू कीमत ग्लोबल बाजार के आधार पर मूव करती नजर आ रही है।

फिर इसके लिए ऊपर की तरफ 47,990 और 48,150 के लेवल पर रजिस्टेंस होगा। वहीं इसका सपोर्ट जोन 47,690- 47550 के आसपास नजर आ रहा है।

5 जनवरी के शुरुआती कारोबारी में MCX पर गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट 47,951 रुपये प्रति 10 ग्राम पर नजर आ रहा था। आज के कारोबार में चांदी में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। फिलहाल ये 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 62,128 रुपये प्रति किलोग्राम पर नजर आ रही है।

इंटरनेशनल मार्केट पर नजर डालें तो यहां भी सोने पर दबाव नजर आ रहा है। गोल्ड की कीमतें 1,813.91 डॉलर पर औंस पर नजर आ रही हैं। वहीं US गोल्ड फ्यूचर 1,813.80 पर दिख रहा है। मंगलवार को 10-ईयर यूएस ट्रेजरी अपने 10 साल हाई पर पहुंच गई।

यदि आपने भी अबतक नहीं लिंक करवाया हैं PAN-Aadhaar Card तो देना पड़ेगा इतना भारी जुर्मना

अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है। सरकार पहले ही आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख को कई बार बढ़ा चुकी है और मौजूदा समय में इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च 2022 है।

आखिरी तारीख के बाद आधार और पैन कार्ड लिंक करने पर एक हजार रुपये की फीस देनी होगी। वहीं, अगर इस दौरान इनएक्टिव पैन कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है तो उस स्थिति में यह जुर्माना 10 हजार रुपये तक का हो सकता है।

ऐसे में अच्छा फैसला यही रहेगा कि अगर आपने अभी तक पैन और आधार कार्ड को लिंक नहीं किया है तो आप यह काम जल्द से जल्द पूरा करलें। हालांकि, अगर आपको आधार-पैन लिंक करने की तरीका नहीं पता है तो उससे परेशान करने की जरूरत नहीं है।

आधार और पैन कार्ड कैसे लिंक करें?

  • आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल https://incometaxindiaefiling.gov.in/ खोलें।
  • उस पर रजिस्टर करें (यदि पहले से नहीं किया है तो)। आपका पैन (स्थायी खाता संख्या) आपकी यूजर आईडी होगी।
  • यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें।
  • एक पॉप अप विंडो खुलेगी, जो आपके पैन को आधार से जोड़ने के लिए होगी।
  • अगर पॉप अप विंडो नहीं खुली तो तो मेनू बार पर ‘प्रोफाइल सेटिंग्स’ पर जाएं और ‘लिंक आधार’ पर क्लिक करें।
  • एक पॉप-अप संदेश आपको सूचित करेगा कि आपका आधार आपके पैन से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।