Saturday , January 11 2025

News Group

ओवर साइज स्वेटर पहनकर गले का मंगलसूत्र फ्लॉन्ट करती नजर आई कैटरीना कैफ, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

अभिनेत्री कैटरीना कैफ 9 दिसंबर को बॉयफ्रेंड और एक्टर विक्की कौशल संग विवाह के बंधन में बंध चुकी है।विवाह के कई दिनों उपरांत भी ये कपल निरंतर सुर्खियों बटोर रहा है।

शादी के उपरांत कैटरीना और विक्की जुहू स्थित अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके है, जहां से न्यूली मैरिड कैटरीना कैफ ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज साझा की है, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

कैटरीना कैफ ने अपने स्वीट होम से ये लेटेस्ट फोटोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं, जिसमें वह ओवर साइज स्वेटर और डेनिम शॉर्ट्स पहने सोफे पर बैठ कर खूबसूरत पोज दें रही है। खुले बालों और कैजुअल मेकअप में एक्ट्रेस की खूबसूरती और भी बढ़ चुकी है।  हीरे के मंगलसूत्र को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रहीं है, जो फैंस का भी खूब ध्यान खींच रहा है।

हम बता दें, कैटरीना कैफ के इस डायमंड मंगलसूत्र की कीमत 5 लाख रुपए है। कैटरीना कैफ की ये फोटोज उनके फैंस को बेहद ही पसंद आ रही है और वे कमेंट कर उनके लुक और मंगलसूत्र की जमकर बढ़ाई कर रहे है।

एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान की सगाई की फ़ोटोज़ ने सोशल मीडिया पर बटोरी सुर्खियाँ, आप भी देखें

मशहूर संगीतकार एआर रहमान की बेटी खतीजा रहमान की सगाई की फोटो वायरल हो रही है। खतीजा की सगाई रियासद्दीन के साथ पिछले साल को हुई थी। अब उन्होंने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर का एक कोलाज शेयर किया है।

खतीजा मशहूर संगीतकार ए आर रहमान की बड़ी बेटी हैं। तस्वीर में खतीजा ने पिंक कलर की ड्रेस पहन रखी है और कोरोना गाइडलाइन्स का पालन करते हुए फेस पर मास्क भी लगाया हुआ है। वहीं, दूसरी तरफ की तस्वीर में रियासद्दीन ब्लैक ड्रेस में दिख रहे हैं। खतीजा रहमान और रियासद्दीन की सगाई के मौके पर केवल ए आर रहमान का परिवार और खास लोग ही मौजूद थे।
फोटो में खतीजा कैमरे की तरफ देख रही हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा गया है, ईश्वर के आशीर्वाद से मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी सगाई रियासद्दीन शेख मोहम्मद से हो गई है। वह एक आंत्रप्रेन्योर और विजकिड साउंड इंजीनियर हैं। इस तस्वीर पर खतीजा के फैंस ने उन्हें जमकर बधाई दी और खूब प्यार बरसाया है।

जैकलीन फर्नांडीज की नहीं कम हुई मुसीबतें, एक्ट्रेस की माँ को पड़ा दिल का दौरा हॉस्पिटल में हुईं भर्ती

जैकलीन फर्नांडीज की मां किम फर्नांडीज को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह बहरीन के एक अस्पताल में भर्ती हैं.

जैकलीन अपनी मां के काफी करीब हैं. वह अक्सर अपनी मां के साथ वाली तस्वीरें शेयर करती हैं. बीत साल क्रिमसस सेलिब्रेट करने के लिए वह अपने पैरेंट्स के पास जा रही थीं, लेकिन मनी लॉन्ड्रिंग मामले के चलते उन्हें एयरपोर्ट रोक कर हिरासत में ले लिया गया था.

जैकलीन ठग सुकेश चंद्रशेखर से 200 करोड़ की वसूली के मामले में मुश्किलों में घिरी हुई हैं. जैसे-जैसे मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच आगे बढ़ती जा रही है, रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. पिछले दिनों जैकलीन काम के सिलसिले में विदेश जा रही थीं.

यही नहीं इस केस के चलते जैकलीन सलमान खान के साथ ‘द-बंग टूर’ पर भी नहीं जा पाई थीं. इस कार्यक्रम के ठीक पहले ही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोक लिया था.

एक्ट्रेस के ख‍िलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लुकआउट नोट‍िस जारी क‍िया था. जिस वजह से उनके विदेश जाने पर पाबंदी लगी हुई है. जैकलीन ने ईडी से इस नोट‍िस को हटाने की गुजार‍िश की थी, जिसपर ईडी ने एक्ट्रेस के आवेदन को रद्द कर दिया.

वर्दीधारी बदमाशों ने घरों दुकानों को बनाया निशाना, आभूषण व हजारों की नकदी लेकर हुए फरार

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट के भिटरिया चौराहे पर वर्दीधारी बदमाशों ने घरों दुकानों में जमकर लूटपाट की। लाखों के आभूषण व हजारों की नकदी उठा ले गए। वही तीन लोगों की जमकर पिटाई भी की।

पुलिस पिकेट स्मार्ट से 100 मीटर की दूरी पर हुई इस घटना ने पुलिस की चौकसी पर भी सवाल खड़े किए। हालांकि सुबह पुलिस कप्तान ने मौके पर पहुंचकर जांच किया और जल्द खुलासे के निर्देश मातहतों को दिए।

रामसनेहीघाट कोतवाली 500 मीटर व भिटरिया चौराहे पर लगी पुलिस पिकेट से महज सौ मीटर की दूरी पर की रात करीब 2:00 बजे वर्दीधारी बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया।

शोर सुन उनकी पोती आराध्या पहुंची तो उसके बाल नोच डालें। यहां से बदमाश शांति के कान के झुमके तथा गले की जंजीर के साथ ही बक्से में रखे करीब 10 हजार रुपये तथा शिव शंकर गुप्ता के जेब में दुकानदारी के 15 हजार रुपये लूट कर निकल रहे थे कि रास्ते में मिले बेटे कृष्ण

रात में घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को मामले से अवगत कराया । जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसपी अनुराग वत्स ने घटना स्थल के समीप एक फ्लोर मिल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मातहतों को घटना के खुलासे के निर्देश दिए।

उत्तराखंड चुनाव 2022: इस अभियान के तहत अनिल बलूनी के पैतृक गांव में 175 प्रतिशत बढ़ी मतदाताओं की संख्या

राज्य सभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के पैतृक गांव नकोट में मतदाताओं की संख्या में 175 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई। इसके पीछे बलूनी का अपना वोट अपने गांव अभियान का हाथ है।

जब बलूनी ने अपने गांव से अभियान की शुरुआत की थी, तब वहां सिर्फ 25 वोट थे। बलूनी की अपील पर गांव के 44 अन्य लोगों ने अपने वोट बनाए। इस सकारात्मक नतीजे से उत्साहित बलूनी विधानसभा चुनाव के बाद पूरे प्रदेश में इस अभियान को चलाने की सोच रहे हैं।

बलूनी का गांव पौड़ी जिले में हैं, जहां पलायन सबसे गंभीर समस्या है। ईगास पर्व और अपना वोट अपने गांव अभियान से बलूनी पलायन की समस्या का भी समाधान तलाश रहे हैं।

2001-2011 के मध्य राज्य में 19.7 फीसदी आबादी बढ़ी, लेकिन पौड़ी और अल्मोड़ा जनपद की दशकीय आबादी बढ़ने के बजाय घट गई। इसका असर राज्य की विधानसभा सीटों के परिसीमन पर दिखा। जनसंख्या कम होने की वजह से राज्य ग्रामीण व पर्वतीय क्षेत्रों की सीटें 40 से घटकर 34 रह गई और शहरी क्षेत्रों में 30 से बढ़कर 36 पहुंच गई।

पर्वतीय व ग्रामीण क्षेत्रों के राजनीतिक प्रतिनिधित्व कम होने से बचाने के लिए तीन साल पहले बलूनी ने अपना वोट अपने गांव अभियान की शुरुआत की।  प्रयास रंग लाते दिख रहे हैं और अब ईगास भी लोकोत्सव का रूप लेने लगा है। पन्ना प्रमुख बने और सोशल मीडिया व अपने संपर्कों से गांव के लोगों को अपना वोट बनाने के लिए प्रेरित किया।

Pro Kabaddi League: 32वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स से भिड़ेगी यू मुंबा, जानिए आखिर किसकी होगी जीत

मंगलवार को बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के 32वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स  का सामना यू मुंबासे होगा. सीजन दो की चैंपियन यू मुंबा का प्रदर्शन अभी तक अच्छा रहा है और अपने 5 मुकाबलों में वो दो जीत और दो टाई के साथ चौथे स्थान पर हैं.

दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां स्टीलर्स को जीत मिली थी, तो मुंबा को टाई से संतोष करना पड़ा था. दोनों टीमें इस मुकाबले में जीत हासिल कर अंक तालिका में अपनी स्थिति को और बेहतर करना चाहेंगी.

प्रो कबड्डी सीजन 2 की चैंपियन यू मुंबा ने सीजन 6 की चैंपियन बेंगलुरु बुल्स को एकतरफा मुकाबले में हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. हालांकि उन्हें दबंग दिल्ली  ने अगले ही मैच में हरा दिया लेकिन उसके बाद टीम शानदार फॉर्म में है और यूपी योद्धा और तमिल थलाइवाज से टाई खेलने के अवाला पहले सीजन की चैंपियन जयपुर पिंक पैंथर्स  को हरा चुकी है.

स्टीलर्स ने पिछले मैच में गुजरात जायट्स  को रोमांचक मुकाबले में हराकर ये दिखाया कि ये टीम आखिरी लम्हों में अपनी भावनाओं को नियंत्रण कर सकती है और बड़ी से बड़ी टीम को हरा सकती है. इस सीजन पिंक पैंथर्स  और पटना पायरेट्स के खिलाफ कांटे की टक्कर में हराने के बाद सिदार्थ बाहुबली देसाई की टीम को हराकर स्टीलर्स ने पहली जीत दर्ज की.

 

IND vs SA: भारत के लिए आई अच्छी खबर, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिर मैदान में करेंगे वापसी

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए।इसके जवाब में अफ्रीका ने एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं। भारतीय गेंदबाज एक बार फिर अफ्रीकी टीम को 200 रन के अंदर समेटना चाहेंगे।

 दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है और भारत के लिए अच्छी खबर आई है। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज फिट हैं और दूसरे दिन मैदान में भी आए हैं। इस मैच के पहले दिन वो चोटिल हुए थे

सिराज फिट होकर मैदान में लौटे नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच जोहानिसबर्ग के मैदान में खेला जा रहा है। मैच के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन बनाए।
 रहाणे अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं पुजारा सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हुए। भारत के नियमित टेस्ट कप्तान विराट कोहली यह मैच नहीं खेल रहे हैं। उनकी पीठ में तकलीफ है।उन्होंने इस मैच में 3.5 ओवर की गेंदबाजी की और इसके बाद मांसपेशियों में खिंचाव के चलते मैदान से बाहर चले गए।
सिराज के न रहने पर बुमराह और शमी पर ही विकेट लेने का दारोमदार रहेगा। क्योंकि शार्दुल एक ऑलराउंडर के रूप में खेल रहे हैं उम्मीद की जा रही है कि सिराज आज फिट होंगे और गेंदबाजी करेंगे।

SA v IND: कगिसो रबादा की खतरनाक बाउंसर पर जसप्रीत बुमराह ने लगाया छक्का, देखिए वायरल विडियो

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में भारत के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया सिर्फ 202 रन पर सिमट गई।

उन्होंने इस पारी में नाबाद 14 रन बनाए। बुमराह ने इस दौरान दो चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने ये कगिसो रबादा की एक खतरनाक बाउंसर को छक्के के लिए स्टैंड में भेज दिया।

उन्होंने कगिसो रबादा की खतरनाक बाउंसर पर बेहतरीन पुल शॉट खेलकर छह रन बटोरे। बुमराह का यह छक्का देखकर उनकी पत्नी संजना गणेसन खुशी से पागल हो गईं।

जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में 11 गेंद में 14 रन की पारी खेली और नाबाद पवेलियन लौटे। हालांकि मैच के पहले दिन बुमराह के हाथ कोई विकेट नहीं लगा। उन्होंने कुल आठ ओवर की गेंदबाजी की और 14 रन दिए।

जसप्रीत का छक्का क्रिकेट फैंस को भी खूब पसंद आया। उनके छक्के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी बल्लेबाजी की काफी तारीफ कर रहे हैं और रबाडा की पिटाई होने पर उनके मजे भी ले रहे हैं।

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में इस कंपनी के सीईओ ने किया टॉप, तो वही मुकेश अंबानी को मिला ये स्थान

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 2021 के दौरान टॉप पर रहे टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (CEO Elon Musk) ने इस साल भी बेहतरीन शुरुआत की है.

मस्क ने 2022 में शेयर बाजार के पहले दिन अपनी आय में 33.8 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की है. इसकी सबसे बड़ी वजह मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के शेयर की कीमत बढ़ना है.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की दौलत 304 बिलियन डॉलर है. मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. पिछले साल एलन मस्क की कुल संपत्ति 340 बिलियन डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी.

मस्क की संपत्ति में इजाफा की वजह मुख्य रूप से टेस्ला के शेयर हैं. टेस्ला का शेयर सोमवार को 13.5% बढ़कर 1,199.78 डॉलर हो गया. मस्क के पास टेस्ला के सभी शेयरों का लगभग 18% हिस्सा है. कंपनी का शेयर 13.5 फीसदी की तेजी के साथ 1,199.78 डॉलर पर पहुंच गया.

मस्क की EV निर्माण कंपनी ने 2021 में दुनिया भर में अपनी डिलीवरी को दोगुना करके लगभग एक मिलियन यूनिट कर दिया है. कंपनी ने अकेले साल की आखिरी तिमाही में 3 लाख यूनिट्स की डिलीवरी की.

Piaggio जल्द भारतीय मार्किट में उतारेगा अपना 150 cc इंजन वाला ये पावरफुल प्रीमियम स्कूटर

इटली की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी पियाजियो (Piaggio) जल्द ही भारतीय बाजार में 150 cc इंजन वाला पावरफुल प्रीमियम स्कूटर लॉन्च कर सकता है. पियाजियो ने चीन की मोटरसाइकिल निर्माता जोंगशेन के साथ मिलकर 150cc सिंगल-सिलेंडर स्कूटर इंजन को विकसित किया है.

कंपनी इस इंजन को G150S नाम दिया है. आधुनिक इंजन की तरह ही G150S में भी स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम, कीलेस इग्निशन और साइलेंट स्टार्ट सिस्टम मिलेगा. ये सुविधाएं भारत सहित दुनिया भर के अधिकांश स्कूटरों के लिए नए स्टैंडर्ड फीचर्स में शामिल हैं. इस इंजन को 2022 में नए स्कूटर मॉडल के साथ लॉन्च करने की उम्मीद है.

रिपोर्ट में आगे दावा किया गया है कि कंपनी G150S इंजन का उपयोग भविष्य में 150cc में आने वाले सभी मॉडलों के लिए किया जाएगा. हालांकि अब तक कंपनी की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इसे भारत में कब उतारा जाएगा.

जब भारतीय बाजार में प्रीमियम स्कूटरों की बात आती है, तो पियाजियो निश्चित रूप से अपने प्रतिद्वंद्वियों के बीच आगे दिखाई देता है. भारत में प्रीमियम स्कूटर की रेंज पेश करने वाले दो अन्य ब्रांड वेस्पा और अप्रिलिया हैं.