Saturday , January 11 2025

News Group

तिकुनिया कांड: अदालत में आज दाखिल हुई पांच हजार पन्नों की चार्जशीट, सामने आए 14 आरोपियों के नाम

तिकुनिया कांड मामले में जांच टीम ने सोमवार को अदालत में पांच हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की। जिसमें 208 गवाहों और 14 आरोपियों के नाम हैं। इन आरोपियों में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का एक रिश्तेदार भी शामिल है।

मामले का मुख्य आरोपी आशीष मिश्र है। तीन अक्तूबर को तिकुनिया कस्बे में हुई हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की जान गई थी।

चार्जशीट में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र के साथ ही उनके साले वीरेंद्र शुक्ला का भी नाम जोड़ा गया है। शुक्ला ब्लॉक प्रमुख है। जिस पर पुलिस को झूठी सूचना देने का आरोप है। घटना के दिन काफिले में वीरेंद्र शुक्ल की स्कॉर्पियो गाड़ी थी।10 अक्तूबर को हुई थी आशीष मिश्र की गिरफ्तारी तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का बेटा आशीष मिश्र मोनू समेत 13 आरोपी जिला कारागार में बंद हैं।

आशीष मिश्र की गिरफ्तारी भले ही 10 अक्तूबर को हुई थी मगर उससे पहले सात अक्तूबर को आशीष मिश्र के करीबी लवकुश और आशीष पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों को आठ अक्तूबर को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया था।

 

तमिलनाडु: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत के मामले ने मचाई सनसनी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

तमिलनाडु के पेरुंगुडी में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत ने पुलिस समेत सभी को चौंका कर रख दिया है। परिवार के चार सदस्यों की लाशें फ्लैट के अंदर मिलीं। इसमें पत्नी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, तो 11 व एक साल के बच्चे की मौत दम घुटने से हुई, वहीं पति का शव किचन में लटका मिला है।

पुलिस का कहना है कि मृतक व्यक्ति की पहचान मणिकंदन के रूप में हुई है, जो रामपुरम में एक निजी फर्म में काम करता था। उसने 35 साल की थारा से शादी की थी। दंपती के दो बेटे भी थे, एक की उम्र 11 तो दूसरे की उम्र एक साल थी।

पुलिस का कहना है कि मणिकंदन ने अपनी पत्नी को गुस्से में आकर बैट से पीट-पीटकर मार डाला होगा। क्योंकि, उसके सिर पर गंभीर चोटें मिली हैं। इसके बाद उसने दोनों बच्चों का गला घोट दिया और खुद किचन में जाकर फांसी पर लटक गया।

पड़ोसियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि मणिकंदन ऑनलाइन जुए का आदी था, उसने अपने दोस्तों से भी पैसे उधार ले रखे थे। कथित तौर पर वह काम में भी अनियमित था और ज्यादातर समय अपने घर पर कम्प्यूटर के सामने बिताता था।

पारंपरिक युद्ध की जगह वर्चुअल युद्ध लड़ने की तैयारी कर रहा चीन, फेसबुक-ट्विटर को बनाया हथियार

अपनी आक्रामकता और विस्तारवादी सोच के लिए दुनिया भर में एक खतरनाक चुनौती बनकर उभरा चीन अब पारंपरिक युद्ध की जगह वर्चुअल युद्ध लड़ रहा है। उसके इस युद्ध का सबसे बड़ा हथियार फेसबुक, ट्विटर सहित सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म हैं।

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी पिछले आठ साल से इंटरनेट पर लोगों की राय जीतने के लिए न सिर्फ दुष्प्रचार फैला रही है, बल्कि इसे युद्ध का मैदान बनाकर लोगों पर अपनी विचारधारा थोपने में भी जुटी हुई है।

चीनी अधिकारी जरूरत के मुताबिक फेसबुक व ट्विटर सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मन मुताबिक कंटेट, फॉलोअर बढ़ाने, आलोचकों को ट्रैक करने व अन्य सूचना अभियानों के लिए निजी कंपनियों का इस्तेमाल करते हैं।

नतीजा यह है कि साइबर हमलों से लेकर चीन की सरकार के समर्थन में वैश्विक स्तर पर सोशल मीडिया पर कंटेट की भरमार है। चीन की सरकार पर सोशल मीडिया का वैश्विक स्तर पर हथियार की तरह इस्तेमाल किए जाने को लेकर लंबे समय से आरोप लगते रहे हैं।

चीन की इस करतूत का काला चिट्ठा दुनिया के सामने आया है। अमेरिका की एक तकनीकी कंपनी, जो चीन सरकार की इस करतूत में शामिल थी, उसने चीन के इस फरेब का पर्दाफाश किया है।

फेसबुक ने हाल ही में पांच सौ से ज्यादा खातों को बंद किया, जो विल्सन एडवर्ड्स के नाम के एक स्विस जीवविज्ञानी के पोस्टों को तेजी से फैला रहे थे। विल्सन की तरफ से लगातार लिखा जा रहा था कि अमेरिका विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोरोना वायरस महामारी की उत्पत्ति को ट्रैक करने कोशिशों को बाधित कर रहा है।

अमेरिका में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन हुए संक्रमित 5 दिन के लिए खुदको किया क्वारंटीन

अमेरिका में भी एक बार फिर कोरोना कहर बरपा रहा है। देश के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए। अमेरिकी रक्षा मंत्री ऑस्टिन ने बताया कि वह पृथक-वास में रह रहे हैं।  राष्ट्रपति जो बाइडन और मेरी टीम को मेरे संक्रमित होने की जानकारी दे दी है।

 ऑस्टिन ने कहा, ‘मेरे स्टाफ के कर्मियों ने मेरे संपर्क में आए लोगों का पता लगाना शुरू कर दिया है। उन सभी लोगों की जांच की जा रही है, जो पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए थे’ 68 वर्षीय ऑस्टिन ने बताया कि उनका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है और उन्होंने अक्तूबर में बूस्टर डोज भी लिया था। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना रोधी टीके लाभकारी हैं, मैं सभी को ‘बूस्टर’ खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित करता हूं।’

उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सीडीसी के दिशानिर्देशों के अनुरूप वह पांच दिन के क्वारंटीन हो रहे हैं।  ऑस्टिन ने यह भी बताया कि पिछली बार वह राष्ट्रपति बाइडन से 21 दिसंबर को मिले थे और अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन में वे गत गुरुवार को गए थे।हमने मास्क पहन रखा था और उचित दूरी बनाए रखी थी।

बांग्लादेश: तीन हिंदू मंदिरों के सामने लटका मिला ‘बीफ’, हिंदू समुदाय के बीच भड़का विवाद

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा दौरान भड़की देशव्यापी हिंसा के बाद यहां हिंदू एक बार फिर से निशाने पर हैं। इस बार बांग्लादेश में मंदिरों के साथ बेअदबी का मामला सामने आने पर विवाद भड़क गया है।

लालमोनीरहाट जिले के हाटीबंध उपजिले में  पॉलीथीन में पैक कच्चा ‘बीफ’ गेंदुकुरी गांव के तीन हिंदू मंदिरों और एक घर के दरवाजे पर लटका दिया गया जिसके बाद हिंदू समुदाय के लोग भड़क गए और प्रदर्शन शुरू कर दिए।

बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय द्वारा लालमोनीरहाट जिले के तीन मंदिरों में बेअदबी की घटनाओं में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किए प्रदर्शन के बाद पुलिस ने शिकायतें दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हाटीबंध उपजिला पूजा उदजापन परिषद के प्रमुख दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया, जिन्होंने मौके का दौरा किया। सिंह ने बताया, ‘पुलिस ने हमें आश्वस्त किया है कि अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि घटना 26 दिसंबर को हुए स्थानीय संघ परिषद चुनावों से संबंधित हो सकती है।

चंडीगढ़ की जीत से उत्साह में आम आदमी पार्टी, क्या उत्तराखंड चुनाव में भी मिल पाएगी सत्ता की चाभी ?

उत्तराखंड  विधानसभा चुनाव से ठीक पहले चंडीगढ़ निकाय चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत से आम आदमी पार्टी उत्साहित है। आप नेताओं का दावा है कि इससे दून से लेकर गंगोत्री और हरिद्वार से लेकर हल्द्वानी तक पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा जोश है।

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कार्यकर्ताओं में नए जोश का संचार करने के लिए आज उत्तराखंड पहुंच कर पांचवीं गारंटी का एलान कर सकते हैं।

उत्तराखंड की सियासत में पहली बार 70 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। केजरीवाल के दौरे के साथ हाल ही में चंडीगढ़ निकाय चुनाव में मिली जीत से कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। आप को उम्मीद है कि चंडीगढ़ की तर्ज पर उत्तराखंड के चुनाव में भी वह नया इतिहास रचेगी।
पार्टी का दावा है कि केजरीवाल की चार गारंटी से पूरे प्रदेश में अब तक 27 लाख से ज्यादा लोग जुड़ चुुके हैं। आप का कहना है कि चंडीगढ़ के नतीजों के बाद अब जनता भी आप की बढ़ती लोकप्रियता समझ चुकी है कि कैसे पहली बार चंडीगढ़ के निकाय चुनावों में भाग लेकर आप सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। नवपरिवर्तन रैली से प्रदेश की राजनीति में नया अध्याय तय होगा।

घरेलू मार्केट में लांच हुआ Gionee का Ti13 स्मार्टफोन, 6GB रैम के साथ मिलेगी 5,000mAh की बैटरी

चीनी स्मार्टफोन निर्माता Gionee ने घरेलू मार्केट में एक नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Gionee Ti13 को लॉन्च कर दिया है। अगर इस स्मार्टफोन में दिते गए अहम फीचर्स की बात करें तो 6.53-इंच IPS LCD डिस्प्ले HD+ रेजोल्यूशन के साथ आता है।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया है। स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 899 (लगभग 10,500 रुपये) है। Gionee Ti13 को भारतीय मार्केट में सहित अन्य देशो में कब तक लॉन्च किया जायेगा इसकी जानकारी अभी तक समाने नहीं आई है।

नया Gionee स्मार्टफोन MediaTek के ऑक्टा-कोर Helio P60 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। स्मार्टफोन में 6GB रैम और 256GB बिल्ट-इन स्टोरेज मौजूद है। हालांकि, स्टोरेज को और बढ़ाने के लिए हैंडसेट में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी दिया गया है। स्मार्टफोन में फोटो क्लिक करने के लिए ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है।

स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। हैंडसेट में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो एक पावर बटन में एम्बेडेड है। कनेक्टिविटी के लिहाज से डिवाइस में डुअल-सिम कार्ड सपोर्ट, 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स हैं।

15-18 साल के किशोरों के लिए शुरू हुई वैक्सीनेशन प्रक्रिया, घर बैठे ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

केंद्र सरकार ने 15-18 साल के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है. रजिस्ट्रेशन विंडोज ओपेन हो चुके हैं. ऐसे में अगर आपको रजिस्ट्रेशन कराने या फिर स्लॉट्स बुकिंग में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आज हम आपको इसके प्रोसेस के बारे में बताने जा रहे हैं.

 अगर किसी किशोर के पास आधार कार्ड नहीं है तो वह 10वीं के आईडी कार्ड की मदद से भी वैक्सीनेशन लगवा सकता है.कोविन वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए यूजर्स को cowin.gov.in वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके लिए आप फोन में मौजूद किसी भी ब्राउजर का सहारा ले सकते हैं. इसके लिए क्रोम ब्राउजर भी उपयोग कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन कराने के बाद खाली स्लॉट नहीं मिल रहा है तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे खाली स्लॉट खोज सकते हैं और उसे बुक कर सकते हैं.

  • कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद शेड्यूल पर .
  • इसके बाद स्क्रीन पर नीचे की ओर शेड्यूल नाउ पर .
  • इसके बाद पिन कोड या जिले नाम से करीबी वैक्सीन सेंटर्स खोज सकते हैं.
  • इस सूची में नजर आ रहे खाली स्लॉट पर .
  • इसके बाद आपका स्लॉट बुक हो जाएगा.

इसके अलावा वैक्सीनेशन कराने के बाद मोबाइल पर एक टेक्स्ट मैसेज प्राप्त होगा, जिसमें वैक्सीनेशन की जानकारी और लिंक मिलेगा, उस पर के भी आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं. वॉट्सऐप की मदद से भी यूजर्स अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं.

 

देश के अलग-अलग राज्यों से सामने आया ओमिक्रॉन वेरिएंट का भयावह रूप, एक हफ्ते में 200 प्रतिशत बढ़े केस

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आज देशभर से कोविड-19 के 33,750 नए मामले सामने आए. एक्टिव मामलों की संख्या 1.22 लाख थी, वहीं आज यह आंकड़ा बढ़कर 1.45 लाख हो गया है.

कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट  की वजह से कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ओमिक्रॉन तेजी से फैलने वाला एक वेरिएंट है, जिसे डेल्टा वेरिएंट  से भी ज्यादा खतरनाक बताया गया है.

अब देशभर में कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा हैं. आंकड़ों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट से कोविड मामले न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बढ़ते दिख रहे हैं. कहा यह भी जा रहा है कि ओमिक्रॉन वेरिएंट (Omicron) से आई लहर ने सभी कोविड लहरों (Covid Waves) को पीछे छोड़ दिया है.

देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. भारत में इस वेरिएंट के कुल मामले अब 1,700 हो गए हैं. ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले 510 हैं.

 

नए साल में यदि आप भी करना चाहते हैं स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट तो ये स्टॉक आपके लिए हैं बेस्ट

 कोरोना काल के बाद शेयर बाजार में बहुत सारे स्टॉक्स ने शानदार रिटर्न दिया. बीते साल 2021 में सेसेंक्स और निफ्टी में 20 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है.

इनमें भी पावर और मेटल में 60 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है. यहां हम ऐसे 10 शेयरों की सूची दे रहे हैं जिनमें CapitalVia Global Research ने साल 2022 में दांव लगाने की सलाह है.

Mahindra and Mahindra

इस स्टॉक में कैपिटल वाया की 1100 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा दुनिया की सबसे बड़ी उत्पादक है और भारत की तीसरी सबसे बड़ी केमिकल बनाने वाली कंपनी है. कंपनी एग्रीकल्चर सेक्टर से संबंधित अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियों के ग्रोथ पर फोकस कर रही है जिसका आगे इसको फायदा मिलेगा.

Reliance Industries (RIL)

RIL में 2850 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है. कैपिटल वाया का मानना है कि कंपनी का उसके हर प्रोडक्ट और सर्विस पोर्टफोलियो में प्रभुत्व है.  इसके साथ ही फंड रेजिंग के बाद कंपनी की बैलेसशीट काफी मजबूत हो गई है.

Tata Consultancy Services (TCS)

इस स्टॉक में कैपिटल वाया की 4,400 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कंपनी ने एक बहुत ही मजबूत क्लाइंट बेस बना लिया है. कोरोना महामारी के दौरान कंपनी के मुनाफे में जोरदार बढ़ोतरी देखने को मिली है.

Bharti Airtel

भारती एयरटेल में कैपिटल वाया की 870 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि यह स्टॉक लंबे नजरिए के निवेश से करने के लिए काफी अच्छा नजर आ रहा है.  टैरिफ हाईक के बाबजूद इसके कस्टमर बेस पर कोई असर नहीं पड़ा है. आगे आने वाले सालों में भी हमें कंपनी के कारोबार में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.