Saturday , January 11 2025

News Group

मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का पीएम मोदी ने किया शिलान्यास, UP Election के लिए बेहद ख़ास होगा ये दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ के सरधना में खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रख दी है. इस खेल विश्वविद्यालय का नाम हॉकी के जादूगर के नाम से मशहूर मेजर ध्यानचंद्र के नाम पर रखा गया है. यह विश्वविद्यालय करीब 92 एकड़ जमीन पर 700 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा.

खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखने से पहले प्रधानमंत्री ने प्रदेश भर से आए खिलाड़ियों के साथ संवाद किया. प्रधानमंत्री से मिलने वालों में ओलंपियन और पैरा ओलंपियन खिलाड़ी शामिल थे.

मेरठ में बनने वाला यह विश्वविद्यालय अपने आप में अनूठा होगा. इसमें 1080 खिलाड़ियों की पढ़ाई और प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी. इसमें पढ़ने वालों में 540 पुरुष और उतनी ही महिलाएं शामिल होंगी.  प्रधानमंत्री एक मशीन पर बैठकर उसपर एक्सरसाइज भी की.

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश का धुंआधार दौरा कर रहे है. अब तक वो प्रदेश में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर चुके हैं.

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में NCB पर लगाया गंभीर आरोप कहा-“बैकडेट में पंच और पंचनामा…”

महाराष्ट्र के मंत्री व एनसीपी नेता नवाब मलिक ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पर एक नया और गंभीर आरोप लगाया है। मलिक ने कहा कि एनसीबी के अधिकारी बैकडेट में पंच और पंचनामा बदल देते हैं।

इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के कुछ नेताओं को निशाने पर लेते हुए कहा कि महाराष्ट्र के भाजपा के कुछ बड़े नेता केंद्र में समीर वानखेड़े को एक्सटेंशन दिलाना चाहते हैं।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए, मलिक ने दो ऑडियो क्लिप भी जारी किए – एक एनसीबी अधिकारी द्वारा कथित तौर पर एक मामले से संबंधित पुराने कागजात पर हस्ताक्षर करने के लिए एक पंच (गवाह) ‘मैडी’ को बुलाए जाने के बीच की बातचीत।

नवाब मलिक ने दावा करते हुए कहा कि दिल्ली में लॉबिंग हो रही है। समीर वानखेड़े का एक्सटेंशन 31 दिसंबर को खत्म होने के बाद भी अभी तक छुट्टी क्यों नहीं मिली? महाराष्ट्र के बड़े नेता गृहमंत्रालय (MHA) में लॉबिंग कर रहे हैं और उन्हें एक्सटेंशन दिलाने की पूरी कोशिश हो रही है।

Omicron के बढ़ते खतरे के बीच UAE हुआ सख्त, वैक्सीन की दोनों खुराक न लेने वाले नागरिको के लिए जारी किया ये फरमान

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण ने देश-दुनिया को डरा कर रख दिया है। इस बीच संयुक्त अरब अमीरात ने अपने उन नागरिकों की विदेश यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने अब तक कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक नहीं ली हैं।

यह प्रतिबंध UAE में 10 जनवरी से लागू होगा। इसके अलावा यूएई के नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने बताया कि लोगों को विदेश यात्रा करने के लिए पूरी तरह वैक्सीनेटेड होने के बाद भी बूस्टर डोज लेने की आवश्यकता है।

यूएई ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए पीसीआर टेस्ट भी अनिवार्य कर दिया है। नए आदेशानुसार, ब्राजील, भारत, बांग्लादेश, रूस और पाकिस्तान जैसे देशों से आने वाले यात्रियों को अनिवार्य कोरोना जांच से गुजरना होगा।

यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2556 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा कोरोना के कुल मामले 7,64,493 पहुंच गई। वहीं देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 2,165 पहुंच गई है।

पैंडोरा पेपर्स मामले पर कुछ नहीं कर पाई पकिस्तान की इमरान सरकार, 700 पाकिस्तानियों का सामने आया था नाम

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार को उन लोगों के खिलाफ जांच में अब तक ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा है, जिनके नाम पैंडोरा पेपर्स में आए थे। पैंडोरा पेपर्स वॉशिंगटन स्थित इंटरनेशनल कॉन्जर्टियम ऑफ जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) ने जारी किया था।

इन पेपर्स में लगभग सात सौ पाकिस्तानियों के नाम शामिल किए गए थे। प्रधानमंत्री ने उन लोगों की जांच के लिए एक विशेष आयोग का गठन किया था। उसे प्राइम मिनिस्टर्स इंस्पेक्शन आयोग (पीएमआईसी) के नाम से जाना जाता है.

पाकिस्तान सरकार के सूत्रों के मुताबिक पीएमआईसी ने आईसीआईजे से सभी सात सौत पाकिस्तानियों के बारे में पूरा ब्योरा मांगा था। लेकिन अब तक उसे 240 लोगों के बारे में ही जानकारी दी गई है। पीएमआईसी इन सभी लोगों की जांच कर रही है।

अब तक कोई ठोस सबूत ना जुटा पाने के कारण पीएमआईसी की कई हलकों में आलोचना भी हुई है।  प्रधानमंत्री कार्यालय के एक सूत्र ने अखबार द डॉन से बातचीत में इस धारणा को गलत बताया कि पैंडोरा पेपर्स की जांच खत्म हो गई है। ये समयसीमा इस महीने के साथ खत्म होगी।
उनसे से ज्यादातर ने अपने जवाब भेज दिए हैँ। उन जवाबों के आधार पर आयोग इस नतीजे पर पहुंचा है कि जिन लोगों के नाम पैंडोरा पेपर्स में आए, उनमें से सभी मनी लॉन्ड्रिंग या कर चोरी के दोषी नहीं हैं।

क्राइम: तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती कर उन्हें अश्लील फोटो के सहारे ब्लैकमेल करता था इंजीनियर

द्वारका साउथ थाना पुलिस ने मैट्रिमोनियल साइट पर तलाकशुदा महिलाओं से दोस्ती कर उसका अश्लील फोटो लेकर ब्लैकमेल करने वाले बर्खास्त इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में काम कर चुका है।

जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि गांव जमालपुर अलीगढ़ यूपी निवासी राजेश सिंह सुमन(33) के रूप में हुई है। इसके कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

शिकायत में बताया कि राजेश सिंह सुमन नाम के व्यक्ति ने उसकी मैट्रिमोनियल साइट पर दोस्ती हुई। उसने खुद को मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में इंजीनियर होने की बात बताई और शादी करने का प्रस्ताव रखा। इस दौरान उनकी एक दो बार मुलाकात भी हुई।

बावजूद आरोपी ने फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर महिला का फोटो पोस्ट करने लगा। उसके बाद महिला ने थाने में इसकी शिकायत की। हवलदार प्रवीण और सिपाही सुरेंद्र ने मामले की जांच शुरू की।

पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपी मिलिट्री इंजीनियर सर्विसेज में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था। लेकिन उसकी गलत हरकत की वजह से वर्ष 2018 में उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया।

हिमाचल प्रदेश में हुआ बड़ा हादसा, स्वारघाट में दो टूरिस्ट बस पलटने से 14 लोग हुए घायल

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में बड़ा हादसा हुआ है। स्वारघाट में दो टूरिस्ट बस पलट गईं। 14 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, स्वारघाट के गरा मोड़ा पर रविवार सुबह पर्यटकों की दो बसें पलट गईं। सड़क हादसे में एक पर्यटक की मौत हो गई जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। गनीमत यह रही कि बस चालक ने बस को सडक से खाई की तरफ लुढका दिया, अगर बस सीधी आती तो दूसरी बस के सभी पर्यटक, वहां खड़े स्थानीय लोग और पुलिस टीम भी इसकी चपेट में आ सकते थे |
सूचना मिलने के बाद एसडीएम स्वारघाट राजकुमार , डीएसपी नैना देवी , एसपी एसआर राणा बिलासपुर भी मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यो का जायजा लिया |

जिनमें एक पंजाब नंबर और दूसरी डीएल नंबर थी। दोनों ही मनाली से चंडीगढ़ की तरफ जा रही थी कि गरा मोड़ा के पास दोनों बसें अनियंत्रित हो गई, जिससे यह हादसा हुआ।

 

CM अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में लोगो को किया आगाह, दिल्ली में 3 दिन में 3 गुना बढ़े केस

दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।सीएम केजरीवाल ने बताया कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि अभी तक अस्पतालों में केवल 82 ऑक्सीजन बेड भरे हुए हैं। दिल्ली सरकार ने 37,000 बेड की तैयारी की है। मैं आपको सिर्फ यह बताना चाहता हूं कि सभी नए मामले हल्के लक्षणों वाले और बिना लक्षण वाले हैं, इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है।

 इसके तहत ही नाइट कर्फ्यू की घोषणा की गई और डीटीसी-मेट्रो में 50 फीसदी क्षमता कर दी गई, लेकिन इसके बाद हर दिन संक्रमण दर तेज गति से आगे बढ़ती चली गई और शनिवार को यह 3.64 फीसदी तक पार गई।
जब 331 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 28 दिसंबर को यह संक्रमण दर 0.89 फीसदी हुई, लेकिन अगले ही दिन यह 1.29 फीसदी तक पहुंच गई। 30 दिसंबर को 1.73 और 31 दिसंबर को यह 2.44 फीसदी रही, लेकिन एक जनवरी को यह दैनिक संक्रमण दर 3.64 फीसदी तक पहुंच गई है।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से मेरठ पहुंचे पीएम मोदी, लोगों ने मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाकर किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 700 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल विश्वविद्यालय की सौगात देने आज मेरठ पहुंचे। यहां औघड़दानी की आराधना करने के बाद शहीदों को नमन किया। इसके बाद वह सलावा के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे से गुजरने के दौरान यहां एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ मौजूद लोगों ने पीएम का हाथ हिलाकर स्वागत किया और मोदी-योगी जिंदाबाद के नारे लगाए।

इससे पहले, पीएम मोदी ने 1857 की क्रांति के इतिहास को याद करते हुए राजकीय स्वतंत्रता संग्राम संग्रहालय का निरीक्षण किया। हालांकि शहीद स्मारक में मीडिया की एंट्री बैन की गई है। पीएम मोदी के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं।

बता दें कि यह इकलौता ऐसा संग्राहलय है, जहां देश की आजादी के लिए लड़ी गई लड़ाई से संबंधित पत्रों की प्रतियां, सैनिकों की वर्दियां व अन्य कई दुर्लभ वस्तुएं मौजूद हैं। प्रधानमंत्री ने संग्राहलय में लगी चित्र दीर्घा को काफी देर तक निहारा।

Johannesburg Test में इन दिग्गज खिलाडियों को पछाड़ ये खास रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कप्तान कोहली

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच जोहान्सबर्ग में 3 जनवरी से मुकाबला शुरू हो जाएगा. टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली के पास एक खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है.

सेंचुरियन टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कुछ खास नहीं कर पाए. लेकिन जोहान्सबर्ग टेस्ट उनके लिए एक अच्छा मौका साबित हो सकता है.जोहान्सबर्ग के द वांडरर्स में टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जैक कालिस के नाम दर्ज है. उन्होंने 31 पारियों में 1148 रन बनाए हैं.

कोहली के बाद भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ हैं. उन्होंने 4 पारियों में 262 रन बनाए हैं. जबकि चेतेश्वर पुजारा ने 4 पारियों में 229 रन बनाए हैं. पुजारा ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है.

भारत ने पिछले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराया था. इसके बाद कोच राहुल द्रविड़ के साथ खिलाड़ी अभ्यास में जुट गए. बीसीसीआई ने हाल ही में खिलाड़ियों की ट्रेनिंग की तस्वीरें ट्वीट की थीं. इसमें कप्तान कोहली, पुजारा और उमेश यादव समेत सभी खिलाड़ी दिखाई दिए.

सेंचुरियन टेस्ट में ये गलतियाँ पड़ी टीम इंडिया पर भारी, ICC ने स्लो ओवर रेट के लिए लगाया भारी जुर्माना

भारत ने सेंचुरियन में दक्षिण अफ्रीका पर भले ही टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली हो, लेकिन उसे एक गलती भारी पड़ गई. ICC ने भारतीय क्रिकेट टीम पर जुर्माना लगा दिया. आईसीसी ने टीम इंडिया पर स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी ने भारतीय खिलाड़ियों की 20 प्रतिशत मैच फीस काटने के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में से टीम का एक अंक काट दिया है. सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया निश्चित वक्त में पूरे ओवर्स नहीं फेकें थे.

टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट टेबल में से अब तक तीन अंक कटवा चुकी है. सेंचुरियन टेस्ट से पहले नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भी भारत के दो अंक काटे गए थे.

अब भारत को जोहान्सबर्ग और केपटाउन में टेस्ट मैच खेलने हैं. भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद श्रीलंका और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी. जुलाई में भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर होगी.