Saturday , January 11 2025

News Group

चोरी छुपे अब अरुणाचल प्रदेश पर कब्जा करने में लगा चीन, राज्य को बताया अपना अंतर्निहित हिस्सा

चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के 15 स्थानों के नाम अपने हिसाब से बदल दिए थे। भारत ने इस पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा था कि मनगढ़ंत नाम रख देने से असलियत नहीं बदल जाती है।

चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश में स्थानों के नामों के मानकीकरण की यह दूसरी सूची है। इससे पहले उसने साल 2017 में भी ऐसी ही सूची जारी की थी, जिसमें प्रदेश के छह स्थानों के नामों मानकीकरण किया गया था।
चीन के इस कदम पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने को कहा था कि अरुणाचल प्रदेश हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है और हमेशा रहेगा।  2017 में भी उसने प्रदेश के कुछ स्थानों के नाम बदले थे जिनके बारे में उससे स्पष्टीकरण भी मांगा गया था।

बता दें कि फैसला भौगोलिक नामों पर चीन की कैबिनेट की ओर से जारी नियमों के अनुसार लिया गया है। 15 स्थानों के आधिकारिक नामों में, जिन्हें सटीक देशांतर और अक्षांश दिया गया था, आठ आवासीय स्थान हैं, चार पहाड़ हैं, दो नदियां हैं और एक पहाड़ी दर्रा है।

पिंक बिकिनी में पूल का तापमान बढ़ा रही दिशा पटानी, इस हॉट पिक ने इंस्टाग्राम पर मचाया बवाल

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी  को बीच हॉलिडे कितना पसंद हैं, इसका अंदाजा आप उनकी बीच पर ली गईं तस्वीरों और वीडियो को देखकर लगा सकते हैं.

दिशा आए दिन अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में बिकिनी पहनकर कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं और वो मिनटों में वायरल हो जाती हैं. हाल ही में उनका एक नया वीडियो शेयर किया है.

वीडियो दिशा ने मालदीव में शूट किया था, जहां वह वेकेशन मनाने के लिए कुछ पहले टाइगर श्रॉफ के साथ गई थीं. इससे पहले दिशा ने पिंक बिकिनी में कई तस्वीरें शेयर की थीं. जिसमें उनका ग्लैमरस अंदाज देख फैंस एक बार फिर आहें भरने पर मजबूर हो गए थे

 दिशा का नाम पिछले कई सालों से टाइगर श्रॉफ से जुड़ रहा है. दोनों ने अब तक अपने रिश्ते पर कोई सफाई नहीं दी है लेकिन ये वेकेशन से लेकर शॉपिंग तक पर साथ ही नजर आते हैं. दोनों की केमिस्ट्री के भी अक्सर खूब चर्चे होते हैं.

 

Anushka Sharma के फैंस के लिए आई खुशखबरी, मां बनने के बाद पहली बार इन 3 फिल्मों से बॉलीवुड में वापसी करेंगी एक्ट्रेस

अनुष्का शर्मा जल्द बॉलीवुड की इन अपकमिंग तीन फिल्मों में नजर आएंगी, उनमें से दो फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी तो एक फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी.

इसी साल 11 जनवरी को बेटी वामिका को जन्म देने वाली अनुष्का शर्मा  के मां बनने के बाद से उनकी 13 सालों तक खेली गई एक्टिंग की लम्बी पारी को लेकर तरह तरह की अटकलें लगाईं जा रहीं थीं.

मगर एक करीबी सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया, “अनुष्का एक नहीं बल्कि तीन-तीन फिल्मों में नजर आएंगी. सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली दो‌ फिल्मों के अलावा जो फिल्म सीधे ओटीटी पर आएगी, वो उसे बेहद भव्य स्तर पर बनाया जाएगा.

उल्लेखनीय अनुष्का  पहले ही एक इंटरव्यू में कह चुकी हैं कि वे मरते दम तक एक्टिंग करना चाहिए क्योंकि उन्हें एक्टिंग से बेइंतहा प्यार‌ है. बता दें कि मां बनने के चार महीने बाद ही अनुष्का काम में फिर से व्यस्त हो गईं थीं.

साल 2021 के आखरी दिन Kareena Kapoor ने शेयर की फैंस संग इस ख़ास शख्स की तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर ने साल 2021 के आखिरी दिन एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. करीना कपूर  ने जेह  की क्यूट फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर कर मां की ममता जाहिर की है.

करीना कपूर ने फोटो शेयर करने के साथ लिखा कि इसके दो दांत साल 2021 का बेस्ट पार्ट हैं. करीना ने इसी के साथ मेरा बेटा का हैशटैग इस्तेमाल करते हुए सभी को न्यू ईयर  विश किया है.

करीना कपूर  के लेटेस्ट पोस्ट पर नेटीजन्स का उन्हें खूब प्यार मिल रहा है. जेह की प्यारी-सी फोटो देखने के बाद फैंस खूब प्यार बरसा रहे हैं. करीना कपूर अक्सर सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करती हैं.

करीना कपूर बॉयज तैमूर अली खान और जेह अली खान की तस्वीरें सोशल मीडिया  पर शेयर करती हैं तो वह तुरंत वायरल होने लगती हैं. जेह की लेटेस्ट फोटो भी इंस्टाग्राम  पर काफी पसंद की जा रही है. कुछ ही देर में करीना के लेटेस्ट पोस्ट को करीब 80 हजार लोगों ने लाइक किया है.

Dhanashree Verma ने गुरु रंधावा के टाइटल ट्रैक ‘डांस मेरी रानी’ पर किया जबर्दस्त डांस, देखते रह जाएंगे आप

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की वाइफ धनश्री पेशे से एक कोरियोग्राफर हैं, उनकी रील्स हो या उनके डांसिंग मूव्स, फैंस उनकी हर अदा के कायल हैं.

 धनश्री ने इस वीडियो में महेंदी ग्रीन कलर का कोर्ड सेट पहना हुआ है. उनका ये अवतार लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. धनश्री ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-साल का आखिरी दिन…जैसा कि गाने से पता चलता है, मुझे आशा है कि हम सभी 2022 में ऐसे ही खुशी से नाचते रहेंगे..बस अपने करीबीयों के साथ रहें और हर संभव तरीके से खुश रहें।
लव यू दोस्तों ❤️

धनश्री वर्मा के इस डांस वीडियो की फैंस काफी तारीफें कर रहें हैं. उनके फैंस इस डांस वीडियो पर धनश्री की तारीफ करते हुए मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं. वहीं बात करें वीडियो में धनश्री के लुक की तो उनका ये लुक बेहद सिंपल है.

 

शादी के जोड़े में सफेद बाल बिना छुपाए नजर आई जेठालाल की लाडली बेटी, इस तस्वीर ने बटोरी सुर्खियाँ

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के जेठालाल और मशहूर कॉमेडियन दिलीप जोशी अपने शानदार अभिनय से पहले ही सभी के दिलों में अपनी खास जगह बनाए हुए हैं.

दिलीप जोशी  की बेटी नियति ने भी ऐसा कुछ कर दिखाया है, जिसे लेकर वो अचानक सुर्खियों में छा गई है. दरअसल दिलीप जोशी की बेटी नियति ने अपनी शादी में सफेद बाल फ्लॉन्ट किए हैं.

दरअसल दिलीप जोशी की बेटी नियति की हाल ही में शादी हुई है. दिलीप  ने बेटी की शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, जिसमें उनकी बेटी नियति  दुल्हन के जोड़े में सजी बेहद सुंदर दिख रही थीं.

बेटी के इस फैसले पर दिलीप जोशी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. अभिनेता का कहना है कि नियति के भूरे बालों को उसकी शादी में रखना हमारे लिए कभी कोई मुद्दा नहीं था और हमने सोचा भी नहीं था कि लोग इस पर रिस्पॉन्स करेंगे.

Ludhiana Blast Case: केस की जाँच के लिए NIA जल्द आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी से पूछताछ करने जाएगी जर्मनी

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट मामले की जांच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए  को सौंप दी है. एनआईए लुधियाना ब्लास्ट केस के आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी से पूछताछ करने के लिए जर्मनी जाएगी. हाल ही में जर्मनी  की पुलिस ने जसविंदर सिंह मुल्तानी को हिरासत में लिया था, हालांकि बाद में कोर्ट ने उसे राहत दे दी थी.

बता दें कि लुधियाना ब्लास्ट केस का आरोपी जसविंदर सिंह मुल्तानी आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस का सदस्य है. एनआईए के एक अधिकारी ने कहा कि जसविंदर सिंह मुल्तानी को भारत लाने की कोशिश की जाएगी. इससे पहले एजेंसी जसविंदर सिंह मुल्तानी और अन्य लोगों के खिलाफ यूएपीए और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज करेगी.

उन्होंने आगे कहा कि आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी को हिरासत में लेकर जर्मनी की पुलिस पूछताछ कर चुकी है. एफआईआर दर्ज करने के बाद एनआईए की टीम जर्मनी जाएगी और उससे पूछताछ करेगी. एनआईए के पास लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट के पीछे जसविंदर सिंह मुल्तानी का हाथ होने के काफी सबूत हैं. वो देश में और हमले करने की प्लानिंग कर रहा था.

DGP SK Singhal के लड़कियों वाले ब्यान पर बोले CM नीतीश-“जिसकी जहां मर्जी हो वहां शादी करें…”

समाज सुधार अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे बिहार के डीजीपी एसके सिंघल के लड़कियों पर दिए गए बयान पर विवाद जारी है. विपक्ष के नेता तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले में सफाई दी है. सीएम ने कहा, ” जिसकी जहां मर्जी हो वहां शादी करें, जिससे मर्जी उससे करें, उसमें कहां कोई दिक्कत है. ये तो सबकी आजादी है ”

समाज सुधार अभियान के दौरान समस्तीपुर पहुंचे डीजीपी एसके सिंघल ने कहा था कि मां-बाप की अनुमति के बिना कुछ बेटियां घर से निकल जाती हैं, इसके दुखद परिणाम आते हैं. साथ ही डीजीपी ने ये भी कहा था कि अगर आपके बेटे-बेटी स्कूल जाते हैं तो वहां आप पूरी नजर रखें.

एसके सिंघल ने कहा कि एक और समस्या सामने आ रही है वो ये है कि कई बेटियां हैं, जो शादी के लिए बिना मां-बाप की अनुमति के घर से निकल जाती हैं. इसके दुखद परिणाम निकलते हैं. इनमें से कई की तो हत्या हो जाती है.

अभिभावकों को देखना होगा तभी उनके बेटे-बेटी सही रास्ते पर आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि अपराध के जो नए आयाम देखे जा रहे हैं, उसमें कम उम्र के लड़के पकड़े जा रहे हैं.

उत्तराखंड: साल 2021 के आखरी दिन संपन्न हुई बीजेपी की कैबिनेट बैठक, 26 मामले किये गए प्रस्तुत

उत्तराखंड भाजपा सरकार की इस साल की आखिरी कैबिनेट बैठक आज शुक्रवार को राज्य सचिवालय में संपन्न हुई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में 26 मामले प्रस्तुत किए गए।

पीआरडी के मामले में सीएम अधिकृतअस्पतालों में ओपीडी शुल्क नहीं बढ़ेगा, सरकारी अस्पतालों में ओपीडी की पर्ची पर सालाना 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी नहीं होगी।
 नगर निकायों की सीमा विस्तार के बाद विस्तारित क्षेत्र में कमर्शियल टैक्स के संबंध में सीएम को अधिकृत किया नरेंद्रनगर में विधि संस्थान खोलने के लिए कैबिनेट की मंजूरी
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली योजना में अब पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में जायेगा हर जिले में डिस्ट्रिक टूरिज़्म कमिटी बनाने का निर्णय लिया है
नए महाविद्यालय में शिक्षकों के खाली पदों पर प्रधानचार्य 35000 रुपए प्रति माह पर अतिथि शिक्षकों की तैनाती कर सकेंगे।हड़ताल पर रहे मनरेगा कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का वेतन मिलेगा। छुट्टियां होंगी एडजस्ट

सेंचुरियन टेस्ट में KL Rahul को अपने धमाकेदार प्रदर्शन के लिए मिला ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड

सेंचुरियन टेस्ट में सुपरस्पोर्ट मैदान में खेले गए पहले टेस्ट (IND vs SA) में भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 113 रनों से हराकर इतिहास रच दिया। इसके साथ ही सेंचुरियन में जीत दर्ज करने वाला भारत एशिया का पहला देश बन गया।

टीम इंडिया की इस ऐतिहासिक जीत में उपकप्तान KL Rahul का अहम योगदान रहा। उन्होंने पहली पारी में 123 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए, जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।

भारत ने KL Rahul के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 327 रन बनाने के बाद मेजबान टीम की पहली पारी 197 रन पर समेट दी। KL Rahul ने 260 गेंदों की अपनी शानदार पारी में 17 चौके और 1 छक्का जड़ा और उन्होंने 123 रन बनाए।

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में पूछे जाने पर उन्होंने अपनी जबरदस्त पारी के बारे में बात करते हुए कहा,आगे बातचीत में KL Rahul ने भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करी और कहा, “यह कुछ ऐसा है जिस पर मुझे (उनके विदेशी शतकों) गर्व है।

हमें (शमी) पार्क में थोड़ा कम मौका मिला। न सिर्फ आज बल्कि पिछले कुछ वर्षों में तेज गेंदबाजी इकाई ने बहुत कमाल दिखाया है। शमी के साथ ही बाकी तेज गेंदबाजों ने जिस तरह से अपना दमखम दिखाया मैं उससे खुश हूं। जै”