Saturday , January 11 2025

News Group

UP Election 2022: चुनाव से पहले आज शतरुद्र प्रकाश ने सपा छोड़ ग्रहण की BJP की सदस्यता

समाजवादी पार्टी के विधान पार्षद और उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री शतरुद्र प्रकाश ने शुक्रवार को अपने समर्थकों समेत भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सदस्यता ग्रहण कर ली.

बीजेपी मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रकाश को बीजेपी की सदस्यता दिलाई और पटका पहनाकर और गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया.

बीजेपी में शामिल होने के मौके पर प्रकाश ने कहा, ”हम लोग 1963 से आज तक गैर कांग्रेसवाद की राजनीति से जुड़े रहे और राजनारायण जी के साथ सक्रिय रहे. मुझे यह कहते हुए अफसोस है कि सोशलिस्ट आंदोलन सिकुड़ गया और बीजेपी की गैर कांग्रेसवाद की राजनीति आगे बढ़ी.”

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की छात्र राजनीति से उभरे प्रकाश 1974 में पहली बार वाराणसी के कैंट क्षेत्र से विधानसभा सदस्य निर्वाचित हुए और फ‍िर इसी क्षेत्र से 1977 में जनता पार्टी, 1985 में लोकदल और 1989 में जनता दल से विधानसभा सदस्य चुने गये. मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व में बनी उत्तर प्रदेश सरकार में प्रकाश कैबिनेट मंत्री भी रहे.

बीते दिनों विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान उन्‍होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को विश्वनाथ धाम मंदिर परिसर को विशाल और सुंदर बनाने के लिए बधाई दी थी.

 

World War II का ये जंगी जहाज दुनिया के लिया बन सकता हैं बड़ा खतरा, किसी भी समय हो सकता हैं विस्फोट

द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान इस्तेमाल एक जंगी जहाज ब्रिटेन में टेम्स नदी के नीचे दफन है. इस जहाज में करीब 1,400 टन विस्फोटक  भरा हुआ है, जो कभी भी सुनामी जैसी प्रलय और बड़े पैमाने पर मौतों का कारण बन सकता है.

जंगी जहाज SS Richard Montgomery पिछले 77 सालों से टेम्स नदी में दफन है और किसी भी समय के बड़े खतरे को जन्म दे सकता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि विस्फोटक में किसी भी समय धमाका हो सकता है और यदि ऐसा होता है तो पानी में पांच मीटर तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं, जो बड़े पैमाने पर तबाही मचा सकती हैं.

रिपोर्ट में टेलीग्राफ के हवाले से बताया गया है पानी के अंदर बम डिस्पोजल में एक्सपर्ट क्रैक टीम के सदस्य टेम्स इस्ट्यूरी के नोर सैंडबैंक में इस मिशन को अंजाम देने के लिए उतरेंगे.

रॉयल नेवी और 29 एक्सपर्ट्स ग्रुप इस अभियान को अंजाम देने के लिए रक्षा मंत्रालय के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. कुछ वक्त पहले परिवहन विभाग (DFT) द्वारा पानी के नीचे जहाज की स्थिति को लेकर एक सर्वे कराया गया था.

साल 2021 में ICC की रैंकिंग में ये खिलाड़ी बने नंबर 1 बल्लेबाज और गेंदबाज़, डाले लिस्ट पर एक नजर

नए साल में बहुत कुछ नया होगा. ICC रैंकिंग में भी हलचल देखने को मिलेगी. लेकिन, नए साल की हलचल को देखने से पहले साल 2021 की आखिरी ICC रैंकिंग पर निगाह डाल लेना जरूरी है.  किस खिलाड़ी ने नंबर वन बल्लेबाज या फिर गेंदबाज बनकर साल 2022 में प्रवेश किया.

ICC ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन 915 रेटिंग अंक के साथ बल्लेबाजों के बीच नंबर वन हैं. उनके ठीक पीछे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट है

न्यूजीलैंड के कप्तान टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ चौथे नंबर पर जबकि भारत के रोहित शर्मा 5वें नंबर पर हैं.

टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने अपनी नंबर वन की पोजीशन के साथ साल 2021 का अंत किया है. उनके बाद दूसरे नंबर पर भारत के आर.

टेस्ट में लाबुशेन तो वनडे बल्लेबाजी की ICC रैंकिंग में साल 2021 का अंत टॉप पर रहकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने किया है. उनके 873 रेटिंग अंक हैं. वनडे बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत के रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर रहे. वहीं वनडे गेंदबाजों की लिस्ट में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट नंबर वन पर रहे.

 

बहु को चोरी छिपे अश्लील वीडियो भेजता था ससुर, महिला ने की सास और पति से शिकायत तो हुआ ये…

गाजियाबाद के बैंक में एक अधिकारी के पद पर काम करने वाली महिला ने कथित तौर पर अपने ससुर पर अश्लील वीडियो भेजने का आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

महिला ने बताया कि उनकी शादी मैट्रिमोनियल साइट के जरिए हुई थी। शादी के कुछ समय बाद ही ससुर ने उस पर बुरी नजर रखनी शुरू कर दी थी। ससुर ने कई बार उसे जबर्दस्ती गले लगाने की कोशिश की थी। शुरू में उसने इसको लेकर कोई आवाज नहीं उठाई।

सास और पति को जब इसकी जानकारी दी तो उन्होंने भी कोई ध्यान नहीं दिया। सास के साथ पति ने उन्हें चुप रहने की नसीहत दी। जब वह अपने मायके आई तो ससुर ने उसे मोबाइल पर गंदे मैसेज भेजे।

महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद से ही पति और सास उस पर समझौते का दबाव बना रहे हैं और उसे धमकी दे रहे हैं। थाना अधिकारी का कहना है कि मामले में काउंसलिंग के लिए दोनों पक्षों को बुलाया गया है।

एक बार फिर किसान आंदोलन की होगी शुरुआत, किसानों ने शुरू की दिल्ली कूच करने की तैयारी

नोएडा प्राधिकरण  के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन सोमवार से और तेज होने जा रहा है।किसानों और प्राधिकरण के बीच दो दिन तक चली वार्ता के बाद भी मांगों को लेकर सहमति नहीं बन सकी।

किसानों का कहना है कि प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। बड़ी संख्या में नोएडा के किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली कूच करेंगे और उससे पहले शुक्रवार को भी किसान वरिष्ठ अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के आवास पर प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। दरअसल, किसानों और प्राधिकरण अधिकारियों के बीच बुधवार देर रात तक और गुरुवार को कई बार वार्ता हुई। हालांकि, वार्ता सफल नहीं हो सकी।

भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखवीर पहलवान ने कहा कि वार्ता में जो चीजें तय की गई थीं, वे लिखित में नहीं आईं, क्योंकि अधिकारी हमारी मांगों को लेकर गंभीर नहीं हैं।

गौरतलब है कि बीते एक सितंबर से नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ चल रहे 81 गांवों के किसानों के आंदोलन के समाप्त होने की चर्चा गुरुवार दिनभर चलती रही।  मगर इस पत्र को लेकर किसानों और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों में विवाद बढ़ गया। प्राधिकरण की वादाखिलाफी को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

सपा MLC पर पड़े छापे को लेकर अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी पहली प्रतिक्रिया, BJP पर कसा तंज़

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी के कन्नौज में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सपा एमएलसी पुष्पराज जैन पंपी पर पड़े छापे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि सूचना थी कि समाजवादी लोगों पर छापे पड़ेंगे.

कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोगों के ऊपर छापे पड़ रहे हैं और दिल्ली से जब भी भारतीय जनता पार्टी का यूपी में कार्यक्रम होता है लगता है कि अपने साथ में इन विभागों को भी बुलाते हैं.

इधर लगातार पिछले कई दिनों से पिछले महीने से यह सूचनाएं आ रही थी कि समाजवादियों के ऊपर छापे पड़ेंगे. कई बार अखबार में भी छोटी छोटी बड़ी बड़ी खबरों में पढ़ने को मिलता था कि समाजवादियों के वहां छापे पड़ेंगे.

अखिलेश यादव ने कहा कि इत्र कन्नौज की पहचान है, व्यापारी और किसान भी इससे जुड़े हैं. फ्रांस का ग्रास परफ्यूम कैपिटल है. ये कारोबार बड़ा है जो रोजगार देता है. सपा सरकार ने यहां पार्क बनाने की कोशिश की थी.

 

Centurion Test में भारतीय टीम ने हासिल की 1-0 से बढ़त, सौरव गांगुली ने ट्वीट कर दी बधाई

भारतीय टीम ने  साउथ अफ्रीका (South Africa) को सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) में मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. इससे पहले एशिया की कोई भी टीम साउथ अफ्रीका (South Africa) को सेंचुरियन में मात नहीं दे सकी थी हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया.

सौरव गांगुली ने टीम की जीत के बाद साफ कहा कि वो इस जीत से हैरान नहीं हैं. दादा ने ट्वीट कर लिखा कि ‘टीम इंडिया के लिए शानदार जीत. नतीजे से बिल्कुल भी हैरान नहीं. इस सीरीज को हराने के लिए एक कठिन टीम होगी.

दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करने के लिए अपनी खाल से खेलना होगा. नए साल का आनंद लें.’ इस सीरीज से पहले सौरव गांगुली और विराट कोहली के बीच कप्तानी को लेकर विवाद हुआ था हालांकि गांगुलू के ट्वीट ने इस विवाद पर विराम का काम कर दिया है. सीरीज से पहले भी गांगुली ने कहा था कि विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में इतिहास रचकर लौटेगी. कोहली ने इस जीत से खुद को एक शानदार कप्तान शामिल किया है.

 

 

मैगी नूडल्स बिरयानी घर पर बनाने के लिए देखे इसकी रेसिपी

सामग्री

मैगी- 1 पैकेट

शिमला मिर्च- 15 ग्राम (कटी हुई)

हरी इलायची- 2

प्याज- 1 (बारीक कटा)

पत्तागोभी 1/2 कप (बारीक कटी)

गाजर- 1/2 कप (बारीक कटी)

टमाटर- 1 (बारीक कटा)

सौंफ- 1/4 छोटा चम्मच

ऑयल- 2 बड़े चम्मच

चिली पाउडर- 1/4 छोटा चम्मच

विधी

– इसे बनाने के लिए सबसे पहले पैन में ऑयल गर्म करें और फिर उसमें हरी इलायची , दालचीनी डाल दें।

– इसके बाद इसमें प्याज, लहसुन डालकर भून लें।

– फिर अब पैन में टमाटर और शिमला मिर्च डालकर पकाएं।

– टमाटर पकने के बाद इसमें लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर और सौंफ डालकर भून लें।

– इसके बाद पैन में बाकी की सब्जियां और नमक डालकर पकाएं और गैस बंद कर दें।

– फिर एक अलग पैन में मैगी पकालें।

– अब एक बाउल में पकी हुई आधी सब्जी और आधी मैगी डालें।

– फिर मैगी पर सब्जी डालकर धनिया से गार्निश करें।

आपकी मैगी नूडल्स बिरयानी तैयार है।

​चेहरे के लिए नींबू और शहद हैं बेहद फायदेमंद, यहाँ जानिए इसके कुछ फायदे

सर्दियां आ चुकी हैं और हमारी स्‍किन की ड्रायनेस भी बढ़ने लगी है। हम अपनी स्‍किन को मॉइस्चराइज करने के लिए क्रीम-लोशन और मॉइस्चराइजर का उपयोग करते हैं।

कई लोग यह सोच कर मॉइस्चराइजर का अधिक उपयोग करने लगते हैं कि इससे उनकी स्‍किन चमकदार और खूबसूरत बन जाएगी, मगर ऐसा नहीं है।

​चेहरे के लिए नींबू और शहद के लाभ:

त्‍वचा से जुड़ी ऐसी कोई भी समस्‍या नहीं होगी, जो नींबू और शहद मिलकर ठीक न कर पाएं। इसलिए इन दोनों का मिश्रण सदियों से हमारे घरों में त्‍वचा पर लगाने के लिए इस्‍तेमाल होता आ रहा है। यह मास्क एक बेहतरीन एंटी-एजिंग उपचार भी है। यह ड्राय या डिहाइड्रेटेड स्‍किन में नमी भरते हैं, जिससे स्‍किन चमकदार और खिली-खिली सी नजर आती है।

​त्वचा के लिए नींबू के फायदे:

नींबू को अक्सर चेहरे की त्वचा के लिए बहुत कठोर और शुष्क माना जाता है। लेकिन अगर आप नींबू को किसी अन्‍य सामग्री के साथ मिलाकर इस्‍तेमाल करेंगे तो यह स्‍किन को मुलायम, गोरा और चमकदार बनाने में मदद करेगा। नींबू में साइट्रिक एसिड भारी मात्रा में पाया जाता है इसलिए यह स्‍किन से शुष्क त्वचा कोशिका की जमी परत को एक्सफोलिएट करता है। इसे लगाने से आपकी त्वचा जवां, कोमल और युवा बनती है।

एक्ने, ब्लैक हेड्स और ऑयली स्किन आपकी हर प्रॉब्लम का एकमात्र इलाज़ हैं रसोई में रखी ये चीज़

बेकिंग सोडा हर भारतीय रसोई में पाया जाता है। इसमें सोडियम बाइकार्बोनेट, एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल, एंटीसेप्ट‍िक और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण मौजूद हैं जो खूबसूरती ही नहीं बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आज हम आपको बेकिंग सोडे के कुछ फायदे बताएंगे जिनसे अब तक आप शायद अनजान होंगे।

1. सफेद चमकदार दांत
पीले दांतों को मोतियों जैसे चमकाने के लिए बेकिंग सोडा बहुत मददगार है। टूथपेस्ट में थोड़ा सा बेकिंग सोडा, पेपरमिंट ऑयल और हाइड्रोजन परॉक्साइड मिलाकर पेस्ट बनाएं। रोजाना इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से आपको फायदा मिलेगा।

2. एक्ने, ब्लैक हेड्स और ऑयली स्किन
एक्ने, ब्लैक हेड्स और ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए बेकिंग सोडे का इस्तेमाल करें। 4 चम्मच बेकिंग सोडे में थोड़ा सा पानी मिलाकर चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। फिर गर्म पानी से चेहरा धो लें। एेसा करने से चेहरे की हर प्रॉब्लम दूर होगी।

3. नाखूनों को बनाएं सुंदर
नाखूनों में होने वाले किसी भी इंफैक्शन से छुटकारा पाने के लिए 2 चम्मच बेकिंग सोडे में 1 चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को 10 मिनट के लिए नाखूनों पर लगाकर सूखने दें। दिन में दो बार एेसा करने से आपके नाखून सुंदर और मजबूत बनेंगे।

4. अनचाहे बालों से छुटकारा
बेकिंग सोडे से शरीर के अनचाहे बालों से छुटाकारा पाया जा सकता है। थोड़े से बेकिंग सोडे में पानी डालकर बगल, बिकिनी एरिया, हाथों- पैरों, यानि शरीर के उस हिस्से पर लगा दीजिए, जहां आपको बाल पसंद नहीं हैं। एेसा करने से कुछ ही दिनों में आपको अनचाहे वालों से छुटकारा मिलेगा।

5. पेट खराब होने पर कारगर
पेट खराब होने पर बेकिंग सोडे का घोल बनाकर पीएं। इसमें सोडियम बाईकार्बोनेट होता है जो पेट की अनेक समस्याओं को दूर करता है।