Saturday , January 11 2025

News Group

विधानसभा चुनाव के प्रचार को छोड़ विदेश यात्रा पर गए राहुल गांधी, मोगा में होने वाली चुनावी रैली हुई रद्द

अगले साल पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से एक राज्य पंजाब भी है, जहां अभी कांग्रेस की सरकार है। बीते दिनों राज्य में अंदरूनी कलह का भीषण दौर देखने के बाद अब कांग्रेस की कोशिश यहां सत्ता बचाने की है।

लेकिन, राहुल गांधी एक ‘संक्षिप्त’ विदेश यात्रा पर चले गए हैं, जिसके चलते इस रैली को रद्द कर दिया गया है। कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी की इस यात्रा को निजी बताया है और इसे लेकर लगाई जा रही अटकलों को लेकर व्यर्थ की अफवाहें न फैलाने की नसीहत दी है।  राहुल गांधी इटली गए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि भाजपा और मीडिया में उसके मित्रों को अनावश्यक अफवाहें नहीं फैलानी चाहिए। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी के विदेश दौरे पर जाने की वजह से फिलहाल मोगा में तीन जनवरी को होने वाली रैली को स्थगित कर दिया गया है।

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार होगा जीईपी का आकलन, बनेगा ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य

पर्यावरणीय दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तराखंड में अब सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की तर्ज पर सकल पर्यावरणीय उत्पाद (जीईपी) का आकलन भी हो सकेगा। शासन की ओर से अब इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।

अपर मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण आनंद बर्द्धन की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार जीडीपी एक विशिष्ट समयावधि में उत्पादित सभी अंतिम वस्तुओं और सेवाओं के कुल बाजार मूल्य का आकलन करता है।

यह जीडीपी की वास्तविक तस्वीर को प्रदर्शित नहीं करता। अब जीईपी का आकलन होने पर अर्थव्यवस्था और पर्यावरण के मध्य बेहतर सामंजस्य स्थापित होगा।

अधिसूचना के अनुसार उत्तराखंड उच्च पारिस्थितिक संवेदनशीलता वाला प्राकृतिक संसाधन समृद्ध राज्य है। इसके दृष्टिगत राज्य के विकास एजेंडे में पर्यावरणीय चिंता का निदान जरूरी है।

पर्यावरणविद् पद्मभूषण डॉ.अनिल प्रकाश जोशी ने वर्ष 2010 में पहली बार जीईपी का मुद्दा उठाया था। राज्य में जीईपी लागू करने के लिए उन्होंने जनहित याचिका दायर कर हाईकोर्ट तक का दरवाजा खटखटाया था। तत्कालीन प्रमुख सचिव वन आनंद वर्धन की अध्यक्षता में एक कमेटी बनी, जिसने राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी अनुसंधान संस्थान को जीईपी का फार्मूला बनाने का जिम्मा सौंपा।

अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी – द अनसंग वॉरियर’ ने दो साल में किया इतने करोड़ का कलेक्शन, बनी सबसे बड़ी हिट फिल्म

फिल्म ‘तानाजी – द अनसंग वॉरियर’ घरेलू बाजार में 280 करोड़ रुपये के साथ पिछले दो वर्षों की सबसे बड़ी हिट बन गई है और इसने दुनिया भर में 3.67 बिलियन रुपये की कमाई की है, जिसके बाद फिल्म के सभी स्टार्स खुश हैं।

‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ ने पिछले दो सालों में घरेलू बाजार में 280 करोड़ रुपये की कमाई की, जबकि अक्षय कुमार की नवीनतम फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने भी 195 करोड़ रुपये कमाए हैं।

दो साल तक बॉक्स-ऑफिस पर ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ के दबदबे के बारे में बात करते हुए, अजय ने आईएएनएस से कहा कि ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ खास थी क्योंकि यह देशभक्ति की भावना पर खरी उतरी है। इसमें शानदार संवाद थे, इसमें काजोल और सैफ अली खान का शानदार प्रदर्शन था और मैंने भी इस को हिट करने के लिए अपने ईमानदारी से प्रयास किए।

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने आईएएनएस के साथ साझा किया कि शुरुआत से ही, अजय देवगन की ‘तानाजी- द अनसंग वॉरियर’ ने एक बड़ी सफलता का वादा किया था।

पापा विराट को चियर करने के लिए स्टेडियम में मम्मी अनुष्का के साथ पहुंची वामिका, देखिए पहली तस्वीर

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन-दिनों विराट कोहली और बेटी वामिका के साथ दक्षिण अफ्रीका में हैं.अब सुपर स्पोर्ट पार्क में खेले जा रहे India vs South Africa के मैच से सबसे क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

ये फोटो और किसी की नहीं, बल्कि बेबी वामिका की है. वायरल हो रही फोटोज में वामिका मम्मी अनुष्का शर्मा संग पापा विराट के लिए चियर करती दिखाई दे रही हैं.

हालांकि अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की लाडली की फोटोज में उनका चेहरा हार्ट इमोजी से ढका हुआ है. क्योंकि कपल ने पैपराजी से फिलहाल वामिका की फोटोज रिवील नहीं करने की गुजारिश की है.

विराट कोहली को स्टेडियम से चीयर करते वामिका और अनुष्का की इन तस्वीरों पर हर कोई दिल हार रहा है. फैंस इस फोटोज को को देख कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

इस तस्वीर में एक्ट्रेस और वामिका तालियां बजा रहे हैं. दोनों की आउटफिट की बात करें तो वामिका ने व्हाइट कलर की फ्रॉक पहन रखी है. बाल में क्लिप लगा रखा है.  अनुष्का शर्मा ब्लैक कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

 

महंगी गाड़ी छोड़ सड़कों पर ऑटो रिक्शा चलाते नजर आए सलमान खान, भाईजान का ये विडियो हुआ वायरल

सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपने पनवेल फॉर्महाउस में वक्त गुजार रहे हैं।  सलमान को सांप काटने की खबर से फैंस के होश उड़ा दिये थे। सलमान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर सभी हैरान हैं।

इस वीडियो में सलमान खान ऑटो रिक्शा चलाते नजर आ रहे हैं और जैसे ही लोगों को भनक लगी कि ऑटो में भाईजान हैं, सड़क पर उन्हें देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है, कई लोग उनके वीडियो बनाने लगे।

सलमान जो ऑटो चला रहे हैं, उसमें सवारी भी बैठी हुई है। अब वो सलमान के पहचान के लोग ही थे, या अंजान थे, इसकी जानकारी नहीं है। कोई शक नहीं कि सड़क पर खड़े उनके फैंस के लिए यह एक बड़ा सरप्राइज रहा। सोशल मीडिया पर सलमान का यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।

फिल्मों की बात करें तो सलमान खान फिलहाल टाइगर 3 की शूटिंग खत्म कर रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने कहा था, “फिलहाल हम दबंग पर काम कर रहे हैं, उसकी कहानी लगभग पूरी हो चुकी है।

 

 

बॉलीवुड स्टार्स को अपनी चपेट में ले रहा ओमिक्रॉन, अब इस एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

इंडस्ट्री में एक के बाद बॉलीवुड स्टार्स के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही हैं। कल ही अर्जुन कपूर को कोरोना होने की खबर आई थी। नोरा फतेही भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।नोरा को होम क्वारंटीन हैं।

नोरा ने लिखा, दोस्तों, दुर्भाग्य से मैं इस वक्त कोरोना से लड़ रही हूं। इसने सच में मुझे बहुत प्रभावित किया है। फिलहाल डॉक्टर्स की देख रेख में हूं। कृप्या आप सभी सुरक्षित रहें, मास्क पहनें, यह किसी को भी हो सकता है। जीवन से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं है।

सबसे पहले करीना और अमृता अरोड़ा की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उनके संपर्क में आए सभी लोगों का कोविड टेस्ट कराया गया था और कई स्टार्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
ओमिक्रॉन केस की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में है। मुंबई में ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते केस का असर शूटिंग पर पड़ने लगा है। कोरोना के मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का घोषित हो चुका है। फिल्मों की रिलीज भी टाल दी गई है।

OMG! करीना कपूर खान ने पति सैफ और बेटे तैमूर की ऐसी फोटो सोशल मीडिया पर कर दी शेयर

बॉलीवुड एक्टर करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर सैफ और तैमूर की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है।

करीना कपूर खान ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, माई मॉर्निंग… सैफ- बेबू क्या आप इंस्टाग्राम के लिए एक और तस्वीर ले रहे हैं? मैं- हम्म.. क्लिक करें!! इस तस्वीर को अब तक 4 लाख 66 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर हजारों की संख्या में कमेंट आ रहे हैं।
करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर सैफ अली खान और तैमूर एवं जेह की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।  जब उन्हें कोरोना हुआ था, उस वक्त भी वह इंस्टाग्राम पर सक्रिय थीं और लगातार अपडेट डाल रही थीं। इसी दौरान उन्होंने क्वारंटाइन से सैफ अली खान की एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें सैफ दूसरी बिल्डिंग के पास खड़े होकर कुछ पी रहे थे।

 

तो इस कार को साल 2021 में लोगों ने किया सबसे ज्यादा गूगल पर सर्च, कार्स की लिस्ट आई सामने

भारत में एसयूवी सेगमेंट काफी तेज़ी से तरक्की करता नज़र आ रहा है। पर इसी के साथ सेडान और हैचबैक की जगह भी मार्केट में बरकरार है। हाल ही में गूगल पर सबसे ज़यादा सर्च की जाने वाली कार्स की लिस्ट सामने आई है।

जिसमें देखा गया है कि Kia Seltos को हर महीने तकरीबन 8 लाख लोगों द्वारा गूगल पर सर्च किया गया है।  2021 में seltos के अलावा गूगल पर लोगों ने कौन सी कारों को सर्च किया है…

1. Maruti Suzuki Dzire:

Maruti Suzuki Dzire देश की बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में आती है। सामने आए आंकड़ों के अनुसार हर महीने लगभग 4.5 लाख लोगों ने Dzire के बारे में गूगल पर सर्च किया है।

2. Tata Altroz:

Tata की प्रीमियम हैचबैक Altroz, जो कि सर्च लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है। इस प्रीमियम हैचबैक ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है।  इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर डीजल इंजन भी आता है।

3. Honda City:

Honda की 5th जेनरेशन की सेडान Honda City देश में सेडान कारों में लिस्ट में शामिल है और इसी के साथ अपने सेगमेंट में यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। होंडा सिटी को लेकर हर महीने लगभग 3.6 लाख लोगों ने गूगल पर सर्च किया।

4. Tata Tiago:

Tata की यह एंट्री लेवल हैचबैक गूगल की सर्च लिस्ट में चौथे नंबर पर आती है। Tata Tiago भी ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हो चुकी है। टियागो में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

 

IND vs SA: टेस्‍ट मैच में अंतिम दिन आखिर क्या हैं सेंचुरियन का हाल, जानें आखिर कितने घंटे संभव है मैच

सेंचुरियन के सुपर स्‍पोट्स पार्क में आज भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के पहले टेस्‍ट मैच में अंतिम दिन का खेल खेला जाना है.टीम इंडिया मैच में बेहद मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. उसे इस मुकाबले पर कब्‍जा करने के लिए महज छह विकटों की दरकार है.

भारत और जीत के बीच आज सबसे बड़ा रोड़ा साउथ अफ्रीका नहीं बल्कि बारिश है. मौसम विभाग की तरफ से आज कोई शुभ संदेश नहीं मिला है.भारतीय कप्‍तान विराट कोहली उम्‍मीद कर रहे होंगे कि उन्‍हें कम से कम एक सेशन गेंदबाजी के लिए जरूर मिले.

जिस तेजी से बीते दो दिनों में विकटों का पतन हुआ है उसे देखते हुए एक सेशन का खेल भारत को जीत दिलाने के लिए अहम साबित हो सकता है.

चौथे दिन का खेल खत्‍म होने तक डीन एलगर की कप्‍तानी वाली साउथ अफ्रीका की टीम ने चार विकेट के नुकसान पर 94 रन बना लिए हैं. उन्‍हें जीत के लिए 211 रन की दरकार है जो इस पिच पर इतना आसान नजर नहीं आता है. कप्‍तान एलगर इस वक्‍त 52 रन बनाकर खेल रहे हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाड़ी रॉस टेलर ने किया संन्यास का ऐलान, ट्वीट कर कहा-“17 साल के मेरे करियर में इतना सपोर्ट…”

न्यूजीलैंड के सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी रॉस टेलर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। टेलर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं इस होम समर के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दूंगा।

रॉस टेलर ने 2006 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अपने करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच 4 अप्रैल को हैमिल्‍टन में खेलेंगे। टेलर को ऐसे तो कई वजहों से याद रखा जाएगा।

2011 विश्व कप में न्यूजीलैंड की टीम पल्लेकेल में पाकिस्तान से भिड़ रही थी। इस मैच में टेलर ने तूफानी पारी खेली थी। आखिरी ओवरों में उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाजों को जमकर कूटा।

वो ऑन साइड पर काफी मजबूत माने जाते हैं। करियर की शुरुआत में स्लॉग स्वीप खासा भाता था, लेकिन कई बार इसके चलते अपना विकेट भी गंवा देते थे।

रॉस टेलर दुनिया के एकमात्र ऐसे इंटरनेशनल क्रिकेटर हैं, जो खेल के तीनों फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मुकाबले खेल चुके हैं। टेस्ट में रॉस के नाम 110 टेस्ट की 193 पारियों में 44.87 की औसत से 7584 रन बनाए हैं।