Saturday , January 11 2025

News Group

देश में दोगुनी रफ़्तार से हुई कोरोना के केस में वृद्धि, पिछले 24 घंटों में 13,154 मामले आए सामने

दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि वैक्सीन की प्रभावशीलता के लिए कई कारक जिम्मेदार हैं।

स्वामीनाथन ने जोर देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि यह संक्रमण टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले दोनों लोगों में हो रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि टीके अभी भी प्रभावी साबित हो रहे हैं क्योंकि भले ही कई देशों में संख्या तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन बीमारी की गंभीरता नए स्तर पर नहीं पहुंची है।

स्वामीनाथन ने एक ट्वीट में कहा कि उम्मीद के मुताबिक टी सेल इम्युनिटी ओमिक्रॉन के खिलाफ बेहतर होती है। यह हमें गंभीर बीमारी से बचाता है। यदि आपने अभी तक टीका नहीं लगाया तो कृपया टीका जल्द लगवाएं।

कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉ. सौम्या स्वामीनाथन कोविड-19 टीकाकरण को पूरी दुनिया में विस्तारित करने और मजबूती देने का आह्वान पहले ही कर चुकी हैं।

WHO: डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने दी लोगों को सलाह-“ओमिक्रॉन के खिलाफ वैक्सीन प्रभावी, जिन्होंने नहीं लगवाया वो जल्द लगवाएं”

दुनियाभर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस पर डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि वैक्सीन की प्रभावशीलता के लिए कई कारक जिम्मेदार हैं।

स्वामीनाथन ने जोर देते हुए कहा कि ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनिया भर में तेजी से बढ़ रहा है, क्योंकि यह संक्रमण टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले दोनों लोगों में हो रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि टीके अभी भी प्रभावी साबित हो रहे हैं क्योंकि भले ही कई देशों में संख्या तेजी से बढ़ रही हो, लेकिन बीमारी की गंभीरता नए स्तर पर नहीं पहुंची है।

स्वामीनाथन ने एक ट्वीट में कहा कि उम्मीद के मुताबिक टी सेल इम्युनिटी ओमिक्रॉन के खिलाफ बेहतर होती है। यह हमें गंभीर बीमारी से बचाता है। यदि आपने अभी तक टीका नहीं लगाया तो कृपया टीका जल्द लगवाएं।

कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉ. सौम्या स्वामीनाथन कोविड-19 टीकाकरण को पूरी दुनिया में विस्तारित करने और मजबूती देने का आह्वान पहले ही कर चुकी हैं।

कोरोना संकट के बीच आज चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया बड़ा एलान-“बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर वोटिंग की सुविधा”

चुनाव आयोग ने आज यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा, ”सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने हमसे मुलाकात की और हमें बताया कि सभी COVID19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए समय पर चुनाव कराए जाने चाहिए।”

उन्होंने कहा, ”राजनीतिक दलों से चर्चा के बाद सभी एसपी, डीआईजी, कमिश्ननर से मिलकर हालात का जायजा लिया गया। इसके बाद सभी नोडल अधिकारियों से चर्चा की गई। सबसे अंत में मुख्य सचिव, डीजीपी और अन्य अधिकारियों से बातचीत की। सभी दलों ने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निश्चित समय पर चुनाव कराने की मांग की। कुछ दलों ने कोविड प्रोटोकॉल के बिना पालन किए होने वाली रैलियों पर चिंता जताई।”

चुनाव आयोग के प्रेस कॉन्फ्रेंस की सभी बड़ी बातें:

>>चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों से बात हुई। सभी राजनीतिक पार्टियां समय पर विधानसभा चुनाव चाहती हैं।
>> सभी राजनीतिक पार्टियों ने की चुनाव आयोग से मांग की है कि विधानसभा चुनाव कोविड प्रोटोकॉल के साथ तय समय पर हों।
>> ज्यादा से ज्यादा लोग चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनें।
>> बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर वोटिंग की सुविधा।
>> रैलियों की संख्या और रैलियों में संख्या सीमित करने का सुझाव।
>> यूपी में पोलिंग बूथ की संख्या को 11 हजार तक बढ़ाया जाएगा।
>> वोटिंग के लिए 11 दस्तावेज मान्य होंगे।

निजी बैंक में फर्जी खाता खुलने की वजह से युवक के साथ हुई एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी परेशान होकर किया ये…

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने यह कदम तब उठाया जब उसे पता चला कि, उसके नाम से एक निजी बैंक में एक फर्जी खाता खोला गया था जिससे लगभग एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई थी।

व्यक्ति की पत्नी ने खुथर थाने में लिखित शिकायत दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। रामाशीष कुमार के रूप में पहचाने जाने वाला व्यक्ति एक राजमिस्त्री था और शाहजहांपुर जिले के खुथर कस्बे में अपनी पत्नी प्रमिला देवी और बेटी काजल के साथ रहता था।

व्यक्ति की पत्नी ने कहा, उनकी मौत के लिए बैंक अधिकारी जिम्मेदार हैं। खुथर स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) धनंजय सिंह ने कहा कि हम बैंक मैनेजर और एक अन्य के खिलाफ उनकी पत्नी की शिकायत के आधार पर धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में हैं। मामले की जांच की जाएगी और दोषियों को कठघरे में खड़ा किया जाएगा।

एक बार फिर मैदान पर अंपायर से हुई विराट कोहली की बहस कहा-“हमें गेंद चुनने का मौका नहीं दिया…”

भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली और अंपायर के बीच कई बार बहस देखने को मिली. मैच में भारतीय टीम ने मेजबान साउथ अफ्रीका को 305 रनों का टारगेट दिया.

 मैच में साउथ अफ्रीकी टीम के ओपनर दूसरी पारी की शुरुआत करने मैदान पर आ चुके थे. टीम इंडिया ने फील्डिंग भी जमा ली थी. तभी कोहली ने खेल को रोक दिया और कहा कि उन्हें जो बॉल दी गई है, वह पुरानी है.

इस दौरान कोहली के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज भी दिखे. कोहली और अश्विन ने सभी बॉल की ग्रिप और सीम को चेक किया. इनमें से अश्विन को एक बॉल पसंद आई और उससे मैच शुरू किया गया.

इसी दौरान भारतीय लीजेंड सुनील गावस्कर कमेंट्री कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हर एक बॉल का आकार, रंग और वजन काफी महत्वपूर्ण होता है. सभी में काफी फर्क होता है. यही वजह है कि टीम इंडिया मनपसंद नई बॉल चाह रही थी.

चीन से दोस्ती का हाथ बढाकर अपनी सैन्य ताकत को मजबूत करने में लगा पकिस्तान, खरीदा 25 J-10C लड़ाकू विमान

पाकिस्तान ने चीन से 25 बहुउद्देश्यीय जे-10सी लड़ाकू विमानों की एक पूरी स्क्वाड्रन खरीद रहा है.पाकिस्तान ने भारत द्वारा राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद किए जाने के जवाब में ये विमान खरीदे हैं.

जे-10सी को चीन के सर्वश्रेष्ठ लड़ाकू विमानों में से एक माना जाता है. जे-10सी हर प्रकार के मौसम में उड़ान भरने में सक्षम है. हालांकि पाकिस्तान के पास अमेरिका में बने एफ-16 श्रेणी के लड़ाकू विमानों का एक बेड़ा पहले से ही मौजूद है.

अहमद ने मीडिया से कहा कि अगले वर्ष पाकिस्तान दिवस पर पहली बार विदेशी अतिथि आ रहे हैं. उनके स्वागत में पाकिस्तानी एयरफोर्स इन जे-10सी जहाजों से फ्लाई पास्ट करेगी. अहमद ने आगे कहा कि पाकिस्तान वायुसेना को मिलने वाले यह जहाज भारत के राफेल जहाजों का जवाब हैं.

पिछले वर्ष चीन-पाकिस्तान संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान पहली बार पाकिस्तानी एयरफोर्स ने इन विमानों को देखा था. इस दौरान पाकिस्तानी रक्षा विशेषज्ञों को इन विमानों को नजदीक से अनुभव करने का अवसर मिला था.

भारत द्वारा फ्रांस से राफेल विमान खरीदे जाने के बाद से ही पाकिस्तान अपने लिए मल्टीरोल ऑल वेदर जेट खरीदने के लिए काफी तेजी से प्रयास कर रहा था.

 

ओमिक्रोन के खतरे के बीच हाई अलर्ट पर आया ये राज्य, 7 जनवरी तक के लिए धारा 144 लागू

मुंबई में नए साल का जश्न फीका रह सकता है.कोरोना और ओमिक्रोन के खतरे के बीच मुंबई में आज से शुरू होकर 7 जनवरी 2022 तक धारा 144 लागू रहेगी.

मायानगरी यानी मुंबई में कोरोना से 1377 लोग संक्रमित हुए थे जबकि आज ये आंकड़ा सीधे 2510 पहुंच गया है.  85 और मरीजों के ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित पाए जाने के बाद महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है.

मुंबई, दिल्ली और गुजरात में कोविड-19 के नए मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी जबकि पंजाब में ओमिक्रोन का पहला मामला सामने आया. वहीं देशभर में वायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 900 से ज्यादा हो गई है.  26 नवंबर को कोविड-19 के कुल 10,549 मरीज मिले थे.

ओमिक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या 950 के करीब पहुंच गई है और महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, तमिलनाडु व तेलंगाना में इस स्वरूप के अधिकांश नए मामले सामने आए हैं. देश की आर्थिक राजधानी में मामलों में इजाफा 20 दिसंबर से हो रहा.  मुंबई में आठ मई को 2678 मामले आए थे, जब महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर थी.

उत्‍तर प्रदेश: राज्य में बढती ठंड के चलते 8वीं तक के सरकारी स्‍कूल 14 जनवरी तक के लिए हुए बंद

 उत्‍तर प्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा परिषद ने प्राइमरी, अपर प्राइमरी और जूनियर हाई स्‍कूल (कक्षा 8वीं तक) के लिए सर्दियों की छुट्टी (विंटर वेकेशन) की घोषणा कर दी है.

इससे पहले दिल्‍ली में भी कोरोना के खतरे को देखते हुए स्‍कूल बंद किए जा चुके हैं. राज्‍य सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर स्‍कूल-कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया है.

यूपी बोर्ड के जारी एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, इस साल यूपी में स्‍कूल कुल 113 दिन के लिए बंद रहेंगे जबकि पढ़ाई 237 दिन होगी. बोर्ड परीक्षाएं 15 दिनों के भीतर आयोजित कर ली जाएंगी. शिक्षा परिषद अब जल्‍द ही बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट भी जारी कर सकता है.

राज्‍य के उपमुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा जानकारी दे चुके हैं कि कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए इस साल बोर्ड एग्‍जाम आने वाले एसेंबली चुनावों के बाद आयोजित होंगे. बोर्ड जनवरी के पहले सप्‍ताह में बोर्ड एग्‍जाम का शेड्यूल भी जारी कर सकता है.

West Bengal में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच सरकार हुई अलर्ट, नए साल पर बंद रहेगा दक्षिणेश्वर और बेलूर मठ

पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण  का असर दिखने लगा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनदर दक्षिणेश्वर मंदिर में एक जनवरी को होने वाले कल्पतरू उत्सव के दिन आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है.

 साल के पहले दिन ही दक्षिणेश्वर में कल्पतरू उत्सव मनाया जाता है जिस कारण इस दिन काफी संख्या में लोगों की भीड़ घूमने और मंदिरों में उमड़ती है. सबसे अधिक दक्षिणेश्वर और बेलूड़ मठ जैसे स्थानों पर भीड़ होती है, लेकिन नये साल के पहले दिन बेलूड़ मठ इस बार बंद रहेगा.

बेलूर मठ की ओर से मठ के महासचिव सुबीरानंद महाराज के जारी बयान में बताया गया है कि 1 से 4 जनवरी तक मठ बंद रहेगा. 5 जनवरी से फिर नियमों के अनुसार, दर्शनार्थियों को प्रवेशाधिकार दिया जाएगा.

साल के पहले दिन 1 जनवरी को भक्तों और भक्तों के लिए भवतारिणी दक्षिणेश्वर मंदिर के कपाट बंद रहेंगे. दक्षिणेश्वर काली मंदिर और देबत्तर अटेस्ट ट्रस्टी काउंसिल के सचिव कुशल चौधरी ने बताया कि अगर मां की पूजा विधि-विधान से होंगे, लेकिन मां को दर्शन नहीं करने दिया जाएगा. मंदिर प्रशासन के इस तरह के फैसले को जानकर श्रद्धालु निराश हैं.

3 जनवरी को भारतीय मार्किट में दस्तक देगा Vivo का Y21T स्मार्टफोन, यहाँ डालिए स्पेसिफिकेशंस पर नजर

 वीवो (Vivo) 3 जनवरी को भारत में वीवो वाई21टी (Vivo Y21T) नाम से एक नया वाई-सीरीज हैंडसेट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. रिपोर्ट में डिवाइस के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस का पता चला था.अब, My Smart Price की एक ताजा रिपोर्ट ने Y21T के रेंडर लीक कर दिए हैं.

लीक हुई तस्वीरों से पता चलता है कि यह वीवो वाई32 का एक ट्ववीक्ड वर्जन हो सकता है, जिसकी घोषणा इस महीने की शुरुआत में चीन में की गई थी.

Vivo Y21T रेंडरर्स से पता चलता है कि यह एक मोटी चिन के साथ वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा. डिवाइस के दाहिने किनारे पर उपलब्ध पावर बटन एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ इंटिग्रेटेड है.

यह Android 11 OS के साथ प्रीइंस्टॉल्ड आ सकता है, जिसे FunTouchOS UI के साथ कस्टमाइज किया जाएगा. अतिरिक्त स्टोरेज के लिए इसमें माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा होगी.

सेल्फी लेने के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है. रियर कैमरा सेटअप में f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है, जो डेप्थ और मैक्रो शॉट्स के लिए दो 2MP कैमरों के साथ हो सकता है.