Saturday , January 11 2025

News Group

तालिबान के अत्याचारों का हुआ पर्दा फाश, पूर्व सैन्य अधिकारी का पिटाई करते हुए वीडियो वायरल

अफगानिस्तान की सत्ता में आने के बाद से तालिबान का अत्याचार जारी है। आए दिन काबुल से ऐसी खबरें सामने आ रही हैं, जिसमें लोगों के मानवाधिकारों का हनन किया जा रहा है।

इसी बीच तालिबान का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इस वीडियो में तालिबान ने एक पूर्व सैन्य अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम रहमतुल्लाह है।

सोशल मीडिया पर तालिबान का यह वीडियो वायरल होते ही लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने कहा कि तालिबान ने काबुल की सत्ता पर कब्जा करने के बाद घोषणा की थी कि वह पूर्व सरकार के सैनिकों को माफ कर देगा और अफगानिस्तान के लोगों को नया तालिबान दिखाई देगा।

मानवाधिकार संगठनों व कई देशों की ओर से पूर्व में एक रिपोर्ट जारी की गई थी। इस रिपोर्ट में तालिबान द्वारा मानवाधिकारों के उल्लंघन और पूर्व सरकार के सैनिकों व अधिकारियों की गिरफ्तारी व हत्या का जिक्र था। हालांकि, तालिबान इस रिपोर्ट को खारिज करता आया है।

2021 के सबसे भ्रष्ट लोगों की सूची में आया अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति का नाम OCCRP ने कहा-“अपने लोगों को मरने…”

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी को 2021 के सबसे भ्रष्ट लोगों की सूची में शुमार किया गया है। आर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की ओर से यह रिपोर्ट जारी की गई है।

  उन्होंने अपने लोगों को दुख सहने और मरने के लिए छोड़ दिया। OCCRP के सह संस्थापक डू सुलिवन ने कहा कि अशरफ गनी को यह उपाधि उनके भ्रष्टाचार और अयोग्यता के लिए दी गई है।
ओसीसीआरपी की ओर से जारी की गई सूची में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्सांद्र लुकाशेंको शीर्ष पर हैं। इसके अलावा सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद, तुर्की के रेसिप तैयप एर्दोगन और ऑस्ट्रिया के पूर्व चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज भी भ्रष्ट लोगों की सूची में शामिल हैं।

छह पत्रकारों वाले पैनल की रिपोर्ट के अनुसार बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्सांद्र लुकाशेंको पर चुनाव में धांधली, आलोचकों को प्रताड़ित करने जैसे आरोप हैं तो बशर अल-असद ने सीरिया को एक विनाशकारी युद्ध में झोंक दिया है।

अंगीठी की आग ने उजाड़ा एक परिवार, तीन बच्चों की दम घुटने से मौत व माता-पिता की हालत गंभीर

पंजाब के अबोहर जिले में अंगीठी की आग ने घर की खुशियां ही उजाड़ दी। यहां सीडफार्म में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बीती रात ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोए परिवार के तीन बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार मूलरूप से उत्तर प्रदेश निवासी कृष्णा (35) पिछले कुछ वर्षों से सीडफार्म के पीछे एक पोल्ट्री फार्म में अपनी पत्नी राधा (32) और तीन बच्चों पूजा (07), दीप (05) और पूनम (02) के साथ रहता था।
कमरे में अंगीठी जलाकर पूरा परिवार सो गया। कमरे में ऑक्सीजन की कमी के कारण तीनों बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि कृष्णा और राधा दोनों ही बेहोश मिले।

नगर थाना नंबर एक के एएसआई बहादुर सिंह अपनी टीम समेत अस्पताल पहुंचे और घटना का जायजा लिया। वहीं नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य बिट्टू नरूला व चिमन लाल ने अस्पताल पहुंच कर तुरंत दंपत्ती को ऑक्सीजन लगवाया और फरीदकोट लेकर गए हैं।

उत्तराखंड चुनाव 2022 से पहले बोले CM धामी-“जो कभी धर्म की बात नहीं करते थे, वह धर्म की बात करने लगे हैं”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कुछ काम वोटों के लिए नहीं बल्कि समाज और देश के लिए होते हैं। देवस्थानम प्रबंधन कानून पर मैंने तत्काल निर्णय नहीं लिया। वरिष्ठ नेता की अध्यक्षता में कमेटी बनाई।

धर्मांतरण विरोधी कानून और मजबूत करने की बात कही। हमारी कोशिश है कि उत्तराखंड की शांति और सौहार्य का स्वरूप नहीं बिगड़े। बाहर से जो लोग आ रहे हैं, उनका सत्यापन होना चाहिए। बहुत से लोग राज्य में बसें हैं, जिनका रिकार्ड खराब रहा है।

कहा कि इसका प्रभाव यह है कि जो कभी धर्म की बात नहीं करते थे, वह धर्म की बात करने लगे हैं। जो कर्म नहीं करते थे, अब उनको मजबूरी में कर्म करने पड़ रहे हैं। जो मंदिर नहीं जाते थे, वो मंदिर जा रहे हैं। कहा कि कुछ लोग नकली जनेऊ भी पहनने लगे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा के चुनाव में मिथक टूटेगा। भाजपा की सरकार बनेगी और पहली बार सीटों की संख्या साठ के पार होगी। आम आदमी पार्टी के बारे में मख्यमंत्री ने कहा कि उनका एजेंडा केवल चुनाव है।

‘ओमिक्रॉन’ वैरिएंट ने नए साल से पहले देश में दिखाया खौफनाक रूप, एक दिन में बढे 44 फीसदी मरीज

कोरोना के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ ने अब देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार और तेज कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार देश में अब तक ओमिक्रॉन वैरिएंट से 781 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

238 ओमिक्रॉन मरीजों के साथ दिल्ली एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गई है जबकि 167 संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर है। वहीं 73 मामलों के साथ गुजरात तीसरे स्थान पर है। मंत्रालय ने बताया कि पिछले 86 दिनों के लिए दैनिक सकारात्मकता दर 0.79 फीसदी है .

ओमिक्रॉन वैरिएंट से हो रहे संक्रमण के कारण कोरोना मरीजों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 9,195 मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार के आंकड़े(6358) की तुलना में 44 फीसदी अधिक है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है। बता दें कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए हैं।

सिक्किम में पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर बनी सड़क, राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया आधिकारिक उद्घाटन

सिक्किम में सोमगो झील और नाथूला बॉर्डर को राजधानी गंगटोक से जोड़ने वाली सड़क का नाम पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर रखा गया है। सड़क का आधिकारिक उद्घाटन राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया है।

नाथूला बॉर्डर को राजधानी गंगटोक से जोड़ने वाले पुराने रूट का नाम पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर रखा गया है। अधिकारियों ने कहा कि करीब 19.51 किलोमीटर लंबा रोड एक साल से यात्रियों के लिए चालू है.
उद्घाटन की तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा कि राज्यपाल गंगा प्रसाद के साथ नरेंद्र मोदी मार्ग के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित रहा। इस सड़क का उद्घाटन कयोंगासला ग्राम पंचायत में किया गया है।
 चांगू लेक को जोड़ने वाले इस दूसरे सड़क का नाम पीएम नरेंद्र मोदी पर रखा गया है। 20 दिसंबर को इस नए मार्ग का नाम पीएम नरेंद्र मोदी पर रखे जाने का प्रस्ताव ग्राम सभा में रखा गया था। इसे सर्वसम्मति से मंजूर कर लिया गया।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने की बड़ी कार्रवाई, अनिल देशमुख की बढ़ी मुश्किलें

प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ पूरक आरोप पत्र दायर कर दिया है।

जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित मामलों की सुनवाई के लिए यहां एक विशेष अदालत के समक्ष 7,000 पन्नों का आरोप पत्र दायर किया, जिसमें देशमुख के बेटों को भी आरोपी बनाया गया है।
ईडी ने इससे पहले देशमुख के निजी सचिव (अतिरिक्त कलेक्टर स्तर के अधिकारी) संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे समेत 14 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था।

ईडी के आरोप के तहत राज्य के गृह मंत्री के रूप में सेवा करते हुए, देशमुख ने कथित तौर पर अपने आधिकारिक पद का दुरुपयोग किया और पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के माध्यम से 4.70 करोड़ रुपये एकत्र किए। मुंबई में विभिन्न बारों से भी करोड़ों रुपये एकत्र किए।

यूपी मिशन 2022: अमित शाह ने काशी और गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारियों को चुन्नव में जीत के लिए दिया ये नया मंत्र

सियासी पारे को परवान पर चढ़ाने में जुटी भाजपा की पूर्वांचल में रणनीति तय करने के लिए गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने काशी और गोरखपुर क्षेत्र के पदाधिकारियों को नया मंत्र दिया।

शाह ने बूथ स्तर कार्यकर्ता से संपर्क बढ़ाने से लेकर दलित व पिछड़ा समाज में उन्हीं के समाज के कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर सेंधमारी का भी निर्देश दिया। पूर्वांचल की सियासत पर मजबूत पकड़ रखने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार रात को हरहुआ स्थित लॉन में करीब दो घंटे तक बैठक की।

मगर उसे मजबूत विकल्प देना होगा। ऐसे में बसपा के वोट बैंक को केंद्र और प्रदेश सरकार के काम व हिंदुत्व के मुद्दे पर पार्टी की नीति के जरिए आसानी से जोड़ा जा सकता है।उन्होंने कहा, जन विश्वास यात्रा से प्रभाव में आकर सक्रिय कार्यकर्ता को और अधिक तेज करने की आवश्यकता है। नाराज लोगों को ना केवल समझाएं, बल्कि उन्हें अगली पंक्ति में कर उनका सदुपयोग भी करें।

लोकसभा स्तर पर वोट का गणित समझना होगा शाह ने कहा कि लोकसभा स्तर तक के वोट के गणित को समझना होगा और विधानसभा में उसमें हो रहे बदलाव पर मंथन की जरूरत है।

25,000 पदों पर होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती में आखिर क्या बदलेगी न्यूनतम योग्यता व आयु, देखिए यहाँ

उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में महिला/पुरुष कॉन्स्टेबल के 25,000 पदों पर भर्ती निकाले जाने की तैयारी चल रही है। यूपीपीबीपीबी द्वारा इसका खाका भी खींचा जा चुका है।

इन दिनों यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड के जरिए इस भर्ती प्रक्रिया के नियमों में कई तरह के परिवर्तन किए जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं। हालांकि अभी इन बातों की पूरी तरह से पुष्टि नहीं हो पाई है इसीलिए सिपाही भर्ती की चयन प्रक्रिया पूर्व में सम्पन्न हुई आरक्षी भर्ती की नियमावली पर ही आधारित मानी जाएगी।

यूपीपीआरपीबी के जरिए अब तक सम्पन्न कराई जा चुकी सिपाही भर्ती के आधार पर यह कहा जा सकता है कि इस भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चार चरणों से होकर गुजरना पड़ता है।

इसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी होती है। इसके बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक मापदंड, व मेडिकल परीक्षण को पार करना होगा। इन सभी चरणों में सफल होने वाले उम्मीदवारों की अंतिम योग्यता सूची तैयार की जाती है।

‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’: लखनऊ के बाद 6 जनवरी को बनारस में आयोजित होगी मैराथन, 1128 लड़कियों को पुरस्कृत करेगी कांग्रेस

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अभियान ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ के तहत कांग्रेस छह जनवरी को बनारस में मैराथन कराने जा रही है। बीएचयू सिंहद्वार से शुरू होकर रविंद्रपुरी, भेलूपुर, कमच्छा होते हुए यह मैराथन सिगरा स्थित शहीद उद्यान पर समाप्त होगी।

बनारस में इसे सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने बताया कि मैराथन के लिए 30 दिसंबर को नागरी नाटक मंडली में कार्यक्रम होगा।

मैराथन दौड़ के लिए प्रस्तावित रूट का भ्रमण भी करेंगी। प्रथम आने पर स्कूटी, द्वितीय को मोबाइल फोन, तृतीय को फिटनेस बैंड, चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाली लड़की को मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा। अभियान से कांग्रेस 1128 लड़कियों को पुरस्कृत करेगी।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दो जनवरी को काशी आ रहे हैं। वह लोहता में होने वाले कुर्मी सम्मेलन में शामिल होंगे। इससे वह कुर्मी मतदाताओं को पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेंगे। इसके बाद मैराथन की तैयारियों के संबंध में बैठक करेंगे।