भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जनविश्वास यात्रा बुधवार को सेवापुरी के कपसेठी के रास्ते वाराणसी की सीमा में प्रवेश करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में सेवापुरी, रोहनिया के साथ ही शहर की कैंट, दक्षिणी और उत्तरी विधानसभा में रोड शो निकाला जाएगा।
बनारस से जौनपुर जाएगी यात्रा यहां से काशी विश्वनाथ धाम, चौक थाना, नीचीबाग महानगर कार्यालय होते हुए मैदागिन होते हुए लहुराबीर जाएगी। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि जनविश्वास यात्रा 30 दिसम्बर को वाराणसी जिले की शिवपुर विधानसभा के रिंगरोड कार्यालय से पूर्वान्ह 10 बजे शुरु होगी और पिंडरा के रास्ते जौनपुर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।