Saturday , January 11 2025

News Group

आज वाराणसी में प्रवेश करेगी भाजपा की जनविश्वास यात्रा, भिखारीपुर के रास्ते महानगर में करेगी प्रवेश

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जनविश्वास यात्रा बुधवार को सेवापुरी के कपसेठी के रास्ते वाराणसी की सीमा में प्रवेश करेगी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अगुवाई में सेवापुरी, रोहनिया के साथ ही शहर की कैंट, दक्षिणी और उत्तरी विधानसभा में रोड शो निकाला जाएगा।

जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा एवं यात्रा प्रभारी प्रभात सिंह ने बताया कि जनविश्वास यात्रा बुधवार को वाराणसी पहुंचेगी। स्वागत के लिए जगह-जगह तोरण द्वार बनाए गए हैं शहर में यात्रा भिखारीपुर के रास्ते महानगर में प्रवेश करेगी।
बनारस से जौनपुर जाएगी यात्रा यहां से काशी विश्वनाथ धाम, चौक थाना, नीचीबाग महानगर कार्यालय होते हुए मैदागिन होते हुए लहुराबीर जाएगी। भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि जनविश्वास यात्रा 30 दिसम्बर को वाराणसी जिले की शिवपुर विधानसभा के रिंगरोड कार्यालय से पूर्वान्ह 10 बजे शुरु होगी और पिंडरा के रास्ते जौनपुर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी।

Shahid Kapoor की अपकमिंग फिल्म ‘जर्सी’ की रिलीज डेट हुई स्थगित, निर्माताओं ने दी जानकारी

शाहिद कपूर की स्पोर्ट्स ड्रामा ‘जर्सी’ के निर्माताओं ने ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए प्रतिबंध फिर से लगाए जाने के बाद फिल्म की रिलीज का तारीख को स्थगित करने का फैसला किया है.

ये फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी. इस फिल्म में शाहिद, 36 साल के नाकाम क्रिकेटर अर्जुन तलवार का रोल निभा रहे हैं, जो अपने बेटे की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए क्रिकेट ग्राउंड पर कमबैक करते हैं. शाहिद की ये फिल्म तेलुगू हिट ‘जर्सी’ का ही रीमेक है.

निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कहा, “मौजूदा परिस्थितियों और नए कोविड दिशानिर्देशों को देखते हुए हमने अपनी फिल्म ‘जर्सी’ की नाटकीय रिलीज को स्थगित करने का फैसला किया है. हमें अब तक आप सभी से अपार प्यार मिला है और इसके लिए आप सभी को धन्यवाद देना चाहते हैं. तब तक सभी कृपया सुरक्षित और स्वस्थ रहें और आप सभी को आने वाले नए साल की शुभकामनाएं!”

 

 

 

अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना के साथ अपनी वेकेशन की तस्वीर शेयर कर पत्नी को किया बर्थडे विश

बॉलीवुड एक्ट्रेस और खिलाड़ी कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना  आज 29 दिसंबर को अपना 48वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. और इनके जन्मदिन की ग्रैंड शुरुआत पति अक्षय कुमार  के प्यारे मैसेज से हुई .

इस खूबसूरत पोस्ट में अक्षय ने ट्विंकल  के साथ अपनी वेकेशन की तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में दोनों मालदीव में समुंद्र किनारे नेट के झूले पर आराम फरमाते नजर आ रहे हैं. दोनों ने चेहरे पर सनग्लासेज लगाए हुए है, और साथ ही ब्लू कलर के कपड़े पहने ट्विनिंग भी कर रहे हैं.

इस पोस्ट के साथ अपनी टीना के लिए अक्षय ने एक प्यारा सा कैप्शन भी शेयर किया है. अक्षय ने लिखा, “अगर तुम्हारा साथ मुझे मिल जाए तो में समंद्र को अपने कदमों में ले जाना भी मेरे लिए आसान होगा… जन्मदिन मुबारक हो टीना.”

अपने पति की इस प्यारी सी पोस्ट पर ट्विंकल ने भी खूब प्यार लुटाया. इस पोस्ट पर ट्विंकल ने हार्ट के इमोजी शेयर कर अपने दिल की बात कह डाली. जैसा की सब जानते ही है की अपनी बीवी को खिलाड़ी कुमार प्यार से टीना बुलाते हैं.

ट्विंकल की इस बचपन की तस्वीर को देख फैंस इस फोटो पर जमकर प्यार बरसा रहें हैं. इस फोटो के साथ ट्विंकल ने एक लंबा सा कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि -उन्होंने हमेशा कहा कि मैं उनके लिए अब तक का सबसे अच्छा तोहफा थी.

फिल्म ‘पुष्पा द राइज’ में सामंथा रुथ के इस आइटम सॉन्ग को लेकर अल्लू अर्जुन ने कही इतनी बड़ी बात

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों फिल्म ‘पुष्पा द राइज’  में किए गए आइटम सॉन्ग ‘ऊ अंतावा’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. जहां एक तरह उन्हें कुछ पुरुष संगठनों का विरोध भी झेलना पड़ा तो वहीं दूसरी तरफ उनकी परफॉर्मेंस की भी खूब तारीफें हो रही हैं.

फिल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने भी सामंथा के इस जज्बे को सलाम किया है और उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.इस पार्टी में अल्लू अर्जुन ने कहा कि “सामंथा गुरु, ये गाना करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. हम जानते हैं कि ये गाना आपने हम पर भरोसा करने के बाद किया है. मुझे पता है कि सेट पर आप इसे लेकर कितना संदेह कर रही थीं कि ये सही होगा या नहीं.  मैंने केवल इतना कहा कि मुझ पर भरोसा करो और उसके बाद आपने एक भी सवाल नहीं किया. ये सब करने के लिए थैंक्स. तुमने मेरा दिल और सम्मान दोनों जीत लिया है.”

फिल्म पुष्पा में सामंथा के आइटम सॉन्ग को शुरुआती दिनों में काफी विरोध का सामना करना पड़ा था. आंध्रप्रदेश के एक पुरुष संगठन ने इस गाने में पुरुषों को गलत तरह से दिखाने का आरोप लगाया और इसे फिल्म से हटाने की मांग की थी.

Ashes सीरीज: तीन मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को Geoffrey Boycott ने किया टारगेट कहा ये…

एशेज सीरीज  के शुरुआती तीन मैच हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) निशाने पर हैं. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) ने रूट की आलोचना करते हुए कहा है कि उन्हें कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.

रूट की कप्तानी वाली ये टीम तीन दिन में ही ऑस्ट्रेलिया के सामने घुटने टेक दिए. पूरी टीम दूसरी पारी में महज 68 रनों पर सिमट गई. रूट ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्कॉट बोलैंड ने 6 और मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए. इसी के साथ इंग्लैंड सीरीज में 0-3 से पीछे हो गई है.

बॉयकॉट ने कहा कि अब ऑस्ट्रेलिया 3-0 से आगे है और एशेज हमारे हाथ से जा चुकी है, क्या रूट कृपया यह कहना बंद कर देंगे कि ऑस्ट्रेलिया हमसे बेहतर नहीं है? वे हमें बच्चा बनाने की कोशिश करना बंद करें. अगर वह वास्तव में जो कहते हैं उस पर विश्वास करते हैं तो शायद यही समय है कि उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए.

बॉयकॉट का मानना है कि इंग्लैंड एक टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है. टीम बल्लेबाजी में ज्यादातर रूट और स्टोक्स पर निर्भर करती है तो गेंदबाजी में स्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन पर. रूट ने साल 2016 में इंग्लैंड टीम की कप्तानी संभाली थी. एलिस्टर कुक के इस्तीफा देने के बाद उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी गई थी. रूट की कप्तानी में इंग्लैंड टीम 59 टेस्ट मैच खेली है, जिसमें से 27 में उसे जीत मिली है.

 

फिल्म ’83’ के लिए विक्की कौशल ने भी दिया था ऑडिशन लेकिन इस वजह से एक्टर को कर दिया गया था रिजेक्ट

विक्की कौशल धूमधाम के साथ कैटरीना कैफ  से शादी करने के बाद अपने काम पर लौट आए हैं. विक्की इन दिनों सारा अली खान  के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.

क्रिकेट की ऐतिहासिक जीत पर बनी फिल्म ’83’ के लिए विक्की कौशल ने ऑडिशन दिया था. कबीर खान अपनी फिल्म में फेमस क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ का रोल देने के लिए तैयार थे.

विक्की ने ’83’ के लिए ऑडिशन फिल्म ‘राजी’ से पहले दिया था. ‘राजी’ 2018 में रिलीज हुई और हिट हो गई. इसके बाद एक्टर ने ’83’ फिल्म में काम नहीं करने का फैसला कर लिया, क्योंकि एक्टर किसी फिल्म में सेकेंड लीड की भूमिका नहीं निभाना चाहते थे. सूत्रों की माने तो मोहिंदर अमरनाथ के रोल में कबीर सिर्फ विक्की को ही लेना चाहते थे.

विक्की कौशल ने जब फिल्म में काम करने से इनकार कर दिया तो कबीर खान ने साकिब सलीम को कास्ट किया. 24 दिसंबर को ’83’ फिल्म रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है.

वहीं मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ में विक्की फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की भूमिका निभाते नजर आएंगे. इस फिल्म के फर्स्ट लुक को काफी सराहा जा रहा है.

प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की ऐसी रोमांटिक तस्वीर पर फैंस ने जमकर लुटाया प्यार, आप भी देखें

एक्ट्रेस युविका चौधरी और एक्टर प्रिंस नरुला टीवी इंडस्ट्री के जाने माने कपल्स में से एक हैं। दोनों एक साथ खूब क्वालिटी टाइम स्पैंड करते हैं। कपल की बॉन्डिंग उनके फैंस को भी खूब पसंद आती हैं।

फैंस उनकी इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि प्रिंस अपनी पत्नी युविका की बाहों में रोमांटिक अंदाज में पोज दे रहे हैं। वहीं युविका भी इस दौरान अपने पति पर खूब प्यार लुटा रही हैं।

कभी वो प्रिंस संग खट्टी-मिठ्ठी शरारतें करती हैं तो कभी उन्हें किस करती नजर आ रही है। इस दौरान ये कपल ब्लैक आउटफिट में बेहद प्यारा लग रहा है।

इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए प्रिंस ने कैप्शन में लिखा- ”मेरी खूबसूरत पत्नी @yuvikachaudhary के साथ। मैं और मेरा प्यार थोड़ा स्वार्थी है, मैं तुम्हारे बिना सांस नहीं ले सकता, मेरे लिए तुम परफेक्ट हो..देखो जब मैं आपके ठीक बगल में होता हूं तो मुझे सबसे ज्यादा खुशी होती है।”

 

 

 

IND vs SA: मैच के तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे, साल 1888 में लॉर्ड्स में गिरे थे 27 विकेट

भारत और अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में सेंचुरियन के मैदान में खास रिकॉर्ड बना। इस मैच के तीसरे दिन कुल 18 विकेट गिरे, जो कि इस मैदान पर सबसे ज्यादा हैं।

इससे पहले 2007 में यहां एक दिन में 16 विकेट गिरे थे। यह भी मैच का तीसरा दिन था और आखिरी दिन भी साबित हुआ था। भारत और अफ्रीका के मैच में तीसरे दिन सबसे ज्यादा विकेट गिरने की वजह से मैच बहुत बेहतर स्थिति में पहुंच गया है ।
साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच मैच में तीसरे दिन 16 विकेट गिरे थे। इस मैच में अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने 10 विकेट अपने नाम किए थे।

साल 1888 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का एक टेस्ट मैच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया था। इस मैच में दूसरे दिन 27 विकेट गिरे थे। एक दिन में सबसे ज्यादा विकेट गिरने के मामले में यह रिकॉर्ड सबसे ज्यादा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के चार्ली टर्नर ने 10 विकेट अपने नाम किए थे।

इसके जवाब में अफ्रीका की टीम 197 रनों पर सिमट गई और भारत को 130 रनों की अहम बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 16 रन बना लिए हैं और चौथे दिन अगर भारतीय बल्लेबाज 250 रन और बना लेते हैं ।

टेस्ट क्रिकेट से विदाई लेने से पहले डेविड वॉर्नर ने जताई ये दो इच्छा कहा-“भारत को उसकी सरजमीं पर हराना…”

 आस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने से पहले इंग्लैंड में 2023 एशेज सीरीज जीतना और भारत को उसकी सरजमीं पर हराना चाहते हैं।

 उन्होंने कहा, ‘हमने अभी भारत को भारत में नहीं हराया है। हम ऐसा करना चाहेंगे। इंग्लैंड में 2019 में श्रृंखला ड्रॉ रही थी लेकिन उम्मीद है कि अगली बार हम जीतेंगे।’

इंग्लैंड में तीन सीरीजों में 13 और भारत में दो सीरीजों में आठ टेस्ट खेल चुके वॉर्नर का दोनों देशों में खराब रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने क्रमश: 26 और 24 की औसत से रन बनाए और एक भी शतक नहीं जमा सके।

उन्होंने कहा, ‘जेम्स एंडरसन ने उम्रदराज खिलाड़ियों के लिए मानदंड कायम कर दिए हैं। मैं अपनी ओर से रन बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता। मैं फॉर्म में हूं। नए साल में एक बड़ी पारी का इंतजार है।’

सोने-चांदी के भाव में आज देखने को मिला उतार-चढ़ाव, 28120 रुपये पर आया 14 कैरेट गोल्ड

सर्राफा बाजारों में सोने-चांदी के भाव में नरमी दिख रही है। 24 कैरेट शुद्ध सोना जहां सस्ता हुआ है वहीं, चांदी के भाव भी गिरे हैं। अब 14 कैरेट सोने का भाव 28120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव मंगलवार के बंद रेट के मुकाबले महज 250 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 48068 रुपये पर खुला।

धातु और उसकी शुद्धता 29 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) 28 दिसंबर के रेट (रुपये/10 ग्राम) रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट) 48068 48318 -250
Gold 995 (23 कैरेट) 47876 48125 -249
Gold 916 (22 कैरेट) 44030 44259 -229
Gold 750 (18 कैरेट) 36051 36239 -188
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28120 28266 -146
Silver 999 62154 रुपये प्रति किलो 62225 रुपये प्रति किलो -71 रुपये प्रति किलो

सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है।