Friday , January 10 2025

News Group

मनीष सिसोदिया ने किया बड़ा दावा कहा-“सीबीआई अफसर पर मुझे गलत तरीके से गिरफ्तार करने…”

दिल्ली में आबाकीर नीति को लेकर मचे घमासान के बीच मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के एक अधिकारी को लेकर बड़ा दावा किया है।सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि उनकी गिरफ्तारी की मंजूरी देने के लिए दबाव में सीबीआई के लीगल अडवाइजर जितेंद्र कुमार ने आत्महत्या की।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिसोदिया ने कहा कि सीबीआई के एक अधिकारी पर मुझे झूठे आबकारी मामले में फंसाने के लिए दबाव डाला गया। वह मानसिक दबाव नहीं सह सका और दो दिन पहले आत्महत्या कर ली। यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है, मैं बहुत आहत हूं।

उन्होंने ये भी कहा की प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहिए कि केंद्र के पास क्या एक मात्र काम सिर्फ ‘ऑपरेशन लोटस’ चलाना ही रह गया है, जिस तरह राज्यपालों और उपराज्यपालों, सीबीआई, ईडी पर दबाव डालकर उलटे काम कराए जा रहे हैं। ?’

उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि अधिकारियों पर इतना दबाव क्यों डाला जा रहा है। उन्हें इतना बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर क्यों किया जा रहा है।सिसोदिया ने कहा, ”सीबीआई ने मेरे घर पर, मेरे बैंक लॉकर की जांच की उसमें भी उन्हें कुछ नहीं मिला। दो कंपनी के लेन देंन को मेरे ऊपर थोपने की कोशिश की। मगर सीबीआई जांच में मुझे लगभग क्लीन चिट मिल गई है।”

Weather Update: मौसम विभाग ने पहाड़ से मैदान तक अगले 48 घंटे के लिए जारी किया येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में भारी और ओलावृष्टि को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून में भी कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।

मौसम विभाग से सूचना मिलते ही संबंधित जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन के अधिकारी हरकत में आ गए। हालांकि, रात करीब साढ़े नौ बजे के आसपास बारिश थमी तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

इस दौरान दून के सहस्त्रधारा में 42.5 मिमी, करनपुर में 34 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।पर्वतीय क्षेत्रों में मलबा और बोल्डर आने से तीन राज्य मार्गों सहित कुल 125 सड़कें बंद हैं। बंद मार्गों को खोलने के काम में कुल 192 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।

जिनमें से 63 मार्ग एक दिन पहले से बंद थे। कुल 94 अवरुद्ध मार्गों में से 37 को रविवार को खोल दिया गया है, जबकि 57 मार्ग अब भी अवरुद्ध हैं। जागेश्वर में 34, देहरादून करनपुर में 34, टनकपुर में 32.3, लोहाघाट में 31, बनबसा में 30, कौसानी 25, गरुड़ 19.5, गंगोलीहाट में 19 एमएम बारिश दर्ज की गई।

भू कानून के लिए गठित समिति ने आज CM धामी को सौंपी रिपोर्ट, यहाँ देखें समिति की प्रमुख संस्तुतियां

राज्य में भू – कानून के अध्ययन व परीक्षण के लिए गठित समिति ने आज सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले भू कानून की मांग पुरजोर तरीके से उठी थी।

इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा था कि सरकार इस पर गंभीर है औऱ जल्द इस पर फैसला लिया जाएगा।  कुमाऊं दौरे के दौरान बागेश्वर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भू-कानून कमेटी की रिपोर्ट तैयार हो गई है।

समिति ने प्रदेश हित में निवेश की संभावनाओं और भूमि के अनियंत्रित क्रय – विक्रय के बीच संतुलन स्थापित करते हुए अपनी 23 संस्तुतियां सरकार को दी हैं। आज सोमवार को देहरादून में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भू-कानून कमेटी के सदस्यों ने धामी से मुलाकात कर उन्हें भू – कानून से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरकार शीघ्र ही समिति की रिपोर्ट का गहन अध्ययन कर व्यापक जनहित व प्रदेश हित में समिति की संस्तुतियों पर विचार करेगी और भू – कानून में संशोधन करेगी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुये लिखा आज मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भू-कानून कमेटी के सदस्यों ने भेंट करते हुए इससे संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की। भू-कानून से संबंधित हम सभी पक्षों की राय लेते हुए प्रदेश के विकास व प्रदेशवासियों के कल्याण हेतु निर्णय लेंगे।

आज ब्रिटेन को मिल जाएगा नया प्रधानमंत्री, ऋषि सुनक या लिज ट्रस आखिर किसे मिलेगी सत्ता

ब्रिटेन में तमाम विवादों में घिरे बोरिस जॉनसन ने पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दिया था।आज मतदान का परिणाम घोषित हो जाएगा।लंबी राजनीतिक उथल-पुथल के बाद आज ब्रिटेन को अपना नया प्रधानमंत्री मिलने जा रहा है।

ऋषि सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल होने के कारण भारतीयों ने भी चुनाव प्रक्रिया में काफी रुचि दिखाई। वह भारतीय मूल के हैं। ऋषि सुनक ने चुनाव के दौरान ब्रिटेन में बढ़ती महंगाई और अवैध आव्रजन को मुख्‍य मुद्दा बनया।

यूके में प्रधानमंत्री पद की रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक और फॉरेन सेक्रेटरी लिज़ ट्रस हैं। विदेश मंत्री ट्रस ने प्रधानमंत्री बनने के बाद करों में कटौती करने का दांव खेला। लिज ट्रस कंजरवेटिव पार्टी की दक्षिणपंथी प्रत्याशी रही हैं। भारतीय मूल के ऋषि सुनक इस मुकाबले में काफी चर्चित रहे।

ट्रस ने चीन के प्रति कड़ा रवैया अपनाने की बात स्‍वीकार की है। उनका कहना है कि चीन के राजनीतिक और आर्थिक प्रभाव को खत्‍म करने के लिए वो एक खास नेटवर्क को तैयार करेंगी।

भूकंप के तेज झटकों से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में दहशत, आपदा में 6 की मौत व 9 घायल

भूकंप के तेज झटकों से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में दहशत मच गई हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई। तेज भूकंप के चलते अफगानिस्तान में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई।इस भयंकर हादसे के चलते अब तक 6 लोगों के मरने की खबर सामने आई है.

भूकंप के ये झटके पाकिस्तान में भी महसूस किये गए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई थी.  भूकंप का मुख्य केंद्र अफगानिस्तान के दक्षिणपूर्व था. जानकारी के मुताबिक यह भूकंप ये भूकंप पक्तिका (Paktika) और खोस्त प्रांत में आया था.

नौ अन्य लोग घायल हो गए। अफगानिस्तान के कुनार प्रांत के एक स्थानीय अधिकारी ने कहा कि नूरगुल जिले में ही भूकंप से छह लोगों की मौत हुई है। मकान गिरने से अन्य कई घायल हुए हैं।

गौरतलब है कि भूकंप के भयावह झटके पाकिस्तान में भी महसूस किए गए हैं. पाकिस्तान की मीडिया के मुताबिक भूकंप के झटके वहां इस्लामाबाद समेत बाकी शहरों में भी महसूस हुए. सोशल मीडिया पर भी लोग भूकंप की बातें कर रहे हैं.

सड़क दुर्घटना में सायरस मिस्त्री की मौत के बाद दीया मिर्जा ने लोगों से की ये रिक्वेस्ट…

टाटा संस के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का एक सड़क हादसे में निधन हो गया. हादसा पालघर के चरोटी में उस वक्त हुआ, जब वे अपनी मर्सिडीज से अहमदाबाद से मुंबई लौट रहे थे.इस दुनिया से सायरस मिस्त्री का जाना एक बड़ी क्षति है। उनकी मौत के साथ ही सड़क हादसों को लेकर नए सिरे से चिंता शुरू हो गई है।

दीया मिर्जा अपनी एक्टिंग के लिए तो जानी ही जाती हैं, साथ ही वह समाज सेवा के क्षेत्र में भी हमेशा आगे रहती हैं। वह अक्सर सामाजिक और लोक हित संबंधी मुद्दों पर खुलकर अपनी आवाज उठाती नजर आती हैं। एक सड़क हादसे में सायरस मिस्त्री के जान गंवाने के बाद दीया मिर्जा लोगों से कार में बैठने के दौरान सीट बेल्ट पहनने की गुजारिश करती नजर आई हैं।

अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से बाकायदा एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘मैं आपसे अपनी सीट बेल्ट पहनने की विनती करती हूं। अपने बच्चों को भी सीट बेल्ट पहनना सिखाएं। इससे जीवन की सुरक्षा होती है।’

हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ. साइरस मिस्त्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए कासा ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया था. साइरस के निधन ने उद्योग जगत को सदमे में डाल दिया है. आइये आपको बताते हैं साइरस और उनकी उपलब्धियों के बारे में.

…जब Pankaj Tripathi को चुरानी पड़ी थी अपने इस गुरू की चप्पल, देखें एक्टर के जीवन की कुछ सीक्रेट स्टोरी

आज हम सबके चहेते फिल्मी कलाकार पंकज त्रिपाठी का जन्मदिन है. मिर्जापुर वाले कालीन भैया आज 46 साल के हो गए हैं. फिल्म हो या वेब सीरीज या एक्टिंग का कोई भी स्टेज बतौर कलाकार पंकज त्रिपाठी को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला है.पंकज छोटे से गांव से तालुक रखते हैं कुछ साल पहले वो अपनी सपने पूरे करने के लिए सपनों की नगरी आए थे और दिन-रात की मेहनत के बाद उनकी किस्मत रंग लाई

कालीन भैया का किरदार हो या फिर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के माधव मिश्रा का सभी में दमदार एक्टिंग से उन्होंने सबको अपना दीवाना बनाया है. लेकिन सफलता की नई ऊंचाईयों को छू रहे पंकज का सफर इतना आसान नहीं रहा है.

एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों की चर्चा करते हुए बताय था कि जब जिस होटल में वे काम करते थे उसी होटल में मनोज बाजपेयी भी ठहरे थे.मनोज को अपना बहुत बड़ा गुरू मानते थे। बता दें पंकज त्रिपाठी कॉलेज के दौरान राजनीति में काफी सक्रिय थे। जिस कारण पंकज को एक बार जेल भी जाना पड़ा था। वह किसी आंदोलन में हिस्सा ले रहे थे।

लेकिन होटल छोड़ते समय वे अपने कमरे में चप्पल भूल गए, जिसे पंकज ने अपने पास रख लिया था. लेकिन किस्मत को अपने दम पर बदलने वाले पंकज अब करोड़ों के मालिक हैं

फिल्म प्रड्यूसर संदीप सिंह को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को किया गया अरेस्ट

मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मुसावाला की हत्या के बाद फिल्म इंडस्ट्री में लोगों को धमकाने का दौर सा शुरू हो गया है। फिल्म निर्माता संदीप सिंह को भी फेसबुक पर जान से मारने की धमकी मिली है

प्रोड्यूसर संदीप सिंह की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धमकी को लेकर अज्ञात शख्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।मुंबई पुलिस के हवाले से  फिल्म निर्माता संदीप सिंह को फेसबुक पर धमकी देकर कहा गया कि उनकी हत्या को सिद्धू मूसेवाला की हत्या की तरह ही अंजाम दिया जाएगा। पुलिस ने संदीप सिंह की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद कई सिलेब्स को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। सलमान खान को सिद्धू की मौते के कुछ दिनों बाद ही धमकी भरा लेटर मिला था। अब फिल्म प्रोड्यूसर संदीप सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। प्रोड्यूसर संदीप सिंह की शिकायत पर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में धमकी को लेकर अज्ञात शख्स के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही नेहा शर्मा की बेडरूम फोटोज, ब्रालेट पहन दिखाया बोल्ड अवतार

एक्ट्रेस नेहा शर्मा  ने अपनी एक्टिंग से हमेशा ही लोगों का दिल जीता है. फिल्मों के अलावा वह अपने लुक्स की वजह से भी इन दिनों काफी चर्चा में रहने लगी हैं. नेहा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

अक्सर वह इंस्टाग्राम पर भी फैंस के साथ अपना सिजलिंग लुक शेयर करती रहती हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर भी उनके फॉलोअर्स की लिस्ट लगातार लंबी होती जा रही है. अब एक बार फिर से नेहा ने अपने नए लुक से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं.

इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें उन्होंने ब्लैक ब्रालेट पहनी है साथ ही उन्होंने जींस पहनी हैं जिसमें उनका बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है जिसपर से नजरें हटाना बेहद मुश्किल है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘मेरे अब तक के सबसे पसंदीदा शूट में से एक’। इसी के साथ थ्रोबैक फोटो लिखा और हॉर्ट इमोजी बनाया।. इसमें वह अपने बेडरूम में दिखाई दे रही हैं. एक्ट्रेस को यहां काफी कैजुअल लुक में देखा जा रहा है. वीडियो में नेहा मिरर के सामने खड़े होकर फोन से अपना वीडियो शूट कर रही हैं.

ऋतिक और सैफ की फिल्म Vikram Vedha का नया पोस्टर हुआ जारी, इस दिन होगी रिलीज़

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म विक्रम वेधा 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज किया जा चुका है लेकिन फैंस को इंतजार है आखिरकार नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें दोनों लीड्स पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में हैं।

पोस्टर से इसके ट्रेलर की रिलीज डेट का भी पता चलता है जिसे देखने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो नया पोस्टर आकर्षक लग रहा है और निश्चित रूप से ऋतिक और सैफ के प्रशंसकों के लिए एक बड़ा उत्साह है। इसे कैप्शन देते हुए उन्होंने हिंदी में लिखा कि इस बार दर्शकों का न सिर्फ मनोरंजन होगा, बल्कि आश्चर्य भी होगा.

इसी बीच सोशल मीडिया पर भी फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया जाएगा। बता दें कि रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। दोनों ही बड़ी फिल्में हैं और एक साथ रिलीज हो रही हैं।

पुष्कर और गायत्री के निर्देशन में बनी विक्रम वेधा का नया पोस्टर वास्तव में अगली घटना है जिसने एक नई आग को प्रज्वलित किया है। पोस्टर पहली बार ऋतिक रोशन और सैफ अली खान को एक ही फ्रेम में एक साथ लाता है जो देखने में जादुई है।