Saturday , January 11 2025

News Group

पति संग हनीमून के लिए मालदीव पहुंची श्रद्धा आर्य, ब्लैक शॉर्ट डिप नेक ड्रेस में दिखाई बोल्ड अदाएं

टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या पिछले कुछ समय से चर्चा में हैं।  उन्होंने नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ सात फेरे लिए। हालांकि बिजी शेड्यूल के चलते ये कपल हनीमून पर नहीं जा सका।

श्रद्धा ने मालदीव से अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह बेहद बोल्ड और हॉट लग रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर फैंस के बीच ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं.

जिसमें वह काफी हॉट लग रही हैं. श्रद्धा ने अपने लुक को लाइट मेकअप, ईयररिंग्स, हाथों में लाल चूड़ा और खुले बालों से कंप्लीट किया है। एक्ट्रेस की अदाकारी लोगों को दीवाना बनाने के लिए काफी है.

जिसमें वह बीच पर बोल्ड पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस ने कुछ देर पहले अपनी तस्वीरें शेयर की हैं। इतने कम समय में एक लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। फैंस के साथ-साथ सभी यूजर्स के लिए पोस्ट से नजर हटाना भी मुश्किल हो गया है.

अक्षय कुमार के फैंस को लगा बड़ा झटका, एक्टर ने अभी-अभी फिल्म पृथ्वीराज के ट्रेलर की रिलीज़ डेट को किया पोस्टपोन

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के हटने के बाद इस साल कई शानदार फिल्में रिलीज हुई हैं और शुरुआत में अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम रिलीज हुई थी।

अब इस वक्त उनकी फिल्म पृथ्वीराज के ट्रेलर को लेकर एक खबर सामने आई है जो कि चर्चा में चल रही है।जन्मदिन पर फैंस के लिए सलमान खान का तोहफा, बीइंग ह्यूमन प्रोडक्ट्स पर दी भारी छूट!

दरअसल इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर 27 दिसंबर को रिलीज होने वाला था लेकिन अब ये पूरी तरह से आगे के लिए टाल दिया गया है। सोर्स के मुताबिक ये ट्रेलर कुछ दिनों के बाद रिलीज होगा और इसका कारण कोरोना वायरस का नया वैरिएंट बताया जा रहा है

ऐसे मे फिर से सख्ती की जा रही है और कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। खबर आई थी कि महाराष्ट्र में कस ज्यादा हैं इसलिए सरकार ने थिएटर्स 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है।

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्षय कुमार आने वाले साल में कई फिल्मों की रिलीज के साथ नजर आने वाले हैं। फैंस को ऐसी उम्मीद है कि सभी फिल्म शानदार साबित होने वाली हैं।

 

आमिर खान की लाडली बेटी ने इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड संग शेयर की ये फोटो, खुलेआम किया ‘किस’

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिसमस सेलिब्रेशन की तसवीरें पोस्ट की हैं.तसवीरों में आयरा अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ दिख रही है. दोनों ने साथ में मिलकर क्रिसमस मनाया. इस फोटो में दोनों साथ में काफी अच्छे दिख रहे है और आयरा, नुपुर के गाल पर किस कर रही है. रोमांटिक फोटोज तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

आयरा खान और नुपुर शिखरे की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, आयरा आप बहुत क्यूट है. एक अन्य यूजर ने लिखा, क्यूट कपल है आप दोनों. एक अन्य यूजर ने लिखा, आयरा प्लीज एक रिप्लाई कर दो. कई यूजर्स ने उन्हें क्रिसमस की बधाई भी दी.

आयरा खान इस तसवीर में बहुत खूबसूरत लग रही है. उन्होंने क्रिसमस ट्री वाली ईयररिंग्स पहनी हुई है, जो फैंस का ध्यान अपनी और खींच रहा है. व्हाइट टॉप और शार्ट स्कर्ट में स्टारकिड का लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है.

आयरा पूल वाली तसवीरें भी शेयर करने से पीछे नहीं हटती. स्टारकिड को इंस्टा पर काफी लोग फॉलो करते है. बता दें कि आयरा, आमिर खान और उनकी पहली पत्‍नी रीना दत्‍ता की बेटी हैं. इरा अपने पापा के काफी करीब है.

 

Salman Khan के 56वें जन्मदिन पर बॉलीवुड सेलेबस ने कुछ अंदाज़ में भाईजान को किया बर्थडे विश

बॉलीवुड के मेगास्टार सलमान खान  आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं. सलमान खान का जन्मदिन उनके चाहने वालों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता है.  27 दिसंबर को सलमान खान के जन्मदिन के मौके पर उनके फैंस से लेकर कई नामी हस्तियां उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रही हैं.

कैटरीना कैफ ने भी सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं बहुत ही खास तरीके से दी हैं. कैटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सलमान खान की एक तस्वीर पोस्ट की और इसके साथ उन्होंने एक स्पेशल मैसेज लिखा है.

शिल्पा शेट्टी ने सलमान खान के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट किया- मेरे रॉकस्टर सलमान खान को जन्मदिन की शुभकामनाएं. हमेशा यूमैन रहने के लिए धन्यवाद. गरजते रहो हमारे टाइगर. ढेर सारा प्यार.आयुष्मान खुराना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर दो पोस्ट शेयर किए हैं. जिसमें उन्होंने सलमान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं.

विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी ने की अपने डाइवोर्स की ऑफिसियल अनाउंसमेंट, खबर सुनकर फैंस हुए शॉक

टीवी एक्टर विवियन डीसेना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आयी है।  एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते है। उनकी ज़िन्दगी में क्या चल रहा है इसपर भी मीडिया की नज़रे बनी रहती है।

ऐसे में खबर आयी है कि उन्होंने अपनी पत्नी टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी से आधिकारिक तौर पर तलाक ले लिया है। इन दोनों ने साल 2017 में अलग होने की घोषणा की थी। इसके बाद से विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी का तलाक केस चल रहा था।

मीडिया की खबर के अनुसार विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी ने बयान जारी कर अपने तलाक की ऑफिसियल अनाउंसमेंट की है। इन दोनों ने अपने बयान में लिखा, ‘काफी दुख के साथ हम घोषणा करते हैं कि हम कानूनी तौर पर अलग हो गए हैं और अब हम तलाकशुदा हैं। हम कुछ सालों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं, यह देखने के लिए कि हमारे बीच क्या संभव हो सकता है और हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं कि हम अपनी जिंदगी का सफर अलग रहकर चलाएंगे।’

सोशल मीडिया पर विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी के तलाक की काफी चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि विवियन डीसेना और वाहबिज दोराबजी को टीवी सीरियल ‘प्यार की एक कहानी’ के दौरान एक-दूसरे से प्यार हो गया था। इसके बाद दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने का फैसला किया था।

उत्तराखंड: आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित मंदिरों को बचाने के लिए ग्रामीणों ने लिखा पीएम मोदी को पत्र

चमोली जिले के ऐतिहासिक गांव नानि-काशी हाट (छोटी काशी) के निवासियों ने आठवीं शताब्दी में आदि शंकराचार्य द्वारा स्थापित मंदिरों को बचाने के लिए पीएम मोदी को पत्र लिखकर गुहार लगाई है।

पत्र में कहा गया है कि टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से उनके गांव के नजदीक चलाई जा रही 444 मेगावाट की विष्णुगाढ़-पीपलकोटी जलविद्युत परियोजना के चलते उनके घरों के साथ-साथ क्षेत्र के प्राचीन मंदिरों के लिए भी खतरा पैदा हो गया है। पीएम मोदी को लिखे गए पत्र में ग्रामीणों ने कहा है कि टिहरी हाइड्रो विकास निगम ने गांव के ठीक ऊपर कूड़ा डंपिंग जोन बनाया है।
ग्रामीणों के समर्थन में सामने आया आईएनटीएसीएच इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज (आईएनटीएसीएच) भी ग्रामीणों के समर्थन में सामने आया है। आईएनटीएसीएच ने टीएचडीसी के साथ-साथ विश्व बैंक इस संबंध में पत्र लिखा है। विश्व बैंक इस परियोजना को वित्त पोषित कर रहा है।

इस बीच विश्व बैंक के अधिकारियों ने पिछले दिनों करीब दो दर्जन ग्रामीणों के साथ ऑनलाइन बैठक की। जिसमें प्रधान हटवाल ने कहा कि विश्व बैंक इस परियोजना के लिए ऋण कैसे मंजूर कर सकता है, यदि उसे परियोजना स्थल और इसके महत्व के बारे में पता ही नहीं है? हमारे गांव में प्राचीन युग से संबंधित लगभग 15-20 छोटे मंदिर समूह हैं।

एशेज सीरीज पर छाए कोरोना संकट के बादल, इंग्लैंड के दो सपोर्ट स्टाफ और खिलाड़ियों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव

कोरोना का साया एशेज पर भी पड़ा है। दूसरे दिन के खेल शुरू होने से पहले इंग्लैंड के 4 सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जिसकी वजह से खेल देरी से शुरू हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक दो सपोर्ट स्टाफ और दो खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

 ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। कोरोना की वजह से ही एशेज सीरीज का 5 वां और आखिरी टेस्ट मैच का आयोजन स्थल बदल दिया गया है।  14 जनवरी से होबार्ट में खेला जाएगा और यह डे नाट टेस्ट मैच होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान जारी कर कहा है और कहा है कि इंग्लैंड कैंप में मिले कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। इंग्लैंड टीम के खिलाड़ियों और पूरे स्टाफ का रेपिड एंटीजन टेस्ट भी कर लिया गया है।

एशेज सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट जीत चुकी ऑस्ट्रेलिया टीम तीसरे टेस्ट में भी इंग्लैंड पर हावी नजर आ रही है। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लिश टीम को महज 185 रन पर ऑल आउट कर दिया।

टेस्ट सीरीज के दूसरे दिन सेंचुरियन के मैदान में भारी बारिश, खराब मौसम की वजह से नहीं शुरू हो पाया मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन तीन विकेट पर 272 रन बनाए थे।
मैच के दूसरे दिन सेंचुरियन में भारी बारिश दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले सेंचुरियन के मैदान में भारी बारिश हो रही है। मैदान के ऊपर बादल छाए हुए हैं और पूरे दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है।
आज सेंचुरियन के आसमान पर दूसरे दिन भी बादल छाए रहेंगे। मैच के दूसरे दिन बारिश की संभावना सबसे ज्यादा है। हालांकि इस मैदान का ड्रेनेज सिस्टम बहुत बेहतरीन है और बारिश रुकने के बाद खेल शुरू होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।

 टेस्ट में 11वीं बार शून्य पर आउट हुए पुजारा मयंक 60 रन बनाकर आउट हुए। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी हुई।
विराट 94 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हुए।

पूरे दिन खराब रहेगा मौसम नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है।

एटीपी कप से पहले दुनिया के पांचवें नबंर के इस टेनिस खिलाड़ी को हुआ कोरोना, ट्वीट कर दी जानकारी

दुनिया के पांचवें नबंर के खिलाड़ी एंड्री रुबलेव कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। अबूधाबी के इवेंट में खेलने के बाद उन्हें यह संक्रमण हुआ है।

उनसे पहले राफेल नडाल और उनके कोच कार्लोस मोया भी कोरोना संक्रमित हुए थे। डेनिस शापोवलोव , ओलंपिक टेनिस चैंपियन बेलिंडा बेनसिक और जैबुएर इस वायरस से ग्रसित हो चुके हैं।

रुबलेव ने ट्वीटर पर जानकारी देते हुए लिखा “मैं फिलहाल बार्सिलोना में हूं और कोरोना से संक्रमित हो चुका हूं। प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और डॉक्टर मेरी देख रेख कर रहे हैं। जैसा कि आपको पता है, मैंने कोरोना का टीका लगवाया है। मैं एटीपी कप और ऑस्ट्रेलियन ओपेन की तैयारी कर रहा था। अब मुझे कोरोना से ठीक होना है और मैं तभी मेलबर्न जाऊंगा, जब यह सभी के लिए सुरक्षित होगा।”
रूस के एंड्री रुबलेव ने मुबाडाला वर्ल्ड टेनिस चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था। अबू धाबी में खेले गए फाइनल में उन्होंने ब्रिटेन के खिलाड़ी एंडी मरे को सीधे सीटों में हराकर यह खिताब जीता था।

कल मार्किट में दस्तक देगा Xiaomi 12 स्मार्टफोन, खरीदने से पहले एक बार जरुर जान लें इसके फीचर्स

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी कल यानी 28 दिसंबर को अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज़ लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi 12 सीरीज़ के तहत Xiaomi 12, Xiaomi 12X, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12 Ultra स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाएगा।

 यह फोन 8वीं जेनरेशन के स्नैपड्रैगन प्रोसैसर से लैस होगा और 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। दुनिया में सबसे पॉपुलर शॉओमी कम्यूनिटी वेबसाइट Xiaomiui ने बताया है कि यह फोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर काम करेगा।

इस फोन में 12 जीबी तक रैम मिल सकती है और इसका टॉप वेरिएंट 256 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज के साथ आ सकता है। वैसे इसे 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में लाया जा सकता है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन के रियर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिनमें से मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा, वहीं 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ मिलेगा।

बैटरी की बात की जाए तो फोन में 4,500mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 67 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। साथ ही यह फोन 30 वॉट वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की सुविधा भी इसमें मिल सकती है।