Saturday , January 11 2025

News Group

3 जनवरी से 15 से 18 साल के बच्चों को लगना शुरू होगा कोरोना का टीका, डॉक्टर और एक्सपर्ट्स ने किया पीएम के फैसले का स्वागत

कोरोना और ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 साल से अधिक उम्र के किशोरों के लिए भी वैक्सीन लगाए जाने का ऐलान कर दिया है. 3 जनवरी से 15 से 18 साल के किशोरों को भी कोरोना का टीका लगना शुरू हो जाएगा.

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन IMA के डॉक्टर रवि मलिक ने कहा प्रधानमंत्री ने बिल्कुल सही समय पर बच्चों के लिए वैक्सीन का ऐलान किया है क्योंकि महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच अभिभावक और बच्चे काफी डरे हुए थे, उन्होंने कहा कि देश में 41 फ़ीसदी ऐसे लोगों की संख्या है जो 18 साल से कम उम्र के हैं.

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए भी बूस्टर डोज यानी कि वैक्सीन के तीसरे टीके की मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन FAIMA के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर रोहन कृष्णन ने प्रधानमंत्री के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि बिल्कुल सही समय पर प्रधानमंत्री ने बच्चों बुजुर्गों और फ्रंटलइन वर्कर्स के लिए वैक्सीन के डोज़ का ऐलान किया है.

जो एक बेहतर कदम है क्योंकि लंबे समय से अभिभावक भी अपने बच्चों के लिए वैक्सीन की मांग कर रहे थे, कई अभिभावक ऐसे थे जो अपने बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए विदेश जा रहे थे. ऐसे में अब देश में ही 15 से 18 साल की उम्र के किशोरों को वैक्सीन लग सकेगी.

पनवेल स्थित फार्महाउस में सलमान खान के साथ हुआ ये बड़ा हादसा, फैंस कर रहे एक्टर के लिए दुआएं

 बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सांप ने काट लिया है. पनवेल स्थित फार्महाउस में सलमान खान को सांप ने काटा है.  सांप के काटने के बाद सलमान खान को नवी मुम्बई के कामोठे इलाके के एमजीएम (महात्मा गांधी मिशन) अस्पताल में भर्ती किया.

इलाज के बाद सलमान खान आज सुबह 9 बजे वापस पनवेल स्थित फार्महाउस लौटे. सलमान खान की हालत खतरे से बाहर है और वो जल्द ही रीकवर कर रहे हैं. फिलहाल सलमान खान की हालत ठीक बताई जा रही है. फैंस के लिए हालांकि ये राहत की बात है कि सलमान की सेहत को कोई खतरा नहीं हैं.

27 दिसंबर को सलमान खान  का 56वां जन्मदिन है. ऐसे में ये कहना मुश्लिक होगा की सलमान खान ग्रैंड सेलिब्रेशन करेंगा ये फिर अपने फॉर्महाउस पर रेस्ट ही करेंगे. सलमान क्रिसमस मनाने परिवार और दोस्तों के साथ अपने फार्म हाउस पहुंचे थे.

 

जेपी नड्डा आज विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे देहरादून, 41 सीटों पर परखेंगे BJP का दमखम

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को देहरादून पहुंचे हैं। विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिहाज से उनका यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। नड्डा गढ़वाल मंडल की 41 विधानसभा सीटों पर भाजपा का दमखम परखेंगे।

पार्टी के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार के मुताबिक, राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास की तैयारी पूरी कर ली गई है। नड्डा राजपुर रोड स्थित एक होटल में बैठकें शुरू करेंगे।

सूत्रों के मुताबिक, जेपी नड्डा के पास राज्य की सभी 70 विधानसभा सीटों का फीड बैक है। यह फीड बैक पार्टी ने विभिन्न सर्वे रिपोर्ट और सांगठनिक नेटवर्क से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर तैयार किया है।इन कसौटियों पर तैयारी परखेंगे नड्डा नड्डा विधानसभा क्षेत्र वार पार्टी की तैयारियों की परख करेंगे। उनकी पहली कसौटी विधानसभा क्षेत्र के मुद्दे होंगे। दूसरी कसौटी केंद्र व राज्य सरकार के फैसलों व नीतियों के प्रभाव होगा।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गढ़वाल मंडल की सभी 41 सीटों की समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक से फीड बैक लेंगे। इस बैठक में प्रदेश महामंत्री संगठन और पार्टी के सभी प्रदेश महामंत्री भी शामिल होंगे। इस बैठक में नड्डा विधानसभा वार प्राप्त हुए फीडबैक के आधार पर पार्टी के प्रांतीय शीर्ष नेतृत्व को दिशा-निर्देश देंगे।

India vs South Africa: विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले चुनी बल्लेबाजी, कुछ ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को उसकी धरती पर शिकस्त देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने को बेताब है।भारत ने दक्षिण अफ्रीका का पहला दौरा 1992 में किया था, लेकिन वह अभी तक यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है।

दक्षिण अफ्रीका अब पहले की तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मजबूत टीम नहीं रही क्योंकि पिछले कुछ वर्षों से वह परिवर्तन के दौर से गुजर रही है।

इसे यादगार बनाने के लिये प्रतिबद्ध होंगे। कोहली उस टीम के खिलाफ अपना दबदबा बनाने की कोशिश करेंगे जिसके केवल दो खिलाड़ियों कप्तान डीन एल्गर (69 टेस्ट) और विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक (53 टेस्ट) ने ही 50 से अधिक मैच खेले हैं।

टीम इस प्रकार हैं :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अजिंक्य रहाणे।

दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उपकप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, कीगन पीटरसन, रासी वैन डर डूसेन, वियान मुल्डर, मार्को जेनसेन।

तीसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी का ये रिकॉर्ड

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे तीसरे एशेज टेस्ट के पहले दिन के दौरान एक वर्ष में कप्तान के रूप में सबसे अधिक टेस्ट रन बनाने के दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रूट (50) ने रविवार को मेलबर्न में अर्धशतकीय पारी खेली स्मिथ ने 2008 में प्रोटियाज के कप्तान के रूप में 1,656 रन बनाए थे।इंग्लैंड के कप्तान इस स्कोर के साथ तीसरे ऐसे बल्लेबाज बने हैं।
उनसे पहले पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ (2006 में 1,788 रन) वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान सर विवियन रिचर्डस (1,710 रन 1976 में) के नाम यह रिकार्ड बना हुआ है।

 ब्रिस्बेन एडिलेड में हार के बाद, इंग्लैंड पांच दिवसीय सीरीज में 2-0 से पीछे है सीरीज को जीतने के लिए यह टेस्ट इंग्लैंड के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

सचिवीय सहायक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करना होगा आवेदन

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान चंडीगढ़ ने लिए सचिवीय सहायक के पदो पर भर्ती निकाली हैं, जिन युवाओं ने स्नातक पास कर लिया हो और अनुभव हैं ।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- सचिवीय सहायक

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 5 – 1 -202 2

स्थान- चंडीगढ़

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारो को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

लुधियाना सेशन कोर्ट में हुए धमाके के पाकिस्तान से जुड़े तार, हमले में था इस खालिस्तानी आतंकी का हाथ

पंजाब के लुधियाना सेशन कोर्ट में हुए धमाके के पीछे पाकिस्तानी साजिश होने का खुलासा हुआ है।  आतंकी ने जर्मनी स्थित एक खालिस्तानी समर्थक के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम देने में बड़ी भूमिका निभाई है।

इस खालिस्तानी आतंकी का नाम हरविंदर सिंह संधू उर्फ रिंदा संधू है। यह आतंकी पंजाब में ‘कैटेगरी-ए’ वांटेड है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई ने हरविंदर के साथ जर्मनी के खालिस्तानी समर्थक जसविंदर सिंह मुल्तानी को यह टास्क दिया था। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले धमाके करके पंजाब को अस्थिर करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

संधू बड़े पैमाने पर सीमापार से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में जुड़ा हुआ है। फिलहाल वह पंजाब के तरन तारन जिले से महाराष्ट्र के नांदेड़ जा चुका है। उसने पंजाब की अलग-अलग जेलों में यह सजा काटी थी। अक्टूबर 2014 में वह नाभा जेल से जमानत पर छूटा था।

साल 2016 में उसने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए गुरुद्वारे के ग्रंथी को मार डाला था और उसकी लाश नहर में बहा दी थी। संधू ने महाराष्ट्र के नांदेड़ और वजीराबाद में अपने भाई का बदला लेने के लिए दो अन्य लोगों को भी मौत के घाट उतारा था।

पेट्रोल-डीजल के दाम में आज देखने को मिला ये बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियों ने रविवार, 26 दिसंबर के लिए पेट्रोल-डीजल के नए भाव जारी कर दिए गए हैं. बता दें कि आज भी पेट्रोल और डीजल के भाव में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में किसी तरह का कोई बदलाव हुए आज 53 दिन हो गए हैं. दूसरी ओर, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है. बाजारों में कभी-कभी सुस्त दिखने वाला क्रूड ऑयल अचानक तेजी पकड़ ले रहा है. जिसके कुछ ही दिनों बाद इसमें फिर से सुस्ती आ जा रही है.

जिसमें पिछले दो दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. वहीं दूसरी ओर, आज शनिवार की कीमतों के मुकाबले कोई बदलाव नहीं हुआ है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर है.

मुंबई में आज पेट्रोल की कीमत 109.98 रुपये प्रति लीटर है जबकि एक लीटर डीजल के दाम 94.14 रुपये प्रति लीटर है.तमिलनाडु के राजधानी चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल के भाव 101.40 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल की कीमत 91.43 रुपये है.

बिना नाम लिए सपा सरकार पर कसा सीएम योगी ने शिकंजा कहा-“जिनके घरों से 200 करोड़ मिल रहे, वो पहले की सरकार…”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी का बिना नाम लिए जमकर निशाना साधा। कहा कि जो लोग पांच साल सत्ता से दूर रहे उनके यहां आज दो सौ करोड़ रुपए मिल रहे हैं वो पूर्व की सरकार में जनता से लूटा हुआ धन है।

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस के मौके पर आगरा बटेश्वर में मुख्यमंत्री ने 230 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ लोग पांच वर्षों से सत्ता से बाहर हैं, फिर भी आयकर के छापों में घरों से दो-दो सौ करोड़ रुपये मिल रहे हैं। यह पैसा कहां से आया? उन्होंने कहा कि रुपये खेत खलिहानों में उगते नहीं हैं।

योगी ने कहा कि इतना पैसा मिलने का मतलब, जब वो लोग सत्ता में थे तब उन्होंने खूब लूट-खसोट की। संस्कृति विद्यालयों का पैसा कब्रिस्तान में लगा दिया। यह पैसा पांच साल की सरकार के दौरान जनता से लूटा हुआ धन है।

योगी ने कहा कि अटल जी ने हमेशा मूल्यों सिद्धांतों की राजनीति की थी, कभी अवसरवादी राजनीति नहीं की। इसीलिए अटल जी का विपक्षी भी कभी विरोध नहीं करते हैं।

 

पेशावर कोर्ट ने अपने इस फैसले से सिख समुदाय को किया नाराज, BJP नेता ने इमरान सरकार से की ये मांग

पाकिस्तान के खैबर पख़्तूनवा में पेशावर कोर्ट ने अपने एक फैसले से दुनियाभर में रह रहे सिख समुदाय को नाराज कर दिया. जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान से इसमें हस्तक्षेप की मांग की है.

दरअसल पेशावर कोर्ट ने सिख सुमदाय की ओर से लगाई गई याचिका पर फैसला सुनाते हुए आदेश दिया है कि पाकिस्तान में सिख समुदाय के लोगों को कृपाण रखने के लिए लाइसेंस लेना होगा.

उन्होंने भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि “पेशावर हाई कोर्ट ने कृपाण साहिब के संबंध में एक आदेश जारी किया और 2012 की शस्त्र नीति के तहत लाइसेंस के साथ (कृपाण) श्री साहिब को रखने की अनुमति दी है. इससे दुनिया भर में सिख समुदाय की भावनाएं आहत हुई हैं.”

आर पी सिंह सिख समुदाय से आते हैं, ऐसे में उनका कहना है कि पेशावर हाई कोर्ट के इस आदेश पर पाकिस्तान सरकार जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर इस आदेश को पलट दे.