Saturday , January 11 2025

News Group

तीन हैवानों ने जंगल में घसीटकर पहले लड़की के साथ किया गैंगरेप व फिर गला घोंट कर उतारा मौत के घाट

राजस्थान के बूंदी में 15 वर्षीय आदिवासी नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप को अंजाम देने के बाद पत्थर से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई गई. तीन हैवानों ने पहले किशोरी के साथ बलात्कार किया और फिर गला घोंट कर उसे मार डाला था.

विरोध करने पर उन्होंने नाबालिग के शरीर को नोच डाला था. गिरफ़्तार तीनों में से एक आरोपी नाबालिग है. सिर्फ 12 घंटे में मामले का खुलासा कर पुलिस ने दुष्कर्म और हत्या प्रकरण का मामला दर्ज किया. पहले उसका गला घोंटा और पत्थर से उसकी सिर कुचल दिया. वे लोग लड़की को घसीटते हुए उसे जंगल में गए थे.

जब पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम का पता लगा तो मौके पर बसोली थाना पुलिस पहुंची और आला अधिकारियों को सूचना दी गई. जैसे ही पुलिस अधीक्षक जय यादव को मामले की जानकारी लगी. डॉग स्क्वायड की मदद से आरोपियों की पहचान की गई.

पुलिस का कहना है कि हम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और मृतक बालिका के शव को कपड़े से ढंका. शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में मैं रखवाया गया. आज परिजनों की मौजूदगी में मृतक बालिका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट पर पंजाब पुलिस को मिला बड़ा सबूत, ब्लास्ट में हुआ था आरडीएक्स का इस्तेमाल

पंजाब के लुधियाना कोर्ट परिसर में हुए ब्लास्ट में एक अहम जानकारी सामने आ रही है. पंजाब पुलिस ने फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर कहा है कि ब्लास्ट में आरडीएक्स का इस्तेमाल हुआ था. पुलिस के मुताबिक कोर्ट परिसर में जो धमाका हुआ उसमें आरोपी ने करीब दो किलो RDX का इस्तेमाल किया था.

पुलिस ने कहा कि धमाका होने से पानी की पाइप लाइन फट गई थी. इसके चलते भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ बह गया. बता दें कि जिस दिन धमाका हुआ उस दिन कोर्ट में हड़ताल चल रही थी अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था.

ब्लास्ट में शामिल निलंबित हेड कांस्टेबल गगनदीप के घर देर रात एनआईए की टीम और पंजाब पुलिस ने खन्ना के घर पर छापा मारा.  गगनदीप ही कोर्ट में बम लगा रहा था. लगाते लगाते ही बम फट गया. इससे उसकी मौत हो गई. हादसे में 5 लोग भी जख्मी हुए थे.

पंजाब के डीजीपी सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय ने कहा कि कपूरथला कांड बेअदबी का मामला नहीं है. मामले की जांच के बाद सामने आया कि बेअदबी जैसी कोई बात नहीं थी, लेकिन उसे बेरहमी से पीटा गया. मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

 

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न के मैदान पर उतरते ही जेम्स एंडरसन रचेंगे ये बड़ा इतिहास…

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का तीसरा और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने जा रहा है.जेम्स एंडरसन इस टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. ऐसे में इस टेस्ट को खेलने एंडरसन जब MCG पर उतरेंगे तो एक नया कीर्तिमान बनाएंगे.

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए मेलबर्न के मैदान पर उतरते ही जेम्स एंडरसन छाने वाले हैं.बिना कोई विकेट चटकाए ही वो ये उपलब्धि अपने नाम दर्ज कराएंगे, जो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व कप्तानों की कतार में लाकर खड़ा कर देगा.

ये रिकॉर्ड सर्वाधिक टेस्ट खेलने से जुड़ा है. स्टीव वॉ और पॉन्टिंग, दोनों ने 168 टेस्ट मैच खेले हैं.  168 टेस्ट मैच खेलने की रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले एंडरसन पहले गेंदबाज होंगे. यानी, बतौर गेंदबाज उनसे ज्यादा टेस्ट किसी गेंदबाज ने नहीं खेले हैं.

क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन ने अपने 24 साल के करियर में 200 टेस्ट खेले हैं.

 

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले RCB के लिए आई बुरी खबर, सुनकर फैंस को लगेगा झटका

आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की डेट सामने आ चुकीं हैं. 12 13 फरवरी के दिन बड़े-बड़े खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी. इससे पहले BCCI ने सभी टीमों को मौका दिया था कि वो अपने साथ चार-चार खिलाड़ी को रिटेन कर सके. जिसमें अगर हम बात RCB की करें तो विराट कोहली  को 15 करोड़ में, ग्लेन मैक्सवेल  को 11 करोड़ में मोहम्मद सिराज को 7 करोड़ में अपने साथ जोड़े रखा है.

  इस समय ऑस्ट्रेलिया में बिग बेश लीग  चल रही है. मैक्सवेल मेलबोर्न स्टार्स के कप्तान हैं,  इसे देख कर RCB मेनेजमेंट परेशान हो गया है क्योंकि ये उनके लिए किसी झटके से कम नहीं है. जैसा आप जानते हैं कि मैक्सवेल के लिए RCB ने कई अहम खिलाड़ियों को छोड़ा है. जिसमें पर्पल कैप होल्डर हर्षल पटेल चहल शामिल हैं.

मैक्सवेल के प्रदर्शन की बात करें तो बिग बैश में अभी तक 4, 16, 40, 12 रन उनके बल्ले से निकले हैं. बिल्कुल आउट ऑफ़ फॉर्म इस समय ये दिग्गज खिलाड़ी दिख रहा है. यहां तक कि उनके बल्ले के साथ गेंदबाजी भी फ्लॉप रही है. आईपीएल करियर की बात करें तो 97 मैचों में 2018 रन बनाए हैं, साथ ही 22 विकेट अपने नाम किए हैं.

28 दिसंबर को ग्लोबल मार्किट में लांच होगी Xiaomi 12 series, यहाँ देखिए इसकी कीमत व फीचर्स

Xiaomi 12 series 28 दिसंबर को चीन में अपना ग्लोबल डेब्यू करेगी। सीरीज में कंपनी ने कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की पुष्टि की है, जिसमें वैनिला मॉडल, 12 प्रो और 12X शामिल हैं।

शाओमी ने अपकमिंग फ्लैगशिप सीरीज के प्रमुख डिटेल्स को टीज करना शुरू कर दिया है। ऐसे में जब कंपनी आधिकारिक तौर पर फीचर्स को टीज करती रही है। अफवाह मिल भी अपकमिंग शाओमी स्मार्टफोन की प्रमुख स्पेसिफिकेशन का खुलासा कर रही है।

चीन में फोन के बेस वेरिएंट 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,400 रुपये) होगी। फोन के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,299 (लगभग 38,900 रुपये) और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत CNY 3,599 (लगभग 42,500 रुपये) होगी।

डिवाइस फुल एचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन के साथ 6.28-इंच AMOLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा। डिस्प्ले एक पंच-होल कटआउट को स्पोर्ट करेगा और इसमें घुमावदार किनारे होंगे। इसके अलावा डिस्प्ले 12-बिट डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा और इसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस की एक परत होगी।

इसमें OIS के साथ 50MP Sony IMX766 सेंसर होगा। यही सेंसर कई वनप्लस स्मार्टफोन्स पर पाया जाता है, जिसमें नॉर्ड 2, वनप्लस 9 प्रो आदि शामिल हैं। शाओमी 12X भी 13MP ओमनीविज़न OV13B अल्ट्रावाइड कैमरा और 5MP टेलीमैक्रो कैमरा के साथ आएगा। सेल्फी के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा होगा।

 

Google पर आपत्तिजनक कंटेंट न हटाने की वजह से रूस की अदालत ने लगाया 735 करोड़ रुपये का जुर्माना

 गूगल (Google) आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर अलर्ट रहता है, लेकिन कई बार कुछ चीजें ऐसी हो जाती हैं कि कंपनी को भारी जुर्माना (Fined) भी झेलना पड़ता है.

एक बार फिर कंपनी इस तरह के जुर्माने की वजह से सुर्खियों में है. यह जुर्माना छोटा-मोटा नहीं, बल्कि पूरे 735 करोड़ रुपये का है. यह फाइन कंपनी पर मॉस्को की एक अदालत ने लगाया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस में सोशल मीडिया  और इंटरनेट कंटेंट पर पिछले कुछ समय से काफी सख्ती की जा रही है. इसे रूस सरकार द्वारा इंटरनेट पर कंट्रोल के रूप में देखा जा रहा है. कंटेंट को लेकर कई टेक कंपनियों पर जुर्माना लग चुका है.

रूस में टेक कंपनियों को ऐसे पोस्‍ट डिलीट करने के आदेश दिए गए हैं, जिनमें ड्रग अब्‍यूज से लेकर घरेलू हथियारों और विस्फोटकों से जुड़ी जानकारी का प्रचार किया गया है. पिछले दिनों इसी मसले पर फेसबुक  पर भी जुर्माना लगा था. फेसबुक ने जुर्माने के रूप में 1.7 करोड़ रूबल  का भुगतान किया था.

शादी के बाद पति व‍िक्की जैन संग अंकिता लोखंडे ने शेयर की ऐसी तस्वीर, देखते रह गए फैंस

शादी के बंधन में बंधने के पश्चात् अंकिता लोखंडे अपने पति व‍िक्की जैन संग निरंतर अपनी जबरदस्त फोटोज शेयर करती रहती हैं।उनकी नवीनतम तस्वीरें देखकर अभिनेत्री पर से नजरें हटाना मुश्क‍िल है।

अंक‍िता मराठी दुल्हन के रूप में बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं। अपनी सोलो तस्वीरों के अतिरिक्त उन्होंने हस्बैंड व‍िक्की जैन और अपनी फैमिली के साथ कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

हाथों में हरी चूड़‍ियां, चंद्रमा के आकार की ब‍िंदी, नाक में नथ तथा रेड एंड येलो कॉम्बीनेशन की साड़ी में अंक‍िता बला की खूबसूरत लग रही हैं। कान और गले में हेवी जूलरी, बालों में गजरा लगाए उनकी मुस्कुराती हुई ये फोटोज अंक‍िता के दिल का हाल बयां कर रही है।

जब व‍िक्की और उनके परिवार वालों का स्वागत पारंपर‍िक तरीके से किया जाता है। अंक‍िता ने इन फोटोज के माध्यम से अपनी आने वाली खुश‍ियों का ब्यौरा दिया है। उनकी मेहंदी, संगीत, हल्दी की तस्वीरें भी बहुत वायरल हुई थीं। शादी के पश्चात् अंक‍िता ने अपने गृहप्रवेश का वीड‍ियो साझा किया था। ब्लू साड़ी में अंक‍िता बहुत खूबसूरत लग रही थीं।

 

 

 

पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने अटल समाधि पर अर्पित की श्रद्धांजलि

पीएम नरेंद्र मोदी ने आज  पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की समाधि पर पहुंचकर उन्हे श्रद्धा-सुमन अर्पित किए.

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि अटल जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन. अटल जी को उनकी जयंती पर याद कर रहे हैं.

हम राष्ट्र के लिए उनकी समृद्ध सेवा से प्रेरित हैं. उन्होंने भारत को मजबूत और विकसित बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनकी विकास की पहल ने करोड़ों भारतीयों को सकारात्मक रूप से प्रभावित किया.

 सीएम योगी ने ट्वीट किया कि भारतीय लोकतंत्र की उत्कृष्ट परंपराओं के प्रबल संवाहक, युगद्रष्टा, ओजस्वी वक्ता, महान राजनेता, बीजेपी के पितृ पुरुष, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती पर सादर नमन. आपका ऋषि तुल्य जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा-दीप है.

साल 2022 में लांच हो सकती हैं मारुति सुजुकी की New Alto, टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट

साल 2021 नेक्स्ट जेनरेशन सेलेरियो (Celerio) लॉन्च करने के बाद मारुति सुजुकी अपने मौजूदा लाइन-अप और मजबूत करने के इरादे से इसे अपडेट करने की तैयारी में है.

कंपनी ने अपने लाइन-अप को अपडेट करते हुए कम पैसों में कार खरीदने वाले लोगों को भी ध्यान में रखा और नई ऑल्टो लाने की तैयारी कर ली है. मारुति सुजुकी नई ऑल्टो (New Alto) लाने वाली है. नई ऑल्टो को साल 2022 में ही लॉन्च किया जा सकता है.

वीडियो में दिख रहा है कि नई ऑल्टो के डिजाइन डीटेल्स छिपाने के लिए उस पर काले कपड़े का मोटा कवर डाला गया था. वीडियो में देखने से लगता है कि नई मारुति ऑल्टो का साइज पुरानी के मुकाबले थोड़ा बड़ा होगा. यह कुछ-कुछ टॉल-ब्यॉय हैचबैक जैसी हो सकती है.

इसका डिजाइन कुछ-कुछ नई सेलेरियो से मिलता-जुलता हो सकता है. इसके फ्रंट को बदला गया है, बड़े ग्रिल और नया डिजाइन दिया गया है. हालांकि, साइड प्रोफाइल सिंपल है. यह मौजूदा मॉडल से थोड़ी ऊंची भी हो सकती है.  नई मारुति ऑल्टो 800 कंपनी के लाइटवेट HEARTECT प्लैटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है.

Ind vs SA: कल से होगा दोनों टीमो के बीच तीन मैचों की सीरीज का आगाज, जानिए आखिर किसकी होगी जीत

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट रविवार को सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन में शुरू हो रहा है। दक्षिण अफ्रीका एक ऐसा देश है जहां भारत ने अभी तक टेस्ट सीरीज जीत दर्ज नहीं की है।

हालांकि, भारत के लिए सबसे बड़ी चुनौती टेस्ट की पहली पारी में प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करना होगा। दक्षिण अफ्रीका के पास कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, बेउरान हेंड्रिक्स का शक्तिशाली गेंदबाजी आक्रमण है और वे आसानी से रन बनाने नहीं देंगे।

पिछली कुछ सीरीज से, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पर फोकस रहा है। दोनों से एक ठोस पारी की उम्मीद है। लंबे वक्त से इन दोनों दिग्गजों का बल्ला नहीं चला है। रहाणे को खराब फाॅर्म के चलते उप कप्तान से भी हाथ धोना पड़ा। कप्तान विराट कोहली भी सूखे की स्थिति में हैं क्योंकि उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक 2019 में आया था।

साउथ अफ्रीकी टीम
डीन एल्गर (कप्तान), टेम्बा बावुमा, सरेल इरवी, कीगन पीटरसन, एडेन मार्कराम, रासी वैन डेर डूसन, जॉर्ज लिंडे, मार्को जेन्सन, वियान मुलडर, प्रेनेलन सुब्रेयन, क्विंटन डी कॉक, काइल वेरेने, रयान रिकेल्टन, कगिसो रबाडा, बेउरन हेंड्रिक्स, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ग्लेनटन स्टुरमैन, सिसांडा मगला, डुआने ओलिवियर।

भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर, प्रियांक पांचाल, हनुमा विहारी, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, रिद्धिमान साहा, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।