Saturday , January 11 2025

News Group

दिमाग को रिलेक्स करने व अच्छी नींद के लिए आप भी आजमाएं ये सरल उपाए

योग  व्यायाम आपको बहुत सुकून देते हैं इसी के साथ वो आपकी स्वास्थ्य का भी ख्याल रखते हैं योग से आपको मानसिक सुकून मिलता है जिससे आप तनाव मुक्त रहते हैंतनाव मुक्त रहते हैं तो आपको बीमारी का खतरा भी कम होता है लेकिन इनके अतिरिक्त आप चाहें तो अलग-अलग फ्लेवर के सेंट  इत्र का प्रयोग कर अपने मूड को बेहतर बना सकते हैं आज हम कुछ ऐसे ही फ्लेवर बताने जा रहे हैं जिससे आपको सुकून मिलेगा  आप टेंशन फ्री हो जायेंगे

लेवेंडर – स्पा आदि में एक महत्वपूर्ण इंग्रीडिएंट के तौर पर प्रयोग होने वाले लेवेंडर की सुगंध दिमाग को रिलेक्स करने  अच्छी नींद में बहुत योगदान करती है आप चाहें तो सोने से पहले इसका सुगंध वाला लोशन लगाकर या फिर इसका सेंट कमरे में छिड़कें, इससे आपको नींद अच्छी आएगी

ग्रीन एप्पल – अगर आपको सिरदर्द की समस्या है तो ग्रीन एप्पल सूंघे

मिंट – आपने भोजन में तो मिंट को शामिल किया ही होगा इसके अतिरिक्त आप मिंट की सुगंध वाले सेंट का प्रयोग करें यह दिमाग को शांत करने का कार्य करता है

गुलाब – हाल में किए गए एक शोध के अनुसार गुलाब अपनी स्वीट स्मैल के कारण अधिकांश लोगों को बेहद पसंद होता है लोग इसकी सुंगध को खुशी, प्यार से भी जोड़कर देखते हैं एक-दूसरे को गुलाब देना पसंद करते हैं यह तनाव कम करने का कार्य करता है

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

मेष —प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी करने वालो को साथी कर्मचारियों का सहयोग मिलेगा। मायके से आपको अच्छे समाचार मिलेंगे। पैसों की स्थिति को लेकर फालतू टेंशन हो सकती है।

वृषभ — आज पूरा दिन आपकी व्यस्तता रहेगी। स्वास्थ्य को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है। घर के लोगों से प्रेम भरा व्यवहार करेंगे। नयी डील करने से पहले पेपर्स की पूरी तरह जाँच परख कर लें। योग और प्राणायाम को भरपूर समय दें।

मिथुन — आप दूसरों के सामने अपनी बात को खुलकर बोल सकते हैं। आज संतान पक्ष से आपको खुशखबरी मिलेगी।घर से चंदन का तिलक लागाकर बाहर निकलें, पूरे दिन मन प्रसन्न रहेगा|

कर्क — दाम्पत्य सम्बन्धों में प्रेम और समर्पण बढ़ेगा। आपके अनुमान आज काफी सहायक सिद्ध होंगे। परिवार के लोग आपका काफी सहयोग करेंगे। आपकी आय बढ़ने से मन उत्साहित रहेगा। विद्यार्थियों को करियर में सफलता मिलेगी।

सिंह — प्रेम सम्बन्धों में दूरियाँ बढ़ सकती हैं। रचनात्मक कार्यों में मन लगाने की कोशिश करेंगे। IT से जुड़े लोगों को जॉब में शानदार मौके मिलेंगे। मन की कोई बात सत्य हो सकती है। कार्यक्षेत्र में किसी समस्या का समाधान करेंगे।

कन्या — आज आपका दिन समान्य रहेगा। किसी काम से भागदौड़ अधिक होगी, जिससे आप थकान महसूस करेंगे। परिवार के किसी सदस्य से आपकी थोड़ी अनबन हो सकती है, इसलिए आज वाणी पर संयम रखें।

धनु राशि – कोई पुरानी योजना शुरू हो सकती है। कारोबार में शानदार सफलता मिलेगी। ऑफिस में अपने काम को लेकर काफी उत्साहित रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिन्ता रहेगी। सन्तान सुख में वृद्धि होगी।

मकर राशि – नौकरी पेशा लोगों को अधिकारियों से प्रोत्साहन मिल सकता है। मन में कुछ निराशा हो सकती है। शाम के बाद स्थितियाँ बेहतर हो सकती हैं। आत्मश्लाघा या आत्मप्रशंसा से दूर रहें, इससे परिस्थितियों को समझने में आसानी होगी।

कुंभ राशि – विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए शिक्षकों का पूरा-पूरा सहयोग मिलेगा । कुछ लोग आपसे प्रभावित होंगे ।साथ ही वो आपसे जुड़ने की कोशिश भी करेंगे । गाय को रोटी खिलाएं, जीवन में लोगों का सहयोग मिलता रहेगा ।

मीन राशि – जिद्दी स्वभाव से बचने का प्रयास करें। सन्तान सुख में बाधा आ सकती है। परिवार जनों की राय से आप असहमत रहेंगे। कानूनी मामलों में उलझना पड़ सकता है। भाग्य का साथ न मिलने से हाथ आये मौके निकल सकते हैं।

उत्तराखंड चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने किया बड़ा एलान, मतदान के लिए बढ़ाया गया एक घंटे का समय

आगामी उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए निर्वाचन आयोग ने एक घंटे का समय बढ़ाया है। जिसके बाद अब सुबह 8:00 बजे शाम 6:00 बजे तक मतदान होगा। वहीं इस बार चुनाव में पांच बूथ केवल दिव्यांगों के लिए बनाए जाएंगे।

चुनाव के दौरान पूरे राज्य में 66 हजार 700 वॉलंटियर्स दिव्यांग मतदाताओं की मदद करेंगे। इसके साथ ही राज्य में 100 महिला बूथ बनाए जाएंगे। यह जानकारी शुक्रवार को देहरादून में आयोजित निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस वार्ता में दी गई।

इस दौरान बताया गया कि इन विधानसभा चुनावों में 80 वर्ष से ऊपर के जो बुजुर्ग या महिलाएं पोलिंग बूथ पर वोट डालने नहीं आ सकते वह घर से ही वोट डाल सकेंगे। सुशील चंद्रा ने प्रेस वार्ता में कहा कि उत्तराखंड में 25 मार्च 2022 को सरकार का कार्यकाल पूरा हो रहा है।

कहा कि उन्होंने राज्य में छह राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की। राजनीतिक दलों ने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की गई है। कोविड-19 को लेकर भी राजनीतिक दलों से चर्चा की गई है।

कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए इस बार पोलिंग बूथ बढ़ाए जाएंगे। कोविड-19 के चलते इस बार 12 सौ वोटर का पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। उत्तराखंड में 11647 पोलिंग स्टेशन हैं। इस बार 623 नए पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक बार फिर बड़े पर्दे पर दिखेंगे साथ, फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मियां’ में आएँगे नजर

बॉलीवुड के एक्शन स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। दोनों को सुपरस्टार डायरेक्टर अली अब्बास जफर की फिल्म में साथ देखा जा सकता है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ‘बड़े मिया छोटे मियां’ की तर्ज पर होगी.

फिल्म की शूटिंग 2022 में शुरू होने की उम्मीद है।  इस फिल्म की रिलीज डेट साल 2023 में आ सकती है। अक्षय कुमार इन दिनों वासु भगनानी की फिल्म ‘सिंड्रेला’ में काम कर रहे हैं।

फिल्म के प्रशंसकों को पता ही होगा कि अमिताभ बच्चन और गोविंदा ने 1998 की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म में दोनों कलाकार डबल रोल में नजर आए थे।

जिसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. इस फिल्म के एक गाने में माधुरी दीक्षित ने अभिनय किया था। जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. यह फिल्म एक कॉमेडी और एक्शन फिल्म थी।

फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार फिलहाल ‘सिंड्रेला’, ‘अतरंगी रे’, ‘पृथ्वीराज’, ‘बच्चन पांडे’, ‘रक्षा बंधन’, ‘ओएमजी-2’, ‘राम सेतु’ और ‘गोरखा’ जैसी फिल्मों में काम कर रहे हैं।

बीवी और साली से चल रहे लव ट्रायंगल में फंसकर युवक का हुआ बुरा हाल तो उठाया ऐसा खौफनाक कदम

बिहार के गोपालगंज जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को बीवी के रहते साली से प्यार करना और उससे भी विवाह करना महंगा पड़ गया.  उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र का रहने वाला था.

इस मामले में अनुमंडल पुलिस अधिकारी (सदर) संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पारिवारिक कलह में आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. वहीं दूसरी ओर, ग्रामीणों का कहना है कि शादी आठ वर्ष पहले हुई थी.

शादी के बाद युवक अपनी पत्नी के साथ ससुराल में ही रहने लगा था. इस दौरान उसे अपनी साली से भी प्यार हो गया. प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों ने चार साल पहले शादी कर ली.

रात दोनों पत्नियों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ, जिसके बाद पति ने रात को एक कमरे में जाकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.  शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सभी कोणों से मामले की जांच कर रही है.

 

उत्तर प्रदेश की राजनीती में भूचाल लाया अयोध्या में लगा ये होर्डिंग, भाजपा सरकार ने लिखवाया ये संदेश

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले अयोध्या में लगी राम मंदिर की होर्डिंग ने सियासत में भूचाल ला दिया है। भाजपा सरकार की ओर से लगे बैनर में लिखा है कि फर्क साफ तब रामलला थे टेंट में, अब हो रहा भव्य मंदिर का निर्माण।

इसमें एक तरफ तिरपाल में विराजमान रामलला तो दूसरी तरफ राममंदिर के माडल को दर्शाया गया है। कई जगह लगी इस होर्डिंग अब चर्चा का विषय बन गयी है। इसने पूरे राजनीतिक माहौल को गरम कर दिया है।

भारतीय जनता पार्टी ने जहां इसे अपनी उपलब्धि बताने का प्रयास किया है, तो विपक्षी दल सपा और कांग्रेस इसे लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। भाजपा इसमें कुछ भी गलत मानने को तैयार नहीं है।

तब के नीचे टेंट में विराजमान रामलला व अब के नीचे निमार्णाधीन राम मंदिर का मॉडल है। इसी तरह होर्डिंग के निचले हिस्से में सोच ईमानदार, काम दमदार और एक बार भाजपा सरकार लिखा हुआ है।

समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गंगा सिंह यादव का कहना है कि रामलला को टेंट पर पहुंचाने वाले कौने थे, यह सभी जानते हैं। अगर यह लोग 6 दिसम्बर को विवादित ढांचे को न तोड़ते तो शायद यह टेंट पर न आते। यह लोग सुप्रीम कोर्ट के काम को भी अपना बता रहे है। रामंदिर सर्वोच्च न्यायालय के आदेष पर बन रहा है। इसमें भाजपा की कोई उपलब्धि नहीं हैं।

Omicron के बढ़ते केस के बीच CM योगी ने उत्तर प्रदेश में रात 11 बजे से 5 बजे तक लगाया नाइट कर्फ्यू

 कोरोना वायरस के नए और घातक वैरिएंट Omicron के चलते उत्तर प्रदेश में एक बार फिर नाइट कर्फ्यू का दौर वापस आ गया है।राज्य सरकार ने 25 दिसम्‍बर से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए नाईट कर्फ्यू लगा दिया है।

 इसके साथ ही पूरे राज्य में सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी और मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को Omicron के प्रति अलर्ट करते हुए सरकारी अस्‍पतालों में बेडों की संख्‍या बढ़ाने और अन्‍य आवश्यक उपाय करने के लिए कहा है।

Koo App प्रिय प्रदेशवासियों, देश के विभिन्न राज्यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी के दृष्टिगत कल से प्रतिदिन, रात्रि 11 बजे से प्रातः 05 बजे तक प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। हम आपकी सुरक्षा हेतु सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं। कोविड गाइडलाइंस का पालन करें। मास्क जरूर लगाएं। – Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 24 Dec 2021

इस बीच पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने ताजा हालात पर राज्‍य सरकारों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमें उन्‍होंने कोरोना महामारी से निपटने के लिए अपनी तैयारी को पुख्ता करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने नए Omicron वैरिएंट को देखते हुए पांच गुणा रणनीति का पालन करने को भी कहा है।

 

ओमीक्रोन वैरिएंट दिल्ली में तेज़ी से पसार रहा पैर, बढ़ते केस के बीच दूसरे नंबर पर पहुंची राजधानी

देशभर में ओमीक्रोन तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इस वेरिएंट के आंकड़ों की कुल संख्या 400 के करीब 358 हो गयी है.तेजी से बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर और दिल्ली दूसरे नंबर पर कायम है.

ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके चलते सरकार और प्रशासन हाई अलर्ट पर है और इसके बढ़ते मामलों को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है. राजधानी दिल्ली में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच समीक्षा बैठक की. जिसमें की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

इसके साथ ही मंत्री और अधिकारियों के साथ की गई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले 1 लाख तक बढ़ सकते हैं.  जिसके लिए हम काम कर रहे हैं अस्पतालों में बेड्स से लेकर दवाइयों और होम्स आइसोलेशन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है साथ ही ऑक्सीजन के इंतजाम के लिए भी 15 टैंकर मंगाए जा रहे हैं.

पीएमएल-एन के अध्यक्ष ने की पाकिस्तान को लेकर बड़ी भविष्यवाणी, कहा-“इमरान को गद्दी से बेदखल नहीं किया तो…”

विपक्षी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ ने इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को बेदखल नहीं करने पर देश के पतन की भविष्यवाणी की है।

शरीफ के हवाले से कहा, “अल्लाह न करे, अगर इस सरकार को बेदखल नहीं किया जाता है तो हम पाकिस्तान को ‘खुदा हाफिज’ होता देख सकते हैं, इसलिए कमर कस लें।”

पीएमएल-एन अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार को खत्म करने का समय आ गया है, जो ‘धांधली के परिणामस्वरूप बनी थी’। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) की नीतियों के लिए उसकी आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “मैंने साढ़े तीन साल पहले यह खुलासा किया था कि एनएबी-नियाजी गठजोड़ मौजूद है। उन्होंने देश को अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) को गिरवी रख दिया है।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि रफीक ने पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी से हाथ मिलाने और राजनीतिक संघर्ष शुरू करने का आह्वान किया, क्योंकि उन्होंने दावा किया कि खान राजनीतिक बिरादरी का हिस्सा नहीं थे।

तो क्या सच में लुधियान कोर्ट में हुए ब्लास्ट के पीछे हैं अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा का हाथ ?

लुधियान कोर्ट में हुए ब्लास्ट की जांच जारी है।  इस बीच कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस धमाके के बीच अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा का हाथ है।

इस हमले में एक शख्स की मौत हुई थी और कई अन्य लोग जख्मी हुए थे। बताया जा रहा है कि इस संगठन ने एक सुनियोजित तरीके से इस धमाके को अंजाम दिया है।

लुधियाना कोर्ट में हुए धमाके के पीछे बब्बर खालसा का हाथ है। इस धमाके को बब्बर खालसा के चीफ वधावा सिंह ने अंजाम दिया है। उसने इस काम में स्थानीय गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा सिंह की मदद ली है। अपने स्थानीय गुर्गे के जरिए वधावा सिंह ने इस बड़ी साजिश को अंजाम दिया है।

बब्बर खालसा एक ऐसा आतंकवादी संगठन है जिसका मुख्य मकसद एक स्वतंत्र सिख देश ‘खालिस्तान’ बनाना है। बब्बर खालसा के सदस्य कनाडा, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम और भारत के कुछ हिस्सों में मौजूद हैं।