Saturday , January 11 2025

News Group

चुनाव की तारीखों के एलान के बाद प्रचार शुरू करेंगी मायावती? ‘ग्राउंड जीरो’ से इस वजह से हैं गायब

देश के सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य में बीजेपी, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख और चार बार राज्य की मुख्यमंत्री रहीं मायावती कहीं प्रचार के लिए जोर लगाती दिख नहीं रही हैं.

बीजेपी और सपा का चुनाव प्रचार ज़ोर शोर से चल रहा है. बीजेपी की तरफ से पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार दौरे पर हैं. सपा की ओर से अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी विजय रथ यात्रा पर निकल चुके हैं. उससे पहले वे सारा होम वर्क कर लेना चाहती हैं. उन्होंने अपने नेताओं को बूथ मज़बूत करने को कहा है.

बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव प्रचार से नदारद हैं.  मायावती ने लखनऊ में पार्टी ऑफिस में यूपी के सभी मंडल कोऑर्डिनेटर और सेक्टर प्रभारियों की बैठक बुलाई थी. इसमें तय हुआ कि जल्द से जल्द सभी उम्मीदवारों का नाम फ़ाइनल कर लिया जाए. बीएसपी ने इस बार अकेले ही विधानसभा की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है.

सौतेली बहन जाह्नवी कपूर के साथ पहली बार अर्जुन कपूर ने शेयर की ये तस्वीर व लिखा ऐसा कैप्शन

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता अर्जुन कपूर इन दिनों अपने पोस्ट के चलते सुर्ख़ियों में है।आजकल कई तरह के सोशल मीडिया पोस्ट करते हैं। अर्जुन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने पोस्ट से लोगों को मोटिवेट करते हैं।

अर्जुन ने बहन जाह्नवी कपूर का एक नोट शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है। आप देख सकते हैं अर्जुन ने इंस्टा स्टोरी में बहन जाह्नवी का नोट शेयर किया है।

इस नोट में जाह्नवी ने लिखा- ‘लव यू अर्जुन भैय्या, उन दिनों भी जब आप गायब होना चाहते हैं, हम आपको ढूंढेंगे और हमेशा आपके लिए रहेंगे।’ वहीं अपने दूसरे इंस्टा स्टोरी में अर्जुन ने जान्हवी के नोट के साथ क्यूरेटेड मेनू और भोजन साझा किया। इसमें ग्लूटेन-मुक्त मिनी-लेयर्ड केक के अलावा एक गोई चॉकलेट केक, नुटेला का एक जार शामिल है। ‘

इसमें अभिनेता ने कैप्शन में लिखा है- ‘ड्रू नील मुझे यह सब खाने के लिए मार दें।।। इससे पहले इसे मैं साझा कर रहा हूं।’ अब अर्जुन और जाह्नवी के फैंस इस नोट को खूब पसंद कर रहे हैं।  अर्जुन और उनकी बहन अंशुला जहां बोनी कपूर और उनकी पहली पत्नी मोना शौरी कपूर की संतान हैं, वहीं जाह्नवी और खुशी उनकी दूसरी पत्नी श्रीदेवी की बेटियां हैं।

 

रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ को देख आलिया भट्ट ने कह दी दिल छू लेने वाली बात, शेयर किया लंबा चौड़ा पोस्ट

 रणवीर सिंह स्टारर ’83’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. यह फिल्म 1983 में टीम इंडिया के क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के सफर पर बनी कहानी है.फिल्म की हर कोई जमकर तारीफ कर रहा है.

क्रिटिक्स ने भी फिल्म को काफी अच्छे रिव्यूज दिए हैं. तो वहीं अब कई स्टार भी ’83’ की तारीफ कर रहे हैं. एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी फिल्म देखने की बाद फिल्म की और खासकर अभिनेता रणवीर सिंह की जमकर तारीफ की है.

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने फिल्म की तारीफ में खास एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने कहा कि फिल्म देखने के बाद तारीफ के लिए उनके पास शब्द कम पड़ गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए रणवीर सिंह की फीलिंग्स में लिपटा हुआ है जिसमें हर पल मैजिक होता है. मैंने आपको पहले भी कहा था- आपकी आंखें बदल गई हैं. आपने एक्टिंग नहीं की है,  आप सभी ने हिंदी सिनेमा में एक माइलस्टोन क्रिएट करने में योगदान दिया है.’

साथ ही आलिया भट्ट ने फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान के लिए भी एक स्पेशल पोस्ट लिखा है. आलिया भट्ट ने लिखा, ‘कबीर सर मेरे पास कहने के लिए बहुत कुछ है लेकिन फिर भी मेरे पास शब्द नहीं हैं. ये एक फिल्म नहीं है जिसे एक बॉक्स में कुछ एडजेक्टिव के साथ पोस्ट किया जा सके. ये एक अनुभव है. इतिहास का एक भाग जो किसी मैजिक से कम नहीं है.  इस फिल्म के लिए शुक्रिया.’

सारा और धनुष की जोड़ी को फैंस कर रहे जमकर पसंद, फिल्म Atrangi Re को बताया ‘चकाचक’

सारा अली खान , अक्षय कुमार और धनुष  की फिल्म ‘अतरंगी रे’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. इस फिल्म में सारा ने रिंकू का किरदार निभाया ह, जबकि धनुष विशु का रोल प्ले कर रहे हैं.

पिछले कुछ दिनों से सारा, धनुष और अक्षय अपनी फिल्म का जोरदार प्रमोशन कर रहे हैं. फिल्म के रिलीज होने के बाद कई ट्विटर यूजर्स ने ‘अतरंगी रे’ का रिव्यू किया है.

शुरुआती ट्विटर रिव्यू को देख ऐसा लगता है दर्शकों को सारा और धनुष की केमिस्ट्री, अक्षय के अनोखे कैमियो और ए. आर रहमान के संगीत ने दर्शकों को दिल जीत लिया है. एक ट्विटर ने यूजर कहानी के साथ- साथ ए.  दूसरे यूजर ने लिखा, धनुष ने इस फिल्म में बहुत अच्छी एक्टिंग की है. कुछ यूजर्स ने लिखा है बहुत बढ़िया फिल्म है, आपको जरूर देखनी चाहिए.

ट्विटर यूजर्स फिल्मों को पसंद कर रहे हैं. फिल्म लंबे समय बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है. पहले इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करना था. फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है.

 

लंबे समय से कोरोना पॉजिटिव चल रही करीना कपूर का अब हुआ Omicron टेस्ट, सामने आई रिपोर्ट

करीना कपूर खान  इन दिनों कोरोना वायरस  से जंग लड़ रही हैं. परिवार से दूर करीना इन दिनों क्वारंटाइन में हैं. क्वारंटाइन में उन्होंने 12 दिन पूरे कर लिए हैं.

इस बीच करीना और उनके फैंस के लिए एक राहत की खबर है. बेबो के कोविड 19 पॉजिटिव होने के बाद उनका ओमिक्रॉन के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट हुआ था, जिसकी रिपोर्ट  आ गई है. राहत की खबर ये है कि करीना को ओमिक्रॉन नहीं है.

करीना 13 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, रिपोर्ट आने के बाद से उन्होंने कोरोना नियमों को पालन करते हुए खुद को परिवार और बच्चों से अलग क्वारंटाइन कर लिया था. क्वारंटाइन में वह अपने बच्चों तैमूर और जेह को बेहद मिस कर रही हैं.

करीना कपूर ने इंस्टा स्टोरी में एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में खाने की थाली है, जिसमें साग, मक्के की रोटी और मक्खन रखा दिखाई दे रहा है. क्वारंटाइन फूड एंजॉय करते हुए करीना लिखती हैं कि ‘मैं मक्खन खाना बंद नहीं कर सकती.’

आपको बता दें कि ‘कभी खुशी कभी गम’ मूवी के 20 साल पूरे होने के मौके पर ये गेट टुगेदर रखा गया था. करीना कपूर खान अपने दोस्त करण जौहर के घर गेट टुगेदर का हिस्सा बनी थीं. वहीं से सेलेब्स में कोरोना के केसेस आने लगे थे.

स्पिनर हरभजन सिंह ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, ऐसा रहा क्रिकेटर का अबतक का सफर

भारत के दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। हरभजन सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। हरभजन सिंह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में चौथे नंबर पर हैं।

हरभजन ने ट्वीट कर लिखा,’सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया।

उन्होंने साल 1998 में शारजाह में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मैच में इंटरनेशनल डेब्यू किया था। भज्जी ने साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला था।

 आईपीएल में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से भी खेल चुके हैं। हरभजन सिंह ने भारत की तरफ से 103 टेस्ट मैच खेले और 417 विकेट लिए। वहीं वनडे की बात करें तो उन्होंने भारत की तरफ से 236 वनडे मैचों में 269 विकेट लिए।

आईपीएल में हरभजन सिंह ने 163 मैचों में 150 विकेट लिए हैं। हरभजन ने 21 साल की उम्र में साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में हैट्रिक लेकर भारत को मैच जिताया था।

क्या डेब्यू मैच में इस बार का सीजन जीतेगी अहमदाबाद की टीम, IPL 2022 में मचा सकती हैं धूम

आईपीएल मेगा ऑक्शन  की तारीख पास आ रही है. ऐसे में सभी टीमों ने अपनी तैयारी जोरों शोरों से शुरू कर दी है. अब जब अहमदाबाद की टीम को BCCI की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिल चुका है तो ये टीम भी अपनी आईपीएल जीतने के प्लानिंग पर काम करना शुरू कर दिया है.

अहमदाबाद एक बड़े फैसले पर काम कर रही है वो है टीम को कोच दिलाने पर. इसके लिए टीम ने एक मास्टर स्ट्रोक खेला है. अहमदाबाद के मालिक इस समय गैरी कर्स्टन  के साथ बात कर रहे हैं.

गैरी कर्स्टन का कोचिंग करियर इंटरनेशनल मैचों में शानदार रहा है. भारत को उन्होंने विश्व विजेता बनवाया साथ ही आईपीएल की बात करें तो RCB की टीम का कोर उन्होंने सेट किया। गैरी कर्स्टन हमेशा से ऐसे कोच माने जाते हैं .

विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ गैरी कर्स्टन  की बॉन्डिंग अच्छी रही. कहने का मतलब ये है कि किसी भी टीम में गैरी रहे हों, वो हमेशा खिलाड़ियों के साथ जुड़े रहते हैं.  अहमदाबाद की टीम गैरी कर्स्टन को अपने साथ जोड़ने में सफल रह जाती है तो लखनऊ के बराबर जाकर खड़ी हो जाएगी।

जनवरी में अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद ये होगा टीम इंडिया का फरवरी में Schedule, डालिए एक नजर

जनवरी में अफ्रीकी दौरे से लौटने के बाद टीम इंडिया फरवरी में कैरेबियाई टीम की मेजबानी करेगी। वेस्टइंडीज लंबे वक्त के बाद भारत आ रही है।

कैरेबियाई टीम भारत में टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी। यह दौरान करीब 15-20 दिन लंबा होगा। इस अंतराल में दोनों सीमित ओवरों की सीरीज पूरी कर ली जाएंगी।

भारत बनाम वेस्टइंडीज के बीच पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। पहला मैच 6 फरवरी को अहमदाबाद में होगा। वहीं दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें जयपुर जाएंगी जहां 9 फरवरी को सवाई मानसिंह स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा।

तीन मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत 15 फरवरी को पहले टी-20 मैच के साथ शुरु होगी। ये मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टी-20 18 फरवरी को वाइजैग में होगा। तीसरा और आखिरी टी-20 तिरुवनंतपुरम में 20 फरवरी को आयोजित होगा।

Samsung का अपकमिंग Tab Galaxy A8 इस मूल्य के साथ भारतीय मार्किट में हुआ लांच, देखिए इसके फीचर्स

दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज Samsung अपने अपकमिंग लॉन्च और उनमें दिए गए एडवांस फीचर्स के चलते हमेशा चर्चा में रहती है।कई दशकों से लोगों के लिए अच्छे प्रोडक्ट्स बनाने वाला यह ब्रांड समय के साथ खुद को बदलना जानता है.

अब कंपनी ने Galaxy A सीरीज़ के नए टैबलेट Galaxy Tab A8 को लॉन्च कर दिया है । टैब का डिज़ाइन देखने में काफी सुंदर है। आइए जानते है इस टैब के कुछ ख़ास फीचर्स।

जिसके साथ 80 % स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मौजूद है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट भी दिया गया है साथ ही क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद है। टैबलेट में 8 MP का रियर कैमरा मौजूद है।

टैब को पावर देने के लिए इसमें लगा है ऑक्टा-कोर प्रोसेसर जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz है। यह प्रोसेसर 4 GB RAM के साथ पेयर किया गया है।

टैब की कीमत की बात करे तो फिलहा इसका प्राइस नहीं बताया गया है। कंपनी ने कहा है कि सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 अमेरिका में जनवरी से उपलब्ध होगा। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 तीन कलर ऑप्शन, ग्रे, पिंक और सिल्वर में देखने को मिलगा ।

उत्तर प्रदेश के इन शहरों में हुआ इंटरनेट एक्सचेंज का शुभारंभ, अब मिलेगी हाईस्पीड इंटरनेट की सेवा

दुनिया के 80 देशों में एक भी इंटरनेट एक्सचेंज नही है जबकि भारत में इनकी संख्या चार से बढ़कर अब 44 हो गई है और मार्च 2022 तक इसमें और इजाफा होगा. दरअसल ये जानकारी केंद्रीय इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी, कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दी.

इस दौरान उन्होनें वर्चुअल मोड में एक साथ लखनऊ, मेरठ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर में भी इंटरनेट एक्सचेंज का उद्घाटन किया.उन्होंने कहा कि ये सरकार डबल इंजन नहीं बल्कि डिजिटल इंजन की सरकार साबित हो रही है जो देश व प्रदेश की उन्नति को पंख दे रही है.

केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि यूपी तो देश में सबसे तेज स्पीड से डिजिटल हब बनने की दिशा में बढ़ता चला जा रहा है. उन्होंने कहा कि जहां पहले नोएडा ही ऐसा अकेला शहर था जहां इंटरनेट एक्सचेंज था लेकिन अब प्रदेश में आठ इंटरनेट एक्सचेंज हो गए हैं.

उन्होंने ये भी कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के लिए इंटरनेज का विस्तार किया जा रहा है. लखनऊ, मेरठ के बाद ताजनगरी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस टेक पार्क भी बनाया जाएगा.