Saturday , January 11 2025

News Group

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

मेष राशि :- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपका मन मित्रों व स्नेहीजनों के साथ खान-पान, सैर-सपाटे एवं प्रेम सम्बंधों की वजह से प्रफुल्लित रहेगा। यात्रा-पर्यटन के योग हैं। आज मनोरंजन साधनों एवं वस्त्रालंकारों की खरीदी का योग है। तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है। मान-सम्मान मिल सकता है।

वृषभ राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। प्रतिस्पर्द्धी एवं दोस्त के वेश में छिपे शत्रु अपने प्रयासों में असफल रहेंगे।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का मिला-जुला रहेगा। यदि आपको आज कार्यसिद्धि व सफलता न मिले, तो हताश होने से बचना होगा और क्रोध पर संयम रखना पड़ेगा। संतति से सम्बंधित विविध प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा। आज कोई यात्रा प्रवास करने से आपको बचना होगा। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सतर्क बरतें।

कर्क राशि :- आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा। आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। घर में परिवारजनों के साथ अनिच्छनीय प्रसंग घटने की वजह से मन में अशांति होगी। समयानुसार भोजन न मिलने की संभावना है एवं शांतिपूर्ण निद्रा का अभाव रहेगा। जल एवं स्त्रियों से संभलिएगा। क्योंकि धन कि हानि एवं अपयश का योग है।

सिंह राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके ऊपर से आज चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं। कोई छोटे प्रवास का आयोजन भी हो सकता है।

कन्या राशि :- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज आपको अपनी जिह्वा पर संयम न रखना होगा, क्योंकि लड़ाई-झगड़े की संभावना बन रही है। खर्च पर भी संयम रखना अति आवश्यक है। धन सम्बंधित लेन-देन में भी अत्यंत सावधानी की आवश्यकता है। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकता है। परिवारजनों से मनमुटाव के प्रसंग बन सकते हैं। खान-पान में भी संयम बरतें।

तुला राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी प्रवास का योग है। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे।

वृश्चिक राशि :- आपके लिए आज का दिन कष्टपूर्ण रहने के आसार हैं। अनेक चिंताएं सताएंगी व शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा। स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। आज के किए गए परिश्रम के असंतोषकारक परिणाम होंगे, जिनसे मन में ग्लानि होगी।

धनु राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आज अनेक रूप से लाभ होने के कारण आपके हर्षोल्लास में दुगुनी वृद्धि होगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। विवाहोत्सुकों को योग्य जीवनसाथी मिल सकता है। समयानुसार उत्तम भोजन सुख है। अविचारी निर्णय से गलतफहमियां खड़ी न हों, इसका ध्यान रखिएगा।

मकर राशि :- आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। आज आपकों व्यवसाय में लाभ होंने के संयोग हैं। आप पर उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि होगी और आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी। पदोन्नति की पूरी संभावना है। परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। घर की साज-सज्जा में फेरबदल करेंगे। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण बीतेगा।

कुंभ राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। परिवार एवं स्नेहियों के साथ उग्र विवाद के कारण दुख हो सकता है। संभवत: प्रवास न करें। हितशत्रुओं के प्रति सावधान रहें। हालांकि, मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा।

मीन राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आप धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे एवं स्नेहीजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। क्रोध पर संयम रखिएगा। व्यवसाय में बाधा की आशंका है। उच्चपदाधिकारियों की अप्रसन्नता के कारण दुखी होने की संभावना भी है। आरोग्य मध्यम रहेगा।

वाराणसी दौरे पर बोले पीएम मोदी:”हमारे यहां गाय की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांट की आधारशिला रखने के साथ ही 2100 करोड़ रुपये की 27 परियोजनाएं अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को समर्पित की।

उन्होंने जनसभा में विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। गाय-भैंस का मजाक उड़ाने वाले लोग ये भूल जाते हैं कि देश के 8 करोड़ परिवारों की आजीविका ऐसे ही पशुधन से चलती है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज वाराणसी और आसपास का पूरा क्षेत्र फिर से पूरे देश और उत्तर प्रदेश के गांवों, किसानों, पशुपालकों के लिए बहुत बड़े कार्यक्रम का साक्षी बना है। हमारे यहां गाय की बात करना कुछ लोगों ने गुनाह बना दिया है।

आज भारत हर साल लगभग साढ़े 8 लाख करोड़ रुपये का दूध उत्पादन करता है। ये राशि जितना भारत में गेहूं और चावल का उत्पादन होता है, उसकी कीमत से भी कहीं ज्यादा है।ईमानदारी और शक्ति से काम कर रही डबल इंजन की सरकार डबल इंजन की हमारी सरकार पूरी ईमानदारी और शक्ति से किसानों और पशुपालकों का साथ दे रही है। आज यहां जो बनास काशी संकुल का शिलान्यास किया गया है, वो भी सरकार और सहकार की इसी भागीदारी का प्रमाण है।

क्रिसमस और नए साल के जश्न के बीच चीन कर रहा 1.3 करोड़ लोगों को घर में कैद करने की तैयारी

कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन के असाधारण प्रसार ने दुनिया में चिंता की लहर दौड़ा दी है। अचानक कोविड-19 संक्रमण के 52 केस मिलने पर चीन 1.30 करोड़ की आबादी वाले शिआन शहर में अनिश्चितकाल के लिए लॉकडाउन लगा दिया है।

चीन में चार फरवरी से विंटर ओलंपिक खेल शुरू होने हैं। शिआन और आसपास के इलाकों में प्रतिबंधों के तहत एक घर से दो दिन में एक बार केवल एक व्यक्ति जरूरी खरीदारी के लिए बाहर निकल सकता है।
उधर, ब्रिटेन में रिकॉर्ड 1,06,122 केस दर्ज होने के बाद नए साल के आयोजनों पर रोक लगाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। ब्रिटेन के प्रांत वेल्स की सरकार ने तो क्रिसमस के एक दिन बाद से अनिश्चितकाल तक के लिए घर और बाहर 6 लोगों से ज्यादा एकत्र होने पर रोक लगा दी है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि मार्च-2020 जा चुका है और हमें अब ओमिक्रॉन से लड़ना है और हम मुकाबले को तैयार हैं। बाइडन ने एक संबोधन में कहा, टीकाकरण पर जोर दिया जाएगा। घर पर ही टेस्ट के लिए सरकार 50 करोड़ किटें मुफ्त बांटेगी।

म्यांमार में तख्तापलट के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हर्षवर्धन श्रृंगला, सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर की वार्ता

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने म्यांमार की राज्य प्रशासन परिषद के सामने भारत की सुरक्षा से संबंधित मुद्दे उठाए। फरवरी में सेना की ओर से तख्तापलट के बाद म्यांमार के साथ अपने पहले उच्च स्तरीय संपर्क के दौरान दो दिवसीय दौरे पर गए श्रृंगला ने यहां की प्रशासन परिषद के अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात की.

म्यांमार की सेना ने इस साल एक फरवरी को आंग सान सू की की लोकतांत्रित तरीके से चुनी गई सरकार को अपदस्थ कर दिया था। यहां की ताकतवर राज्य प्रशासन परिषद के अध्यक्ष तख्तापलट कर सत्ता हासिल करने वाले जनरल मिन आंग हलिंग हैं।

बयान के अनुसार बैठकों के दौरान श्रृंगला ने इस बात पर जोर दिया कि म्यांमार में लोकतंत्र की जल्द से जल्द वापसी, हिरासत में रखे गए लोगों की रिहाई, बातचीत के माध्यम से विवादों का समाधान और हर तरह की हिंसा पर पूरी तरह रोक जरूरी है और यह भारत के हित में है।

मंत्रालय ने कहा कि प्रशासन परिषद के साथ वार्ता के दौरान दोनों पक्षों ने यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई कि उनके संबंधित क्षेत्रों को किसी भी शत्रुतापूर्ण गतिविधियों के लिए उपयोग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

रामपुर में बोले आप सांसद संजय सिंह-“होली से पहले हमारी सरकार बनी तो बिजली बिल होलिका में जला देना”

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होना हैं जिसको लेकर सभी राजनीतिक दलों में जनता के बीच पहुंचकर जन समर्थन जुटाने के प्रयास किया जा रहा है. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी का गढ़ कहलाने वाले जिले रामपुर में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी राज्यसभा सांसद संजय सिंह एक जनसभा में पहुंचे.

संजय सिंह ने कहा कि देशभक्त वह हैं जो अपने खून पसीने से देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. संजय सिंह ने कहा पूरा हिंदुस्तान बेचने में सरकार लगी हुई.

मैंने सदन के अंदर कहा था मोदी जी जो अपने बाप दादा की संपत्ति को बढ़ाते हैं सपूत कहलाते हैं और जो बाप दादा की संपत्ति को बेचते हैं वे कपूत कहलाते हैं, एक कपूत सरकार हिंदुस्तान में चल रही है इसलिए मैं कहना चाहता हूं हमें जागना होगा.

उत्तर प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव है जिसको लेकर आम आदमी पार्टी सांसद और प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा अगर होली से पहले हमारी सरकार उत्तर प्रदेश में बन गई तो मैं हिंदू मुसलमान दोनों भाइयों से कहना चाहता हूं कि अपना बिजली का बिल लेकर जाना और होलिका में जला देना.

फील्ड वर्कर के रिक्त पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

अखिल भारतीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान नागपुर को फील्ड वर्कर के रिक्त पदों पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं। यदि आपके पास एम.ए डिग्री है और अनुभव है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- फील्ड वर्कर

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 31 – 12 -202 1

स्थान- नागपुर

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

सुष्मिता सेन ने किया अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप, रोहमन शॉल ने छोड़ा एक्ट्रेस का घर

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन  और उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. सुष्मिता ने रोहमन के साथ सभी संबंध तोड़ लिए हैं और मॉडल उनके घर से बाहर भी चले गये हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि रोहमन फिलहाल एक दोस्त के यहां रह रहे हैं.

पिछले महीने सुष्मिता सेन के बर्थडे पर रोहमन ने एक्ट्रेस के साथ एक सुपर क्यूट थ्रोबैक तस्वीर साझा की थी. तस्वीर के साथ, रोहमन शॉल ने एक नोट लिखा जिसमें लिखा था: “हैप्पी बर्थडे बाबू.” अक्सर अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर दिखाई देते हैं.

उन्होंने कहा था, “इनके आने के बाद मेरी जिंदगी में सब कुछ बदल गया. बाहरी लोगों में, हमारे पास एक स्टार के जीवन के बारे में एक निश्चित धारणा है. लेकिन, जब आप उनके साथ रहते हैं, तो आपको एहसास होता है कि यह बहुत कठिन काम है.” रोहमन ने सुष्मिता को एक व्यक्ति के रूप में विकसित होने में मदद करने का श्रेय दिया.

रोहमन शॉल ने आगे कहा था, “पर्सनल लेवल पर, इसने मुझे बदल दिया. मैंने चीजों को गंभीरता से लेना शुरू कर दिया, मैंने जीवन का अधिक सम्मान करना शुरू कर दिया, मेरा और दूसरों का ‘.

…जब माधुरी दीक्षित को गोविंदा ने किया था शादी के लिए प्रपोज एक्ट्रेस ने जवाब में कही थी ये बात…

अभिनेता गोविंदा ने एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को शादी के लिए प्रपोज किया था। इस बात का खुलासा खुद गोविंदा ने ही किया था। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह एक थ्रोबैक वीडियो है, जो कि डांस दीवाने के सेट का है और गोविंदा शो में बतौर गेस्ट जज पहुंचे थे। माधुरी दीक्षित के जो हम लोग फैन हैं। लेकिन माधुरी ने हम लोगों की एक भी नहीं सुनी। नहीं नहीं कहते-कहते ‘नेने’ से शादी कर ली।

माधुरी दीक्षित ने साल 1998 में आई फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में डांस नंबर किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन और गोविंदा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में गोविंदा और अमिताभ बच्चन दोनों ही माधुरी दीक्षित के पीछे पड़ जाते हैं

अभिनेता गोविंदा ने फिल्म के उसी गाने को याद करते हुए कहा कि उन्होंने तो माधुरी दीक्षित से कहा था कि उनसे शादी कर लो…लेकिन अभिनेत्री ने उनकी एक नहीं सुनी।

 

कोरोना की चपेट में आने की वजह से 12 दिन तक कैद रही करीना कपूर खान, अब शेयर की ये तस्वीर

करीना कपूर खान पिछले दिनों कोरोना वायरस की चपेट में आ गई थी, जिसके बाद अब एक्ट्रेस धीरे-धीरे रिकवर हो रही है।  कोविड 19 का शिकार होने के बाद करीना का फिलाहल क्वारंटीन पीरियड चल रहा है।

ऐसे में एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर का अपनी हेल्थ की अपडेट फैंस को दी है।, करीना कपूर अपने लेटेस्ट नोट के जरिये इस बात को जानने की कोशिश कर रही हैं कि कोरोना को लेकर क्या चल रहा है? इस दौरान एक्ट्रेस ने अपने फैंस से सवाल पूछा कि हम कोविड के में हैं या नहीं? ।

एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस को संदेश देते हुए अपने इस नोट में लिखा, मैं अभी भी यह पता लगाने की कोशिश कर रही हूं कि हम कोविड के समय में हैं या नहीं… वैसे भी, दिन 12 … जाने के लिए दो दिन… सभी सुरक्षित रहें।

गौरतलब है करीना कपूर पिछले दिनों एक पार्टी के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं, जिसके बाद से वह सेल्फ क्वारंटीन में हैं। हालांकि अब एक्ट्रेस कोरोना से दिन पर दिन रिक्वर कर रही हैं। वह किसी से नहीं मिल रहीं और न ही उनके कमरे में कोई आ-जा रहा है।

फिल्म 83 की प्रीमियर नाइट में कैमेरे में कैप्चर हुआ कपिल देव और रणवीर सिंह का ये ऑक्वर्ड मोमेंट

इस मौके पर 83 वर्ल्ड कप के हीरो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी आए थे। जिन्हें कैप्चर करने के लिए पैपराजी के कैमरे बेताब हो गए। अब एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके कारण रणबीर और कपिल देव जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं।

फिल्म 83 के प्रीमियर में कहानी के रियल हीरो यानी उस समय के कप्तान कपिल देव भी शिरकत करने पहुंचे थे। जिनका इवेंट में ग्रैंड वेलकम किया गया। इस दौरान कपिल देव ने एक्टर रणवीर सिंह के साथ खूब मस्ती की।

रणवीर सिंह और कपिल देव एक-दूजे को लिपलॉक किस करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान रणवीर को व्हाइट कलर के आउटफिट में तो कपिल देव को ब्लू कुर्ते-पजामा में स्वैग बिखेरते देखा जा सकता है।वायरल हो रही इस तस्वीर में रणवीर और कपिल देव का ब्रोमांस देखने को मिल रहा है। ये तस्वीर उस वक्त क्लिक की गई है जब दोनों एक दूसरे को बधाई दे रहे थे। फैंस इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। लोग रणवीर सिंह से पूछ रहे हैं कि ये ‘क्या हो रहा है…’