Saturday , January 11 2025

News Group

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखिए अपना राशिफल

मेष:संतान का स्वास्थ्य आपको चिंता में डाले रखेगा। धार्मिक स्थल पर जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं। व्यवसाय में कुछ बाधा है। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा।

वृषभ: पाचन संबंधी परेशानी हो सकती है। खानपान का ध्यान रखने की जरूरत है। व्यवसाय के लिहास से दिन अच्छा है। रूके हुए काम पूरे होंगे। दिया हुआ कर्ज वापस आएगा। किसी पुराने मित्र से मुलाकात से लाभ पहुंचेगा।

मिथुन: जमीन-जायदाद से जुड़े कार्यों में बाधा आ सकती है। किसी बात को लेकर मानसिक तनाव रहेगा। संतान पक्ष को लेकर चिंता रह सकती है। दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। लव लाइफ को जी रहे लोगों के लिए भी दिन अच्छा रहने वाला है।

कर्क: समय और हालात को समझकर आगे बढने की जरूरत है। रिश्तों को लेकर सावधानी बरतें। घर में अच्छा वातावरण बनाने की कोशिश करनी होगी। व्यवसाय और नौकरीपेशा जातकों के लिए दिन अच्छा है।

सिंह: आपके लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आर्थिक योजनाएं सफल होंगी। आर्थिक मुनाफा मिलने का भी योग है। नौकरीपेशा जातकों के लिए नए मौके और नई जिम्मेदारी मिल सकती है। स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा।

कन्या: विदेश से धन लाभ हो सकता है। परिवार या करीबी रिश्तेदार के साथ उग्र विवाद से दिन खराब हो सकता है। अग्नि या बिजली के मामले में लापरवाही बरतें और दूरी बनाए रखें। इनसे खिलवाड़ नहीं करें।

तुला: दिन मिलाजुला रहने वाला है। व्यवसाय के मामले में भाग्य का साथ मिलेगा। खासकर बिजनेस में लाभ की उम्मीद कर सकते हैं। रिश्तेदारों या पड़ोसी से विवाद से दिन के उतर्राध में परेशानी बढ़ सकती है।

वृश्चिक: शत्रु से सावधान रहने की जरूरत है। पारिवारिक वातावरण आनंद और उल्लास से भरा होगा। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। आर्थिक लाभ के संकेत हैं। बीमारी से राहत मिलेगी।

धनु: व्यवसायिक क्षेत्र में कार्य की प्रशंसा होने से कार्य के प्रति उत्साह बढेगा। महिला मित्रों से विशेष लाभ मिलेगा। प्रणय प्रसंग से आनंद में वृद्धि होगी। दूर की यात्रा टालना बेहतर है।

मकर: ये दिन कुछ परेशानी लेकर आया है। सतर्कता बरतने की जरूरत है। किसी और की गलती से आपकी मुश्किल बढ़ सकती है। वाणी पर संयम रखें और वाद-विवाद से खुद को आज बचाने की कोशिश करें।

कुंभ: विवाह के इच्छुक जातकों के लिए दिन अच्छा है। कोई अच्छा रिश्ता आ सकता है। कार्यस्थल पर सहकर्मियों का साथ मिलेगा। किसी समस्य में दोस्त काम आ सकते हैं। जेब खर्च बढ़ेगा। इस पर काबू रखें।

मीन: परिवार के साथ समय बिताने का पर्याप्त समय मिलेगा। माता-पिता का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय के लिए दिन मध्यम है। कमाई धीमी होगी और कुछ परियोजनाओं में परेशानी आ सकती है। नई नौकरी तलाश रहे लोगों के लिए शुभ संकेत हैं।

Omicron Variant ने भारत में दी खौफनाक दस्तक, अबतक 200 मामले आए सामने इन राज्यों से आ रहे सबसे ज्यादा केस

देश में कोरोना वायरस  के ओमिक्रोन वेरिएंट  का खतरा धीरे-धीरे बढ़ता ही जा रहा है. सामान्य तौर पर हर दिन किसी न किसी राज्य से ओमिक्रोन के नए मामले सामने आ रहे हैं.

अब तक देश में ओमिक्रोन संक्रमण के 200 मामले सामने आ चुके हैं. केंद्र और राज्य की सरकारें कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी गंभीर है और इस दिशा में दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया  ने नागरिकों को आश्वस्त किया है कि देश ओमिक्रोन वेरिएंट से लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन निर्माण क्षमता को बढ़ाया जाएगा ताकि इस नए वेरिएंट के संक्रमण से सुरक्षा मिल सके.  राज्यों को 48,000 वेंटिलेटर वितरित किए गए हैं. फिलहाल टीकाकरण को लेकर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट के अबतक 200 मामले सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र और दिल्ली में नए वेरिएंट से संक्रमण की संख्या बढ़कर 54 तक पहुंच गई है. आइए जानते हैं कि किस राज्य में ओमिक्रोन वेरिएंट के कितने मामले सामने आए हैं.

प्रयागराज: कन्या सुमंगला योजना के 1.01 लाख लाभार्थियों के खातों में आज सीएम योगी-पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए पैसे

 प्रधानमंत्री मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में स्वयं सहायता समूहों के खातों में ₹1,000 करोड़ ऑनलाइन ट्रांसफर किए.इसके साथ ही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के 1.01 लाख लाभार्थियों के खातों में ₹20 करोड़ से ज्यादा पैसे ट्रांसफर किए.

इस पैसे से स्वयं सहायता समूहों की 16 करोड़ महिलाओं को लाभ मिलेगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम में आयी महिलाओं को संबोधित भी किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है कि अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी.

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि प्रयागराज हजारों सालों से गंगा युमना और सरस्वती के संगम की धरती रही है. आज ये धरती मातृ शक्ति की साक्षी बनी है. उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति को मेरा प्रणाम है. महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार खूब प्रयास कर रही है.

Punjab इलेक्शन से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने थामा बीजेपी का दामन

चुनावी राज्य पंजाब में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है.कांग्रेस पार्टी की सरकार में खेल मंत्री रहे राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं. राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी का बीजेपी में शामिल होना प्रदेश में कांग्रेस के लिए बड़ा नुकसान माना जा रहा है.

 कांग्रेस के वरिष्ठ नेता औक पंजाब के पूर्व मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने मंगलवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए इसकी वजह उन्होंने पार्टी की प्रदेश इकाई में अंदरुनी कलह बताई. गुरुहरसहाई से विधायक सोढ़ी, अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में खेल मंत्री थे.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांध को लिखे अपने पत्र में सोढ़ी ने कहा कि वह, ”पंजाब कांग्रेस के अंदरूनी कलह से बहुत आहत हैं.” उन्होंने कहा कि यह पार्टी को नुकसान पहुंचाने के साथ ही राज्य एवं सरकार के लिए ”गंभीर परेशानियां” खड़ी कर रहा है. सोढ़ी ने पत्र में कहा, ”वर्तमान स्थिति से दुखी होकर, मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे रहा हूं.”

इस दौरान केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव जी व पंजाब चुनाव प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत जी, पंजाब भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम जी, मनजिंदर सिंह सिरसा की उपस्थिति रही।

मध्य प्रदेश: पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कही ये बड़ी बात…

मध्य प्रदेश के पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग आरक्षण का मसला ऐसा फंसा है कि कांग्रेस और बीजेपी अपनी-अपनी सफाई देते घूम रहे हैं. इसी पर आज विधानसभा में कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव लाया जिसके जबाव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सदन में कहा कि सरकार की पूरी कोशिश होगी कि पंचायत चुनावों में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण हो.

पंचायत चुनावों की घोषणा शिवराज सरकार ने अध्यादेश निकालकर की. इसमें पंचायतों का परिसीमन और सीटों के रोटेशन को परे रख दिया गया. इसके खिलाफ कांग्रेस पहले हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट गयी.

आज विधानसभा में कांग्रेस के कमलेश्वर पटेल के लाये स्थगन प्रस्ताव पर नेता विपक्ष कमलनाथ ने कहा कि जो हो गया सो हो गया अब हम चाहते हैं कि सरकार कहे कि ओबीसी का आरक्षण होना चाहिये, हम उनके साथ हैं. दोनों पार्टियों को मिलकर कोर्ट की शरण लेनी चाहिये. हम नहीं चाहते कि बिना आरक्षण पंचायत चुनाव हों.

सीएम शिवराज के इस बयान को कांग्रेस ने अपनी जीत बताया और दावा किया कि कांग्रेस के कारण सरकार को झुकना पड़ा और अब अपनी सफाई देनी पड़ी. उधर बीजेपी का कहना है कांग्रेस ओबीसी को लेकर ढोंग करती है कोर्ट में याचिका लगाने की जरूरत ही नहीं थी.

यूपी चुनाव 2022: सड़क और जलजमाव की समस्या से परेशान होकर आगरा में लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार

यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने जोर लगाना शुरू कर दिया है. आगरा में  सड़क और पानी के जल-जमाव जैसी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर लोग चुनाव के बहिष्कार की बात कह रहे हैं. जिले के देवरैठा की 28 कॉलोनियों के लोगों ने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है.

देवरैठा में लगभग 25,000 परिवार रहते हैं. इनका कहना है कि अगर क्षेत्र में मौजूद समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वे अपना वोट नहीं डालेंगे.

हां रहने वाले लोगों को सड़क और जल-जमाव की वजह से काफी परेशानी होती है. अधिकारियों से शिकायत के बाद भी अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है. स्थानीय निवासियों का आरोप है कि पिछले 40 सालों से यहां की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा नहीं किया गया है. 2008 में आगरा विकास प्राधिकरण ने इस क्षेत्र में एक सड़क का निर्माण शुरू किया था लेकिन 13 साल बीत जाने के बाद भी निर्माण अधूरा है.

कॉलोनियों के लोगों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता की घोषणा से पहले अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वे आने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे.

माँ की अनजान शख्स के साथ बढती नजदीकियों को देख गुस्से में आया बेटा, चाकू से गोदकर किया घायल

गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 क्षेत्र स्थित सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने अपनी मां के कथित पुरुष मित्र को मंगलवार को चाकू से गोद कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

नोएडा सेक्टर-39 के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया कि सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले युवक ने मां के कथित पुरुष मित्र पर मंगलवार सुबह चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले की बुढ़ाना तहसील के एक गांव में पैसों को लेकर हुए विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

क्षेत्राधिकारी विनय गौतम ने मंगलवार को कहा कि इस सिलसिले में अलका के पति मनोज कुमार और उसके ससुर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पांच साल पहले अलका की शादी प्रमोद से हुई थी और प्रमोद की हत्या के बाद अलका की शादी उसके देवर मनोज कुमार से कर दी गयी थी।

तब्बू ने कमेंट कर कार्तिक आर्यन को दे डाली ये ख़ास सलाह, जिसे सुनकर फैंस भी रह गए दंग

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘शहजादा’ का शूटिंग शेड्यूल पूरा कर लिया है। इस खुशी को जाहिर करते हुए अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है।

इस पोस्ट पर अभिनेत्री तब्बू ने कमेंट कर कार्तिक आर्यन को विशेष निर्देश दिए हैं।कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘शहजादा’ का निर्देशन कर रहे फिल्म निर्माता रोहित धवन के साथ एक सेल्फी शेयर की। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “रो वन के साथ काम करना अच्छा लगा।” कमेंट सेक्शन में तब्बू ने लिखा, “ठीक से करना मेरा रीमेक।” इस पर कार्तिक ने जवाब दिया, “आपका है इसलिए और भी ज्यादा प्यार है।”

कार्तिक आर्यन ने  को ‘शहजादा’ की को-एक्टर कृति सेनन के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “डिस्क्लेमर: अपना और रोहित का पोस्ट डाला तो कृति ने मुझसे ये पोस्ट ज़बरदस्ती करवाया है !! #शहजादा।” कैप्शन को नोटिस करने के बाद कृति ने लिखा, “वॉट??? हाहा.. आप जानते हैं कि यह झूठ है !! और आप जानते हैं हम दोनों में सबसे बड़ा फोमो कौन है।’

भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद, एस राधा कृष्ण और अमन गिल द्वारा निर्मित, ‘शहजादा’ 4 नवंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

काजोल ने रेड ड्रेस में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर की शेयर, एक घंटे में मिले 59 हजार लाइक

बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। उन्होंने मंगलवार को रेड ड्रेस में अपनी एक खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर प्यार बरसाया है।

एक्ट्रेस काजोल ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा- यह तो शुरुआत है क्रिसमस की तरह दिखने की।उनकी इस तस्वीर को 59 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर लगातार फैंस की टिप्पणियां आ रही हैं।

इस तस्वीर में काजोल लाल रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनके फैंस उनकी इस तस्वीर को ब्यूटीफुल बता रहे हैं। कई यूजर्स उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें गॉर्जियस, क्वीन और ब्यूटीफुल इत्यादी लिख रहे हैं।

अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन भी अपनी मां की तरह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इस फोटो में काजोल मुस्कार रही थी और उन्होंने कैप्शन में लि था- मेरी आंखों में वह पागल खुशबू देखो.. इतना खुश कि मैं लगभग ऊंची हूं!

 

 

 

फिल्म ’83’ में लीजेंड क्रिकेटर ‘कपिल देव’ का रोल निभाने के लिए Ranveer Singh को करनी पड़ी थी इतनी मेहनत

रणवीर सिंह की मोस्ट अवेटेड फिल्म ’83’ सिनेमाघर में 24 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है. कबीर खान  के निर्देशन में बनी स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित इस फिल्म में बॉलीवुड हीरो रणवीर इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन और लीजेंड क्रिकेटर कपिल देव  का रोल प्ले करते नजर आएंगे.
कपिल देव की भूमिका में उतरने के लिए रणवीर ने काफी मेहनत की है.रणवीर सिंह ने कपिल देव जैसे बॉलिंग-बैटिंग पोस्चर कॉपी करने के लिए जमकर मेहनत की है. कपिल देव के फेमस नटराज पोज वाले बॉलिंग एक्शन में रणवीर को देखने का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर रणवीर के एक्शन वाली कई फोटोज और वीडियो वायरल हो रही है. 1983 में इंडियन क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप जीतने की कहानी को कबीर खान सिल्वर स्क्रीन पर दिखाने जा रहे हैं.

’83’ के लिए रणवीर सिंह ने कपिल देव को हूबहू कॉपी करने के लिए काफी मेहनत की है. सिर्फ खेलने का ढंग का ही नहीं बल्कि चाल-ढाल भी कॉपी कर डाला. रणवीर सिंह मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि ‘ कपिल देव के बॉलिंग एक्शन को कॉपी करना सबसे मुश्किल रहा. उनका बॉलिंग एक्शन यूनीक और बायो मैकेनिक्स भी यूनीक है. इसलिए फिजिकली ट्रांसफॉर्मेशन करना पड़ा. .