Saturday , January 11 2025

News Group

इस राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन, जरुर देखें अपना राशिफल

मेष- इस राशि के जातकों के लिए कर्मक्षेत्र, कारोबार के लिहाज से दिन अच्छा है। वाणी पर संयम रखें और सूझबूझ से काम लें। किसी विवाद में उलझने की कोशिश नहीं करें।

वृषभ- कर्मक्षेत्र, कारोबार के लिए दिन अनुकूल है। संतान पक्ष को उन्नति मिलेगी। दिनमान अनुकूल प्रभाव देगा। स्वास्थ्य का ख्याल रखें।

मिथुन- नौकरीपेशा जातक को परिश्रम की अधिकता रहेगी। मानसिक तनाव रह सकता है।

कर्क- संतान पक्ष को प्रगति मिलेगी। आर्थिक प्रापंचिक सुखद रहेगा। भाग्य को शुभदता प्रदान प्रदान करेगा।

सिंह- पूर्वार्ध का समय अनुकूल है। उतर्राध के समय में महत्वपूर्ण निर्णय टाल देने चाहिए। दिनमान मध्यम है।

कन्या- पारिवारिक वातावरण हर्षवर्धकर रहेगा। धर्मकार्यों में अभिरूचि रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा।

तुला- स्थायी संपत्ति से लाभ प्राप्त होगा। राजकीय पक्ष यशप्रद रहेगा। भाग्य अच्छा रहने वाला है।

वृश्चिक- सेहत के लिए दिन अनुकूल है। सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी। प्रवास लाभप्रद रहेंगे। दिनमान अच्छा है।

धनु- प्रापंचिक खर्चों में वृद्धि होगी। प्रवास के योग हैं। मान-सम्मान की प्राप्ति होगी। दिनमान मध्यम है।

मकर- भूमि निर्माण कार्यों में यश की प्राप्ति होगी। पारिवारिक सुख प्राप्त होगा। व्यापार में वृद्धि होगी। भाग्य का साथ मिलेगा।

कुंभ- कर्मक्षेत्र, कारोबार में नये अनुबंध प्राप्त हो सकते हैं। नये प्रोजेक्ट के लिए दिन अच्छा है। परिवार का आनंद मिलेगा। भाग्य का साथ मिलेगा।

मीन- नौकरीपेश जातक को अनुकूल परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। अभिष्ट कार्य सिद्धि का योग निर्माण होता है।

कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट का पता लगाने के लिए आईसीएमआर ने बनाया ये नया ‘हथियार’

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने कोरोना वायरस के ओमिक्रोन स्वरूप का पता लगाने के लिए एक परीक्षण ​​किट तैयार किया है.

आईसीएमआर-क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र, डिब्रूगढ़ ने सार्स-सीओवी2 के नए स्वरूप ओमिक्रोन (बी.1.1.529) का पता लगाने के लिए नयी तकनीक की आरटी-पीसीआर जांच किट विकसित की है. यह केंद्र आईसीएमआर, नयी दिल्ली के संस्थानों में से एक है.

अभिरूचि पत्र (ईओआई) दस्तावेज में कहा गया है कि आईसीएमआर किसी भी अंतर्निहित बौद्धिक संपदा और व्यावसायीकरण अधिकारों के साथ इस नयी तकनीक का मालिक है.

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी है. विभाग ने बताया कि 24 मरीजों में से 12 को डिस्चार्ज किया जा चुका है और 12 का इलाज चल रहा है. वहीं केरल में भी 4 नए मामले सामने आए हैं.

उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में जल्द कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों के लिए लागू होगा ‘हैप्पीनेस करिकुलम’

छत्तीसगढ़ और दिल्ली  की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों  में भी छात्रों को प्रकृति, समाज और देश के प्रति अधिक संवेदनशील बनाने के लिए ‘हैप्पीनेस करिकुलम’  को पायलट प्रोजेक्ट के तहत लागू करने की तैयारी चल रही है.

राज्य शैक्षिक प्रबंधन एवं प्रशिक्षण संस्थानमें छह दिवसीय वर्कशॉप में भाग लेने आए राज्य प्रभारी सौरभ मालवीय ने पीटीआई को बताया कि उत्तर प्रदेश की भौगोलिक और सांस्कृतिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कोर्स को विकसित किया जा रहा है.

मालवीय ने कहा कि 1 से 8 तक के छात्रों के लिए हैप्पीनेस करिकुलम ऑफर किया जाएगा. यह उन्हें अपने, परिवार, समाज, प्रकृति और देश से जुड़ने में सक्षम बनाएगा. इससे उन्हें इंटररिलेशनशिप को समझने में भी मदद मिलेगी, मालवीय ने कहा, बच्चों को मेडिटेशन भी सिखाया जाएगा.

शुक्ला ने बताया कि उत्तर प्रदेश में 1 लाख 30 हजार प्राथमिक विद्यालय हैं जहां सात लाख शिक्षक कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के मूल्यांकन के आधार पर राज्य सरकार सभी स्कूलों में हैप्पीनेस करिकुलम लागू करने पर विचार कर सकती है.

चुनाव सुधार से संबंधित बिल को लोकसभा में मिली हरी झंडी, अब वोटर कार्ड से जुड़ेगा आपका आधार कार्ड

चुनाव सुधार से संबंधित बिल यानि निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को लोकसभा से मंजूरी मिल गई है. इस बिल में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान किया गया है. इससे पहले कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एआईएमआईएम, आरएसपी, बसपा जैसे दलों ने इस विधेयक को पेश किये जाने का विरोध किया.

लोकसभा में विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया. इसके माध्यम से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव किया गया है.

विधेयक पेश किये जाने का विरोध करते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह पुत्तुस्वामी बनाम भारत सरकार मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले के खिलाफ है. कांग्रेस नेता ने कहा, ”हमारे यहां डाटा सुरक्षा कानून नहीं है और अतीत में डाटा के दुपयोग किये जाने के मामले भी सामने आए हैं .”

तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय ने कहा कि इस विधेयक में उच्चतम न्यायालय के फैसले का उल्लंघन किया गया है और मौलिक अधिकारों के खिलाफ है. इसलिये हम इसे पेश किये जाने का विरोध करते हैं .

Navjot Singh Sidhu ने किया बड़ा दावा कहा-“पंजाब की शांति भंग करने के लिए साजिश की जा रही हैं”

 पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने दावा किया है कि राज्य की शांति को भंग करने की कोशिश की जा रही है.अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में हुई घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी के मामलों में मौत की सजा देने की मांग की है.

नवजोत सिंह सिद्धू का कहना है कि हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का हक किसी के पास नहीं है.नवजोत सिंह सिद्धू ने बेअदबी की घटनाओं को पंजाब की शांति भंग करने के लिए हो रही साजिश का हिस्सा बताया है.

नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, “इससे भावनाओं को ठेस पहुंचती है. ग़लतियां कोई भी कर सकता है लेकिन ये एक कौम को ख़त्म करने की साज़िश है.”

अमृतसर के गोल्डन टेंपल में बेअदबी की घटना देखने को मिली है. हालांकि जिस व्यक्ति ने बेअदबी करने की कोशिश की उसकी वहां मौजूद भीड़ ने हत्या कर दी.

उत्तर भारत में तेज़ी से बढ़ रही ठंड, भीषण सर्दी से परेशान हुए लोग दिल्ली में शीतलहर ने दी दस्तक

पहाड़ों पर बर्फबारी से दिल्ली-एनसीआर सहित पूरा उत्तर भारत भीषण सर्दी की गिरफ्त में है। राजस्थान के अधिकांश इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। उधर, दिल्ली में शीतलहर ने दस्तक दे दी।

राष्ट्रीय राजधानी में रविवार की सुबह इस मौसम की सबसे सर्द सुबह रही और न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्यिस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिन तक जमाने वाली ठंड से उत्तर भारत में राहत के कोई आसार नहीं हैं।

सफदरजंग मौसम केंद्र पर तापमान 4.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस नीचे था। वहीं लोदी रोड मौसम केंद्र में तापमान 3.6 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि उत्तर भारत में अगले तीन दिन तक भीषण शीतल लहर जारी रहेगी।
मौसम विभाग के महानिदेशक आर के जनमानी ने कहा, शीत लहर से 21 दिसंबर के बाद राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि 24 और 25 दिसंबर को बूंदाबांदी हो सकती है। जनमानी ने कहा, 22 दिसंबर से पश्चिमी हलचल के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी।

ओमिक्रॉन वैरिएंट को लेकर सख्त हुई दिल्ली की केजरीवाल सरकार, कहा- ‘हर कोरोना मरीज की होगी जीनोम सिक्वेंसिंग’

दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को देखते हुए सोमवार को कैबिनेट और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(डीडीएमए) की बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अगर आपको अस्पातलों और दवाओं की जरूरत पडे़गी तो दिल्ली सरकार ने पूरे इंतजाम कर रखे हैं। हमने बेड से लेकर दवाओं तक सभी इंतजाम कर रखे हैं।

केजरीवाल ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामलों से निपटने के लिए हमें अपने होम आइसोलेशन प्रोग्राम को सुदृढ़ करने की जरूरत होगी जिसके लिए हम 23 दिसंबर को बैठक करेंगे।

इसमें मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि ओमिक्रॉन के खतरे से लड़ने के लिए दिल्ली पूरी तरह से तैयार है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र से गुजारिश की है कि वह राजधानी में बूस्टर डोज लगाने की इजाजत दे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने बताया कि आज एलजी साहब की अध्यक्षता में डीडीएमए की बैठक हुई जिसमें कई विशेषज्ञ मौजूद थे। उन्होंने ओमिक्रॉन के बारे में कई बातें बताईं जैसे कोरोना का यह वैरिएंट बहुत तेजी से फैलता है. 

 

 

प्राकृतिक गैस की भारी किल्लत से जूझ रहा पाकिस्तान, विपक्ष ने इमरान सरकार को घेरा

जिस समय पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस्लामी देशों के संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (आईओसी) की अफगानिस्तान मसले पर विशेष बैठक बुला कर अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रोफाइल बढ़ाने की कोशिश की है, देश में विपक्ष ने उनकी सरकार के खिलाफ जोरदार आंदोलन छेड़ दिया है।

देश में प्राकृतिक गैस की भारी किल्लत और रोजमर्रा की जरूरी चीजों के बढ़े दाम से विपक्षी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार को घेरने का खास मौका मिल गया है।

आईओसी की विशेष बैठक यहां रविवार को हुई। इस बीच शुक्रवार से पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) ने अपना सरकार विरोधी अभियान शुरू कर दिया।  घरेलू उपभोक्ताओं को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान में महंगाई भी हाल में तेजी से बढ़ी है। इसका बहुत खराब असर लोगों की आम जिंदगी पर पड़ रहा है।

शुक्रवार को एक बयान में उन्होंने कहा- इससे जाहिर हो गया है कि पीटीआई सरकार अकुशल और अक्षम है। उन्होंने कहा- ‘हम पर जो अकुशल सरकार थोप दी गई है, वह नया पाकिस्तान बनाने की बात करती थी। वह कहती थी कि नए पाकिस्तान में विदेश से लोग रोजगार पाने के लिए पाकिस्तान आएंगे। लेकिन अब सच्चाई सामने आ गई है। लोगों को गैस के लिए तरसना पड़ रहा है।’

ब्रिटेन के बाद अब इन देशों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से बचने के लिए लग सकता हैं लॉकडाउन

दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, और डेनमार्क तीन ऐसे देश हैं, जहां कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमण तेजी से फैला है। अमेरिका के भी कुछ शहरों में इसका संक्रमण तेजी से फैला है।

दक्षिण अफ्रीका के अनुसंधानकर्ताओं ने शुरुआती डाटा के आधार पर कहा है कि ओमिक्रॉन संक्रमण से हलके लक्षण उभरते हैं। लेकिन अभी यह साफ नहीं है कि पहले जो वैक्सीन लगाई गई थीं, उनसे इस वैरिएंट से कितना बचाव होता है। वैसे कुछ विशेषज्ञों ने कहा है कि हल्के लक्षण के मामले में अभी जो संकेत हैं, वे अंतिम नहीं हैं।

विशेषज्ञों ने सभी देशों को अपने टेस्टिंग क्षमता और टेस्ट की संख्या बढ़ाने की सलाह दी है। उनका कहना है कि सभी देशों को ऐसे उपाय तुरंत करने चाहिए, जिससे एयरबोर्न (हवा में फैलने वाले) वायरसों के संक्रमण को सीमित किया जा सके। सोशल डिस्टेंसिंग और घरों में वेंटिलेशन ऐसे उपाय हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक ये उपाय दवाओं से अधिक कारगर होंगे।

हालांकि मंगलवार तक 77 देशों में इससे संक्रमित मरीज पहचाने गए थे, लेकिन संभवतया यह वैरिएंट ज्यादातर देशों में पहुंच चुका है, भले कई देशों में इसकी पहचान ना हुई हो।’ विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि लोग ओमिक्रॉन के लक्षणों को हलका समझ कर निश्चिंत ना रहें।

गोरखपुर: शादी की सालगिरह पर गोली मारकर युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट

गोरखपुर जिले के कैंट इलाके में डीआईजी आवास के सामने बिलन्दपुर में शादी की सालगिरह के समारोह में रमेश कन्नौजिया को गोली मारने का आरोपी सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने रविवार को ही आरोपी मक्खन तिवारी उर्फ राहुल की बुलेट को बरामद कर लिया था। उसकी तलाश में पुलिस टीम लगी थी। वहीं, पार्टी का आयोजक जितेंद्र उर्फ रघुनाथ शाही फरार चल रहा है।

रात में बिलंदपुर में जितेंद्र शाही के घर पर शादी की सालगिरह का समारोह आयोजित था। इसमें शामिल होने के लिए राजघाट के दुर्गा मंदिर के पास रहने वाले रमेश कन्नौजिया भी अपने दोस्त के साथ पहुंचे थे। रात में ही खाने पीने के बाद नाचने के दौरान विवाद हो गया।

तभी से वह फरार चल रहा था। एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है। उसकी तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थीं।