Saturday , January 11 2025

News Group

उत्तराखंड: 2.59 लाख छात्र-छात्राओं के लिए अभी-अभी आई बड़ी खबर, अब नहीं मिलेगा टैबलेट…

प्रदेश के समस्त राजकीय महाविद्यालयों और उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के दो लाख 59 हजार छात्र-छात्राओं को अब टैबलेट नहीं, बल्कि टैबलेट के पैसे दिए जाएंगे। सूत्रों के अनुसार संबंधित छात्र-छात्राओं के खातों में डीबीटी के माध्यम से 12 हजार रुपये भेजे जाएंगे।

बताया जा रहा है कि टैबलेट खरीद की प्रक्रिया पर सवाल उठने के बाद सरकार की ओर से यह निर्णय लिया गया है, जल्द ही इसका एलान हो सकता है।

कुछ फर्मों ने टेंडर भरा, लेकिन 300 करोड़ से भी ज्यादा की कीमत से टैबलेट खरीद में शुरू से ही बड़े घपले की आशंका जताई जा रही थी। चुनावी वर्ष होने और मामले के हाल ही में विधानसभा में उठने के बाद सरकार अब छात्र-छात्राओं को टैबलेट खरीदकर देने के बजाए इसकी धनराशि डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में देने की तैयारी कर रही है। सूत्रों का कहना है कि इस संबंध में जल्द मुख्यमंत्री इसका एलान कर सकते हैं।

टैबलेट खरीद के लिए जो समिति गठित की गई थी, उसमें सचिव माध्यमिक शिक्षा बीवीआरसी पुरुषोत्तम, शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा सीमा जौनसारी, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ.पीके पाठक आदि अधिकारियों को शामिल किया गया था।

विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल के उप नेता करन माहरा ने टैबलेट खरीद में गोलमोल की आशंका जताई थी।

कोरोना पाॅजिटिव होने के बाद बच्चों को न देख पाने का दर्द बयां करती नजर आई करीना कपूर कहा-“Covid i hate u”

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान हाल ही में कोरोना पाॅजिटिव पाईं गईं थीं। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद आइसोलेशन में हैं। ऐसे में अब बेबो अपने बच्चों तैमूर अली खान और 9 महीने के जहांगीर अली खान को मिस कर रही हैं।

करीना ने इंस्टाग्राम पर कोरोना पर गुस्सा निकालते हुए लिखा- ‘कोविड, मैं तुमसे नफरत करती हूं… मैं अपने बेबीज को मिस कर रही हूं… लेकिन.. जल्दी.. हम फिर मिलेंगे।’ इस पोस्ट में उन्होंने टूटे दिल वाला इमोजी भी बनाई है।

कभीखुशी कभी गम’ के 20 साल पूरे होने पर करण जौहर के घर पार्टी हुई थी, जिसमें करीना सहित कई सेलेब्स शामिल हुए थे। इसी पार्टी से लौटने के बाद वो इस वायरस की चपेट में आ गई थीं।

उनके अलावा अमृता अरोड़ा ,सीमा खान और महीप कपूर सहित कई हस्तियां इसका शिकार हुई हैं। इतना ही नहीं सीमा खान का बेटा, सीमा खान की बहन, शनाया कपूर की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

 

सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म “बंटी और बबली 2” 19 नवंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज

सैफ अली खान, रानी मुखर्जी स्टारर “बंटी और बबली 2”  ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस बात की जानकारी देते हुए अमेज़न ने एक ट्वीट साझा किया है।

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने लिखा कि “बंटी और बबली 2” ने आपके लिए मुसीबत दोगुनी कर दी है, आशा है कि आप अपने दिलों को लूटवाने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि “बंटी और बबली 2” इसी साल 19 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। थिएटर्स में रिलीज होने के लगभग एक महीने बाद अब फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। “बंटी और बबली 2” में कॉन आर्टिस्ट कपल्स की दो पीढ़ियां हैं जो एक-दूसरे के खिलाफ हो जाती हैं।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर “बंटी और बबली 2” के अलावा आपके मनोरंजन के लिए “डी-कपल्ड” नामक सीरीज रिलीज हो रही है। आर माधन और सुरवीन चावला की यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

ओटीटी प्लेटफॉर्म जी-5 पर “420 आईपीसी” रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में विनोद मेहरा के बेटे रोहन विनोद मेहरा, विनय पाठक, रणवीर शौरी और गुल पनाग मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।

 

 

बिग बॉस 15: देवोलिना से ‘किस’ को लेकर हुए विवाद पर Abhijeet Bichukale हुए अकेले व घरवालों को दी धमकी

बिग बॉस 15 अब अपने फिनाले वीक की ओर बढ़ रहा है. शो की टीआरपी कुछ खास नहीं रही, जिसकी वजह से मिड में कई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट भी घर में आए.

वहीं हाल ही के एक एपिसोड में उन्होंने एक टास्क के दौरान देवोलिना से किस मांगी थी, जिसके बाद घरवालों ने उन्हें जमकर टारगेट किया और देवोलिना के साथ उनकी जमकर लड़ाई हुई थी.

इस घटना के बाद सभी घरवाले उनके खिलाफ हो चुके हैं. कोई उनसे बात नहीं कर रहृा है. जिसकी वजह से अभिजीत घर में बिल्कुल अकेले पड़ गए हैं.

आपको बता दें कि एक टास्क के बदले अभिजीत बिचुकले ने देवोलिना से किस मांगी थी. जिसके बाद देवोलिना ने इस बात का मुद्दा बनाया था और जमकर लड़ाई की थी.

बिग बॉस हाउस के अधिकतर लोग अभिजीत को बायकॉट कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग उनकी तरफदारी कर रहे हैं. वहीं वीकेंड के वार पर सलमान खान अभिजीत बिचुकले की जमकर क्लास लगाते हुए नजर आ रहे हैं.

 

जैस्मीन भसीन की लेटेस्ट फोटोज ने जमकर लुटा फैंस का प्यार, शार्ट ड्रेस में नजर आई एक्ट्रेस

पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस 14 की प्रतियोगी रहीं जैस्मीन भसीन ने लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं.ये तसवीरें काफी खूबसरत है.इस तसवीर में वो कैमरे को देखकर पोज दे रही है. हवा से एक्ट्रेस के बाल उड़ रहे है और उनके चेहरे की मुस्कान फैंस को दीवाना बना रही है.

जैस्मीन भसीन अक्सर अपनी हॉट तसवीरों की वजह से लाइमलाइट में आ जाती है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 6 मिलियन से ज़्यादा फॉलोअर है.

जैस्मीन ने वानम नाम की तमिल फिल्म से अपने अभिनय की शुरूआत की थी. साउथ में अपने अभ‍िनय से दर्शकों को दीवाना बनाने के बाद जैस्मिन टीवी शोज में नजर आई.

बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ जैस्मिन भसीन अक्सर तसवीरें शेयर करती रहती हैं. दोनों एक दूसरे के लिए प्यार जाहिर करने से पीछे नहीं हटते.

 

शादी के बाद सेट पर वापसी करेंगी Katrina Kaif, जल्द सलमान खान के साथ शुरू होगी टाइगर 3 की शूटिंग

विक्की कौशल से शादी के बाद अब कैटरीना कैफ वापस अपनी प्रोफेशनल लाइफ में बिजी होने वाली हैं. कैटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करने वाली हैं.

रूस, तुर्की, ऑस्ट्रीया और मुंबई में शूटिंग करने के बाद अब कैटरीना और सलमान फिल्म के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग पूरी करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म की शूटिंग अगले साल जनवरी में दिल्ली में होगी.

अब रियल लोकेशन में शूट करने की वजह से फिल्म की टीम पूरी तैयारी कर रही है क्योंकि वहां पर भीड़ भी बहुत रहेगी और एक्टर्स को देखने की वजह से भीड़ बढ़ भी जाएगी. दोनों के लुक्स ना लीक हो इसके लिए पूरी सिक्योरिटी की जाएगी.

इस फिल्म को लेकर इमरान हाशमी का नाम भी सामने आया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में इमरान भी नजर आ सकते हैं. वह फिल्म में विलेन का किरदार निभाएंगे.

एक्टर या फिल्म के मेकर्स की तरफ से इस बारे में कोई ऑफिशयल कमेंट नहीं आया है. वहीं इमरान से जब इस बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि अगर उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिला तो ये उनके लिए एक सपने का पूरा होना जैसा है.

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, इस खिलाडी ने किया टीम को छोड़ने का एलान

आईपीएल के मंच पर कुछ खिलाड़ियों का एक खास तरह का प्रभाव रहा है। जिसमें एक नाम आर अश्विन का भी माना जा सकता है। आर अश्विन आईपीएल की शुरुआत से ही खेल रहे हैं, जिन्होंने अब तक अलग-अलग फ्रेंचाइजी से खेलने में सफलता हासिल की।

आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल में साल 2008 से 2015 तक लगातार खेलते रहे। तमिलनाडू के रहने वाले आर अश्विन का अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी से नाता 2016 में तब टूटा जब

पिछले 2 सीजन से आर अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रहे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है और वो अब नीलामी में उतरने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल में फिर से सीएसके की टीम में जाने की इच्छा जाहिर की है।

अश्विन ने कहा कि ‘सीएसके मेरे दिल के सबसे करीब फ्रेंचाइजी है। मेरे लिए सीएसके एक स्कूल की तरह है। यहीं से मैंने प्री केजी, एलकेजी, यूकेजी, प्राइमरी स्कूल में दाखिला लिया, फिर मैंने अपना मिडिल स्कूल किया, और फिर हाई स्कूल शुरू किया और 10वीं कक्षा पूरी की। बोर्ड की परीक्षा में, मैं एक अलग स्कूल में चला गया।’

‘मैंने अपनी 11वीं और 12 वीं एक-दो साल, बाहर की। फिर मैंने जूनियर कॉलेज के कुछ साल किए। लेकिन सब कुछ पूरा करने के बाद, जाहिर है कि किसी को अगर सही घर आना होगा तो मैं भी घर वापस आना पसंद करूंगा।’

आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022: अहमदाबाद ने अपनी टीम में इन खिलाड़ियों की जगह की पक्की, डाले एक नजर

आईपीएल मेगा ऑक्शन को लेकर तैयारी जोरों पर है. सभी को इंतजार है कि कब अहमदाबाद की टीम को लेटर ऑफ इंटेंट मिले कब मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो.

अब खबर ये सामने आ रही है कि अहमदाबाद की टीम ने अपनी टीम तैयार करनी शुरू कर दी है कुछ खिलाड़ियों का अहमदाबाद की टीम में आना पक्का हो गया है.

लखनऊ की टीम को भी बीसीसीआई ने निर्देश दे रखा है कि जब तक अहमदाबाद की टीम को लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिल जाता तब तक लखनऊ की टीम भी खिलाड़ियों का ऐलान नहीं कर सकती.

आपको बता दें कि इससे पहले लखनऊ की टीम के बारे में भी दावा किया जा रहा है कि केएल राहुल राशिद खान से टीम का कॉंट्रैक्ट लगभग फाइनल हो चुका है. इसके अलावा तीसरे खिलाड़ी के रूप में युजवेंद्र चहल का नाम सामने आ रहा है.

लखनऊ अहमदाबाद की टीमें खिलाड़ियों से बात तो कर सकती हैं लेकिन जब तक अहमदाबाद की टीम को लेटर ऑफ इंटेंट नहीं मिलता तब तक औपचारिक घोषणा नहीं की जा सकती. ऐसे में मीडिया सूत्र तमाम दावे करने में लगे हुए हैं .

विराट कोहली के कप्तानी से हटने के बाद बोले सुनील गावस्कर-“हम दो साल पुराने विराट को देख सकते हैं”

विराट कोहली ने पिछले ही दिनों वनडे कप्तानी से हटा दिया गया। कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली का बयान और इसके बाद कोहली का उस बयान को लेकर असहमति जताना इन दिनों बड़ा मुद्दा बन गया है।

। सुनील गावस्कर ने माना कि सफेद गेंद की क्रिकेट में कप्तानी छुटना उनकी बल्लेबाजी के लिए अच्छा कदम साबित होगा। स्पोर्ट्स तक पर उन्होंने कहा कि ‘हम दो साल पुराने विराट को देख सकते हैं, जो सेंचुरी के बाद सेंचुरी जड़ते थे।’

विराट कोहली पिछले करीब 2 साल से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके हैं। वो स्कोर तो कर रहे हैं, लेकिन बड़े स्कोर नहीं बना पा रहे हैं, 70 इंटरनेशनल शतक लगा चुके कोहली के लिए इस शतकीय सूखे को खत्म करने का हर किसी को इंतजार है।

जहां विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने के बाद रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी सौंप दी गई तो, अब विराट केवल टेस्ट क्रिकेट में ही कप्तानी करेंगे। कोहली को लेकर हुए विवाद के बीच वनडे कप्तानी छुटना कुछ दिग्गज अच्छा भी मान रहे हैं।

SSC GD: 25,271 पदों के लिए हुई परीक्षा की Answer Key जल्द होगी आउट, उम्‍मीदवार यहाँ करें चेक

स्‍टाफ सेलेक्‍शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित जीडी कांस्‍टेबल भर्ती परीक्षा अब खत्‍म हो चुकी हैं. एग्‍जाम 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक कई फेज़ में आयोजत किए गए हैं.

कुल 25,271 कांस्‍टेबल (GD) पदों पर योग्‍य उम्‍मीदवारों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई है. केवल वे ही उम्‍मीदवार आगे की चयन प्रक्रिया का हिस्‍सा बनेंगे जो लिखित परीक्षा क्‍वालिफाई करेंगे.

आयोग ने आंसर की जारी करने की डेट अभी घोषित नहीं की है. संभव है कि प्रोविजनल आंसर की दिसंबर के अंत तक जारी कर दी जाएंगी. इसपर उम्‍मीदवारों से आपत्तियां भी आमंत्रित की जाएंगी. उम्‍मीदवारों द्वारा दर्ज आपत्तियों पर विचार के बाद फाइनल आंसर की जारी होगी.

परीक्षा कई डेट्स पर आयोजित की गई है इसलिए नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू किया जाएगा. जो उम्‍मीदवार निर्धारित कट-ऑफ स्‍कोर क्लियर करेंगे, वे फिजिकल टेस्‍ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे. फिजिकल टेस्‍ट के एडमिट कार्ड भी ऑफिशियल वेबसाइट पर ही रिलीज़ किए जाएंगे.