Thursday , January 9 2025

News Group

Paper Leak: एसटीएफ ने मास्टरमाइंड मूसा का साथी लखनऊ से किया गिरफ्तार, अब तक की 34वीं गिरफ्तारी

यूकेसीएसएसस पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। संपन्न राव को एसटीएफ द्वारा गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।

पेपर लीक कराने का असल मास्टरमाइंड आरएमएस सॉल्यूशन कंपनी के मालिक का खास दोस्त सैयद सादिक मूसा निकला।एसटीएफ द्वारा संपन्न से परीक्षा लीक प्रकरण से प्राप्त 3.80 लाख भी बरामद हुए है।अभियुक्त मूल रूप से गाजीपुर उत्तर प्रदेश का निवासी है। नकल सरगना सादिक मूसा का साथी है।

पेपर लीक मामले में अब तक कुल 92 लाख कैश बरामद किए जा चुका है। साथ ही पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया। दर्जनों बैंक अकाउंट को फ्रिज भी किया जा चुका है।

गोमतीनगर लखनऊ से गिरफ्तार संपन्न राव नकल सरगना सादिक मूसा का साथी है। पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने शनिवार को 33वीं गिरफ्तारी की थी।पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तगणों की करोड़ों की अवैध संपत्ति का भी पता लगाया गया और दर्जनों बैंक अकाउंट को फ्रिज भी किया है।

गुलाम नबी आजाद ने किया जनसभा को संबोधित कहा-“मेरे पार्टी बनाने से कांग्रेस को बौखलाहट है”

पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद अपने नए राजनीतिक करिअर की जम्मू से शुरुआत कर दी है। इतना ही नहीं आजाद ने आज सैनिक फार्म में बड़ी जनसभा को संबोधित किया उन्होंने कहा कि वह हमेशा जमीन से जुड़े हुए हैं लेकिन उनके अलग पार्टी बनाने से दूसरों को बौखलाहट हो रही है।

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘मेरे अलग पार्टी बनाने से उन्हें (कांग्रेस को) बौखलाहट है। मैं हमेशा जमीन से जुड़ा हुआ हूं।’ उन्होंने कहा कि वह किसी के लिए बुरा नहीं कहेंगे।53 साल कांग्रेस की सेवा की और कई ओहदें पर रहा। इसमें मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक शामिल हैं। अब मैं कुछ नहीं हूं सिर्फ इंसान हूं।

उन्होंने कहा, ‘मैंने नई पार्टी के नाम पर अभी फैसला नहीं लिया है। जम्मू-कश्मीर के लोग नाम और झंडा तय करेंगे। मैं अपनी पार्टी को हिंदुस्तानी नाम दूंगा ताकि हर कोई समझ सके। मेरी पार्टी के मुख्य मुद्दे होंगे- पूर्ण राज्य का दर्जा, भूमि का अधिका और मूल निवासी को रोजगार की बहाली।’इसके लिए सभी का आभार जताता हूं।

जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग अब सिर्फ बसों में जेल जाते हैं, वे डीजीपी, कमिश्नरों को बुलाते हैं, अपना नाम लिखवाते हैं और एक घंटे के भीतर चले जाते हैं।गुलाम नबी आजाद ने 19 दिसंबर 1978 के दिन इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी से जुड़ा किस्सा सुनाया। हालांकि इस दौरान वह भूलवश 1988 बोल गए।

दीपेश भान के परिवार के लिए फ़रिश्ता बनी सौम्या टंडन, एक्ट्रेस ने कर्ज से मुक्ति दिलाने के लिए किया ये

 टीवी जगत के पॉपुलर शो में मलखान का किरदार निभाने वाले दीपेश भान की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा.बीते दिनों इस बात का जिक्र अभिनेत्री सौम्या टंडन ने भी कई बार किया था और अब सौम्या की वजह से ही दीपेश भान की पत्नी और उनके परिवार की सारी परेशानी खत्म हो गई है।

उनकी पत्नी पर अचानक बेटे और होम लोन चुकाने की जिम्मेदारी आ गिरी. सौम्या टंडन की अपील के बाद महज एक महीने के भीतर दीपेश भान की फैमिली का होम लोन चुका दिया गया है. नेहा ने अपने दिवंगत पति दीपेश के इंस्टाग्राम हैंडल से अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कहती दिख रही हैं कि उन लोगों को लोन से मुक्ति मिल गई है।

वीडियो में नेहा ने सौम्या टंडन का भी शुक्रिया किया है। इस वीडियो में उन्होंने ये भी बताया कि सौम्या के अलावा उनका साथ प्रोड्यूसर बेनिफर कोहली ने भी साथ दिया है।

सौम्या टंडन ने सोशल मीडिया पर लोगों से डोनेशंस की अपील की थी. सौम्या की इस अपील ने लोगों के मन में काफी असर डाला. दीपेश भान की पत्नी ने अब वीडियो शेयर कर बताया है कि वो कर्जमुक्त हो गई हैं.

ब्लैक साड़ी में ‘Naagin’ ने चुराया फैंस का दिल, लेटेस्ट तस्वीरें देख आप भी हो जाएंगे इनके मुरीद

‘देवों के देव महादेव’  और ‘नागिन’  जैसे टीवी शोज का हिस्सा रह चुकीं टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय  इन दिनों छोटे या बड़े पर्दे के किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रही हैं. आए दिन उनकी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. अब उनकी लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई है.

मौनी रॉय ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- राधा अष्टमी की बधाई. राधे राधे. इसके साथ उन्होंने Brahamatra Promotions हैशटैग इस्तेमाल किया है. उनकी तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए शमिता शेट्टी ने लिखा, बहुत खूबसूरत. एक और यूजर ने लिखा, हमने सात अजूबों के बारे में सुना था आज आठवां देख लिया. एक यूजर ने लिखा- अब प्रोफाइल फोटो बदल दो मैम.मौनी इन तस्वीरों में अपने मशहूर टीवी शो ‘नागिन’ की याद दिला रही हैं.

मालूम हो कि एकता कपूर  के टीवी शो नागिन में मौनी कुछ इसी अंदाज में नजर आया करती थीं.मौनी रॉय और सूरज नांबियार ने एक-दूसरे को डेट करने के बाद बीते 27 जनवरी को गोवा में मलयाली शादी की थी.

बड़े परदे पर बुरी तरह से पिटी विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘लाइगर’, प्रोड्यूसर को हुआ करोड़ों का नुकसान

विजय देवरकोंडा का साउथ में जो जादू था वो अब फीका पड़ गया है. उनकी ‘लाइगर’ के बेकार रिव्यू के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म को जमकर ट्रोल किया गया. फिल्म दर्शकों की नजर में खरी नहीं उतर पाई.करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में नाकाम रही।

सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘लाइगर’ बुरी तरह से पिट रही है. अर्जुन रेड्डी स्टार ने तो ये कह दिया था कि ‘अगर मेरी फिल्म नहीं पसंद तो मत देखने आओ’. एक तो उनका बयान और दूसरी उनकी फिल्म की स्टोरी दोनों ने ही ‘लाइगर’ को डूबा दिया.इसके बावजूद भी फिल्म लोगों का दिल नहीं जीत पाई।

ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म का कुछ नुक्सान विजय को उनके बड़े-बड़े दावों के चलते भी झेलना पडा। रिलीज से पहले एक्टर ने बायकॉट करने वालों को सीधा चैलेंज दिया था कि अगर मेरी फिल्म नहीं पसंद तो मत देखने आओ।

फिल्म सत्य प्रेम की कथा की शुरू हुई शूटिंग, इस बार साथ दिखेंगे कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी

बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन  का क्रेज़ दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहा है। उनकी फिल्म फिल्म भूल भुलैया 2 ने बड़े पर्दे पर तहलका मचा दिया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की।

जिसके बाद वो रातों-रात एक बड़े स्टार बनकर उभरे। वहीं अब कार्तिक आर्यन ने अपनी अगली फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग शुरू कर दी है।इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला नमः पिक्चर्स के सहयोग के साथ बना रहे हैं। इस मौके पर फिल्म की पूरी कास्ट, डायरेक्टर समीर विद्वांस, प्रोड्यूसर्स साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा के साथ वर्धा नाडियाडवाला और शफत नाडियाडवाला भी मौजूद थे।

इस तस्वीर में कियारा सफ़ेद कलर के ड्रेस में नज़र आ रही हैं, वहीं कार्तिक मरून कलर के शर्ट में नज़र आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा है, ‘’सत्तू और कथा। लवस्टोरी बिगिन्स फ्रॉम टुडे’’सत्य प्रेम की कथा साजिद नाडियाडवाला की एनजीई और शरीन मंत्री केडिया और किशोर अरोड़ा की नमः पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है।

Shilpa Shetty ने कुछ इस अंदाज़ में परिजनों संग मिलकर किया ‘बप्पा’ का विसर्जन, देखें तस्वीर

बॉलीवुड सितारों ने हर साल की तरह इस बार भी विघ्नहर्ता गणेश का अपने घरों में धूमधाम से स्वागत किया और दो दिनों तक बप्पा की सेवा करने के बाद आज उन्हें धूमधाम से विदाई दे रहे हैं।इस दौरान के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। जिसमें शिल्पा अपने पूरे परिवार के साथ बप्पा के विसर्जन पर जमकर थिरकती हुई नज़र आ रही हैं।

इन सबके बीच एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी गणपति बप्पा की दो दिनों तक खूब सेवा की और आज उन्हें ढोल नगाड़ों के साथ के साथ विदाई देती नजर आ रही हैं। गणपति उत्सव के दौरान शिल्पा की पति राज कुंद्रा, बेटी समीषा और बेटे वियान कुंद्रा संग मैचिंग दिखी।

एक ही रंग में रंगे कुंद्रा परिवार की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा  किया है। इस क्लिप में पहले बप्पा की पूजा की जा रही है। शंख बजाया जा रहा है, इसके बाद सभी मिलकर बप्पा को बड़े ही धूमधाम से बाहर लेकर जाते हैं।

बीच सड़क में शराब पीने वाले यूट्यूबर बॉबी कटारिया की बढ़ी मुश्किलें, देहरादून पुलिस जारी करेगी लुक आउट सर्रकुलर

देहरादून के मसूरी-किमाडी मार्ग पर बीच सड़क में शराब पीने के मामले में गुरुग्राम के यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्रकुलर जारी होगा।कटारिया की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। वह अंडरग्राउंड बताया जा रहा है।

पुलिस उसकी कुर्की के लिए वारंट हासिल करने का भी प्रयास कर रही है।दिल्ली पुलिस की ओर से भी कटारिया के खिलाफ लुक आउट सर्रकुलर जारी किया है। देहरादून के मामले में कैंट थाने में 11 जुलाई को बॉबी कटारिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया था।  उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट हासिल कर गिरफ्तारी को दबिश दी जाने लगी।

इससे पहले पुलिस को आशंका थी कि वह विदेश भाग सकता है तो उसके पासपोर्ट के बारे में जानकारी जुटाई जा रही थी। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने फ्लाईट में सिगरेट पीने के मामले में दर्ज मुकदमे के तहत उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करा दिया।इस संबंध में तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। एक-दो दिनों में प्रक्रिया पूरी होते ही इसे जारी करा दिया जाएगा।

Rishi Sunak: ब्रिटेन PM पद के दावेदार की वो कहानी, जिससे आजतक दुनिया नहीं हुई रूबरू

कल यानी सोमवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री का एलान हो जाएगा।कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने शुक्रवार शाम तक अपने नए नेता को चुनने के लिए वोट डाला।चुनाव नतीजों से पहले आए लगभग सभी प्री पोल सर्वे में ऋषि सुनक को लिज ट्रस से पीछे बताया गया है.

ऋषि सुनक का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्पटन में हुआ था। उनकी मां का नाम ऊषा सुनक और पिता का नाम यशवीर सुनक था। वह तीन भाई बहनों में सबसे बड़े हैं। उनके दादा-दादी पंजाब के रहने वाले थे। 1960 में वह अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका चले गए थे।

एक साक्षात्कार में सुनक ने कहा था कि वह झूठे वादे करने के बजाय हारना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा था कि अगर पीएम बनते हैं तो आर्थिक तौर पर कमजोर तबके के लोगों के लिए काम करेंगे.

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए करने के बाद ऋषि ने ‘गोल्डमैन सेक्स’ में नौकरी की। ऋषि ने भारत के बड़े उद्योगपतियों में शुमार इंफोसिस के संस्थापक नारायणमूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से शादी की है।

सुनक और अक्षता की दो बेटियां हैं। उनकी बेटियों के नाम अनुष्का सुनक और कृष्णा सुनक है।सुनक ने वादा किया था वह उन परिवारों की मदद करेंगे जो बढ़े हुए बिजली बिलों को लेकर चिंतित है. इसके अलावा, सुनक ब्रिटेन में महंगाई के मुद्दे पर चुनाव लड़े.

 

बराक ओबामा की मनोरंजन जगत में हुई धमाकेदार एंट्री, पूर्व राष्ट्रपति को मिला एमी पुरस्कार

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की हॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री हुई है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को नेटफ्लिक्स की वृत्तचित्र श्रृंखला ”अवर ग्रेट नेशनल पार्क्स” में आवाज देने के सर्वश्रेष्ठ नैरेटर का एमी पुरस्कार प्रदान किया गया।

नोबल शांति पुरस्कार सहित लगभग सभी बड़े पुरस्कारों से सम्मानित बराक ओबामा ने हॉलीवुड में एंट्री के साथ ही टेलीविजन जगत की प्रतिष्ठित एमी अवॉर्ड को जीत लिया है. बराक ओबामा अमेरिका के दूसरे राष्ट्रपति हैं जिन्हें एमी पुरस्कार से नवाजा गया है।

इससे पहले ड्वाइट डी आइजनहावर को वर्ष 1956 में विशेष एमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।इससे पहले ओबामा को उनकी दो किताबों के ऑडियो संस्करण के लिए ग्रैमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। टेलीविजन अकादमी ने बराक ओबामा को उनकी नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली डॉक्यूमेंटरी सीरीज “ऑवर ग्रेट नेशनल पार्क्स” में नैरेशन (कथा का वर्णन सुनाने वाले) देने के लिए एमी अवॉर्ड से सम्मानित किया है.