Friday , January 10 2025

News Group

यहाँ जानिए आखिर कैसे रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष- 
आम सितारा बेहतर, धार्मिक लिटरेचर पढऩे में जी लगेगा, संतान के साथ तालमेल रहेगा तथा वह आपकी किसी समस्या की सैंटलमैंट में मददगार हो सकती है।

वृष- 
किसी पेंडिंग पड़े जायदादी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान, प्रभाव बना रहेगा, मगर स्वभाव में भी क्रोध रह सकता है।

मिथुन-
उत्साह, हिम्मत तथा यत्न शक्ति बनी रहेगी, कामकाजी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी, आम तौर पर आप हर तरह से प्रभावी रहेंगे।

कर्क- 
सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ देने तथा किसी कामकाजी मुश्किल को राह से हटाने वाला, मगर घरेलू मोर्चे पर किसी समय तनातनी रहेगी।

सिंह-
अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, अपने कामकाजी कामों को बेहतर बनाने के लिए आप जी-जान से यत्न करेंगे, मगर सरकारी कामों के लिए सितारा ढीला।

कन्या-
खर्चों के कारण धन की उपलब्धता में कुछ कठिनाई महसूस होगी, लेन-देन के काम भी सावधान रह कर निपटाएं, नुक्सान का भय रहेगा।

तुला- 
मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों की अर्थ दशा सही रहेगी, कारोबारी कामों में कदम बढ़त की तरफ रहेगा।

वृश्चिक- 
सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा उनकी मदद से कोई सरकारी मुश्किल हट सकती है, मान यश की प्राप्ति।

धनु-
अपने किसी काम को निपटाने के लिए जो भागदौड़ करेंगे, उसका अच्छा नतीजा मिलने की आशा, शत्रु भी कमजोर-निष्प्रभाव बने रहेंगे।

मकर- 
सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए ढीला, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपना बचाव रखना जरूरी होगा, साढ़ेसाती भी मैंटली अपसैट रखेगी।

कुम्भ- 
आम सितारा मजबूत, व्यापारिक तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों में कामयाबी मिलेगी, घरेलू मोर्चा पर सहयोग बना रहेगा।

मीन- 
आम तौर पर कमजोर सितारा मनोबल में कमजोरी रखेगा, मन भी किसी न किसी अज्ञात परेशानी-टैंशन में ग्रस्त रहेगा, किसी पर भी ज्यादा भरोसा न करें।

पुनर्निर्मित रमना काली मंदिर का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया उद्घाटन व कहा-“बांग्लादेश को मजबूत…”

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि बांग्लादेश को मजबूत अर्थव्यवस्था और अधिक समृद्ध बनाने के लिए भारत उसकी मदद करने को लेकर प्रतिबद्ध है। राष्ट्रपति कोविंद ने बांग्लादेश की अपनी पहली यात्रा के समापन से पहले भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं।

राष्ट्रपति कोविंद ने कहा कि भारतीयों के दिलों में बांग्लादेश का एक विशेष स्थान है। हमारे दशकों पुरानी नातेदारी, साझा भाषा तथा संस्कृति पर आधारित विशिष्ट रूप से करीबी संबंध हैं।

राष्ट्रपति ने कहा, भारत एक मजबूत अर्थव्यवस्था की ओर बांग्लादेश की यात्रा में उसकी मदद करने, अधिक समृद्ध होने के सफर में आपके साथ भागीदारी करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हम विकट बाधाओं के खिलाफ लड़ने में आपके अदम्य साहस को सलाम करते हैं। मुझे विश्वास है कि 1971 में बहे खून और बलिदान से बना रिश्ता भविष्य में भी हमारे देशों को बांधकर रखेगा।

रवाना होने से पहले बांग्लादेश में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि आज मैं ऐतिहासिक रमना काली मंदिर गया, जहां मुझे पुनर्निर्मित रमना काली मंदिर का उद्घाटन करने का सौभाग्य मिला। इस मंदिर को बांग्लादेश-भारत की सरकारों व लोगों ने बहाल करने में मदद की जिसे पाकिस्तानी सेना ने ध्वस्त कर दिया था।

ममता बनर्जी को लगा पेगासस मामले में बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया ये नोटिस

पेगासस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को तगड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने शुक्रवार को ममता सरकार को नोटिस जारी करते हुए पेगासस मामले में की जा रही जांच पर रोक लगा दी है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल सरकार ने पूर्व जज मदन बी लोकुर की अध्यक्षता में एक जांच आयोग गठित किया था। इसे आयोग को पेगासस मामले की जांच करनी थी। अब सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी कर आयोग के काम को रोकने का आदेश दिया है।

कोर्ट ने आयोग गठित करते हुए ममता बनर्जी सरकार से राज्य द्वारा गठित आयोग की जांच को रोकने को कहा था। इस पर ममता सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि राज्य सरकार इस मामले में अपनी जांच को रोक देगा। कुछ दिनों बाद राज्य सरकार द्वारा गठित आयोग ने फिर से जांच शुरू कर दी।

यह सिर्फ भारत ही नहीं अमेरिका व अन्य बड़े देशों में भी होने का आरोप है। इसके बाद नवंबर में अमेरिका ने एनएसओ को ब्लैक लिस्टेड कर दिया था। भारत में ऐसे करीब 300 मोबाइल नंबर सामने आए थे, जो पेगासस स्पाईवेयर की सूची में शामिल थे।

फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले का बड़ा बयान कहा-“भारत को जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त राफेल विमान…”

फ्रांस और भारत के बीच अभी और राफेल विमानों की खरीददारी की संभावना है। भारत यात्रा पर आईं फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले ने कहा कि उनका देश भारत को जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त राफेल विमान देने को तैयार है।

फ्रांस की रक्षा मंत्री पार्ले ने यह बात अपने भारतीय समकक्ष राजनाथ सिंह के साथ विस्तृत बातचीत में कही। पार्ले ने आगे कहा कि एक ही तरह का विमान रणनीतिक साझेदारों द्वारा उपयोग करना उनके संबंधों की ”वास्तविक परिसंपत्ति और मजबूती’ को दिखाता है।

रक्षा मंत्री पार्ले ने एक सवाल के जवाब में कहा, ”मैं खुश हूं कि भारतीय वायुसेना राफेल विमानों से संतुष्ट है और हमें गर्व है कि कोविड-19 महामारी के बावजूद हमने तय समय पर 36 विमानों की आपूर्ति की…यह उपलब्धि है। उन्होंने कहा, ”एक ही तरह के विमान का उपयोग करना वास्तविक परिसंपत्ति और ताकत है।

भारत का पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत विक्रांत को अगले साल अगस्त में भारतीय नौसना में शामिल करने की तैयारी है। फ्रांसीसी कंपनी दसाल्ट एविएशन द्वारा निर्मित राफेल विमानों की पहली खेप भारत में 29 जुलाई 2020 को आ गई थी।

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कह दी ऐसी बात, ममता-केजरीवाल पर भी साधा निशाना

भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह अब एक पार्ट टाइम पार्टी है जो धीरे-धीरे देश से गायब हो रही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में अपने प्रयोग करने के लिए और विभाजन पैदा करने के लिए दिल्ली और पश्चिम बंगाल की पार्टियां कांग्रेस से पहले गोवा पहुंच गई हैं।

वह आम आदमी पार्टी (आप) और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का जिक्र कर रहे थे, जिन्होंने गोवा में आगामी चुनाव लड़ने के अपने फैसले की घोषणा की है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लोग यहां प्रयोग के लिए आए हैं। वे गोवा में अपनी पार्टियों का प्रयोग करना चाहते हैं। लेकिन गोवा के लोग यह सब समझते हैं।

 उनके पास गोवा के विकास के लिए कोई योजना या कार्यक्रम नहीं है। फडणवीस ने कहा कि कांग्रेस धीरे-धीरे देश से गायब हो रही है। कांग्रेस देश में पार्ट टाइम पार्टी रह गई है। कांग्रेस के नेता पार्ट टाइम हैं, वे पूर्णकालिक राजनीति में नहीं आते हैं और इसलिए उनकी पार्टी भी पार्ट टाइम पार्टी बन गई है।

अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में पीएम मोदी ने लिया हिस्सा कहा-“हमारे देश में ज़्यादातर शहर…”

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में आयोजित अखिल भारतीय मेयर सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।

यूपी के सीएम योगी ने कहा कि पिछले सात वर्षों में काशी ने विकास के नए मापदंड स्थापित किए। 7 वर्ष पहले जो लोग काशी आए वो आज काशी को नहीं पहचानते क्योंकि 2014 के पहले काशी में बिना किसी प्लान के केवल अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए जो विकास होते थे वो यहां के जनजीवन की व्यवस्था को अस्त व्यस्त कर देते थे।

सम्मेलन में आवास और शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा न्यू अर्बन इंडिया थीम का प्रस्तुतीकरण और लघु फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा, जबकि नगर विकास विभाग द्वारा नगरीय विकास पर लघु फि ल्म का प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। इसके अलावा वाराणसी एवं स्मार्ट सिटी वाराणसी की ओर से तैयार की गई एक फिल्म भी दिखाई जाएगी।विधानसभा चुनाव 2022 के पहले रामनगरी अयोध्या आस्था के साथ राजनीति का भी प्रमुख केंद्र बन चुकी है। अब 18 दिसंबर को देश के करीब 100 महापौर भी अयोध्या आकर रामलला के प्रति अपनी आस्था अर्पित करेंगे।

पंजाब चुनाव 2022: कैप्टन अमरिंदर सिंह और पीएलसी के बीच तैयार हुआ गठबंधन का फार्मूला

पंजाब विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के बीच होने वाले गठबंधन का फार्मूला लगभग तैयार हो गया है।किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में अच्छी पकड़ को देखते हुए कैप्टन को गांव और भाजपा को शहरी क्षेत्रों को देखना होगा।

सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच बैठकों का दौर जारी है। जल्द ही दोनों दलों की तरफ से शीट शेयरिंग का खुलासा किया जाएगा।
इसको लेकर उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन भी किया है।उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ गठबंधन न कर सीट शेयरिंग के फार्मूले पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। इसको लेकर कैप्टन लगातार भाजपा नेताओं के साथ बैठकें कर रणनीति बना रहे हैं।

उन्हें खेती किसानी से हर चुनाव में अच्छा सपोर्ट मिलता रहा है। 2017 में भी शहरी क्षेत्रों की अपेक्षा कैप्टन को गांवों से अच्छा सहयोग मिला था, जिसके दम पर उन्होंने पंजाब की सत्ता हासिल की। साथ ही पंजाब के सिखों पर कैप्टन की अच्छी पकड़ है।

कैप्टन की वजह से 1999 में कांग्रेस खुद को फिर से जिंदा कर सकी। वहीं भाजपा का पंजाब के शहरों में अच्छा जनाधार रहा है। साथ ही शिअद के साथ गठबंधन के दौरान भाजपा इसी फार्मूले पर चुनाव में शिरकत करती रही है।

यूपी चुनाव 2022: दो दिवसीय भ्रमण पर आज समाजवादी विजय रथ लेकर रायबरेली पहंचे अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा और इसे उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही भाजपा धर्म का चश्मा लगा लेती है।

अखिलेश ने योगी पर तंज कसते हुए कहा, बाबा को लैपटॉप चलाना नहीं आता, साढ़े चार साल में बिजली कारखाने का नाम नहीं रट पाए, 100 को 112 करके पुलिस का कबाड़ा कर दिया। अखिलेश शुक्रवार को अपने दो दिवसीय भ्रमण पर समाजवादी विजय रथ लेकर पहुंचे है।

पहले दिन बछरावां, हरचंदपुर, सरेनी में भ्रमण किया। रायबरेली टोल प्लाजा से सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का चुनाव विजय रथ चलने के बाद चुरुआ पहुंचा।

यहां पर अखिलेश यादव ने हनुमान जी का दर्शन कर विजय का आशीर्वाद लिया। आज तीन विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। बाकी तीन विधानसभा क्षेत्रों का दौरा अगले दिन करेंगे।

एनबीसीसी इंडिया ने रिक्त पदों पर निकाली नौकरी, ऐसे करें घर बैठे आवेदन

एनबीसीसी इंडिया में नौकरी करने का शानदार मौका है। एनबीसीसी इंडिया की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी और प्रोजेक्ट मैनेजर सहित कई रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई है।
पदों का विवरण

  • कुल पदों की संख्या- 70 पद
  • डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर इलेक्ट्रिकल के लिए- 10 पद
  • प्रोजेक्ट मैनेजर सिविल बैकलॉग के लिए- 1 पद
  • सीनियर स्टेनोग्राफर बैकलॉग के लिए- 1 पद
  • ऑफिस असिस्टेंट के लिए- 3 पद

शैक्षणिक योग्यता

  • इन पदों पर आवेदन करने के लिए अलग-अलग योग्यताएं मांगी गई हैं।
  • डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर इलेक्ट्रिकल पद- इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास 60 फीसदी अंकों के साथ बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए।
  • मैनेजमेंट ट्रेनी के पद- सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री होनी चाहिए।
  • मैनेजमेंट ट्रेनी इलेक्ट्रिकल के पद- उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री होना चाहिए।

कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- nbccindia.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए Recruitment सेक्शन में जाएं।
  • अब ‘NBCC India Various Post Recruitment Online Form 2021’ के लिंक पर जाएं।
  • अब ‘Apply Online’ वाले ऑप्शन पर जाएं।
  • डिटेल्स भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • जारी हुई नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 70 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- nbccindia.in पर जाना होगा।

वरुण धवन और नताशा का ये विडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल फैंस बोले-‘वाह भाभी के साथ…’

 

बाॅलीवुड एक्टर वरुण धवन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी जिंदगी के खास पल शेयर करते हैं। वहीं उनकी वाइफ नताशा इतनी सोशल मीडिया फ्रेंडली नहीं हैं।

वीडियो में वरुण और नताशा का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। इस वीडियो को खुद नताशा ने शेयर किया है। शेयर किए इस वीडियो में वरुण क्रिसमिस ट्री के पास खड़े होकर अपनी फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का साॅन्ग ‘तेरी भाभी’ पर लिपसिंग करते दिख रहे हैं।

वह साॅन्ग की लाइन ‘हट जा सामने से तेरी भाभी खड़ी है’ गाते हैं और पास खड़ी नताशा को खींचते हुए उनके गालों पर किस करते हैं। वीडियो को शेयर कर वरुण ने लिखा-‘मुझे नताशा को कहना पड़ा कि मैं इसे किसी और के साथ इसे शूट करूंगा ताकि वह ऐसा करने के लिए राजी हो जाए।

वरुण सोशल मीडिया पर कापी एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. उनकी तसवीरों को फैंस काफी ज्यादा पसंद भी करते हैं. वरुण ने हाल ही में अपनी लेडी लव और लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ शादी रचाई थी. नताशा पेशे से एक फैशन डिजाइनर हैं. दोनों बॉलीवुड के लव्ड कपल में से एक माने जाते हैं. हालांकि नताशा लाइमलाइट से काफी दूर रहना चाहती हैं.