Saturday , January 11 2025

News Group

जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें राशिफल

मेष: आज का दिन आज कल करने में नहीं बिताये. कुछ अच्छा करने की प्लानिंग करें. आज के दिन आप दबाव रहित होकर अपने रचनात्मक और मौलिक काम को अमल में लाने के लिए भरसक प्रयास करें.

वृष: काफी लंबे अर्से के बाद आज का दिन सुख प्रदान करने वाला रहेगा, आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. उलझे हुए मैटर्स आज सुलझ सकते हैं. भविष्य की प्लानिंग कर के रखें.

मिथुन: आज अपने आप को समय के हवाले कर दे ,जो होता है ,जैसा होता है उसे स्वीकार करते जाये उसी में आज आपकी भलाई है. आज के दिन के सफलता के लिए बेसनले लड्डू बच्चों में बांटे.

कर्क: आज किसी भी तरह का एक्स्पेरीमेंट , प्रयोग करते से बचे. ज़्यादा जल्दबाजी, उतावलापन, जोख़िम उठाने की प्रवत्ति, ओवर कॉन्फिडेंस से अपने आप को दूर रखने का प्रयास करें.

सिंह: आज के दिन आप अपने आपको सर्वगुण संपन्न स्वतंत्र और खुशहाल महसूस करेंगे. आज के दिन जिस काम में आप को हाथ डालेंगे उसी कार्य में प्राप्त होगी. सर्दी जुखाम से बचे.

कन्‍या- आज सिरदर्द, अज्ञात भय से परेशान हैं. आज स्‍वास्‍थ्‍य ठीक चल रहा है. मानसिक स्थिति थोड़ी गड़बड़ जरूर दिख रही है लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य,प्रेम,व्‍यापार में सुधार है.

तुला- आज आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आज शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. आज प्रेम में थोड़ी दूरी लेकिन फिर भी ठीक चलता रहेगा. व्‍यापार रुक-रुक कर चलता रहेगा.

वृश्चिक- आज राजनीतिक लाभ मिलेगा. कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं. अच्‍छी स्थिति दिखाई दे रही है. आज स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से बेहतर है. प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है.

धनु- आज स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा नहीं है. किसी भी तरह का कोई रिस्‍क न लें. आज सही समय नहीं चल रहा है. आज निर्णय लेने की क्षमता में भी स्थिति अच्‍छी दिख रही है.

मकर- आज नवसम्‍बन्‍ध का आगमन होगा. नए रोजगार की शुरुआत होगी. आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम और व्‍यापार आपका अच्‍छा चल रहा है.

कुंभ- आज शत्रु परास्‍त होंगे. रुका हुआ काम चल पड़ेगा. अच्‍छी स्थिति दिख रही है. स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें. व्‍यापार और प्रेम में सुधार है.

मीन- आज स्थिति अच्‍छी है. कोई समस्‍या नहीं है. आज रुकावटें दूर होंगी. बुजुर्गों की ओर से कुछ आशीर्वाद मिलेगा. आज स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है. प्रेम सुधार की ओर है.

1971 युद्ध में पकिस्तान की सेना द्वारा नष्ट किये गए इस मंदिर का आज उद्घाटन करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

1971 में पाकिस्तानी सेना द्वारा नष्ट किए जाने के 50 साल बाद राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद शुक्रवार को ढाका में पुनर्निर्मित ऐतिहासिक श्री रमना काली मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद 1971 में पाकिस्तान से बांग्लादेश की स्वतंत्रता के स्वर्ण जयंती समारोह में भाग लेने के लिए अपने समकक्ष एम अब्दुल हामिद के निमंत्रण पर अपनी पहली राजकीय यात्रा पर बांग्लादेश में हैं।

श्रृंगला ने कहा कि 17 दिसंबर को राष्ट्रपति कोविंद पुनर्निर्मित श्री रमना काली मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जिसे 1971 में जघन्य ‘ऑपरेशन सर्चलाइट’ के दौरान पाकिस्तानी सेना द्वारा पूरी तरह से नष्ट कर दिया गया था।

भारत ने इस मंदिर के जीर्णोद्धार का समर्थन किया। बांग्लादेश की 16.9 करोड़ मुस्लिम बहुल आबादी में हिंदुओं की संख्या 10 प्रतिशत है। राष्ट्रपति कोविंद बांग्लादेश की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैंबांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने भी राष्ट्रपति कोविंद से अलग-अलग मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंधों और कई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने दी जानकारी, ‘भारत-बांग्लादेश मित्रता पाइपलाइन परियोजना’ का अगले साल होगा उद्घाटन

भारत और बांग्लादेश को अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं को एकीकृत करने में सक्षम बनाने वाली ‘भारत-बांग्लादेश मित्रता पाइपलाइन परियोजना’ (आईबीएफपीपी) पर तेज रफ्तार से काम चल रहा है।

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने गुरुवार को यह जानकारी दी और कहा कि इस महत्वपूर्ण पाइपलाइन का उद्घाटन अगले साल किया जा सकता है।

346 करोड़ रुपये की इस परियोजना पर साल 2018 में दोनों देशों ने दस्तखत किए थे। बता दें कि आईबीएफपीपी के जरिए असम की नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (एनआरएल) से ईंधन को सिलिगुड़ी मार्केटिंग टर्मिनल के रास्ते से बांग्लादेश पहुंचाया जाएगा। दोनों पक्ष एक व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते के लिए भी बातचीत कर रहे हैं।

श्रृंगला ने कहा कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबार में लगातार बढ़ोतरी हुई है। साल 2020 में इसमें साल दर साल बढ़त 14 फीसदी थी, जो कि काफी उत्साहजनक आंकड़े हैं।

उधर बांग्लादेश के दौरे पर गए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने यहां के राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुल हामिद, प्रधानमंत्री शेख हसीना और विदेश मंत्री डॉ. एके अब्दुल मोमिन के साथ अलग-अलग बैठके की थीं.

Punjab: बची हुई मांगों के लिए 20 दिसंबर से रेल रोको अभियान की शुरुआत करेंगे किसान

दिल्ली से वापस लौटने के बाद किसान मजदूर संघर्ष समिति ने अपनी आगे की रणनीति से पर्दा हटा दिया है.किसान मजदूर संघर्ष समिति पूरे पंजाब में 20 दिसंबर से रेल रोको अभियान की शुरुआत करने जा रही है.

केएमएसएस की ओर से बयान जारी कर रेल रोको अभियान की जानकारी दी गई है. श्रवण सिंह ने कहा, ”दिल्ली में केंद्र सरकार के खिलाफ हमें कामयाबी मिली है. लेकिन अभी हमारे बहुत सारे मुद्दों पर काम होना बाकी है.”

श्रवण सिंह ने आगे कहा, ”हम किसान और खेतों में काम करने वाले मजदूरों के लिए 100 फीसदी कर्ज माफी चाहते हैं. किसान आंदोलन के दौरान जिन लोगों ने जान गंवाई है उन्हें मुआवजा दिया जाना चाहिए.

रेल रोको अभियान में अभी सिर्फ किसान मजदूर संघर्ष समिति ही हिस्सा लेने जा रही है. केएमएसी का कहना है कि अभियान के बारे में जल्द ही ज्यादा जानकारी दी जाएगी.

 

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली वायु प्रदूषण को लेकर आज की सुनवाई , कल तक आ सकता हैं ये बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट में आज दिल्ली-एनसीआर के वायु प्रदूषण को लेकर सुनवाई हुई है. सुनवाई के दौरान एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी दी है कि स्कूल फिर से खोलने और निर्माण गतिविधियों पर लगे बैन को हटाने पर कल तक फैसला लिया जाएगा.

कमीशन ने बताया कि कुछ अनिवार्य औद्योगिक गतिविधियों को अनुमति दी गई है. इस पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि पहले की तुलना में इसमें सुधार हुआ है.

सुप्रीम कोर्ट ने एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन को प्रदूषण की समस्या से निपटने के स्थायी समाधान के लिए निर्देश दिया कि वह एक विशेषज्ञों का ग्रुप बनाए, जो जनता और विशेषज्ञों से मिले सुझाव पर गौर करें ताकि प्रदूषण की समस्या का कोई स्थायी समाधान हो सके. वहीं अब इस मामले की सुप्रीम कोर्ट में फरवरी के पहले हफ्ते में अगली सुनवाई होगी.

वे अभी भी बंद रहेंगे, लेकिन और प्लांट बंद नहीं होंगे, जैसा कि बिजली मंत्रालय के साथ चर्चा की गई है. अस्पताल संबंधी किसी भी निर्माण की अनुमति है और बाकी निर्माण गतिविधि में इंटीरियर आदि का काम जारी रह सकता है, लेकिन फिलहाल वास्तविक निर्माण नहीं किया जाएगा

23 दिसंबर को पीएम मोदी काशीवासियों को 1500 करोड़ की देंगे सौगात, ये हैं चुनाव के लिए मास्टर प्लान

उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है. वैसे ही सभी राजनीतिक पार्टिया भी एक्टिव हो गई है. बीते कुछ समय से यूपी की सियासी जमीन पर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी काफी सक्रिय हैं.  18 से 28 दिसंबर के बीच पीएम 4 बार और यूपी का दौड़ा (PM UP Visit) करेंगे.

18 दिसंबर को पीएम शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखेंगे, जिसके लिए उन्हें यूपी जाना पड़ेगा. बता दें कि योगी सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस-वे  6 लेन का होगा.

इसके अलावा 21 दिसंबर को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  प्रयागराज  आ सकते हैं. हालांकि अभी तक कार्यक्रम में उनके होने की स्योरिटी नहीं मिली है. सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज में होने वाले कार्यक्रम में ढाई लाख महिलाओं को आमंत्रित किया गया है.

23 दिसंबर को एक बार फिर पीएम काशी यात्री पर रहेंगे. इस दिन वह छह वार्डों में किए जाने वाले कार्यों के साथ ही वह लहरतारा सेमोहनसराय तक फोर लेन सड़क का शिलान्यास भी करेंगे. इस दिन पीएम काशीवासियों को 1500 करोड़ की सौगात देंगे.

Vijay Diwas के मौके पर झारखंड के पूर्व सीएम ने बहादुर सैनिकों के शौर्य को किया याद व दी बधाई

 साल 1971 में आज ही के दिन को ही भारत ने आधिकारिक तौर से पाकिस्तान  पर विजय की घोषणा की थी.हर साल 16 दिसंबर को विजय दिवस  मनाया जाता है. झारखंड  के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी  ने बहादुर सैनिकों के शौर्य को याद किया और उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि, ’16 दिसंबर 1971 को ढाका में भारतीय सेना के अदम्य साहस, पराक्रम व शौर्य के आगे पाकिस्तानी सेना ने घुटने टेक दिए थे. भारतीय सेना की यह शौर्य गाथा सदैव गौरवान्वित करती रहेगी. आप सभी को “विजय दिवस” की शुभकामनाएं.

उत्तर प्रदेश: 18 दिसंबर को शाहजहांपुर में पीएम मोदी रखेंगे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में 594 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखेंगे. एक्सप्रेसवे 36,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश सरकार का दावा है कि गंगा एक्सप्रेसवे अब तक का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा जो पश्चिमी यूपी के मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक पहुंचेगा. इस पर करीब 36 हजार 230 करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है.

यह एक्सप्रेसवे यूपी के बारह जिलों मेरठ, हापुड़, बुलन्दशहर, अमरोहा, संभल, बदांयू , शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और रायबरेली से होकर गुजरेगा.  यूपीडा (यूपी एक्सप्रेस-वे औद्दोगिक विकास प्रधिकरण) ने पूरे प्रोजेक्ट को 12 पैकेज और 4 ग्रुप में बांटा है. वहीं, एक ग्रुप में तीन पैकेज को शामिल किया गया है

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन को मिल सकती हैं आईपीएल 2022 में SRH की टीम में ये जगह

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद पूर्व दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त कर सकती है। स्टेन और हैदराबाद के अधिकारियों के बीच बातचीत जारी है और अगले हफ्ते तक फ्रेंचाइजी इस बारे में कोई आधिकारिक एलान कर सकती है।

95 आईपीएल मैच खेलने वाले स्टेन क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने अगस्त के महीने में ही सभी तरह की लीग से संन्यास लिया है।

क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक स्टेन ने 93 टेस्ट में 439 विकेट अपने नाम किए हैं। टेस्ट में उनका औसत 22.95 का रहा है। हैदराबाद में स्टेन टॉम मूडी के साथ काम करेंगे। मूडी इस सीजन से टीम के मुख्य कोच होंगे।

आईपीएल में उन्होंने डेक्कन चार्जस, गुजरात लायंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान उन्होंने 97 विकेट अपने नाम किए। क्रिकबज की खबर के अनुसार फ्रेंचाइजी और स्टेन के बीच बातचीत हो चुकी है।

सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच ट्रेवर बेलिस, बल्लेबाजी कोच ब्रेड हैडिन और मेंटर वीवीएस लक्ष्मण टीम का साथ छोड़ चुके हैं। इसके बाद उन्हें नए कोचिंग स्टाफ की जरूरत थी। अब टॉम मूडी, डेल स्टेन और बधानी हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा बन सकते हैं।

एडिलेड टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने रचा बड़ा इतिहास, मैदान पर उतरते की कर दिखाया ये

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे टेस्ट मैच में इंग्लिश गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने व्यक्तिगत तौर पर नई उपलब्धि हासिल की। उन्होंने यह कीर्तिमान मैदान पर उतरते ही हासिल किया।

वह इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के सिर्फ दो खिलाड़ी ही बना पाए थे। ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम से बाहर रहने वाले ब्रॉड एडिलेड में अपने टेस्ट करियर का आज 150वां मुकाबला खेल रहे हैं।

पूर्व कप्तान कुक ने 161 मुकाबले खेले थे। स्टुअर्ट ब्रॉड 150 या उससे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले दुनिया के 10वें क्रिकेटर हैं। साल 2007 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करे वाले ब्रॉड का जलवा अभी भी क्रिकेट मैदान पर जारी ही। उनका शुमार दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में किया जाता है।

 उनके अलावा रिकी पोंटिंग 168 टेस्ट, स्टीव वॉ 168 टेस्ट, जेम्स एंडरसन 167 टेस्ट, जैक्स कैलिस 166 टेस्ट, शिवनारायण चंद्रपॉल 164 टेस्ट, राहुल द्रविड़ 164 टेस्ट, एलिस्टर कुक 161 टेस्ट और एलन बॉर्डर 156 टेस्ट मैच खेले हैं। वहीं, स्टुअर्ट ब्रॉड अपना 150वां मुकाबला खेल रहे हैं।