Saturday , January 11 2025

News Group

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से हटाया पर्दा, कहा- ‘वो मुझसे कमर का साइज पूछते थे’

बॉलीवुड के कई स्टार्स कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके हैं. अभिनेत्री सुरवीन चावला ने कास्टिंग काउच को लेकर कई बातें कही है. उनका कहना है कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उनको कास्टिंग काउच जैसी घटना की शिकार होना पड़ा था.

हाल ही में सुरवीन चावला ने आरजे सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत की. इस दौरान उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें कभी भी अपने वजन को लेकर शर्मिंदा होना पड़ा था और उन्हें काम नहीं मिला.

उन्होंने आगे कहा, “यह सिर्फ पागलपन है. यहां होने के लिए पैरामीटर क्या हैं? वे क्या हैं? यह एक ऐसा दौर था, जहां यह सभी कास्टिंग काउच के साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी बहुत कुछ सच में था और यह काफी मुश्किल समय था … यह वहां भी था, लेकिन मुझे नहीं लगता कि किसी की पास भी सही पैरामीटर है जो आपको परिभाषित करते हैं या आपको विश्वास या अविश्वास करते हैं कि आप कहां होना चाहते हैं या आप कहां हैं.

सुरवीन आगामी 17 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली डिकॉउल्ड सीरीज में अभिनेता आर माधवन के साथ नजर आने वाली है. हार्दिक मेहता द्वारा अभिनीत, डिकूपल्ड एक अलग जोड़े (आर माधवन और सुरवीन द्वारा निबंधित) की कहानी है, जो अपनी शादी के माध्यम से नेविगेट कर रहे हैं. यह सीरीज गुड़गांव में स्थापित, श्रृंखला बॉम्बे फेबल्स और आंदोलन फिल्म्स द्वारा निर्मित है.

 

John Abraham की अपकमिंग फिल्म ‘अटैक’ का Teaser हुआ आउट, जिसे देखते ही उछल पड़े फैंस

बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम अपनी अपकमिंग फिल्म अटैक  को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं. जॉन के साथ जैकलीन फर्नांडिज  और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म को लक्ष्य राज आनंद ने डायरेक्ट किया है और ये 28 जनवरी 2022 को रिलीज होगी।” अभिनेता एक अलग अंदाज में एक्शन करते नजर आ रहे है। ऐसा लग रहा है जैसे कोई सुपरहीरो लड़ रहा है जिसको किसी तरह का दर्द नहीं होता है।

जॉन को कमांडो मोड में दिखाया गया है, जो एक हमले के बाद दुश्मनों से मुकाबला करता है। इस दमदार टीजर की शुरुआत एक बम विस्फोट के साथ होती है जो कि कई लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित होता है।

कई लोग होते हैं जो कि किसी अपने को इस ब्लास्ट में खो देते हैं। जॉन भी उनमें से एक नजर आ रहे हैं। एक झलक अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की भी दिखती है जिसमें बम विस्फोट के बाद भागती हुईं नजर आती है।

रिलीज से पहले निर्माताओं ने मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया है. इस फिल्म में जॉन दमदार एक्शन करते नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी रेंजर ऑफिसर द्वारा किए गए मिशन पर अधारित है.

निर्माताओं ने 1 मिनट 23 सेकंड का टीजर रिलीज किया है. टीजर की शुरुआत एक गाने के साथ होती है जिसमें हम जॉन को टूटे हुए सिपाही के रूप में देखते हैं जो आतंकवाद को जड़ से खत्म करना चाहता है. टीजर में जॉन किलिंग मशीन के तौर पर नजर आ रहे हैं.

 

Karan Johar ने गेस्ट के कोरोना पॉजिटिव होने पर दिया बयान कहा-“मेरा घर COVID का हॉटस्पॉट नहीं”

करण जौहर (Karan Johar) ने बुधवार को जारी अपने बयान में साफ किया है कि उनका परिवार और पूरा स्‍टार कोरोना नेगेटिव निकला है. करण जौहर खुद भी कोरोना के टेस्‍ट में नेगेटिव आए हैं. करण जौहर ने हाल ही में अपने घर एक पार्टी रखी थी.

 ज‍िसमें कई लोग शाम‍िल हुए. इस पार्टी में आईं करीना कपूर खान, अमृता अरोड़ा, ‘द फेबुलस लाइव्‍स ऑफ बॉलीवुड वाइव्‍स’ में नजर आईं संजय कपूर की पत्‍नी महीप कपूर और सोहेल खान की पत्‍नी सीमा खान को कोरोना हो गया था.

करण जौहर ने अपने इंस्‍टाग्राम पर अपना बयान जारी कर कहा है, ‘मेरे परिवार और मेरे घर में मौजूद हर सदस्‍य का आरटीपीसीआर टेस्‍ट क‍िया गया है और भगवान की कृपा से हम सभी नेगेट‍िव आए हैं. क‍ि वह हमारे शहर को सुरक्षित रखने का काम कर रहे हैं.. उन्‍हें मेरा सलाम. मीडिया के कुछ लोगों को मैं ये बताना चाहता हूं कि 8 लोगों के जुड़ने को पार्टी नहीं कहते.. और मेरे घर में कड़ाई से सभी कोरोना प्रोटोकॉल्‍स का पालन होता है और वह कोई ‘हॉट-स्‍पॉट’ नहीं है. हम सभी ज‍िम्‍मेदार नागर‍िक हैं और पूरा टाइम मास्‍क पहनते हैं. हममें से कोई भी पैनडेम‍िक को हल्‍के में नहीं ले रहा है.

 

बॉयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंधी अंकिता लोखंडे, यहाँ देखिए कपल का रिसेप्शन वाला लुक

पवित्र रिश्ता फेम अभिनेत्री अंकिता लोखंडे  अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड विक्की जैन के संग सात फेरे लिए है। शादी के तुरंत बाद ही इस कपल ने अपनी शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया।

जहां अपनी शादी में अंकिता लोखंडे गोल्डन लहंगे में दिखाई दी। तो वहीं रिसेप्शन में वह लाल बनारसी पहनकर विक्की का हाथ थामे अपने मेहमानों के बीच पहुंचीं।

सगाई, मेहंदी, संगीत और शादी के बाद अब अंकिता लोखंडे की रिसेप्शन पार्टी के कई वीडियोज़ भी सामने आए हैं। वैसे इन सब वीडियो के बीच एक ऐसा वीडियो भी है जो सबसे ज्यादा सबका ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहा है।

वहीं विक्की और अंकिता का शादी के वीडियो भी जमकर वायरल हो रहे हैं। इसमें से एक वीडियो ऐसा था जिसमें शादी के दौरान एक्ट्रेस इमोशनल नजर आती हैं और विक्की के गले से लग जाती हैं।

वैसे अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के अपनी शादी पर खूब मस्ती की है। खास बात कपल ने अपनी शादी के हर एक-एक पल को अच्छे से एन्जॉय किया है। वहीं पिछले दिनों अपने प्री वेडिंग फंक्शन मेहंदी, संगीत और सगाई पर भी अंकिता ने खूब मस्ती की, जिसका वीडियो काफी सुर्खियों में छाया रहा था।

ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ से आर्यन खान के लिए आया बड़ा फरमान अब हर हफ्ते NCB ऑफिस में…

आर्यन खान को ड्रग्स केस में बॉम्बे हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है. आर्यन को अब हर हफ्ते मुंबई एनसीबी के कार्यालय में हाजिरी लगाने की जरूरत नहीं है.

इसके अलावा जब भी आर्यन को मुंबई से बाहर जाना होगा तो वह पहले जांच अधिकारियों को इसके बारे में बताएंगे. अब कोर्ट के इस फैसले के बाद आर्यन को बड़ी राहत मिल गई है.

बता दें कि आर्यन को 26 दिन जेल में रहने के बाद 28 अक्टूबर को बेल मिली थी. आर्यन को 14 शर्तों पर बेल मिली थी जिसमें से एक एनसीबी ऑफिस में हाजिरी देना भी शामिल था.

आर्यन ने अंतरिम आवेदन के जरिए कहा था कि क्योंकि मामला अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (Sit) एनसीबी के दिल्ली ऑफिस के पास है तो आर्यन का मुंबई के एनसीबी ऑफिस में हर शुक्रवार को हाजिरी लगाना जरूरी नहीं है.

दून विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बोले राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह-” ये भविष्य की ओर…”

राजधानी देहरादून स्थित दून विश्वविद्यालय में बुधवार को द्वितीय दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यपाल ले जनरल गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

इस दौरान हंस फाउंडेशन की प्रणेता माता मंगला को डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की। महंत देवेंद्र दास को भी डी लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई। एसजीआरआर विवि के कुलपति डा. उदय सिंह रावत ने प्रतिनिधि के तौर पर उपाधि प्राप्त की।

समारोह में दून विश्विद्यालय के 2017, 2018, 2019, 2020, 2021 बैच के छात्रों को उपाधि प्रदान की गई। वहीं 2017, 2018, 2019, 2020 बैच के स्वर्ण पदक विजेताओं को डिग्री प्रदान की गई।

इस वर्ष का दीक्षांत समारोह सशक्त नारी, सशक्त राष्ट्र थीम पर चल रहा है। हंस फाउंडेशन की प्रणेता माता मंगला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम भारतीय देवियों की पूजा कर करती हैं।

सतपुली के अस्पताल में देश के अलग-अलग हिस्सों से सुपरस्पेशलिस्ट डॉक्टर ला रहे हैं। गर्भवती महिलाओं को बेहतर उपचार व सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आखिर किसके हाथों में होगी भारतीय टीम के उप कप्तान की कमान

भारतीय टीम 16 दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका  के दौरे पर रवाना होगी. रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए.रोहित को हाल में ही अजिंक्य रहाणे की जगह टीम का उप कप्तान बनाया गया था. इसके साथ ही रोहित को वनडे टीम की कप्तानी दी गई. विराट कोहली को टेस्ट टीम के कैप्टन के रूप में बरकरार रखा गया है.

 इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही विराट वनडे सीरीज में अपनी भागीदारी साफ करेंगे. उप कप्तानी की बात करें तो केएल राहुल इस रेस में मुख्य दावेदार हैं. राहुल तीनों फार्मेट में रोहित-विराट के साथ भारत के मुख्य बल्लेबाज हैं.

हालांकि पूर्व भारतीय खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि रहाणे को ही फिर से उप कप्तान बनाना चाहिए. इसके अलावा चोपड़ा ने इस पद के लिए रविचंद्रन अश्विन के नाम का भी समर्थन किया.

World Cup 2022: तो इस दिन भारत-पकिस्तान की महिला टीम के बीच आयोजित होगा वर्ल्ड कप

जो सपना हमारे पुरुष क्रिकेटर नहीं पूरा कर सके, वो अब महिला क्रिकेटर करेंगी. जी. वो सपना है वर्ल्ड कप को भारत में लाना. दरअसल ICC ने महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (World Cup 2022) की डेट फाइनल कर दी है.

इस डेट में वो महामुकाबला भी है जिसके लिए हम सभी भारतीय ICC टूर्नामेंट का इंतजार करते हैं. बिल्कुल ठीक समझे आप. हम बात कर रहे हैं पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच की. वर्ल्ड कप शुरू होगा 4 मार्च से.

जिसमें भारत का प्रदर्शन बहुत ही शर्मनाक रहा था, पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से मात दी थी. इसका बदला अब महिला क्रिकेटर अपने खेल से लेंगी. उम्मींद है कि पुरुष टीम के जैसे गलती ना करते हुए महिला भारतीय टीम पाकिस्तान को आसानी से हरा देगी.

अब अगर एंट्री की बात करें तो इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड साउथ अफ्रीका सीधे तौर पर वर्ल्ड कप में पहुंची हैं. वहीं पाकिस्तान, बांग्लादेश वेस्टइंडीज क्वालिफायर खेल कर आए हैं. 6 मार्च की डेट को अपने कैलेंडर में सेव कर लीजिए. क्योंकि इस दिन फिर एक बार दो देशों की नजर क्रिकेट के मैदान पर आकर रुक जाएगी.

Press Conference में पहली बार द. अफ्रीका में वनडे सीरीज खेलने पर कप्तान विराट कोहली ने किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से एक दिन पहले टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. टीम इंडिया की कप्तानी विवाद के बाद से विराट कोहली पहली बार सार्वजनिक तौर पर सामने आए और मीडिया से बात की.

 साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम के ऐलान के साथ ही विराट कोहली से कप्तानी छीनकर रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाए जाने का भी ऐलान हुआ था. इसके बाद से ही बीसीसीआई के इस फैसले पर विवाद चल रहा था.

इस बीच रोहित शर्मा के चोटिल होकर टेस्ट सीरीज से बाहर होने की खबर आई और उसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में ये दावा किया जाने लगा कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्होंने आराम मांगा है.

कोहली ने कहा है कि वह शुरू से ही वनडे सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध थे और उनके न खेलने की खबरें गलत थीं. कोहली ने कहा कि उन्होंने किसी तरह का आराम न तो मांगा था और न ही इस बारे में BCCI से कोई बात की.

2023 तक मार्किट में दस्तक देगा Apple का फोल्डेबल स्मार्टफोन, लेकिन इतने लाख रूपए होगी कीमत

Apple एक फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। हालाँकि अभी एप्पल ने अपने इस iPhone के बारे में कोई डिटेल शेयर नहीं की है। लेकिन इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को लेकर कई अफवाहे और लीक रिपोर्ट्स सामने आ गई हैं।

अब, विश्लेषक रॉस यंग की एक रिपोर्ट बताती है कि कंपनी 2023 तक फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करने नहीं वाली है, बल्कि ये फोन 2024 में दस्तक दे सकता है।

कई रिपोर्ट्स यह भी बताती हैं कि कंपनी फोल्डेबल डिवाइस के लिए एलजी डिस्प्ले के साथ काम कर रही है। Apple का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 3 की तरह ही एक क्लैमशेल डिज़ाइन को स्पोर्ट करेगा, जिसे कंपनी ने इस साल लॉन्च किया था। अफवाहें यह भी बताती हैं कि कंपनी डिवाइस के साथ एक स्टाइलस जोड़ेगी।

यह भी उम्मीद की जाती है कि Apple अपने पहले फोल्डेबल डिवाइस के लिए कोरियाई टेक दिग्गज के साथ टाई अप कर सकता है।  Apple को कथित तौर पर USPTO (यूनाइटेड स्टेट्स पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस) द्वारा अप्प्रोवड एक ऑल-ग्लास डिवाइस का पेटेंट भी मिल गया है।