Saturday , January 11 2025

News Group

Royal Enfield Hunter 350 अगले साल मार्किट में देगी दस्तक, बाइक के दमदार डिज़ाइन ने बटोरी सुर्खियाँ

ग्राहकों के लिए शानदार बाइक्स लेकर दस्तक दे चुका है अभी भी कई सारी बाइक्स अपने ग्राहकों के लिए पेश करने वाला है. ताकि ग्राहकों को पूरी तरह से आराम बेहतरीन फीचर्स मिलें.

Royal Enfield Hunter 350 की तो एक नया टीज़र सामने आया जिसमें बाइक को दिखाया गया है. दरअसल, देश की बड़ी नामी बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड 2022 में कई नए मॉडल्स को लॉन्च करने जा रही है.

Royal Enfield Hunter 350 का बैक पैनल स्पष्ट रूप से कंपनी की लोकप्रिय Meteor 350 मोटरसाइकिल से लिया गया है हंटर में भी Meteor 350 के टाइप का इंजन इस्तेमाल किया गया है. इसमें 349 सीसी का इंजन दिया गया है, जो 22 बीएचपी की पावर 27 एनएम का टॉर्क पैदा करता है.

रॉयल एनफील्स की बाइक को भारत में काफी पसंद की जाती है. युवा से लेकर लड़कियां भी इसके लुक्स फीचर्स को देखकर दिल हार बैठती हैं. इसकी बुलेट हमेशा लोगों को एक कम्फर्ट शानदार फीचर्स के साथ आराम देती है.

मेडिकल लैब तकनीकी के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड , नोएडा को मेडिकल लैब तकनीकी के पदों पर युवा और योग्य उम्मीदवारों की तलाश कर रहे हैं।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- मेडिकल लैब तकनीकी

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 25 – 12 -2021

स्थान- नोएडा

आयु सीमा

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मेडिकल लैब तकनीकी में स्नातक डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर दस्तावेजों की प्रमाणित प्रतियां और आवश्यक प्रमाणपत्रों के साथ आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरते समय सभी सूचनाओं और विवरणों को ध्यान से भरने का अनुरोध किया जाता है।

स्पाइसी हक्का नूडल्स घर पर बनाने की रेसिपी देखिए यहाँ

आवश्यक सामग्री

नूडल्स
तेल – 2 चम्मच
रेड चिली सॉस – 1 चम्मच

सिरका – 1/2 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
बारीक कटी गाजर – 1
सोया सॉस – 1 चम्मच
टोमैटो सॉस – 1 चम्मच

बनाने की विधि

– हक्का नूडल्स बनाने के लिए पैन में तेल गर्म करें और उसमें बारीक कटा प्याज डालें। – एक मिनट बाद सभी सब्जियां डालकर मध्यम आंच पर पकाएं।
– सब्जियां पकने पर पैन में हक्का नूडल्स , सोया सॉस, टोमैटो सॉस, रेड चिली सॉस, नमक, काली मिर्च पाउडर और विनिगर डालकर मिलाएं। तेज आंच पर 2-3 मिनट पकाएं और सर्व करें।

स्टोल की मदद से आप भी अपने सिंपल लुक में लगा सकते हैं चार-चाँद, जानिए कैसे

ऑफ़िस, कॉलेज और कैज़ुअल ओकेशन्स पर स्कार्फ़ की मदद से ख़ुद की स्टाइलिंग कर सकती हैं. स्टोल्स को स्टाइल करने के ये तरीक़े आज हम आपको बताएंगे :

हैंडबैग पर बांधे

हैंडबैग के लुक से बोर हो चुकी हैं तो उस पर वाइब्रेंट कलर का स्टोल बांधकर खूबसूरत बना सकती हैं। चाहें तो इसे पोनी का बन स्टाइल के साथ बांध सकती हैं। इसे आपको टीनएज गर्ल वाला स्टाइलिश लुक मिलेगा।

बेल्ट की तरह करें यूज

स्टोल को दुपट्टे की तरह ज्यादातर महिलाएं इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इसे बेल्ट की तरह भी यूज किया जा सकता है। अगर आपने सूट पहना है तो इसे कमर वाले हिस्से पर बांधा जा सकता है।  दोस्तों के साथ घूमते हुए इस तरह का लुक बेहद दिलकश नजर आता है।

स्टोल्स से पाएं कंफर्टेबल लुक

कुछ ड्रेसेस के गले गहरे होते हैं या कुछ के स्ट्रेप्स जरूरत से ज्यादा पतले होते हैं। ऐसी ड्रेसेस में अगर आप कॉन्शस फील कर रही हैं तो इसके साथ स्टोल कैरी करने से आप ज्यादा कंफर्टेबल फील करेंगी। समर में टी-शर्ट्स के साथ भी इसकी पेयरिंग खूबसूरत लगती है।

बाल झड़ने की मुख्य वजह हैं स्टाइल करते वक्त आपके द्वारा की गई ये गलतियाँ

बाल झड़ने लगे तो किसे चिंता नहीं होती.  हम तरह-तरह के शैंपू, तेल ट्राइ करना शुरू देते हैं लेकिन अक्सर यह बात भूल जाते हैं कि बालों के झड़ने की असली वजह हमारे खान-पान में छिपी होती है. आप भले ही अपने बालों में रोज तेल लगाते हैं या नैचुरल हेयर मास्क लेकिन आंतरिक पोषण इन सब चीजों से ज्यादा जरूरी है.

आइए जानते हैं ऐसी चीजों के बारे में जिन्हें खाने से आपके बाल ना केवल स्वस्थ रहेंगे बल्कि खूबसूरत और चमकीले भी नजर आएंगे.

1 बालों को कस लें

बालों को कसकर बांधने से बालों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इसके कारण, बाल ठीक से विकसित नहीं होता है। नतीजतन, बाल सुलझाया जा सकता है।

2 गलत आहार का सेवन

बालों के विकास के लिए विटामिन, खनिज और प्रोटीन आवश्यक हैं। हालांकि, अधिक जंक फूड खाने से हमें पर्याप्त पोषण नहीं मिलता है। यह बालों को रफ भी बनाता है।

3 एक गर्म स्नान ले

सर्दियों में बालों को अक्सर गर्म पानी से धोया जाता है। हालाँकि, यह बालों की सुंदरता को प्रभावित करता है। गर्म पानी से स्नान करना सामान्य है, लेकिन आपको गर्म पानी का उपयोग करना होगा। यह बालों के प्राकृतिक तेल को नष्ट कर देता है।

4 हेयर स्टाइलिंग मशीन

हेयर ड्रायर और हेयर कलरिंग मशीन रोजाना इस्तेमाल करने पर भी बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इससे बालों के झड़ने की समस्या होती है।

5 कोई स्वच्छता नहीं

महिलाओं को हफ्ते में दो बार और हफ्ते में तीन बार पुरुषों को शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। मामले में कचरा जमा होने के बाद, चाय की समस्या है।

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एलोवेरा का इस तरह करें उपयोग मात्र एक हफ्ते में दिखेगा असर

सभी जानते हैं कि ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा को सबसे अच्छा माना जाता है और सभी एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं। एलोवेरा एक एंटी-ऑक्सीडेंट है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। एलोवेरा ब‍िना किसी नुकसान के हमे फायदे देता हैं। यह त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद हाेता हैं। आज जानते है इसके फायदों के बारे में –

एलोवेरा जेल के फायदे

मुंहासों से छुटकारा

एंटी-इंफ्लामेट्री गुण से भरपूर एलोवेरा मुंहासे, एक्ने और पिंपल्स को भी दूर करता है। इसके लिए एलोवेरा में शहद मिलाकर रोजाना चेहरे पर लगाएं।

स्किन टैनिंग

एलोवेरा जेल चेहरे से झुर्रियां, दाग-धब्बे आदि जैसी समस्याएं दूर करता है। साथ ही इसके इस्तेमाल से स्किन टैनिंग की प्रॉब्लम भी दूर हो जाती है।

स्किन बनाए ग्लोइंग

एलोवेरा को प्राकृृतिक क्लींजर भी माना जाता है। क्योंकि इसके इस्तेमाल से डेड स्किन निकल जाती है। अगर आप भी ग्लोइंग स्किन पाना चाहते हैं तो रोजाना 10-15 मिनट तक एलोवेरा जेल से मसाज करें।

झड़ते बालों की लिए फायदेमंद

सिर्फ त्वचा ही नहीं बालों के लिए भी ऐलोवेरा काफी फायदेमंद है। इसमें मौजूद प्रोटियोलिटिक एंजाइम स्कैल्प की मुरम्मत कर बालों को झड़ने से रोकते हैं। एलोवेरा जेल व नारियल तेल को मिक्स करके हफ्ते में 3 बार मसाज करें और फिर बालों को धो लें। जल्द ही इसका असर देखने को मिलेगा।

मस्तिष्क के लिए चाय हैं लाभदायक ये हानिकारक शोध में हुआ चौकाने वाला खुलासा

चाय दुनिया भर में सबसे लोकप्रिय कैफीनयुक्त पेय पदार्थों में से एक है। पेय में बहुत सी किस्में होती हैं और प्रत्येक में कैफीन का स्तर भिन्न होता है। इसी समय, इसे एक व्यापक, लगभग सार्वभौमिक अपील मिली है, भले ही तैयारी और व्यंजनों में अंतर हो।

चाय पीने के लाभों को इंगित करने वाले कुछ बिखरे हुए सबूत हैं, जिनमें कुछ अध्ययनों में मस्तिष्क के लिए चाय के लाभों के बारे में बात करना शामिल है।एक शोध में पता चला है कि चाय का हमारे मस्तिष्क की संरचना पर प्रभाव पड़ता है. अध्ययन पता चला है कि नियमित रूप से चाय पीने वाले उन लोगों की अपेक्षा फायदे में होते हैं, जो लोग चाय नहीं पीते हैं.

सभी प्रतिभागियों ने अपने मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य, दैनिक जीवन शैली और समग्र स्वास्थ्य के बारे में विवरण प्रदान किया है. आंकड़ों के आधार पर, प्रतिभागियों को दो समूहों में विभाजित किया गया था. एक चाय पीने वाले और दूसरे चाय नहीं पीने वाले. इसके बाद सभी की एमआरआई स्कैन और अन्य जांच की गईं.

इसमें सवाल था कि उनके पास कितने प्रकार की चाय है और कितनी बार वो लोग चाय पीते हैं. शोध के लिए जिन प्रतिभागियों को शामिल किया गया था उनकी आयु 60 वर्ष या उससे अधिक थी.

 

वेट लॉस करने के लिए नहीं होगी अब जिम की जरूरत बस इन पावरफुल टिप्स का करें अनुसरण

वेट लॉस कैसे करें और जल्द वजन घटाने के क्या पावरफुल टिप्स है, यह हरकोई जानना चाहता है। एक बात जो सबसे अहम है वो ये कि वेट लूज टिप्स तभी काम आते हैं जब आप उसका ठीक से और नियमित पालन करें।

मिसाल के तौर पर कई लोग वेट लूज टिप्स या एक्सरसाइज शुरु तो करते हैं लेकिन जल्दी परिणाम नहीं मिलने से उसे बीच में ही छोड़ देते है। दरअसल वेट लॉस की किसी भी कयावद को आपको मनोयोग से करना होता है तभी उसके परिणाम सामने आते है। हम आपको आज ऐसे तीन वेट लूज टिप्स बता रहे हैं जिसके जरिए आप अपना वजन तेजी से कम कर सकते हैं। ये तीनों टिप्स आपके डायट प्लान से जुड़े हुए हैं।

चॉकलेट
मीठा दो तरह से काम करता है. सबसे पहले शरीर में फील-गुड हार्मोन सेरोटोनिन का उत्पादन करते हैं. दूसरी बात, चॉकलेट में फिनाइलथाइलामाइन नाम के एक कम्पाउंड की थोड़ी मात्रा होती है, जो मस्तिष्क की कोशिकाओं को डोपामाइन रिलीज करने के लिए उत्तेजित करती है.

फल
सेब, केला, जामुन, तरबूज, स्ट्रॉबेरीज और पपीता जैसे फलों में डोपामाइन का उत्पादन बढ़ाने वाले केवल क्वेरसेटिन और टायरोसिन नहीं होते हैं बल्कि वे विटामिन से भी भरे होते हैं.

शाकाहारी प्रोटीन
यदि शाकाहारी हैं तो सोयाबीन, फलियां और बीन्स जैसे विकल्प हैं, जो टाइरोसिन की अच्छी खुराक देते हैं और इसके साथ डोपामाइन उत्पादन को बढ़ावा देते हैं.

दूध और डेयरी
पनीर, दूध, दही मूल रूप से सभी डेयरी उत्पाद टायरोसिन का एक बड़ा स्रोत हैं और इस तरह डोपामाइन उत्पादन को बढ़ावा देने का एक शानदार तरीका हैं.

मांसाहारी भोजन
चिकन, अंडे और मांस से लेकर मछली और झींगे तक प्रोटीन से भरपूर सभी चीजें टाइरोसिन से समृद्ध होती हैं. इसका सीधा सा मतलब है कि नॉन-वेज सेवन को बढ़ाने से डोपामाइन का स्तर भी बढ़ सकता है.

पैरों को आराम देने के साथ साथ उन्हें नुकसान भी पहुंचा सकते हैं सॉक्स, देखिए कैसे

मोजा हमारे पहनावे का जरूरी हिस्सा है, लेकिन गर्मियों में काफी देर तक मोजा पहनने या बेहद कसा हुआ मोजा पहनना आपको परेशान कर सकता है। कई लोग सोते समय भी मोजा पहने रहते हैं। यह भी गलत है। पैरों को आराम देने के लिए रात में मोजा उतार कर ही सोएं…

फंगल इंफेक्शन का खतरा
पैरों से जो पसीना निकलता है मोजा उसे सोखता है। देर तक मोजा पहनने से या टाइट मोजा पहनने से ये पसीना सूख नहीं पाता, जिससे नमी के कारण मोजे में बैक्टीरिया और जर्म्स पैदा हो जाते हैं। इन्हीं बैक्टीरिया से आपके पैरों में फंगल इंफेक्शन हो सकता है।

एड़ी सुन्न हो सकती है
दिनभर मोजा पहनने से एड़ी के हिस्से में खून कम पहुंच पाता है। इस वजह से कई बार एड़ी सुन्न पड़ जाती है और पैर काम करना बंद कर देते हैं। शरीर के हर हिस्से को काम करने के लिए ब्लड की जरूरत पड़ती है।

एडीमा हो सकता है
एडीमा में शरीर के हिस्से में तरल पदार्थ एक जगह जम जाता है जिसकी वजह से उस हिस्से में सूजन आ जाती है। देर तक मोजा पहने रहने से और टाइट मोजा पहनने से ब्लड क्लॉटिंग हो सकती है और पैरों में सूजन आ सकती है।

 

बढ़ते वर्क लोड की वजह से हो रहा हैं डिप्रेशन और स्ट्रेस तो डाइट में आज ही करे बदलाव

अगर आप मानसिक रूप से स्वस्थ हैं, तो आप शारीरिक तौर पर भी खुद को सेहतमंद महसूस कर पाएंगे। अगर हम मानसिक तौर पर खुद को स्वस्थ और मजबूत महसूस कर रहे हैं, तो आसपास की गतिविधियों को भी सहजता के साथ संपन्न करने में सक्षम रहेंगे।
आज के समय में खुद को मानसिक रूप से स्वस्थ रखना वाकई एक चुनौती से कम नहीं है। खुद को शांत रखना, किसी बात को ज्यादा न सोचना मन से स्ट्रॉन्ग रहने के लिए जरूरी है। आइए जानते हैं मानसिक रूप से मजबूत रहने के लिए किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है।

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां
पालक, मेथी, पत्ता गोभी जैसी सब्जियां कोशिकाओं को विषाक्‍त या टॉक्‍सिक होने से बचाती हैं. इनका सेवन करने से मस्तिष्क तेज होता है. साथ ही इनमें विटामिन ए, सी, ई और के के अलावा आयोडीन और मैग्‍नीशियम भी मौजूद होता है.

फल
फलों में भी काफी सारे पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं. खासतौर पर सेब में फाइबर होने के साथ ही आयरन और एंटीऑक्‍सीडेंट भी भरपूर मात्रा में होता है. डायबिटीज के मरीज रोज एक सेब आराम से खा सकते हैं क्‍योंकि इसका जीआई काफी कम होता है.

मीट
डाइट में शाकाहारी चीजों के साथ साथ नॉन वेज फूड्स भी कई बार जरूरी होते हैं. मीट में मौजूद हाई प्रोटीन मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में मदद करता है. मीट खान से तनाव व स्ट्रेस की समस्या कम नजर आती है.
अखरोट
अखरोट की बनावट भी दिमाग की तरह नजर आती है. यह बच्चों और बड़ों के सुबह के नाश्‍ते को पूरा करने की सबसे अहम चीज है. यह मूड सुधारता है और इसमें मौजूद ओमेगा 3 फैटी एसिड दिमाग के कामकाज में मदद करते हैं. साथ ही यह डिप्रेशन के लक्षणों को भी रोकता है. इसे खाने से स्ट्रेस कम होता है.