Thursday , January 9 2025

News Group

Asia Cup 2022: आज फिर आमने-सामने होगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, देखें मैच अपडेट

ज सुपर संडे में भारत और पाकिस्तान फिर से आमने-सामने हैं. दोनों टीम एक बार फिर से कांटे की टक्कर के लिए तैयार. सुपर-4 का यह दूसरा मुकाबला होगा, जहां दोनों टीम के लिए ये मैच काफी अहम होने वाला है.दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की विकेट पर रात में औंस एक बड़ा फैक्टर होता है.

 भारत के खिलाफ पाकिस्तान अब तक 10 टी20 मुकाबले खेले है, जिसमें से सिर्फ दो में जीत मिली है, बाकी में भारत का बोलबाला रहा है. पर जिस ग्राउंड पर आज का मुकाबला खेला जाना है , उसपर दोनों टीमें बराबर है.ऐसे में बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को थोड़ी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. यही कारण है कि यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को अच्छी सफलता मिलती है. हर कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करता है. अगर आज भारत को जीतना है तो टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को अपना दम दिखाना होगा.

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप के प्रदर्शन पर भी सबकी निगाहें होंगी. अनुभवी भुवनेश्वर भारत के लिए अब तक अहम रहेहैं. जबकि अर्शदीप युवा होने के साथ टैलेंटेड बॉलर हैं.

मुशफिकुर रहीम ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट से की सन्यास की घोषणा, ट्वीट कर दी जानकारी

सारी दुनिया के फैंस की निगाहें इस समय एशिया कप की ओर लगी हुई हैं. दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. बांग्लादेश टीम एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. बांग्लादेश को पहले अफगानिस्तान ने 7 विकेट से हराया.

दाएं हाथ के बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए लिखा कि मैं टी20 इंटरनेशनल से संन्यास की घोषणा करना चाहता हूं खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान केंद्रित करना चाहता हूं.

मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा. दो प्रारूपों में अपने देश का गर्व से प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं.इसके बाद उन्हें श्रीलंका के खिलाफ करीबी मुकाबले में 2 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी. दुखी होकर बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम  ने संन्यास की घोषणा कर दी है. इससे फैंस को तगड़ा झटका लगा है.

अफगानिस्तान के बाद श्रीलंका के खिलाफ लीग स्टेज का दूसरा मैच हारने के बाद बांग्लादेश का सफर टूर्नामेंट से समाप्त हो गया था. एशिया कप के 15वें सीजन में बांग्लादेश की टीम का प्रदर्शन तो खराब रहा. उन्होंने दो मैचों में कुल 5 रन बनाए. अफगानिस्तान के खिलाफ वे 4 गेंदों में 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

 

IPL 2023 में CSK की कमान होगी इस खिलाडी के पास, नाम पर लगाई गई मुहर

 चार बार की IPL चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की कमान एमएस धोनी ही संभालेंगे. इस बात की पुष्टी फ्रेंचाइजी के सीईओ काशी विश्वनाथन ने की है. सीएसके सीईओ ने कहा है कि IPL 2022 में एमएस धोनी  ही चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान होंगे।

IPL 2022 से पहले एमएस धोनी ने रविंद्र जडेजा को टीम की कप्तानी हैं डओवर कर दी थी, लेकिन टूर्नामेंट के आधे से  ज्यादा मैच होने के बाद धोनी को कप्तानी फिर से संभालनी पड़ी  थी।अब MS Dhoni टीम के साथ सिर्फ बतौर खिलाड़ी नहीं बल्कि कप्तान के रूप में जुड़ेंगे.

भारतीय टीम के सबसे सफलतम कप्तान महेंद्र सिंह धोनी Indian Premier League 2022 में शुरुआती मैच बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेले थे. उन्होंने सीजन के पहले ही टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को टीम की कमान सौंप दी थी.

जडेजा कप्तानी में प्रभावित नहीं कर सके और उन्होंने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी. धोनी ने पिछले सीजन में संकेत दिए थे कि वो अपना आखिरी मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं.  आईपीएल के पहले सीजन से ही एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान थे। दो साल टीम बैन थी तो वे राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले।

6 सितंबर को मार्किट में दस्तक देगा Realme C33, Unisoc T612 प्रोसेसर से होगा लैस

रियलमी कंपनी Realme C33 फोन को भारत में 6 सितंबर को दोपहर 12 बजे लांच करने जा रही है। फोन के कई फीचर्स तो मीडिया रिपोर्ट द्वारा पहले ही लीक हो चुके थे लेकिन अब कंपनी ने खुद अपनी वेबसाइट पर फोन के कुछ फीचर्स लिस्ट भी कर दिए हैं। इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल सिम, 3.5 mm जैक, ब्लूटूथ और वाई फाई जैसे फीचर्स मौजूद हो सकते हैं।

कैमरा: रियलमी द्वारा जारी किये गए फोटो से देख पता चल रहा है कि इस स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप फ्लेश लाइट के साथ मिलेगा। कंपनी ने बताया कि इसमें 50 MP मेन बैक कैमरा मिलेगा जो AI टेक्नोलॉजी से लेस होगा।

फोन को स्लिम बॉडी और शानदार डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। फोन में आपको 8.3mm स्लिम डिजाइन और 187 ग्राम वजन मिलने वाला है। साथ ही फोन को तीन कलर ऑप्शंस ब्लू, ब्लैक और गोल्ड में पेश किया जाएगा।

वजन: इस फोन का वजन 187 ग्राम और मोटाई 8.33 mm है। कंपनी इसे अल्ट्रा स्लिम और अल्ट्रा लाइट स्मार्टफोन बता रही है।

प्रोसेसर: कंपनी इस फोन में Unisoc T612 प्रोसेसर लगा सकती है।

डिस्प्ले: इस फोन की 6.6 इंच की स्क्रीन से HD+ IPS LCD डिस्प्ले मिल सकता है।

फोन को 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। Realme C33 को एंड्रॉयड 12 और Unisoc प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। फोन में 50 मेगापिक्सल डुअल एआई कैमरा सेटअप मिलेगा।

Citroen India ने अपकमिंग C5 Aircross का पहला ऑफिशियल टीजर किया लांच

सिट्रोएन (Citroen) ने 2021 में भारत में C5 Aircross के साथ एंट्री की थी. इसके बाद कंपनी ने अपनी छोटी कार सिट्रोएन सी3 (Citroen C3) लॉन्च की थी.C5 एयरक्रॉस को एक नया फ्रंट मिलता है जो अपने पिछले समकक्ष से बिल्कुल अलग है। मौजूदा C5 एयरक्रॉस में स्प्लिट हेडलैंप मिलते हैं, जबकि यह फेसलिफ्ट पर सिंगल पीस यूनिट में बदल जाएगा।

अपडेट के एक हिस्से के रूप में ट्विन लाइन डे-टाइम रनिंग लाइट और एलईडी तकनीक भी होगी। फेसलिफ्ट में वर्टिकल एयर इंटेक के साथ एक रेस्टाइल्ड फ्रंट बंपर भी मिलता है। रियर में नए एलईडी टेल लैंप ग्राफिक्स दिखाई देंगे, जबकि फीचर अपडेट में 18 इंच के अलॉय व्हील, ग्लॉस ब्लैक मिरर कैप और मैट ब्लैक रूफ रेल के साथ-साथ सिट्रोएन लोगो भी शामिल होगा।

इस सेगमेंट में मार्केट में काफी ग्रोथ देखी जा रही है. नई C5 एयरक्रॉस को एक नया फ्रंट मिलता है जो अपने पिछले मॉडल से बिल्कुल अलग है. मौजूदा C5 एयरक्रॉस में स्प्लिट हेडलैंप मिलते हैं, जबकि यह फेसलिफ्ट पर सिंगल पीस यूनिट में बदल जाएगा. अपडेट के एक हिस्से के रूप में ट्विन लाइन डे-टाइम रनिंग लाइट और एलईडी तकनीक भी होगी.Citroen India ने अपकमिंग C5 Aircross का पहला ऑफिशियल टीजर शेयर किया है।

एग्रोमेट ऑब्जर्वर के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT रुड़की) ने एग्रोमेट ऑब्जर्वर के पद को भरने के लिए, युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –
पद का नाम –
 एग्रोमेट ऑब्जर्वर
कुल पद – 1
साक्षात्कार की तारीख – 12 सितम्बर 2022
स्थान – उत्तराखंड

आयु सीमा –
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु और अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता –
उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि में डिग्री प्राप्त हो और संबन्धित विषय में अनुभव हो।

चयन प्रक्रिया उम्मीदवार का लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा।

कैसे करें आवेदन –
योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, जन्म की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

घर में बनाए टेस्टी Chocolate Lava Cake जरुर जान ले इसकी विधि

सामग्री-

डार्क चॉकलेट- 135 ग्राम

मैदा- 35 ग्राम

 

बटर- 95 ग्राम

आइसिंग शुगर- 100 ग्राम

अंडे- 2

तरीका-

1. सबसे पहले ओवन को 200 डिग्री पर गर्म करें।

2. अब माइक्रोवेव बाउल में चॉकलेट और बटर पिघलाएं।

3. अलग बाउल में अंडे और चीनी को फेट लें।

4. अब चॉकलेट-बटर के मिश्रण को एक साथ मिलाएं।

5. इसमें मैदा डालकर अच्छे से मिक्स करके 5 मिनट के लिए फ्रिज में रखें।

6. तैयार बैटर को बेकिंग ट्रे पर डालकर 10 मिनट तक बेक करें।

10. लीजिए आपका चॉकलेट लावा केक बनकर तैयार है। इसे व्हीप्ड क्रीम, फ्रूट्स के साथ गार्निश करके सर्व करें।

नेल पेंट लगाने से नाखून पीले हो गए हैं तो उन्हें हैल्दी व खूबसूरत बनाने के लिए आजमाएं ये उपाए

नेल पेंट लगाने का शौंक हमेशा से ही लड़कियों में होता है। किस ड्रेस के साथ कौन सी नेल पेंट लगाना आप सब को अच्छी तरह से पता है, इसी चक्कर में कई लड़कियां तो रोज अपनी नेल पेंट चेंज करती है।

मगर रोज-रोज नेल पेंट लगाने से नाखून पीले या फिर उनकी चमक कम होने लगती हैं। ऐसे में रोजाना बदल-बदल कर नेल पेंट लगाने वाली लड़कियां को इसे लगाने का सही तराकी मालूम होना चाहिए। चलिए आज हम आपको बताते है 8 ऐसे टिप्स जो आपके नाखूनों हैल्दी व खूबसूरत बनाए रखेंगे।

टूथपेस्ट

  1. पिंपल्स पर टूथपेस्ट एक जाना माना उपाय है, लेकिन जब आप नेल ड्रायवर हो तब भी टूथपेस्ट आपका तारणहार हो सकता है। हाँ।
  2. एक पुराना टूथब्रश लें और उस पर कुछ टूथपेस्ट लगाएं।
  3. अब, इसे अपने नाखूनों पर ब्रश करें।
  4. टूथपेस्ट में आमतौर पर एथिल एसीटेट होता है जो नेल पॉलिश रिमूवर में एक सामान्य घटक है।
  5. कुछ मिनटों के बाद, आप देखेंगे कि आपका नेल पेंट हटा दिया गया है। यह आपके सुस्त नाखूनों को भी पॉलिश करेगा।

डिओडोरेंट

  • यदि आपने अभी तक इस हैक की कोशिश नहीं की है, तो आपको यह अवश्य पता होना चाहिए। इस ट्रिक के लिए, आप एक अप्रयुक्त डिओडोरेंट या डिओडोरेंट स्टिक आज़मा सकते हैं जो आपको पसंद नहीं है। अपशिष्ट डीओ इस तरह से उपयोगी हो सकता है।

आंखों के नीचे हैं डार्क सर्कल्स तो इन्हें छिपाने के लिए आजमाएं ये उपाए

आज के समय में महिलाएं बिना मेकअप के कहीं भी नहीं जाती. ऑफिस में भी वो अपने बेहतरीन लुक को दिखाती हैं. यानि मेकअप कुछ इस तरह का करती हैं जिससे उनका लुक साहिबना रहे. लेकिन मेकअप के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान भी देना पड़ता है.

आपको यह जानने की जरूरत है कि ऑफिस जाते समय किया गया मेकअप दूसरे मेकअप से अलग होता हैं, लेकिन कभी कभी लड़कियां जल्दबाजी में ज्यादा मेकअप करने की गलती कई बैठती हैं. तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में.

आंखों के नीच के डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप आंखों के लैशेज को कर्ल करना न भूलें. हमेशा आई लाइनर और शैडो जेल बेस्ड का इस्तेमाल करें. आप आखों के आसपास की फाइन लाइन को छिपाने के लिए कंसीलर का यूज कर सकती हैं.

आप अपनी भौहो को आईब्रो पेंसिल की मदद से हेवी करें. इसके लिए सबसे पहले आईब्रो को पेंसिल की मदद से सही आकार दें. इसके अलावा आंखों के ऊपर और नीचे हाईलाइटर का इस्तेमाल कर सकती है. इससे आपका चेहरा शार्प और ब्राइट दिखेगा.

हमेशा लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं ताकि आपके दांत चमकदार नजर आएं. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को हाइड्रेट करना न भूलें. हाइडेट करने के लिए होंठो पर 10 मिनट पहले लिप बाम या नारियल तेल से मसाज कर लें.

ऑयली स्किन हैं तो मेकअप करते समय आप भी रखें इन चीजों का ध्यान

हर किसी की स्किन अलग अलग तरह की होती है. स्किन की प्रकृति के हिसाब से ही अलग अलग तरह से स्किन की देखभाल की जरूरत होती है. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको खासतौर पर इसकी देखभाल करनी पड़ेगी क्योंकि ये ज्यादा एक्टिव होती है.

ऑयली स्किन वाले लोगों के रोमछिद्रों से अधिक तेल निकलता है जिसकी वजह से वो चेहरे पर दिखने लग जाता है. इसकी वजह से महिलाओं को कई बार अपना चेहरा धोने की भी जरूरत पड़ जाती है. जानिए आयली स्किन की देखभाल के तरीके.

दही, जी हां यह आपके किचन में आसानी से मिल जाता है. दही आपके स्वास्थ्य के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं दही का इस्तेमाल कर बालों और स्किन को फायदा मिल सकता हैं.

दही में एंटी इफ्लेमेटरी गुण होते है जो सन बर्न और टैनिंग की समस्या को दूर करने का काम करता है. सन बर्न को कम करने के लिए दही को त्वचा पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद स्किन प्राब्लम को दूर करने में मदद करता है.

टैन को हटाने के लिए आप दही में 3 से 4 चम्मच बेसन और नींबू का रस मिलाएं. अब आप इस पेस्ट को टैन एरिया पर लगाएं और सूखने दें. जब मिश्रण अच्छी तरह से सूख जाए तो पानी से धो लें. आपको मिनटों में परिणाम दिखेगा.

दही सबसे बढ़िया मॉश्चराइजर है. यह आपकी स्किन को नेचुरली मॉश्चराइज करने का काम करता है. आप इसमें एक चम्मच शहद और दो चम्मच दही मिलाएं. इस मिश्रण को लगाने के कुछ समय बाद धो लें. इसे लगाने से आपकी त्वचा हाइड्रेटड और मॉश्चराइज दिखेगी.