Friday , January 10 2025

News Group

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ का मोशन पोस्टर इस दिन होगा रिलीज़

आलिया भट्ट-रणबीर कपूर  स्टारर फिल्म ‘ब्रम्हास्त्र’ का मोशन पोस्टर कल यानी 15 दिसंबर को रिलीज होने वाला है. करण जौहर (Karan Johar) की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

इस फिल्म को लेकर लंबे समय से सस्पेंस बना हुआ है, अब पर्दा उठने वाला है. पिछले तीन साल से बन रही ‘ब्रम्हास्त्र’ डायरेक्टर अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है. खुद करण ने इस फिल्म के मोशन पोस्टर के बारे में जानकारी दी तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

दरअसल अमिताभ बच्चन ने ब्रह्मास्त्र से अभिनेता रणबीर कपूर के मोशन पोस्टर के रिलीज होने से पहले इसकी एक झलक साझा की है। कुछ दिन पहले ऐलान हुआ था कि रणबीर कपूर का पहला लुक और फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान 15 दिसंबर को होगा।

इसके एक दिन पहले ही अमिताभ बच्चन का ये पोस्ट सामने आया है। इस मोशन पोस्टर के द्वारा अमिताभ बच्चन ने रणबीर कपूर के किरदार की झलक को फैंस के साथ साझा किया है।

‘ब्रम्हास्त्र’ के प्रोड्यूसर करण जौहर ने कंफर्म कर दिया है कि 15 दिसंबर को फिल्म का पहला मोशन पोस्टर रिलीज किया जाएगा. बॉलीवुड की महंगी फिल्मों में शुमार इस फिल्म के मोशन पोस्टर की जानकारी धर्मा प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर करके बताया गया है.

 

विक्की-कैटरीना के ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड सेलेबस ने लगाए चार-चाँद, यहाँ देखिए पार्टी की Inside Pics

कटरीना-विक्की का रिसेप्शन ग्रैंड होने वाला है। जहां बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल होकर इवेंट में चार चांद लगा सकते हैं। क्योंकि शादी में किसी भी स्टार्स को आमंत्रित नहीं किया गया था। ऐसे में वेडिंग रिसेप्शन में दिग्गज स्टार्स का मेला लगा दिखाई दे सकता है।

वही अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे उन स्टार्स के नाम जो विक्की एवं कैटरीना के वेडिंग रिसेप्शन में शामिल हो सकते है। रिपोर्ट के अनुसार, ऋतिक रोशन रिसेप्शन पार्टी में शामिल होंगे।

कैटरीना कैफ उनके साथ जिंदगी ना मिलेगी दोबारा तथा बैंग बैंग में काम कर चुकी हैं। दोनों स्टार्स अच्छा बॉन्ड साझा करते हैं। विक्की-कैटरीना की रिसेप्शन पार्टी में उनकी पड़ोसन अनुष्का शर्मा भी शामिल होगी। अपनी इस नई पड़ोसन के साथ कैटरीना कैफ जीरो एवं जब तक है जान में स्क्रीन साझा कर चुकी हैं।

वही बॉलीवुड की धाकड़ अभिनेत्री कंगना रनौत को यदि आप विक्की-कैटरीना के रिसेप्शन में देखें तो हैरान मत होइएगा। कंगना को न्यलीमैरिड कपल ने शादी के पश्चात् देसी घी के लड्डू भेजे थे जिसकी फोटो कंगना ने इंस्टा पर साझा की थी। कंगना ने भी दोनों की शादी की बहुत मुबारकबाद दी थी। इनके अतिरिक्त मेघना गुलजार, आलिया भट्ट, अक्षय कुमार, रोहित शेट्टी, अजय देवगन, ईशान खट्टर, करण जौहर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, तापसी पन्नू, अभिषेक बच्चन रिसेप्शन में सम्मिलित हो सकते हैं। इस सूची को देखने के पश्चात् सबसे अधिक सरप्राइजिंग ये रहा कि सलमान खान का नाम इसमें सम्मिलित नहीं है।

 

एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने व्हाइट-गोल्डन लहंगे में दिखाई अदाएं, लेटेस्ट फोटोशूट देख फैंस हुए फिदा

टीवी की जानीमानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.एक्ट्रेस अक्सर अपनी खूबसूरत तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती है. वहीं फैंस को उनकी अदाएं काफी पसंद भी आती है.एक्ट्रेस ने एक बार फिर से अपनी कुछ खूबसूरत तसवीरें शेयर कर रही हैं.

इसके साथ व्हाइट गोल्डन कलर का लहंगा पहन रखा है. एक्ट्रेस की इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.श्रद्धा ने इस आउटफिट के साथ लाल चुड़ा, गले में हेवी ज्वेलरी के साथ मंगसूत्र भी पहन रखा है. एक फोटो में अभिनेत्री अपनी सगाई की अंगूठी फ्लॉन्ट करती नजर आईं.

एक यूजर ने लिखा, आप बहुत खूबसूरत लग रही हो. एक दूसरे यूजर ने लिखा, हर अदा में आपकी खूबसूरती झलकती है. एक अन्य यूजर ने लिखा, आप इस दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हो…राहुल काफी लकी है.

बता दें कि श्रद्धा आर्या ने 16 नवंबर को नेवी ऑफिसर राहुल नागल संग शादी की थी. हल्दी, मेहंदी सहित शादी की अलग अलग रस्मों की तसवीरें और वीडियो ऑनलाइन वायरल हुए थे.

ऑफ शोल्डर ड्रेस में फैंस के दिलों पर बिजलियाँ गिरा रही मौनी रॉय, यहाँ देखिए पपी Theo के साथ एक्ट्रेस की Pic

मौनी रॉय ने लेटेस्ट फोटोशूट मे अफने डॉगी के साथ करवाया है. तसवीरों में एक्ट्रेस ऑफ शोल्डर ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही हैं. बालों को उन्होंने खुला रखा है और गोद में theo को लिया है. मौनी उसे बड़े प्यार से देख रही है और उसपर जमकर प्यार लुटा रही है.

मौनी रॉय ने कुछ महीने पहले अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस दौरन उन्हें काफी तोहफे मिले थे. मौनी को एक स्पेशल गिफ्ट भी मिला था जो एक डॉगी था. इसका नाम उन्होंने थियो रखा है. उस समय एक्ट्रेस ने थियो की तसवीरें फैंस के साथ शेयर कर लिखा था, ‘माय बेबी बॉय.’ कई यूजर्स ने थियो को क्यूट बताया था.

फिल्मों की बात करें तो मौनी जल्द ही रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्‍त्र’ फिल्‍म मे देखने वाले हैं. अयान मुखर्जी की इस फिल्‍म में एक्ट्रेस विलेन का किरदार प्ले करने वाली है. एक्ट्रेस ने अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में अपने कदम रखे थे. बता दें कि मौनी एक बंगाली परिवार से संबंध रखती हैं.

पाकिस्तान: आर्थिक तंगी के चलते इमरान सरकार को उठाना पड़ा ये फैसला, राज्यों की फंडिंग से जुड़ा हैं मुद्दा

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। यहां तक कि अब इमरान सरकार ने राज्यों के विकास की परियोजनाओं के लिए फंडिंग भी रोकने का फैसला लिया है।

 पाक सरकार की ओर से बनाए गए नेशनल डिवेलपमेंट फ्रेमवर्क के मुताबिक संघीय सरकार अब राज्य सरकारों की परियोजनाओं की फंडिंग नहीं करना चाहती है।

सेंट्रल डिवेलपमेंट वर्किंग पार्टी की विशेष मीटिंग के दौरान इस मुद्दे पर बात हुई। स्वास्थ्य एवं जनसंख्या से जुड़ी परियोजनाओं के अलावा अन्य प्रोजेक्ट्स की फंडिंग से 2017 से ही पाकिस्तान सरकार पीछे हट रही है। मीटिंग में कहा गया कि संघीय सरकार पहले ही बजट में तय कर चुकी थी कि उसके लिए राज्यों के प्रोजेक्ट्स की फंडिंग करना संभव नहीं हो पाएगा।

एक्शन टास्क फोर्स की ओर से पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया है। इसके चलते विदेशी संस्थाओं एवं अन्य देशों से कर्ज लेने में भी पाकिस्तान को मुश्किलें आ रही हैं।

क्या सच में बहुत जल्द दुनिया को अपने कब्ज़े में करना चाहता हैं तालिबान, अमेरिका के सामने बढाया दोस्ती का हाथ

अफगानिस्तान पर जबरन कब्जा करने वाले तालिबान की सरकार अंतराष्ट्रीय मान्यता न मिलने से परेशान है। अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने एक इंटरव्यू में कहा है कि उन्हें पुराने दुश्मन अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के साथ दोस्ताना रिश्तों से कोई परहेज नहीं है।

उन्होंने अमरिका से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि अफगान लोग मुश्किलों को सामना कर रहे हैं इसलिए अमेरिका 75 हजार करोड़ रुपए के फंड को जल्द से जल्द जारी करे और वैश्विक बिरादरी मदद के लिए आगे आए। उन्होंने कहा कि नई सरकार अफगानिस्तान में महिला शिक्षा के प्रति संकल्पित है।

मुत्ताकी ने कहा कि अफगानिस्तान के खिलाफ प्रतिबंध लगाने से कुछ हासिल नहीं होने वाला है। उन्होंने स्वीकार किया कि सत्ता हासिल करने के बाद पहले महीने में सरकार से कुछ गलतियां भी हुई हैं लेकिन इस बार तालिबान राज पहले जैसा नहींं है।

आज 12वीं कक्षा में पढ़ने वाली लड़कियां देश के 10 प्रांतों के स्कूल में जा रही हैं। उन्होंने कहा कि तालिबान सरकार ने सत्ता में काबिज होने के बाद बदले की भावना से कोई कार्रवाई नहीं की है।

रोहित शर्मा के चोटिल होने से क्या टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका सीरीज पर पड़ेगा भारी असर ?

भारत दक्षिण अफ्रीका की सीरीज अब करीब है. भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्‍ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला जाना है. इससे पहले भारतीय टीम 16 दिसंबर को मुंबई से दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी.

टीम इंडिया इस वक्‍त मुंबई में है अपना क्‍वारंटीन का वक्‍त पूरा कर रही है. भारत दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्‍ट तीन वन डे मैच खेलने हैं. टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी कर दिया गया है इसके कप्‍तान विराट कोहली ही होंगे.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. इस टीम में अजिंक्‍य रहाणे को हटाकर रोहित शर्मा को उपकप्‍तान बनाया गया था. हालांकि अजिंक्‍य रहाणे टीम इंडिया के सदस्‍य हैं.

बीसीसीआई अगर भविष्‍य के लिए देखेगी तो फिर केएल राहुल या फिर रिषभ पंत इस टीम के उप कप्‍तान हो सकते हैं. माना जा रहा है कि जल्‍द ही इसका ऐलान कर दिया जाएगा.

जब सेलेक्‍टर्स ने टेस्‍ट टीम का ऐलान किया था, उसी दिन वन डे टीम की कप्‍तानी विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा को दी गई थी, लेकिन अगर वे कहीं वन डे सीरीज से पहले फिट नहीं हो पाए तो टीम इंडिया को नया कप्‍तान भी मिल सकता है.

विराट कोहली टेस्‍ट सीरीज में तो रहेंगे लेकिन वन डे सीरीज के लिए उन्‍होंने बीसीसीआई से आराम की बात कही है उसके बाद आगे के ऐलान किए जाएंगे. सभी की नजर इस बात पर है कि बीसीसीआई क्‍या फैसला करती है.

SA vs IND: तीन टेस्ट की सीरीज से बाहर हुए कप्तान विराट कोहली, क्या टीम इंडिया जीत पाएगी मैच ?

 भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज से नाम वापस ले लिया है। रोहित शर्मा चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं। टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका दौरा लगातार चर्चा में है।

कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए जनवरी में ब्रेक मांगा है। गौरतलब है कि कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका 9 जनवरी 2022 को एक साल की हो जाएगी।

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने एएनआई को पुष्टि की कि कोहली ने वास्तव में बोर्ड से अगले साल जनवरी में एक छोटे से ब्रेक के लिए कहा है। सूत्र ने कहा, “हां, कोहली ने अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए जनवरी में एक छोटा ब्रेक मांगा है।”

दरअसल, BCCI ने विराट से T20I कप्तान के रूप में पद छोड़ने का अनुरोध नहीं किया था और चयनकर्ताओं ने तब दो अलग-अलग कप्तानों को रखना सही नहीं समझा। गांगुली ने बताया था कि तो विराट टेस्ट कप्तान के रूप में जारी रहेगा और रोहित सफेद गेंद के कप्तान के रूप में पदभार संभालेंगे।

Tokyo Olympic के बाद पहली बार खेल मंत्रालय ने की बड़ी बैठक TOPS की नई लिस्ट करी जारी

टोक्यो ओलिंपिक  में रिकॉर्ड प्रदर्शन के बाद अब भारतीय खेल मंत्रालय  पेरिस ओलिंपिक की तैयारियों में लग चुका है. भारत ने टोक्यो में सात मेडल जीते थे जो कि अब तक का उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

भारत अब इसी प्रदर्शन को आगे बढ़ाना चाहता है. टोक्यो ओलिंपिक के बाद पहली बार खेल मंत्रालय के मिशन ओलिंपिक प्रकोष्ठ  की बैठक हुई जिसमें टॉप्स (लक्ष्य ओलंपिक पोडियम कार्यक्रम) (TOPS) की नई लिस्ट जारी की गई.

खेल मंत्रालय के मिशन ओलिंपिक प्रकोष्ठ (एमओसी) की बैठक में टॉप्स से लाभ पाने के लिये ओलिंपिक के सात और पैरालिंपिक के छह खेलों की पहचान की गयी.

तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बॉक्सिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, गोल्फ, जिम्नास्टिक, जूडो, रोइंग और टेनिस पर फैसला इस महीने के आखिर में होने वाली अगली बैठक में लिया जाएगा. पैरा खेलों में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, निशानेबाजी, तैराकी और टेबल टेनिस शामिल हैं.

रुड़की में हुआ भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मौके पर एक युवक की हुई मौत

रुड़की में सोलानी पुल पर ईटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर और ट्रॉली अनियंत्रित होकर सोलानी पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे जा गिरी।

 पिथौरागढ़ से निशनी गांव की ओर जा रही आल्टो कार खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई।रुड़की में हुए हादसे में ट्रॉली में बैठे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह करीब साढ़े दस बजे ईंटों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली लक्सर की ओर जा रही थी।  ट्रॉली में दो मजदूर बैठे थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चालक घायल हो गया।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कोतवाली प्रभारी यशपाल बिष्ट ने बताया कि मृतक मजदूरों की अभी तक पहचान नहीं हुई।

घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। कार सवार एक युवक लापता बताया जा रहा है। जिसकी तलाश की जा रही है। घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।