Saturday , January 11 2025

News Group

अंकुरित लहसुन का सेवन करने से आप भी अपने ब्लडप्रेशर को रख सकते हैं नियंत्र‍ित

आमतौर पर लहसुन हर घर में इस्तेमाल में लाया जाता है. सब्जी में तड़के के लिए या चटनी का स्वाद बढ़ाने के लिए लहसुन बहुत कारगर होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि इसके अलावा लहसुन को किस चीज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

लहसुन को औषधीय रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. जी हां, लहसुन खाने के बहुत सारे फायदे होते हैं. अगर लहसुन का सेवन खाली पेट किया जाए तो खासकर मर्दों के लिए यह और भी लाभदायक होता है. लहसुन नैचुरल एंटी-बायोटिक है और इससे कई तरह के संक्रमण होने का खतरा कम रहता है.

1 अंकुरित लहसुन का सेवन दिल के लिए फायदेमंद है। यह रक्त के निर्बाध संचार और हृदय तक रक्त के आसानी से संचारित होने में मददगार होता है।

2 यह आपकी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है, और कई तरह की बीमारियों से आपकी रक्षा करता है।

3 एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होने के कारण यह आपको तनाव रहित रखने में मदगार है साथ ही आपकी त्वचा को झुर्रियों से बचाकर आपको जवां बनाए रखने में भी सहायक है।

4 ब्लडप्रेशर को नियंत्र‍ित रखने के लिए अंकुरित लहसुन बेहद फायदेमंद होता है। इसकि नियमित सेवन से ब्लडप्रेशर संबंधी समस्या से आसानी से बचा जा सकता है।

आज इन 5 राशियों को मिलेगा धन लाभ, देखें अपना राशिफल

मेष: पारिवारिक जीवन सुखमय होगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। जीवनसाथी का सहयोग एवं सानिध्य मिलेगा। संबंधों में निकटता आएगी।

वृष: रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा। किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।

मिथुन: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। रिश्तों में मधुरता आएगी। लंबी यात्रा की दिशा में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा।

कर्क: पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा।

सिंह: स्वास्थ्य में सुधार आएगा। व्यर्थ की उलझनें रहेंगी। आर्थिक मामलों में सचेत रहें। रचनात्मक प्रयास फलीभूत होगा।

कन्या: निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे। धन, यश और कीर्ति में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

तुला: गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे। व्यावसायिक या धार्मिक यात्रा भी संभव है।

वृश्चिक: शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा प्रयास फलीभूत होगा। पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

धनु: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। शासन सत्ता का सहयोग रहेगा। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। संबंधों में निकटता आएगी।

मकर: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। गृह कार्य में व्यस्तता आएगी। संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। निजी संबंध प्रगाढ़ होंगे।

कुंभ: किया गया पुरुषार्थ सार्थक होगा। यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी। संबंधों में निकटता आएगी। जीवनसाथी का सहयोग रहेगा।

मीन: पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा, लेकिन नेत्र या उदर विकार के प्रति सचेत रहें। संतान के दायित्व की पूर्ति होगी।

यूपी चुनाव से पहले हरिशंकर तिवारी के तीनों पुत्र समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, अखिलेश यादव ने दिलाई सदस्यता

पूर्वांचल के कद्दावर नेता व पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के तीनों पुत्र रविवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

हरिशंकर तिवारी के बडे़ पुत्र पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी, चिल्लूपार के विधायक विनय शंकर तिवारी के साथ ही विधान परिषद के पूर्व सभापति गणेश शंकर पाण्डेय, संतकबीरनगर से भाजपा विधायक दिग्विजय नारायण चौबे उर्फ जय और बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी संतोष तिवारी भी सपा में शामिल हो गए।उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग समाज में तोड़फोड़ कर रहे हैं। धरातल पर कोई काम सरकार ने नहीं किया। गोरखपुर में बाढ़ प्रभावित इलाके के लिए कोई बजट नहीं दिया गया। गोरखपुर विशवविद्यालय में जाति विशेष के लोगों को नियुक्ति दी गई है।

वहां की कई अन्य पार्टियों से भी सपा का गठबंधन हो चुका है। रविवार को बसपा से भी तमाम नेताओं ने सपा की सदस्यता ली। पायल किन्नर ने सपा को समर्थन देने का वादा किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई है।

Hardik Pandya की फिटनेस को लेकर बोले शोएब अख्तर-“वे पक्षियों की तरह दुबले-पतले हैं…”

2019 वर्ल्ड कप में भारत (India) के सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद से ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी फिटनेस (Fitness) के कारण चर्चा में हैं. तब से पांड्या के अंतरराष्ट्रीय करियर ग्राफ में बड़ा बदलाव देखा गया. ऑलराउंडर हार्दिक ने इस वर्ष भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया.

शोएब अख्तर कहा कि उन्होंने हार्दिक की फिटनेस सम्बन्धी समस्या को लेकर चेतावनी दी थी. अख्तर ने कहा कि दुबले-पतले शरीर ने 28 वर्षीय पांड्या की पीठ की समस्याओं को बढ़ाया है. शोएब अख्तर ने कहा मैंने दुबई में बुमराह और यहां तक कि हार्दिक पांड्या से भी कहा था. वे पक्षियों की तरह दुबले-पतले हैं. उनकी पीठ की मांसपेशियां नहीं थीं.

उन्होंने कहा मैंने हार्दिक की पीठ को छुआ, मांसपेशियां तो थीं लेकिन बहुत दुबली थीं. इसलिए मैंने उन्हें चेतावनी दी कि वह चोटिल हो जाएंगे. लेकिन उन्होंने कहा कि वह बहुत क्रिकेट (Cricket) खेल रहे हैं.

शोएब अख्तर ने आगे कहा कि 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के ग्रुप मैच के दौरान गेंदबाजी करते समय हार्दिक को स्ट्रेच किया गया था. तब से उनका करियर पीठ के मुद्दों से काफी प्रभावित हुआ है.

Pro Kabbadi League: क्या इस सीजन में चैंपियन बन पाएगी पुनेरी पलटन ? नए कप्तान नितिन तोमर से आस

प्रो कबड्डी लीग में इस बार पुनेरी पलटन  अपना इतिहास जरूर बदलवा चाहेगी. पिछले सीजन में यह टीम 10वें स्थान पर रही थी.पलटन लीग के इतिहास में अब तक चैंपियन नहीं बन पाई है. इस सीजन के लिए पुनेरी पलटन टीम की कप्तानी स्टार रेडर नितिन तोमरकरेंगे और मुख्य डिफेंडर विशाल भारद्वाज उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे.

पुनेरी पलटन का प्रो-कबड्डी लीग के इतिहास में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ओवरऑल लीग की बात करें तो टीम ने 128 में से 50 मुकाबले जीते हैं. 67 में उसे हार मिली है, जबकि 11 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं.

सीजन 8 के लिए विदेशी खिलाड़ियों की नीलामी में पलटन ने सिर्फ एक खिलाड़ी को खरीदा है. टीम ने विक्टर ओबरियो को 10 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.

इसी वजह दोनों खिलाड़ियों को इस बार कप्तान और उप कप्तान बनाया गया है. पिछले सीजन में टीम की कप्तानी सुरजीत सिंह ने की थी, लेकिन इस सीजन में वो पुनेरी पलटन का हिस्सा नहीं है.

एशेज के पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस वजह से जीता मैच, क्या जानते हैं आप ?

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया  के बीच एशेज का पहला टेस्ट मुकाबला गाबा के मैदान पर खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 विकेट से जीत हासिल की.

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन पहली पारी में टीम के बल्लेबाज ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. टीम पहले दिन सभी विकेट खोकर केवल 147 रन ही बना सकी

इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 425 रन बनाए और 278 रनों की बड़ी बढ़त हासिल कर ली. इससे इंग्लैंड पर दबाव बढ़ गया और मैच गंवा दिया.इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और डेविड वॉर्नर ने एंडरसन को टीम में शामिल न करने को लेकर पहले ही हैरानी जताई थी.

गाबा में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. एक तरफ गेंदबाजों ने इंग्लैंड को बेहद कम स्कोर पर रोक दिया, तो बल्लेबाजों ने भी बड़ा स्कोर बना कर मैच पर शिकंजा कसने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

अमेरिका में आया इतिहास का सबसे विनाशकारी बवंडर, आपदा में अबतक 80 लोगों की हुई मौत

अमेरिका के केंटुकी राज्य समेत कई अन्य राज्यों में आए बवंडर ने जान-माल को भारी नुकसान पहुंचाया है. फिलवक्त तक 80 लोगों के मारे जाने की खबर है. मृतकों का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने इसे इतिहास के ‘सबसे बड़े’ तूफानी आउटब्रेक्‍स में से एक करार दिया. प्रभावित राज्‍यों में इमारतें जमींदोज हो गई वहां समतल मैदान में पड़े मलबे जैसा दृश्य है.

स्टॉर्म प्रेडिक्शन सेंटर के अनुसार पांच राज्यों अर्कांसस, इलिनोइस, केंटुकी, मिसौरी टेनेसी में कम से कम 24 बवंडर की सूचना मिली थी. केंटुकी प्रांत में बवंडर ने सबसे ज्‍यादा तबाही मचाई, जहां 70 से ज्‍यादा लोगों की मौत होने की आशका हैं. ज्‍यादातर मौतें मोमबत्‍ती की एक फैक्‍ट्री में हुईं. इलनॉयस के ऐमजॉन वेयरहाउस में भी कम से कम छह लोगों की मौत हुई है.

मुहलेनबर्ग काउंटी में कम से कम 10 लोगों के मरने की आशंका है तथा बाउलिंग ग्रीन शहर में उसके आसपास भी अज्ञात संख्या में लोगों की मौत होने की आशंका है. बेशिर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह हमारे राज्य के इतिहास में सबसे विनाशकारी बवंडर है.’ सुबह मिडवेस्ट दक्षिण के कुछ हिस्सों में बवंडर आया. गुजरने के बाद मलबे में फंसे लोगों को निकालने की जद्दोजहद जारी है.

 

उत्तराखंड: एसटीएफ और पुलिस की करवाई के बाद जेल से बरामद हुआ मोबाइल फोन व सिम कार्ड

पहले रंगदारी फिर नशा कारोबार से पूरे प्रदेश में चर्चा में आया अल्मोड़ा जिला कारागार एक बार सुर्खियों में आया है। एसटीएफ और पुलिस की दो कार्रवाई के बाद अब तीसरी बार जेल प्रशासन की कार्रवाई में भी जेल से मोबाइल फोन, सिम कार्ड, डाटा केबल और मोबाइल कवर बरामद हुए हैं।

जेल प्रशासन की तहरीर पर जिला पुलिस ने आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी के साथ ही एक अन्य कैदी के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल जेल प्रशासन इस बात की जांच कर रहा है कि कैदी इस बार किस धंधे के लिए मोबाइलों का इस्तेमाल कर रहे थे।

इसके बाद 24 नवंबर को एसटीएफ और पुलिस ने फिर एक बार जेल में छापा मारा। उस वक्त भी यहां से मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुए थे। अब तीसरी बार नौ दिसंबर को जेल प्रशासन ने ही जेल में छापा मारा है।

जिला जेल में इससे पहले दो बार एसटीएफ और पुलिस छापा मार चुकी है और दोनों बार मोबाइल व सिम बरामद हुए हैं। अब तीसरी बार फिर मोबाइल और सिम बरामद होने से यह स्पष्ट है कि दो बड़ी कार्रवाइयों के बाद भी जेल में मोबाइल फोन आए।

तब उनका कहना था कि जेल प्रशासन की लापरवाही से सजा उन्हें मिलती है। कहा जा रहा है तीसरा छापा जेल प्रशासन ने मारा लेकिन सूत्रों का कहना है कि बंदी रक्षकों ने इसके लिए पहल की और छानबीन कर मोबाइल, सिम बरामद किये।

Uttarakhand: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जारी किया फरमान अब इतने दिन खुलेंगे स्कूल

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के घटते मामलों के बीच राज्य सरकारें अपने-अपने स्तर पर उचित कदम उठा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अगले हफ्ते से अब शनिवार को भी स्कूल खोलने के आदेश दे दिए हैं.

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी के साथ बैठक में शनिवार को भी स्कूल खोलने को लेकर आदेश जारी करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही मानदेय आधारित शिक्षा मित्रों का मानदेय औपबंधिक के समान करने और राजीव नवोदय विद्यालय के संविदा शिक्षकों का मानदेय बढोत्तरी के लिए भी प्रपोजल मांगा है.

बैठक में शिक्षा मंत्री पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से शनिवार को स्कूलों में सेनेटाइजेशन के चलते छात्रों को आने की इजाजत नहीं थी. वहीं अब इस व्यवस्था में बदलाव किया जा रहा है.

पाक पर बरसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कहा-“पाकिस्तान को प्रत्यक्ष युद्ध में हराया परोक्ष युद्ध में भी हराएंगे”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी रविवार को ‘वॉल ऑफ फेम-1971 भारत-पाक युद्ध’  का उद्घाटन करते हुए देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की खिंचाई की.

 उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने साल 1971 में भी पाकिस्तान की योजनाओं को विफल कर दिया था. अब हम आतंकवाद को खत्म करने पर काम कर रहे हैं.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल 1971 के भारत-पाक के बीच हुई युद्ध में हमारे देश की जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर नई दिल्ली में ‘स्वर्णिम विजय पर्व (Swarnim Vijay Parv)’ में सैन्य उपकरणों के प्रदर्शन का भी दौरा किया.

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी लोकतंत्र के स्थापना में योगदान दिया है और आज मुझे इस बात की खुशी है कि 50 साल में बांगलादेश ने काफी तरक्की की है. और उम्मीद है कि विकास के पथ पर आगे बढ़ता ही रहेगा.