Saturday , January 11 2025

News Group

राजस्थान: महंगाई हटाओ महारैली में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर बोला हमला कहा-“झूठ और लूट की सरकार”

राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने आज महंगाई हटाओ महारैली का आयोजन किया. इस रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इसे झूठ और लूट की सरकार बताया.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, ” केंद्र की गलत नीतियों की वजह से आज देश संकट में है. महंगाई से लोगों का जीन मुश्किल हो गया है. गैस और तेल के दाम आसमान छू रहे हैं.”

अपने भाषण के दौरान प्रियंका गांधी ने कहा, “केंद्र को किसानों की कोई चिंता नहीं. प्रधानमंत्री मोदी विदेश घूमने में व्यस्त हैं. प्रधानमंत्री जनता को गुमराह करते हैं. कांग्रेस ने जो इतने सालों में बनाया है केंद्र सरकार उसे बेच रही है.”

ये सोनिया जी की लड़ाई है, मेरे भाई राहुल गांधी की लड़ाई है. साथ ही ये हर कांग्रेस नेता की लड़ाई है और इस प्रयास में आपके साथ हैं. हम आपके साथ है और आपकी लड़ाई हम लड़ते रहेंगे.”

बर्फीली वादियों में रोमांस करते नजर आए पवन सिंह और अक्षरा, इस Bhojpuri Song पर आए 50 मिलियन व्यूज

भोजपुरी सिनेमा के फैंस सिर्फ अब बिहार यूपी वाले ही नहीं हैं, बल्कि दुनियाभर में भोजपुरी के गाने बड़े ही चाव के साथ सुने जाते हैं। हाल ही में एक्टर और सिंगर पवन सिंह और अक्षरा सिंह का गाना तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस गाने में दोनों न सिर्फ रोमांस करते दिख रहे हैं बल्कि अपने धमाकेदार डांस से फैंस का दिल जीत लिया है। इतना ही नहीं असल जिंदगी में भी ये जोड़ी एक दूसरे को लंबे समय तक डेट कर चुकी हैं।

पवन सिंह और अक्षरा सिंह की सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘तबादला’ का गाना ‘ऐ धानी धन लूट जाए दा’ एक बार फिर से वायरल हो रहा है। गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी बर्फीली वादियों में हॉट डांस करते दिख रहे है।

फिल्म का ये गाना सिंगर छोटे बाबा ने भोजपुरी गायिका अल्का झा के साथ गाया है। इसे अब तक यूट्यूब पर भी ये 5 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी का रिटर्न गिफ्ट पाकर कंगना रनौत ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट में शादी कर ली है। दोनों की शादी और हल्दी की फोटो बाद में सामने आईं और जमकर वायरल हो रही हैं।

विक्की और कैटरीना अब अपने मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट भी दे रहे हैं। इस लिस्ट में कंगना रनौत का नाम भी शामिल है। खुद कंगना ने इस रिटर्न गिफ्ट को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर किए है जिसमें ये गिफ्ट दिख रहा है। दोनों ने कंगना रनौत को भी शादी के लड्डू भेजे हैं जो एक्ट्रेस को काफी पसंद आए। कंगना ने गिफ्ट बॉक्स की फोटो शेयर कर दोनों को शादी की बधाई दी है।

विक्की और कैटरीना की शादी के बाद कंगना ने एक पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने दोनों की शादी को लेकर एक पॉजिटिव बात कही थी। कंगना ने कैटरीना की तारीफ की थी कि बड़ी और सक्सेसफुल होने के बावजूद उन्होंने विक्की से शादी की

 

कौन बनेगा करोड़पति 13: सेट पर अमिताभ बच्चन ने अपने हाथो से यूँ बनाई रोटी और लगाए ठुमके

महानायक अमिताभ बच्चन और कौन बनेगा करोड़पति शो के फैंस के लिए चैनल एक सौगात लेकर आया है. दरअसल इस हफ्ते शो में नए सेलेब हॉट सीट पर बैठने वाले हैं और अमिताभ बच्चन संग खूब मस्ती भी करने वाले हैं. हाल ही में शो का एक प्रोमो वीडियो भी शेयर किया गया है.

इस प्रोमो में बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ से लेकर आयुष्मान खुराना तक, कई सेलेब्स अमिताभ बच्चन संग धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं.आप देख सकते हैं दिशा और बाकी सभी गेस्ट्स गोल रोटी बनाते हैं, जबकि अमिताभ बच्चन की रोटी आड़ी-तिरछी होती है.

जिसपर सभी लोग खूब हंसते हैं. इस दौरान एंटरटेनमेंट का सिलसिला यहीं नहीं थमता बल्कि अमिताभ बच्चन बादशाह के पॉपुलर सॉन्ग जुगनू पर डांस भी करते हैं. उनके डांस करने के बाद वह कहते हैं- ‘आज कमर भी हिल गई, पांव भी हिल गए, हमारा जिम जाना खत्म.’ इस प्रोमो वीडियो को देखकर यह तो साफ जाहिर है कि केबीसी में आने वाला हफ्ता काफी धमाकेदार होने वाला है.

 

अनुष्का शर्मा ने वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक फैंस संग की शेयर, आप भी देखें ये तस्वीर

मोस्ट रोमांटिक और लविंग कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने बीते दिन अपनी चौथी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर कपल ने एक दूसरे संग अनसीन फोटोज शेयर करके प्यार भरा नोट भी लिखा।

अनुष्का ने आगे लिखा, ”इस दुनिया में अपने जैसा शख्स होना बेहद बहादुरी की बात है। जब मुझे जरूरत थी तब मुझे प्रेरित करने के लिए शुक्रिया। जब तुम्हें सुनने की जरूरत थी तब अपने मन को खुला रखने के लिए शुक्रिया। बराबरी की शादी तभी मुमकिन है जब दोनों सिक्योर हैं और तुम सबसे सिक्योर आदमी हो जिसे मैं जानती हूं।

इस दौरान विराट कोहली ने कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं जिनमें से एक में कपल के संग बेटी वामिका भी दिखाई दीं। इतना ही नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेटर ने अपनी पत्नी के लिए एक स्पेशल नोट भी लिखा।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विराट ने लिखा- ‘4 साल हो गए तुम्हें मेरे मजाक और मेरे आलस को संभालते हुए। चार साल हुए मैं जैसा हूं मुझे वैसे स्वीकार करते हुए और हर रोज मुझे प्यार करते हुए। मैं चाहे कितना भी परेशान क्यों ना हो जाऊं।”

ICSI CS Admit Card: Intermediate परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, ऐसे करें घर बैठे डाउनलोड

इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया, ICAI CA 2021 Professional और ICAI CA 2021 Intermediate परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं.

 जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर विजिट कर अपना एडमिट कार्ड अभी डाउनलोड कर लें.

ICSI CS Admit Card 2021: ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: सबसे पहले इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाना होगा.
स्‍टेप 2: अब होम पेज पर दिख रहे ई-एडमिट कार्ड के लिंक पर .
स्‍टेप 3: अब नई विंडो पर पहुंचकर अपनी लॉगिन डिटेल्‍स दर्ज करें.
स्‍टेप 4: एडमिट कार्ड स्‍क्रीन पर दिखाई देगा, इसे डाउनलोड करें.
स्‍टेप 5: एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी जरूर ले लें.

प्रवेश पत्र पर दर्ज डिटेल्‍स जैसे उम्मीदवार का नाम, फोटो, परीक्षा तिथि, परीक्षा केंद्र, समय, रजिस्‍ट्रेशन नंबर और परीक्षा का माध्यम आदि जरूर चेक कर लें. एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर उम्मीदवारों को ICSI के हेल्प डेस्क पर संपर्क करना होगा.

UIDAI की नई सुविधा जिसके तहत अब आप भी बिना इंटरनेट के उठा सकते हैं आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ

 आधार कार्ड आज भारत में एक जरूरी दस्तावेज है. इससे जुड़ी लगभग सभी जानकारियां मोबाईल से मिल जाती है. लेकिन देश में एक बड़ी आबादी उन लोगों की है, जो इंटरनेट फ्रेंडली नहीं हैं.

ऐसे लोगों के लिए UIDAI कई सुविधाएं शुरू किया है जिसमें आपको अब बिना इंटरनेट सिर्फ एक एसएमएस से आधार से जुड़ी जरूरी जानकारियां मिलेंगी. आइए जानते हैं इन सुविधाओं और फीचर्स के बारे में.

इस सर्विस से यूजर्स आधार से जुड़ी कई सर्विसेज जैसे वर्चुअल आईडी (VID) का जेनरेशन या रिट्रीवल, अपने आधार को लॉक या अनलॉक करने, बायोमैट्रिक लॉकिंग और अनलॉकिंग जैसी कई सेवाएं हासिल कर सकते हैं.

Virtual ID ऐसे जेनरेट करें

1. वर्चुअल ID जेनरेट करने के लिए आप अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाकर GVID (SPACE) और आपके आधार नंबर के अंतिम 4 डिजिट डालें और इसको 1947 पर भेजें.
2. अपना VID प्राप्त करने के लिए लिखे- RVID (SPACE) और अपने आधार नंबर के अंतिम चार अंक डालें.
3. आप दो तरीकों से OTP पा सकते हैं. पहला आपके आधार नंबर से दूसरा आपके VID के जरिए.
4. आधार से OTP के लिए लिखें- GETOTP (स्पेस) और आपके आधार के अंतिम चार अंक डालें.
5. VID से OTP के लिए लिखे- GETOTP (स्पेस) और SMS में आपकी आधिकारिक वर्चुअल ID के अंतिम 6 डिजिट डालें

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत अब 15 करोड़ गरीबों को होली तक मिलेगा दोगुना मुफ्त राशन

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों को होली तक दोगुना मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के समय इस योजना का प्रारंभ किया गया था। जिसके बाद रामनवमी से दिवाली तक लगभग सात महीने गरीबों को मुफ्त अनाज दिया गया और अब दिवाली से होली तक अनाज का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह डबल इंजन सरकार की सफलता है कि भाजपा सरकार ने कोरोना के मुश्किल समय में भी किसी गरीब को भूखे पेट नहीं सोने दिया।
 जब हमारी सरकार आई तो हमने पूरी पारदर्शिता के साथ राशन वितरण का काम करने का संकल्प लिया और उसे किया। योगी ने कहा कि आपने देखा होगा कि दिवाली में महंगाई हुई। दाल और तेल के दाम बढ़े तो हमने कहा कि अगर महंगाई होगी तो राज्य सरकार उसके दामों में छूट देने का कार्य करेगी।

Bank holidays: जल्द से जल्द आप भी निपटा ले बैंक से जुड़ा काम, लगातार 4 दिन रहेगा बंद

अगले हफ्ते अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है या फिर आप बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है. आने वाले हफ्ते में लगातार 4 दिन बैंक बंदरहेगा तो ऐसे में आप अपने काम की प्लानिंग छुट्टियों की लिस्ट को देखकर करें.

 

किस-किस दिन रहेगी छुट्टी-

12 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

16 दिसंबर – बैंक हड़ताल

17 दिसंबर – बैंक हड़ताल

18 दिसंबर – यू सो सो थाम की डेथ एनिवर्सरी (शिलॉन्ग में बैंक बंद)

19 दिसंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

आपको बता दें देश के सरकारी बैंक कर्मचारी 16 और 17 दिसंबर को हड़ताल करेंगे, जिसके चलते इन दोनों दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है.

सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स  ने हड़ताल करने का ऐलान किया है. UFBU के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं.

 

अगले साल जनवरी से कोरोना वायरस की ‘बड़ी लहर’ दुनिया में मचा सकती हैं हाहाकार, वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

ब्रिटेन में एक नए वैज्ञानिक विश्लेषण में चेतावनी दी गई है कि यदि लोगों के सामाजिक रूप से एकत्र होने पर रोक नहीं लगाई गई तो देश अगले साल जनवरी से कोरोना वायरस के नए स्वरूप से उत्पन्न संक्रमण की ‘बड़ी लहर’ का सामना कर सकता है.

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के विश्लेषण में कहा गया है कि जिस दर से वर्तमान में इंग्लैंड में संक्रमण बढ़ रहा है, उसका नतीजा अंततः अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में भारी वृद्धि के रूप में निकलेगा.

नया वैज्ञानिक विश्लेषण ऐसे समय आया है जब ब्रिटेन में ओमिक्रोन से जुड़े 448 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप से जुड़े मामलों की कुल संख्या 1,265 हो गई है.

अध्ययन से संकेत मिलता है कि ओमिक्रॉन से जुड़े मामलों की संख्या डेल्टा स्वरूप से जुड़े मामलों से आगे निकल सकती है. देश में अभी डेल्टा स्वरूप से जुड़े मामलों की अधिकता है.

यूकेएसएचए मुख्य चिकित्सा सलाकार डॉ सुसान होपकिंस ने कहा, ”यह प्रमाण बढ़ता जा रहा है कि ओमीक्रोन अत्यधिक संक्रामक है. हम संक्रमण की चेन तोड़ने और नए स्वरूप के प्रसार को रोकने के लिए हर चीज करेंगे.