Friday , January 10 2025

News Group

उत्तराखंड विस सत्र में मचा हंगामा, यशपाल आर्य के काफिले पर हुए हमले को लेकर हुई बहस

बाजपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य के काफिले पर हुए हमले के मुद्दे पर विपक्ष ने सदन में खूब हंगामा काटा। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई।

कानून व्यवस्था पर लाए कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग करते हुए विपक्ष ने सरकार पर कई आरोप लगाए और वेल में आकर जोरदार नारेबाजी की। सरकार ने विपक्ष के सभी आरोपों की सिरे से खारिज किया और आपराधिक मामलों में कमी आने का दावा किया।

भोजनावकाश के बाद शुरू हुई सदन की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष ने राज्य में कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा। उन्होंने चार दिसंबर को बाजपुर में पूर्व विधासभा अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र पूर्व विधायक के काफिले पर हुए हमले का मुद्दा उठाया।ऐसे अपराधी की ओर से क्रास मुकदमा दर्ज कराया जाना, यह बताता है कि उसे राजनीति संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा कि राज्य में डकैती, लूट, वाहन लूट, चोरी और बलात्कार की घटनाएं भी बढ़ी हैं। जो बताती है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है।

विधायक गोविंद कुंजवाल ने कहा कि ऐसी घटनाएं लोकतंत्र के लिए खतरनाक हैं। उन्होंने इस घटना में सरकार के शामिल होने का आरोप लगाया। वहीं, विधायक करण महरा ने इस हमले से एक दिन पहले पूर्व विधायक संजीव आर्य ने संबंधित व्यक्ति की ओर से कोई गड़बड़ किए जाने की शिकायत प्रशासन से की थी। उन्होंने बताया कि हमले के मुख्य आरोपी के खिलाफ 26 नवंबर को संबंधित थानाध्यक्ष की ओर जिलाधिकारी को पत्र लिखकर गुंडा एक्ट लगाने की अनुमति मांगी थी।

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में भाग लेंगी पीवी सिंधु, भारत को खिताब दिलाने पर रहेगी नजर

भारत की दो बार की ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रविवार से स्पेन के ह्यूएलवा में शुरू हो रही बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में अपने खिताब की रक्षा करने के लिए बड़े मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगी।

मौजूदा समय में सिंधु जबरदस्त फॉर्म में हैं उन्होंने फ्रेंच ओपन, इंडोनेशिया मास्टर्स और इंडोनेशिया ओपन में लगातार तीन सेमीफाइनल खत्म होने के बाद सीजन के अंत में विश्व टूर फाइनल में अपना दूसरा रजत पदक हासिल किया था।
उन्होंने यह खिताब दो साल पहले स्विट्जरलैंड के बासेल में किया जीता था। स्पेन में हो रहे इस टूर्नामेंट में इंडोनेशिया का दल और दो बार के विजेता केंटो मोमोटा जैसे खिलाड़ी भाग नहीं ले रहे हैं। जिसके चलते टूर्नामेंट पर असर पड़ा है।

ऐसा माना जा रहा है कि कई चोटी की महिला खिलाड़ियों के टूर्नामेंट से हटने के बाद सिंधु खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग चीनी ताइपे की शीर्ष वरीयता प्राप्त ताइ जू यिंग और कोरिया की युवा सनसनी एन सेयॉन्ग से कड़ी टक्कर मिलेगी।

विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 टूर्नामेंट में जारी हैं रुतुराज गायकवाड़ का शानदार फॉर्म, जल्द बनाएंगे ये बड़ा रिकॉर्ड

आईपीएल के पिछले सत्र में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज धमाल मचा चुके रुतुराज गायकवाड़ का शानदार फॉर्म विजय हजार ट्रॉफी 2021-22 टूर्नामेंट में जारी है। 24 साल के गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की ओर से बतौर कप्तान लगातार तीन शतक जड़ दिए हैं।

गायकवाड़ ने 124 रनों की बेहतरीन पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। गायकवाड़ की पारी की बदौलत महाराष्ट्र ने केरल के खिलाफ 50 ओवरों में 291/8 रन बनाए। गायकवाड़ इस मैच में टीम की रनगति तेज करने की कोशिश के बीच 46वें ओवर में आउट हुए।

इससे पहले रुतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 112 गेंदों में 136 रन बनाए, जिससे महाराष्ट्र ने राजकोट में मध्य प्रदेश के खिलाफ 329 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया।

वे 143 गेंदों में 154 रन बनाकर टीम को अपने दूसरे राउंड के मैच में 273 के लक्ष्य को हासिल करने में मदद की। विजय हजारे ट्रॉफी सत्र से पहले कप्तान नियुक्त किए जाने के बाद रुतुराज महाराष्ट्र के लिए सिर्फ 3 मैचों में 414 रन बना चुके हैं।

घरेलू 50 ओवर के टूर्नामेंट में 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल होने के लिए रुतुराज गायकवाड़ को एक और शतक की जरूरत है। इससे पहले ऐसा विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल और पृथ्वी शॉ कर चुके हैं। वैसे पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में लगातार 4 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं।

Ayushman Khurrana और Vaani Kapoor की फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ ने पहले दिन किया इतने लाख का कलेक्शन

आयुष्मान खुराना  और वाणी कपूर स्टारर फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है.फिल्म के रिव्यूज पॉजिटिव हैं, लेकिन फिल्म पहले दिन पर्दे पर वो कमाल नहीं दिखा सकी. बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन का कलेक्शन ठंडा रहा.

फिल्म का कलेक्शन अहान शेट्टी की फिल्म ‘तड़प (Tadap)’ और सलमान खान (Salman Khan) के बहनोई आयुष शर्मा (Aayush Sharma) की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ (Antim: The Final Truth) से भी कम रहा.

तरण आदर्श ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि मेट्रो मल्टीप्लेक्सों पर लक्षित पहले दिन दिल्ली, एनसीआर, चंडीगढ़ में बेहतर नंबर दर्ज किए अन्य महानगरों में कहीं सामान्य तो कही सुस्त शुरुआत. वीकेंड पर कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है.

फिल्म की बात करें तो ये फिल्म एलजीबीटी समुदाय पर आधारित फिल्म है. ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में आयुष्मान एक बॉडी बिल्डर के किरदार में नजर आए हैं

ऐसा लग रहा है ये मेरी पहली फिल्म है और पहला लॉन्च. मुझे वो बटरफ्लाइ आज महसूस हो रही हैं. मैं अभिषे कपूर को उनके विजन के लिए शुक्रिया कहना चाहता हूं.

‘बिग बॉस 15’: घर में देखने को मिला राखी सावंत और रितेश का ओपन रोमांस, कपल ने खुलेआम किया…

टीवी का चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में राखी सावंत अपनी एंट्री से धमाल मचाए हुए हैं। फिलहाल शो में राखी का अपने पति रितेश के साथ रूठना-मनाना और प्यार जारी है। दोनों को लेकर इन दिनों खूब बातें भी हो रही हैं।

इस दौरान राखी सावंत हैरान रह जाती हैं और शरमाने लगती हैं।इस एपिसोड में सुबह के समय पहले गाना बजता है, लेकिन कुछ लोग उठते नहीं, तो राखी झाड़ू लेकर उन्हें उठाती नजर आती हैं और फिर इसके बाद जब वो गार्डन एरिया में आती हैं जहां घर के दूसरे सदस्य बैठे होते हैं। तभी राखी सावंत और उनके पति को साथ में खड़ा देख बाकी घरवाले kiss kiss kiss चिल्लाने लगते हैं। वहीं इसके बाद जो हुआ उसने वहां मौजूद सभी लोगों, राखी और फैंस को हैरान कर दिया।

इस दौरान राखी और रितेश बहुत देर से एक दूसरे की आंखों में आंखें डाल देखते रहते है और फिर दोनों एक दूसरे को किस करते हैं। ऐसे में जब राखी शरमाने लगती हैं तब करण कुंद्रा उनसे कहते हैं, ‘ये शरमा रही है, पूरा हिंदुस्तान नहीं करा पाया इसको ब्लश। वैसे राखी और रितेश के बीच ये रोमांटिक मोमेंट देख सोशल मीडिया पर चुटकी ली जा रही है। राखी-रितेश की किसिंग क्लिप्स वायरल हो गई है।

 

 

बेटे अरहान को एयरपोर्ट पर लेने गई मलाइका अरोड़ा ने कर दिया एक्स हसबैंड अरबाज खान को इग्नोर

मलाइका अरोड़ा और अरबाज़ खान अब साथ नहीं हैं। साल 2017 में मलाइका और अरबाज़ का तलाक हो चुका है। बावजूद इसके इन दोनों स्टार्स कई जगह एक साथ स्पॉट होते दिख जाते है। मलाइका अरोड़ा और उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान सालों बाद एक साथ नजर आए।

अरहान विदेश में पढ़ाई कर रहे हैं और वह शुक्रवार रात को मुंबई अपने घर वापस आए हैं। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोगों ने मलाइका को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका और अरबाज खान एयरपोर्ट पर बेटे अरहान को हग करते हैं। लंबे समय बाद बेटे से मिलने की खुशी दोनों के चेहरे पर साफ झलक रही थी। इस दौरान ऐसा लगा कि मलाइका और अरबाज एक-दूसरे को इग्नोर कर रहे हैं।

मलाइका उनके पीछे हो जाती हैं और इधर-उधर देखने लगती हैं। अब इसे लेकर मलाइका अरोड़ा को ट्रोल किया जा रहा है। इस वीडियो को सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, अर्जुन पतली गली से निकल तो नहीं गया। दूसरे यूजर ने लिखा, अरबाज को देखो कैसे इग्नोर किया एक्स वाइफ को। किसी ने लिखा, अर्जुन भाई को देख रही है।

दिशा पटानी की परफेक्ट फिगर को देख दंग रह गए बॉयफ्रेंड टाइगर श्रॉफ, विडियो पर कर दिया ऐसा कमेंट

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी की गिनती इंडस्ट्री की ग्लैमरस अभिनेत्रियों में की जाती है। दिशा सोशल मीडिया पर जमकर सक्रिय रहती हैं। वो अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें व वीडियोज शेयर करती रहती हैं।

दिशा की इन फोटोज पर फैंस भी प्यार लुटाते हैं।  दिशा पटानी ने अपना एक बेहद खूबसूरत वीडियो शेयर कर अपने चाहने वालों को ट्रीट दी है।इस वीडियो मेंएक्ट्रेस अपनी फिटनेस दिखा रही हैं ।

सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहने वाली अदाकारा दिशा पटानी ने अपने आधिकारिक स्टाग्राम अकाउंट पर एक रील शेयर किया है। जिसमें एक्ट्रेस अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रहा हैं। वैसे इस वीडियो में देखा जा सकता है.

अब दिशा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर जमकर कमेंट पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। वहीं टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक फायर और एक क्लैप का इमोजी लगाया है। वहीं उनकी बहन कृष्णा श्रॉफ ने भी दिशा की इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक्ट्रेस की तारीफ की है।

 

 

कैटरीना कपूर और विक्की कौशल की हल्दी सेरेमनी फ़ोटोज़ हुई वायरल, एक-दूसरे के प्यार में रंगे कपल

एक्ट्रेस कैटरीना कपूर और विक्की कौशल  शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के बरवाड़ा फोर्ट में सात फेरे लिए। कपल की शादी काफी सीक्रेट रखी गई थी।

कैटरीना और विक्की की शादी में परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए। कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी। अब कैटरीना और विक्की की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आईं हैं, जो खूब पसंद की जा रही हैं।

आप सभी जानते ही होंगे दोनों ने शादी की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी थी और अब दोनों ने यानी विक्की और कैटरीना ने हल्दी की फोटोज शेयर की हैं जो फैंस के दिलों को छू रहीं हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए दोनों ने एक ही कैप्शन लिखा है। आप देख सकते हैं इस प्यारे से कपल ने कैप्शन में लिखा है, ‘शुक्र, सब्र और खुशी।’

आप देख सकते हैं हल्दी सेरेमनी के दोनों के फोटोज काफी उम्दा है। दोनों इसमें बड़े प्यारे दिख रहे हैं। दोनों का अंदाज प्यारा है और दोनों का लुक भी बड़ा प्यारा है। आप देख सकते हैं दोनों एक्टर्स के चेहरे पर शादी की खुशी साफ नजर आ रही हैं।

तस्वीरों में कैटरीना व्हाइट लहंगे में नजर आ रही है। वहीं विक्की ने गले में पिंक दुपट्टा पहना हुआ है। कैटरीना ने विक्की के गालों पर हल्दी लगाती हुई दिखाई दे रही है। एक्ट्रेस के हाथों पर मेंहदी लगी हुई है जो बेहद प्यारी लग रही है। दोनों काफी खुश नजर आ रहे है।

एशेज टेस्ट: इंग्लैंड की टीम को 9 विकेट से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ने मैच को किया अपने नाम…

पहले एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम के गेंदबाजों बल्लेबाजों ने क्रीज में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए इंग्लैंड की टीम को हराकर 9 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने धराशायी करते हुए 50.1 ओवर में ऑल आउट करते हुए 147 रन पर रोक दिया। जिसमें आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट लिए।

पहली पारी की दूसरी इनिंग्स में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार तरीके से इंग्लैंड टीम के गेंदबाजों का सामना करते हुए 148 गेंदों में चार छक्के 14 चौके की मदद से 152 रन की शानदार पारी खेली।

दूसरी पारी की पहली इनिंग्स में इंग्लैंड की टीम ने 103 ओवर में दस विकेट खोकर 297 रन बनाएं। जिसमें डेविड मालन जो रूट की बल्लेबाजी ने टीम में रन जोड़े, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए मालन (82) जो रूट (89) रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद क्रम से सभी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए जिससे विरोधी टीम को जीत के लिए सिर्फ 20 रन का ही लक्ष्य दे पाए।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

अपनी इस पोपुलर कार का Maruti Suzuki ने लांच किया इलेक्ट्रिक वर्जन, एक बार जरुर देखें इसकी कीमत

भारतीय वाहन बाजारों में अब वो समय आ गया है जब दिग्गज से दिग्गज वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक वहानों को बनाने के लिए कूद पड़ी हैं। पिछले कई दिनों से लगातार एक से बढ़कर एक ईवी वाहनों को पेश किया गया, जिसमें हर कंपनियों ने अलग-अलग तरह से ग्राहकों को आकर्षित करने पर पूरा जोर दिया है।

खबरों की माने तो मारुति सुजुकी इंडिया में अपनी लोकप्रिय कार वैगन आर (WagonR) के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है। भारत में अब तक मारुति की एक भी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च नहीं हुई है।

कंपनी ने 2018 में घोषणा की थी कि 2020 तक वह अपनी पहली ईवी वाहन को लॉन्च करेगी। लेकिन देरी के कारण कंपनी ने चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर में आई कमी और बैटरी कॉस्ट का हवाला दिया।

इस वक्त देश की सड़कों पर कई कंपनियों की ईवी कारें फर्राटा भर रही हैं। टाटा मोटर्स अपने दो ईवी टिगोर ईवी और नेक्सॉन ईवी लॉन्च कर चुकी है और अपने कई और ईवी कारों पर काम कर रही है।