Friday , January 10 2025

News Group

विक्की कौशल और कटरीना कैफ को ख़ास अंदाज़ में अनुष्का शर्मा ने दी शादी की बधाई, कही ये बात

अभिनेता विक्की कौशल और कटरीना कैफ  शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी के बाद इस कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके बाद इस कपल की तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं।

 इसमें अनुष्का ने सिर्फ इस जोड़े को बधाई ही नहीं दी, बल्कि ये इस बात की ओर भी इशारा किया है कि दोनों जल्द ही पड़ोसी भी बनने वाले हैं। अनुष्का शर्मा ने अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, आप दोनों खूबसूरत लोगों को बधाई। उम्मीद करती हूं लाइफटाइम साथ रहें, आप लोगों के बीच प्यार और समझदारी बनी रहे।

आगे वह लिखती हैं, ये बेहद की खुशी की बात है कि दोनों ने आखिरकार शादी कर ली और अब अपने नए घर में जल्द ही शिफ्ट होंने। जिसके बाद फिर हमें कंस्ट्रक्शन की आवाज सुनाई नहीं देगी।

बताते चले, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का घर मुंबई के पॉश एरिया जुहू में जिस सी-फेसिंग बिल्डिंग में है। ऐसे में इस नए जोड़े ने इसी बिल्डिंग में आठवीं मंजिल पर पांच साल के लिए किराए पर अपार्टमेंट लिया है।

विक्की कौशल ने कैटरीना कैफ को पहनाई इतनी महंगी इंगेजमेंट रिंग व मंगलसूत्र, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ और विक्की कौशल आधिकारिक तौर पर पति-पत्नी हो गए हैं। 9 दिसम्बर को राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में दोनों ने सात फेरे लिए।

 कैट जहां रेड कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिखी। तो दूसरी तरफ ब्लू डायमंड अंगूठी और मंगलसूत्र ने सबका ध्यान खींचा।अदाकारा कैटरीना कैफ की ब्राइडल फोटोज सामने आते ही हमारी नजर एक्ट्रेस की अंगूठी पर टिक गई। कैटरीना कैफ को विक्की कौशल ने बड़ी सी प्लेटिनम डायमंड रिंग पहनाई थी। इस अंगूठी की कीमत 7.4 लाख रुपये बताई जा रही है।

जिसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा था। एक्ट्रेस ने सब्यसाची की ही जूलरी कैरी की थी। कैटरीना कैफ का मंगलसूत्र काले मोतियों, गोल्ड और डायमंड से बना हुआ है।

कैटरीना के लहंगे को सब्यसाची हेरिटेज ज्वैलरी के हाथ से बने मोतियों और 22 कैरेट सोने, बिना कटे हीरों के बेस्पेक ब्राइडल ज्वैलरी के साथ पेयर किया गया है। वहीं, विक्की कौशल आइवरी प्रिंटेड शेरवानी में बेहद हैंडसम लगे।

17 वर्ष में पहली बार चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में नॉकआउट की रेस से बाहर हुई ये टीम

पांच बार का यूरोपीय चैंपियन बार्सिलोना 17 वर्ष में पहली बार चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के नॉकआउट में नहीं पहुंच पाई है।

बार्सिलोना को ग्रुप ई के अपने अंतिम मुकाबले में बायर्न म्यूनिख के हाथों एकतरफा मुकाबले में 0-3 से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही उसका बीते निरंतर 17 सालों से नॉकआउट में पहुंचने का अभियान भी रुक गया है।

जिसके पूर्व बार्सिलोना 2004 में अंतिम-16 में अपना स्थान नहीं पंहुचा पाई। दिग्गज लियोनल मेसी के क्लब का साथ छोड़ने के उपरांत से बार्सिलोना अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहा है। टीम ला लिगा में टीम 15 मैचों में सिर्फ 6 जीत से सातवें स्थान पर है।

बायर्न म्यूनिख ने तीनों गोल 28 मिनट के अंदर दागे। उसके लिए थॉमस मूलर (34वें मिनट), लेरॉय साने (43वें मिनट) और जमाल मुसियाला (62वें मिनट) ने गोल दागे। म्यूनिख की यह निरंतर छठी जीत है।

यंग ब्यॉज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए मेसन ग्रीनवुड (9वें मिनट) और यंग ब्यॉज फैबियन रिएडर (42वें मिनट) ने एक-एक गोल दाग दिया।

 

पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में आखरी बार नजर आएँगे ये दिग्गज खिलाड़ी, बने इस टीम का हिस्सा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) 2022 में अंतिम बार खेलते नज़र आएंगे.आफरीदी और इंग्लिश बल्लेबाज जेम्स विंस आगामी सीजन मे क्वेटा ग्लैडियेटर्स में शामिल होंगे.

एक अन्य डील में ग्लैडियेटर्स ने विकेटकीपर-बैट्समैन आजम खान को इस्लामाबाद यूनाइटेड के हाथों ट्रेड कर दिया, अपनी चौथी PSL फ्रेंचाइजी में जाने के बाद आफरीदी ने कहा कि, ‘मैं क्वेटा ग्लैडियेटर्स में शामिल होने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, एक ऐसा पक्ष जिसने 2019 में खिताब जीतने के बाद भी पिछले कुछ आयोजनों में उतार-चढ़ाव देखा है.’

आफरीदी ने आगे कहा कि, ‘PSL एक ऐसा आयोजन है जो एक प्लेयर को अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करता है. मैं अपनी टीम की सहायता करने के लिए उसी मोटिवेशन का इस्तेमाल करूंगा और ऐसा प्रदर्शन करूंगा.

भाभी अनुष्का शर्मा को भावना कोहली ने दिया इतना कीमती तोहफा, एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर कर कहा ‘थैंक्यू’

विराट कोहली के साथ उनकी वाइफ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा  भी अपनी पर्सनल लाइफ को चर्चा में रहती हैं. इस समय अनुष्का शर्मा एक तस्वीर को लेकर ट्रेंड कर रही हैं.

दरअसल अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कुछ महंगे ज्वेलरी नजर आ रहे हैं. अनुष्का शर्मा ने बताया कि ज्वेलरी उनकी ननद विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा ने गिफ्ट किया है. अनुष्का ने फोटो शेयर कर ननद भावना को गिफ्ट के लिए थैंक्स भी बोला है.

अनुष्का ने ज्वेलरी के साथ abane house of artistry के लिए भी बधाई दीं. बता दें विराट कोहली की बहन भावना बिजनेस वूमेन हैं. वो अबाने नाम से खुद की ज्लेवरी ब्रांड चलाती हैं.

विराट कोहली की बहन भावना उस समय मीडिया की सुर्खियों में आयी थीं, जब विराट कोहली की बेटी वामिका का जन्म हुआ था. भावना ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी’ सेशन शुरू किया था, जिसमें उन्होंने स्टार किड के बारे में बात की थी.

गौरतलब है कि जनवरी 2021 में विराट कोहली की बेटी वामिका का जन्म हुआ था. विराट और अनुष्का ने वामिका को अबतक सोशल मीडिया से दूर रखा है. हालांकि वामिका की कई तस्वीरें फेमस कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

रवि शास्त्री ने फिर किया एक बड़ा खुलासा कहा-“कुछ लोग नहीं चाहते थे कि मै भारतीय टीम का कोच बनूं”

भारतीय क्रिकेट इन दिनों कुछ बदलाव के दौर से गुजर रहा है।टीम इंडिया लीडरशिप रोल में बदलाव कर रही है, जिसमें पूर्व कोच रवि शास्त्री के कोचिंग कार्यकाल के खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ मुख्य कोच बने तो वहीं विराट कोहली अब टी20 फॉर्मेट के बाद वनडे के कप्तान भी नहीं रहे हैं।

रवि शास्त्री को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के बाद से ही कोचिंग कार्यकाल खत्म हो गया और अब राहुल द्रविड़ इस भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन इसी बीच पूर्व कोच रवि शास्त्री एक के बाद एक खुलासे कर रहे हैं।

रवि शास्त्री ने टाइम्स ऑफ इंडिया को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने जबरदस्त हमला किया है। रवि शास्त्री ने दो-टूक अंदाज में ये कह दिया कि कुछ लोग नहीं चाहते थे कि वो कोच पद पर बने रहे, तो भरत अरुण को भी गेंदबाजी कोच नहीं चाहते थे।

‘अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान, मैं एक बड़े विवाद में उलझ गया था और ये सचमुच उन लोगों के चेहरे पर धब्बा था, जो मुझे इस जिम्मेदारी से दूर करना चाहते थे। उन्होंने किसी को चुना और 9 महीने बाद, वे उसी आदमी के पास वापस आ गए जिसे उन्होंने बाहर फेंक दिया था। ये वही लोग थे जो नहीं चाहते थे कि भरत अरुण कोचिंग स्टाफ में आए।’

 

इन सिंपल स्टेप्स की मदद से आप भी अपने व्हाट्सऐप पर भेज सकते हैं HD फोटो, नहीं खराब होगी क्वालिटी

जब व्हाट्सऐप की बात आती है, तो इस मैसेजिंग ऐप का इस्तेमाल दुनिया भर के लोग करते हैं क्योंकि यह यूजर्स को एक दूसरे से कनेक्ट रखना आसान बनाता है. अगर दोस्त, रिश्तेदार या परिवार के सदस्य कुछ कहना चाहते हैं, तो वे तुरंत व्हाट्सऐप पर मैसेज भेज देते हैं.

अगर हम फोटो के बारे में बात कर रहे हैं, तो आपने शायद देखा होगा कि जब आप व्हाट्सऐप पर किसी को फोटो भेजते हैं, तो वह हमेशा उसी क्वालिटी में नहीं दिखाई देती है जैसी की भेजते वक्त दिखाई देती है.

किसी फोटो को डॉक्यूमेंट में बदलना और फिर उसे भेजना व्हाट्सऐप पर किसी को साझा करने का सबसे आसान तरीका है. यह टेक्नोलॉजी सरल और प्रभावी दोनों है. इससे फोटो की क्वालिटी खराब नहीं होती है.

सबसे पहले, उस व्यक्ति के व्हाट्सऐप चैट में जाएं, जिसे आप फोटो भेजना चाहते हैं, फिर क्लिप के निशान पर क्लिक करें और डॉक्यूमेंट के ऑप्शन का सिलेक्ट करें. फिर बिना फोटो वाली फाइल दिखाई देंगी.

अब दिए गए विकल्प से अन्य डॉक्स ब्राउज सिलेक्ट करें. उसके बाद, ऑरिजनल क्वालिटी में कोई भी फोटो सिलेक्ट करें और जिसे आप भेजना चाहते हैं उसे सेंड कर दें. अब फोटो रिसीवर को ऑरिजन क्वालिटी में मिलेगी.

 

सहायक प्रबंधक के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

मुबंई ने सहायक प्रबंधक के पदों पर आवेदन की मांग की है।जिन उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री हैं और अनुभवी है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- सहायक प्रबंधक

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 20-12-2021

स्थान- मुबंई

आयु सीमा- नियमानुसार मान्य होगी।

योग्यता- उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त हो और 15 साल का अनुभव हो।

आवेदन शुल्क- कोई आवेदन शुल्क नही है।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

इस तरह कर सकते है आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है,  दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत हासिल करने के लिए मैदान में उतरेगी शाह-राजनाथ-नड्डा की तिकड़ी

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मुख्य चुनाव प्रचार अभियान शुरू होने के पहले भाजपा अपने कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से मैदान में उतारने में जुटी है। यही वजह है कि पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों में हो रहे बूथ सम्मेलनों में बड़े नेताओं की मौजूदगी सुनिश्चित की जा रही है।

पार्टी के तीन बड़े नेता राजनाथ सिंह, अमित शाह और जेपी नड्डा इन सम्मेलनों के जरिए कार्यकर्ताओं में न सिर्फ जोश भर रहे हैं, आम आदमी को जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दिए गए मंत्र पर अमल करने को भी कह रहे हैं।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकारिणी की बैठक से भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा था कि उनको जनता के मन में जगह बनानी है।

सूत्रों के अनुसार पार्टी उत्तर प्रदेश के हर बूथ पर कम से कम 50 कार्यकर्ताओं की ऐसी टीम तैयार कर रही है, जो घर-घर दस्तक देने से लेकर मतदाताओं को बूथ तक लाने के लिए पूरे समय काम करेगी।

 

उत्तर प्रदेश: 12 दिसंबर से प्रदेश में शुरू होगा ‘महावितरण अभियान’, गरीबों को मिलेगा दोगुना फ्री राशन

गोरखपुर समेत उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 12 दिसम्बर से राशन वितरण के महाअभियान की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के सबसे बड़े इस महावितरण अभियान की शुरुआत करेंगे

अनाज के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को एक किलोग्राम आयोडाइज्ड नमक, रिफाइंड सोयाबीन तेल एवं एक किलोग्राम साबुत चना-दाल निशुल्क मिलेगा।

इसमें गोरखपुर जिले को 782.422 टन चना, 787.422 टन नमक एवं 782422 लीटर तेल आवंटित हुआ है। गुरुवार तक मंडल को 30 प्रतिशत चना एवं 10-10 प्रतिशत नमक व तेल मिल चुका है। खाद्य पदार्थों को खाद्य एवं विपणन विभाग द्वारा सीधे ब्लाक पर पहुंचाया जाएगा। वहां से कोटे की दुकानों तक सामान वितरण के लिए ले जाया जाएगा।

गोरखपुर में पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय मिलाकर आठ लाख से अधिक राशन कार्ड धारक हैं। अकेले अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या 01 लाख 26 हजार 392 है। जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से खाद्य पदार्थों के वितरण की तैयारी शुरू कर दी गई है।