Saturday , January 11 2025

News Group

केसर का सेवन करने से मिलने वाले आयुर्वेदिक गुणों को नहीं जानते होंगे आप

केसर के सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं. जी दरअसल केसर का आयुर्वेदिक गुण, कई छोटी-छोटी बीमारियों को ठीक करने में आपकी मदद कर सकता है. ऐसे में आयुर्वेद में केसर के अनेक गुण बताए गए हैं.यह एंटी-फंगल के तौर पर भी काम करता है। केसर को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन हट जाती है और साफ और चमकदार त्वचा सामने आती है।

अगर छोटे बच्चे को सर्दी-जुकाम हो, तो इसके लिए बच्चे को दूध में मिलाकर केसर देना चाहिए. अदरक के रस में केसर और हींग को मिलाकर बच्चे या बड़े की छाती पर लगाने से लाभ मिलता है.

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या चोट के निशान हैं तो 5-6 तुलसी के पत्तों को मसलकर उसमें दो चुटकी केसर मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें। इससे चेहरे के मार्क्स हट जाएंगे।

आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए 10 केसर के रेशे दूध के साथ मिलाकर सेवन करने से लाभ मिलता है.असली चंदन को केसर के साथ घिसकर इसका लेप माथे पर लगाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और सिर दर्द नहीं होता है.

अजवाइन के साथ केसर मिलाकर सेवन करने से लाभ होता है. जी दरअसल केसर का सेवन करने से हृदय संबंधी रोग दूर होते हैं.

यहाँ जानिए अकहिर कैसा रहेगा आपका दिन, देखें शुभ राशिफल

राशिफल

मेष: कर्मक्षेत्र में बाधा आ सकती है. आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं. मौसम के रोग के प्रति सचेत रहें. दाम्पत्य ज़िंदगी सुखमय होगा.

वृष: पारिवारिक ज़िंदगी सुखमय होगा. यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद रहेगी. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. धन, यश  कीर्ति में वृद्धि होगी.

मिथुन: स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. विरोधी सक्रिय रहेगा. आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं. यात्रा भी संभव.

कर्क: उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. बुद्धि कौशल से किया गया काम संपन्न होगा. ससुराल पक्ष से तनाव मिल सकता है.

सिंह: गृह काम में व्यस्त रहेंगे. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी. पड़ोसी या किसी सम्बन्धी के कारण व्यर्थ के वाद-विवाद में फंस सकते हैं.

कन्या: आर्थिक योजना को बल मिलेगा. मांगलिक काम की दिशा में चल रहा कोशिश फलीभूत होगा, लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखें.

तुला: अधिक लोभ की स्थिति कष्टदायी हो सकती है. भागदौड़ रहेगी. एजुकेशन प्रतियोगिता के क्षेत्र में चल रहा कोशिश फलीभूत होगा.

वृश्चिक: बहुप्रतीक्षित काम के संपन्न होने से आपके रिश्तों में मधुरता आएगी. पारिवारिक ज़िंदगी सुखमय होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा.

धनु: स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की जरूरत है. मौसम के रोग के प्रति सचेत रहें, लेकिन उच्च ऑफिसर से योगदान मिल सकता है.

मकर: कुछ पारिवारिक  कुछ व्यावसायिक तनाव रहेंगे. गणेश जी की उपासना आपके लिए हितकर होगी. गणेश जी की उपासना आपके लिए हितकर होगी. गणेश जी पर32 दूर्वा चढ़ाएं.

कुंभ: पारिवारिक योगदान रहेगा. व्यावसायिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. आर्थिक मामलों में प्रगति होगी, लेकिन किसी अपने से तनाव मिल सकता है.

मीन: आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. भागदौड़ रहेगी. व्यावसायिक मामलों में जोखिम न उठाएं. बुद्धि कौशल से किया गया काम संपन्न होगा.

 

दिन के इस समय कोरोना वैक्सीन लगवाना आपके लिए हो सकता हैं अत्यधिक प्रभावकारी, रिसर्च में हुआ खुलासा

कोरोना वैक्सीन सुबह लेने की तुलना में दोपहर में ज्यादा प्रभावकारी माना गया है। दोपहर में एंटीबॉडी का स्तर अधिक होता है। जर्नल ऑफ बायोलॉजिकल रिदम में प्रकाशित शोध में पाया गया है कि 24 घंटे में शरीर के अंदर कई घटनाक्रम बदलते रहते हैं.

मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल (एमजीएच) के सह-वरिष्ठ लेखक एलिजाबेथ क्लेरमैन ने कहा, “एक रिसर्च में पाया गया है शोधकर्ताओं का मानना है कि कुछ बीमारियों के लक्षण और कई दवाओं का असर दिन के समय में ज्यादा असरदार होता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि फेफड़ों की बीमारी वाले मरीजों में अक्सर अधिक लक्षण होते हैं दोपहर में इन पर दवाओं का असर ज्यादा होता है।

 इन्फ्लूएंजा टीकाकरण प्राप्त करने वाले बुजुर्ग पुरुषों के एक अध्ययन से पता चला है कि जब उन्हें दोपहर की तुलना में सुबह में टीका लगाया गया तो उनके पास उच्च एंटीबॉडी की कमी थी।

म्यांमार: सेना की बढ़ती तानाशाही का खौफनाक मंज़र आया सामने, गांववालों को इकट्ठा कर बांधे हाथ व फिर…

लोकतंत्र समर्थकों को बंदूक के बल पर कुचल रही म्यांमार की सेना की तानाशाही बढ़ती ही जा रही है।  म्यांमार की सेना ने पांच बच्चों समेत 11 ग्रामीणों को जिंदा जला दिया है। म्यांमार के उत्तर-पश्चिम के सगाइंग क्षेत्र के डॉन ताव गांव में जले हुए शवों की तस्वीरें  फैल जाने के बाद घटना की जानकारी सामने आई।

इस वीडियो फुटेज को पुरुषों को गोली मारने और जलाने के कुछ ही समय बाद लिया गया था, वहीं कुछ पीड़ित कथित तौर पर उस समय भी जीवित थे जब वीडियो बनाया जा रहा था।
11 लोगों की मौत कैसे हुई, इस बारे में स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं की जा सकी है। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस को यह जानकारी एक व्यक्ति द्वारा दिया गया जो कि घटनास्थल पर गया था। आमतौर पर स्वतंत्र म्यांमार मीडिया द्वारा की गई घटना के विवरण से मेल खाता था।

यूपी इलेक्शन 2022: कांग्रेस पार्टी ने लांच किया अपना थीम सॉन्ग, प्रियंका ने कहा-“मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं”

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने अब अपनी पूरी ताकत लगा दी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा लगातार बैठकें और जनसभाएं करके पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं.  प्रियंका गांधी ने  महिलाओं के लिए अलग घोषणा पत्र जारी किया. अब पार्टी ने अपनी थीम सॉन्ग लॉन्च कर दिया है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विटर पर थीम सॉन्ग का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”लड़की हूं लड़ सकती हूं अभियान का थीम सॉन्ग. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं, मैं कुछ भी कर सकती हूं.”

इस थीम सॉन्ग की शुरूआत प्रियंका गांधी से होती है जिसमें वह पुलिस के सामने संघर्ष करती हुई दिख रही हैं. इसके बाद अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाओं को काम करते हुए और जिम्मेदारी निभाते हुए दिखाया है.

गरीब विधवा महिलाओं को एक हजार रुपये की मानसिक पेंशन दी जाएगी.कामकाजी महिलाओं के लिए यूपी के 25 शहरों में सुरक्षित और हाईटेक हॉस्टल बनाए जाएंगे.

रेप केस में दस दिन में कार्रवाई नहीं होने पर अधिकारी निलंबन कानून बनाएंगे.महिलाओं के लिए स्वास्थ्य शक्ति केंद्र बनाया जाएगा, जिसे महिलाएं ही चलाएंगी.

 

IAF Chopper Crash: CDS जनरल बिपिन रावत के प्लेन क्रेश की घटना के आखिरी वक्त का वीडियो हुआ वायरल

 तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को वायुसेना के हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और अन्य 12 अन्य लोगों की मौत से देश में शोक की लहर है. .

वायुसेना की तरफ से इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है. इस वीडियो में ऊपर उड़ते हुए हेलिकॉप्टर की आवाज सुनाई दे रही है और अचानक उसके बंद होने के बाद वहां पर मौजूद लोग अचानक रुक कर उस ओर देखने लग जाते हैं.

गौरतलब है कि बुधवार को सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत के साथ 11 अन्य सेना के अधिकारियों की हेलिकॉप्टर क्रैश मौत हो गई जब वे सभी कोयंबटूर के सुलूर एयर फोर्स स्टेशन से वेलिंगटन जा रहे थे.

इधर, राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया कि जिन लोगों की मृत्यु हुई, उन लोगों में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका, उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर, लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार, लांस नायक बी साई तेजा और हवलदार सतपाल शामिल थे.

पंजाब में AAP को खड़ा करने वाले नेता सुचा सिंह छोटेपुर आज अकाली दल में हुए शामिल

पंजाब में आम आदमी पार्टी को खड़ा करने वाले नेता सुचा सिंह छोटेपुर ने आज अकाली दल का दामन थाम लिया. उन्होंने सुखबीर सिंह बादल की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की.

सुचा सिंह छोटेपुर ने 2017 विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के लिए काफी काम किया.  पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले वे शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो गए हैं.

पिछले कुछ समय से सुचा सिंह छोटेपुर के अकाली दल में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रहीं थी. पार्टी ज्वॉइन करवाते समय सुखबीर सिंह बादल ने छोटेपुर की जमकर तारीफ की.

उन्होंने कहा कि सुचा सिंह एक अच्छे इंसान होने के साथ-साथ पंजाब का भला चाहने वाले इंसान हैं. बादल ने आगे कहा छोटेपुर ने ही आम आदमी पार्टी को पंजाब में स्थापित किया लेकिन पार्टी ने उन्हें धोखा दे दिया.

उत्तर प्रदेश: विधानसभा चुनाव में इस बार आखिर कितनी महिला सांसदों को मिलेगी पार्टी में जगह

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक दल लगातार घोषणाएं कर रहे हैं. इस बार कई पार्टियों ने महिलाओं को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देने का वादा किया है.

कांग्रेस ने तो महिलाओं के लिए एक अलग से घोषणा पत्र ही जारी कर दिया है. इसके अलावा कांग्रेस का वादा है कि चुनाव में वो 50 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी. कांग्रेस ने सरकारी नौकरियों में आरक्षण के दायरे में रहते हुए 40 फीसदी पद महिलाओं से भरने का वादा किया है.

इनमें से 37 अकेले बीजेपी के टिकट पर चुनी गई हैं. वहीं कांग्रेस, सपा और बसपा के टिकट पर 2-2 महिलाएं चुनी गई हैं. इसी तरह 100 सदस्यों वाले विधान परिषद में से केवल 3 महिलाएं ही सदस्य हैं. इनमें समाजवादी पार्टी की 2 और बीजेपी की एक सदस्य शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश से चुने गए लोकसभा सांसदों में केवल 11 फीसदी ही महिलाएं हैं. वहीं राज्य सभा में 13 फीसदी, विधानसभा में 11 फीसदी और विधान परिषद में केवल 3 फीसदी महिलाएं ही चुनी गई हैं.

कोरोना की तीसरी लहर से पहले सतर्क हुई MP सरकार, गृह मंत्री ने किया ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण

 मध्य प्रदेश सरकार तीसरी लहर को लेकर काफी मुस्तैद नजर आ रही है. प्रदेश सरकार के गृह मंत्री और इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा इंदौर पहुंचे और यहां विभिन्न अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

प्रदेश के गृहमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आला अधिकारियों के साथ गुरुवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों में तैयार किए गए ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण किया.

पत्रकारों से चर्चा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अब प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर कोई किल्लत नहीं रहेगी ना ही किसी भी तरह का हाहाकार मचेगा. वर्तमान में हमें जितनी जरूरत है उससे अधिक ऑक्सीजन मध्यप्रदेश में अब उपलब्ध की जा रही है.

सीडीएस बिपिन रावत की प्लेन क्रैश दुर्घटना में मौत पर दुख जताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि हमने देश का एक सच्चा सिपाही खो दिया है. एक अच्छा सेनापति हमने खो दिया है.

 

कुन्नूर प्लेन क्रैश: हादसे में शहीद हुए जितेंद्र कुमार के घर पहुंची सेना की टीम, परिजनों के DNA टेस्ट का लिया सैंपल

तमिलनाडु के कुन्नूर में  हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारत के शीर्ष सैन्य अधिकारी, जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की मौत हो गई थी.

जनरल बिपिन रावत के साथ पीएसओ जितेंद्र कुमार जो सीहोर जिले के धामंदा गांव के निवासी थे, उनकी पत्नी, माता और परिवार फिलहाल सदमे है ।

गांव के लोग अतिंम सस्कार की तैयारी में जुट गए हैं अफसरों जनप्रतिनिधियों के आने का सिलसिला जारी है. सेना की टीम परिजनों के डीएनए टेस्ट सैंपल लेने पहुंची है। सेना की टीम में 4 जवान, एक महिला डॉक्टर मौजूद हैं जो परिजनों का सैंपल ले रही है।

उनके परिवार और मुझको बहुत ही दुख हुआ है और इछावर क्षेत्र की जनता को भी बहुत दुखी है. उनके बेटे को तो मै नहीं ला सकता लेकिन मैं जब तक रहूंगा मैं उनके बेटे के रूप में सेवा करता रहूंगा, कोई भी कमी नहीं होने दूंगा, अंत्येष्टि की तैयारी की जा रही है .