Saturday , January 11 2025

News Group

उत्तर प्रदेश: रेलवे और राजस्व विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवक ने छह बेरोजगारों से की ठगी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का रिश्तेदार बनकर जालसाजों ने छह बेरोजगारों से ठगी की। सभी को रेलवे और राजस्व विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उनसे 6 लाख रुपये एडवांस हासिल कर लिए।

इसके बाद सभी को फर्जी नियुक्ति पत्र भी सौंप दिया। जब ज्वॉइन करने पहुंचे तो हकीकत सामने आई। आरोपियों से रुपये वापस करने को कहा तो धमकी देने लगे।

प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह बिष्ट के मुताबिक, हरदोई के पूरा बहादुर निवासी धर्मवीर सिंह बरेली पुलिस लाइन में रसोइया था। उसको किसी कारण से निकाल दिया गया था। धर्मवीर पैरवी कराने के लिए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के आवास पर पहुंचा।

धर्मवीर से पूरी बात सुनने के बाद रामनारायण ने उसकी नौकरी दूसरे विभाग में लगवाने की बात कही। आरोपी ने धर्मवीर से कहा कि जल्द ही राजस्व विभाग में रिक्तियां आने वाली हैं, उसमें आपकी नौकरी लगवा दूंगा।  धर्मराज ने भी खुद को डिप्टी सीएम का रिश्तेदार बताया था।धर्मवीर का दोस्त राशिद नियुक्ति पत्र लेकर दिल्ली में रेलवे कार्यालय ज्वाइन करने पहुंचा तो वहां पता चला कि नियुक्ति पत्र फर्जी है। पीड़ित धर्मवीर के दोस्त राशिद ने वापस आकर पूरी जानकारी दी। इसके बाद सभी ने पड़ताल शुरू की।

Katrina-Vicky Wedding LIVE: राजस्थान में आज राजपूताना स्टाइल में होगी कपल की शादी, ये हैं 7 फेरे लेने का शुभ मुहूर्त

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान में शादी रचाने जा रहे हैं। अभी तक प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन जैसे मेहंदी, हल्दी और संगीत समारोह की बैक टू बैक सोशल मीडिया पर खबरें सामने आ रही हैं।

राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट बरवारा होटल में कैटरीना कैफ विकी कौशल संग 9 दिसंबर यानी आज 7 फेरे लेंगी।पंजाबी स्टाइल व हिंदू रीति रिवाज से शादी की परंपराओं को पूरा किया जाएगा। आज दोपहर करीब 12 बजे से शादी की तैयारियां शुरू होंगी। कैटरीना कैफ और विकी कौशल दिन में शादी करेंगे।

इस रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना दोपहर 3.30 से 3.45 बजे के बीच फेरे लेंगे। विक्की और कैटरीना की शादी का मंडप भी भव्य तरीके से सजाया गया है। इस शादी के लिए साज सज्जा से लेकर खाने के मेन्यू तक सब शादी होने वाला है।

ऑफिशियल ऐलान किया न ही किसी से इस बारे में जानकारी साझा की। सभी होटल कर्मचारी से लेकर गेस्ट को फोन ले जाने पर भी पांबदी लगाई गई है। फैंस को कैटरीना विकी की शादी की पहली तस्वीर देखने का बेसब्री से इतंजार है।

पेट्स के साथ टाइम स्पेंड करती नजर आई प्रियंका चोपड़ा, सोशल मीडिया पर शेयर की ये तस्वीर

 बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड इंडस्ट्री तक अपना जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं। वह अपने प्रोफेशन के साथ-साथ खुद के लिए टाइम निकालना भी बखूबी जानती हैं।

पीसी ने अपने पेट डॉग्स संग टाइम स्पैंड करते की तस्वीरें शेयर की है, जिन्हें खूब देखा जा रहा है। जहां प्रियंका अपने दो डॉग्स को घुमाती नजर आ रही हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वो अपने दोनों डॉग्स को पकड़े हुए नजर आ रही हैं।

एक तस्वीर में वो कार में बैठकर अपने डॉगी पर प्यार लुटाती दिख रही हैं। वहीं अन्य एक में वह शूटिंग सेट पर डॉगी को हाथ में लिए पोज दे रही हैं। तस्वीरें शेयर कर प्रियंका ने कैप्शन में लिखा- ‘अपने पेट्स को अपने वर्कप्लेस पर साथ लेकर जाएं।’

लुक की बात करें तो इस दौरान प्रियंका ब्लैक लॉन्ग कोर्ट के साथ मैचिंग कलर की पैंट पहने काफी स्टाइलिश लग रही हैं। चेहरे पर ब्लैक गॉग्लस और हाई बन उनके लुक को खूबसूर बना रहे हैं।

 

 

एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने कुछ इस तरह परिवार के साथ मनाया 77वां जन्मदिन, देखें कुछ तस्वीरें

हिंदी सिनेमा की जानी मानी एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर पूरे 77 साल की हो गई हैं। इस मौके पर पटौदी फैमिली के जमकर सेलिब्रेशन हुआ। शर्मिला की बेटी सोहा अली खान, नातिन इनाया खेमू और पोते इब्राहिम अली खान दादी मां के बर्थडे को खास बनाने की पूरी कोशिश की।

शर्मिला टैगोर की बेटी सोहा अली खान ने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। शेयर की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि इनाया अपनी नानी मां पर खूब प्यार लुटा रही है।

तस्वीरें शेयर कर सोहा ने कैप्शन में लिखा- ‘फैमिली के साथ बर्थडे. मिस यू @sabapataudi @kunalkemmu @saraalikhan95 @kareenakapoorkhan और सबको जो सोशल मीडिया पर अब तक नही हैं।’

सोहा के अलावा एक फैन पेज ने भी फैमिली संग शर्मिला के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि इस मौके पर पटौदी फैमिली बाहर कहीं लंच पर गई थी।

 

 

मोस्टअवेटेड फिल्म ‘आरआरआर’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, दमदार रोल में नजर आए अजय और आलिया

एसएस राजामौली की मोस्टअवेटेड फिल्म ‘RRR’का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में राम चरण तेजा, जूनियर एनटीआर, अजय देवगण, आलिया भट्ट दमदार रोल के साथ नजर आए हैं।
वहीं ब्रिटिश हुकूमत से जंग की इस कहानी में दोस्ती, धोखा, इमोशन, दमदार डायलॉग और धासूं एक्शन देखने को मिलेगा। ‘आरआरआर’ दो क्रांतिकारियों, अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित फिल्म है। इन दोनों ही लोगों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ जंग लड़ी थी
उन्होंने नॉर्थ इंडियन थियेट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक, सैटेलाइट और डिजिटल राइट्स भी खरीदे हैं। इस डील के बाद फिल्म ने रिलीज से पहले ही 890 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। यानी फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही करीब 900 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। इबाहुबली 2 के सभी रिकॉर्ड तोड़ कर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन सकती है।

Oops! नेहा धूपिया से हो गई बड़ी गलती, कैटरीना-विक्की के वेडिंग वेन्यू की Inside तस्वीरें कर दी शेयर

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी में महज कुछ घंटों का इंतजार बाकी है। राजस्थान के सवाई माधोपुर का सिक्स सेंसेज फोर्ट में विक्की-कटरीना की प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज का जश्न जारी है।

लेकिन कपल के चाहने वालों के लिए उदास रहे वाली ये बात रही कि अब तक उन्हें विक्की-कैटरीना की वेडिंग इवेंट से एक भी झलक देखने को नहीं मिली है।

विक्की कौशल और कटरीना कैफ के वेडिंग वेन्यू की एक झलक पाने के लिए बेचैन फैंस को नेहा धूपिया ने ट्रीट दी है। जी हां, नेहा ने सिक्स सेंसेस फोर्ट, बरवाड़ा से पति संग अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर पोस्ट की है।

कलरफुल डेकोर की चमक धमक को ब्लर फिल्टर भी कम नहीं कर सका। इस तस्वीर में अंगद बेदी अपनी वाइफ नेहा धूपिया को गले लगाए खड़े हैं। तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, #shinyhappypeople . #photodump नींद से वंचित पैरेंट्स पार्टी के लिए जा रहे हैं. ये 90s की तरह है. चीजें जो हम भूल चुके हैं.. 1. कैसे पार्टी करें 2. कैसे पार्टी करें 3. कैसे पार्टी करें।

वहीं अब नेहा की ये तस्वीर देखने के बाद फैंस इस पर जमकर कमेंट की बौछार कर रहे हैं। ऐसे में कुछ फैंस पूछ रहे हैं,आप विक्की-कटरीना की शादी में गए हैं ना? वहीं कुछ लोगों का तो ये भी कहना है।

क्या धमाकेदार बैटिंग के दम पर टीम इंडिया में अपनी जगह बना पाएंगे Venkatesh Iyer ?

वेंकटेश अय्यर ने पिछले कुछ समय में अपनी बैटिंग से खुद को टीम इंडिया में खेलने की दावेदारी पेश की है. आईपीएल 2021 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने सबका ध्यान खींचा था.

इसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 डेब्यू किया था. लेकिन वे केवल टी20 के ही खिलाड़ी नहीं है. उन्होंने 50 ओवर क्रिकेट में भी जलवे बिखेरे हैं. विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में मध्य प्रदेश की ओर से खेलते हुए वेंकटेश अय्यर ने 9 दिसंबर को शतक लगाया.

वेंकटेश अय्यर के अलावा एमपी के लिए शुभम शर्मा ने 82, अभिषेक भंडारी और रजत पाटीदार ने 49-49 रन बनाए. हालांकि आखिरी ओवरों में तेजी से रन बटोरने के चक्कर में एमपी ने विकेट गंवा दिए.

दोनों 108 रन तक पवेलियन लौट गए. ऐसे में एमपी फिर से परेशानी आ गया. तब वेंकटेश अय्यर और शुभम शर्मा ने चौथे विकेट के लिए 169 रन की पार्टनरशिप की. शुभम 67 गेंद में नौ चौकों और एक छक्के से 82 रन बनाने के बाद आउट हुए. दूसरे छोर पर वेंकटेश अय्यर डटे रहे और उन्होंने अपना तीसरा लिस्ट ए शतक पूरा किया.

अब वेंकटेश अय्यर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग कर रहे हैं. अब वे खुद को फिनिशर के रूप में भी आजमा रहे हैं. वैसे भी हार्दिक पंड्या के बाहर रहने से भारत को अभी एक फिनिशर खिलाड़ी की तलाश है.

 

वन डे टीम की कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे विराट कोहली लेकिन इस वजह से BCCI ने लिया था ये फैसला

सीनियर सेलेक्शन कमिटी ने  भारत साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया ही ये भी बता दिया कि अब रोहित शर्मा वन डे टीम के अगले कप्तान होंगे, विराट कोहली को हटा दिया गया है.

लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कोहली कप्तानी छोड़ने के मूड में नहीं थे. यानी अब इस बात पर बहस हो रही है कि क्या विराट कोहली ने कप्तानी खुद से छोड़ी या फिर उन्हें हटा दिया गया.

कोहली एक बड़े खिलाड़ी हैं. साथ ही कोहली अपने फैसले खुद लेते हैं. आईपीएल में RCB की कप्तानी हो या फिर T20 मैच की कप्तानी, उन्होंने खुद ही सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी. अब ऐसे में अचानक BCCI की तरफ से इतना बड़ा फैसला हो जाता है तो बहस तो होनी ही चाहिए.

विराट कोहली को कप्तानी से हटाने के अलावा एक फैसला कमिटी ने किया है. वो है रोहित शर्मा को टेस्ट का उप-कप्तान बनाना. लंबे समय से रहाणे अच्छा परफॉर्म नहीं कर पा रहे थे साथ ही रोहित का कद तीनों ही फॉर्मेट में बढ़ गया है. रोहित ने नेशनल टीम के साथ-साथ आईपीएल में भी अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है.

Ashes Series: पहले टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड ने कर दिखाया बड़ा कमाल, 85 गेंदों पर पूरा किया शतक

एशेज सीरीज (Ashes Series) के पहले टेस्ट में जो काम डेविड वॉर्नर नहीं कर पाए थे वो काम ट्रेविस हेड ने कर दिया है. वॉर्नर 94 रनों पर आउट हो कर शतक बनाने से चूक गए थे लेकिन हेड ने ये मौका नहीं जाने दिया.

उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले मैच के दूसरे दिन शानदार शतकीय पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को संभाला. हेड ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की और तेजी से रन बनाए. उन्होंने महज 85 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.  उन्होंने अपनी पारी में अभी तक महज 95 गेंदें खेली हैं और 19 चौकों के साथ दो छक्के मारे हैं.

अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे एलेक्स कैरी ने इस बीच हेड का साथ दिया और इन दोनों ने 41 रनों की साझेदारी की. कैरी हालांकि अपनी पारी को बड़ा नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हो गए.

शतक पूरा करने के बाद हेड बुरी तरह से चोटिल होने से बच गए. इंग्लैंड ने दूसरी नई गेंद ले ली थी. मार्क वुड के हाथ में गेंद थी. वह 82वां ओवर फेंकने आए थे. पहली ही गेंद वुड के हाथ से फिसल गई और सीधे वुड के सिर पर जाकर लग गई. हेड वहीं जमीन पर बैठ गए. वुड ने हालांकि तुरंत अपनी गलती की माफी मांगी.

 

उत्तराखंड: निर्वाचन कार्यालय ने गर्भवतियों और निशक्तजन को मतदान केंद्र तक लाने के लिए किया ये इंतजाम

इस बार के विधानसभा चुनाव में निर्वाचन कार्यालय की ओर से कई सुविधाएं बढ़ाने की पहल की गई है। एक ओर जहां गर्भवतियों और निशक्तजन को मतदान केंद्र तक लाने के लिए डोली भेजी जाएगी ।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में कोरोना के विरुद्ध हथियार के तौर पर मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर, रैम्प, दृष्टिबाधितों के लिए ब्रेल लिपि सभी बूथों पर उपलब्ध होगी।

80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों, चिन्ह्ति दिव्यांगों, कोविड प्रभावितों को पोस्टल बैलेट की सुविधा दी जाएगी। कोविड प्रभावित अगर चाहेंगे तो मतदान के अंतिम समय में बूथ पर आकर भी वोट डाल सकेंगे लेकिन उन्हें पीपीई किट आदि सभी एहतियात बरतनी होगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि इस बार 3 लाख 99 हजार से अधिक नवीन पंजीकरण प्राप्त हुए है। इनमें नए मतदाता, मतदाता सूची से नाम हटाने और करेक्शन शामिल है।