Saturday , January 11 2025

News Group

कैंसर, अल्जाइमर जैसे रोगों से आपको छुटकारा दिलाएगा ये ‘गोल्डन मिल्क’

आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है एक गोल्डन मिल्क को पीने के फायदे , जी हाँगोल्डन मिल्क को संसार भर में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है यहां तक कि कई कॉफी शॉप में भी इसकी बिक्री हो रही है गोल्डन मिल्क को पश्चिमी राष्ट्रों में इसके स्वास्थ्यवर्द्धक फायदों की वजह से बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है

इसे बनाना बहुत ज्यादा सरल है ‘गोल्डन मिल्क’के नाम से संसार भर में प्रसिद्ध होने वाला यह पेय पदार्थ दरअसल हल्दी का दूध है जी हां, वही हल्दी का दूध जो आपकी दादी/नानी सर्दी, जुकाम या चोट लगने पर आपको दिया करती थीं गोल्डन मिल्क यानी कि हल्दी के दूध में एंटी ऑक्सिडेंट के गुण पाए जाते हैं

कई आयुर्वेदिक दवाओं में भी यह कोशिकाओं को नष्ट होने से बचाता हैं  तनाव (oxidative stress) से बॉडी को मुक्त रखता ध्यान देने वाली बात ये है कीगोल्डन मिल्क में एंटी इंफ्लामेटरी गुण भी पाए जाते हैं

सूजन कम करने या चोट लगने में इसका प्रयोग किया जाता है यहां तक कि कैंसर, अल्जाइमर, ह्रदय रोग (heart disease)  मेटाबोलिक सिंड्रोम में भी इसका सेवन किया जाता है यह दिमाग के लिए भी बेहद लाभकारी है

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखे अपना राशिफल

मेष राशि :- आपके लिए आज का दिन बहुत अच्छा रहेगा। आज आपका मन मित्रों व स्नेहीजनों के साथ खान-पान, सैर-सपाटे एवं प्रेम सम्बंधों की वजह से प्रफुल्लित रहेगा। यात्रा-पर्यटन के योग हैं। आज मनोरंजन साधनों एवं वस्त्रालंकारों की खरीदी का योग है। तन व मन की तंदुरस्ती अच्छी है। मान-सम्मान मिल सकता है।

वृषभ राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका पारिवारिक वातावरण आनंद व उल्लास से लबालब भरा रहेगा। तन में चेतना एवं स्फूर्ति का संचार होगा। प्रतिस्पर्द्धी एवं दोस्त के वेश में छिपे शत्रु अपने प्रयासों में असफल रहेंगे। दफ्तर में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा। स्त्री मित्रों के साथ मेल-मिलाप व प्रणय प्रसंग से आनंद में वृद्धि होगी। आर्थिक लाभ के संकेत मिलेंगे एवं अधूरे कार्य पूर्ण होंगे। बीमारियों से पीड़ितों को राहत मिलेगी।

मिथुन राशि :- आपके लिए आज का मिला-जुला रहेगा। यदि आपको आज कार्यसिद्धि व सफलता न मिले, तो हताश होने से बचना होगा और क्रोध पर संयम रखना पड़ेगा। संतति से सम्बंधित विविध प्रश्नों के विषय में मन चिंताग्रस्त रहेगा। आज कोई यात्रा प्रवास करने से आपको बचना होगा। साथ ही स्वास्थ्य के प्रति सतर्क बरतें।

कर्क राशि :- आपके लिए आज का दिन ठीक नहीं रहेगा। आज आप शारीरिक एवं मानसिक रूप से भरपूर प्रतिकूलता का अनुभव करेंगे। घर में परिवारजनों के साथ अनिच्छनीय प्रसंग घटने की वजह से मन में अशांति होगी। समयानुसार भोजन न मिलने की संभावना है एवं शांतिपूर्ण निद्रा का अभाव रहेगा। जल एवं स्त्रियों से संभलिएगा। क्योंकि धन कि हानि एवं अपयश का योग है।

सिंह राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके ऊपर से आज चिंताओं के बादल हटने से आप मानसिक हल्कापन महसूस करेंगे। मन में उत्साह का संचार होगा, जिस वजह से दिनभर का समय आनंदपूर्वक बीतेगा। भाई-बंधुओं एवं स्नेहीजनों से मेलजोल बढ़ेगा। आज कोई महत्त्वपूर्ण योजना भी बना सकते हैं। कोई छोटे प्रवास का आयोजन भी हो सकता है।

कन्या राशि :- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा। आज आपको अपनी जिह्वा पर संयम न रखना होगा, क्योंकि लड़ाई-झगड़े की संभावना बन रही है। खर्च पर भी संयम रखना अति आवश्यक है। धन सम्बंधित लेन-देन में भी अत्यंत सावधानी की आवश्यकता है। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में गिरावट आ सकता है। परिवारजनों से मनमुटाव के प्रसंग बन सकते हैं। खान-पान में भी संयम बरतें।

तुला राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। आपका आज का दिन आनंद व उल्लास से भरा हुआ होगा व शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य भी अच्छा होगा। आज किए गए हर कार्य में सफलता मिलेगी। घर का वातावरण प्रफुल्लित रहेगा। मायके से भी लाभ हो सकता है व अच्छे समाचार मिल सकते हैं। आर्थिक लाभ की संभावनाएं हैं। मित्रों और स्नेहीजनों के साथ आनंददायी प्रवास का योग है। उनसे मिली भेट व सौगात पाकर आप आनंदित होंगे।

वृश्चिक राशि :- आपके लिए आज का दिन कष्टपूर्ण रहने के आसार हैं। अनेक चिंताएं सताएंगी व शारीरिक स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा। स्वजनों और स्नेहीजनों के साथ मतभेद खड़े होंगे, परिणामस्वरूप घर में विरोध का वातावरण उपस्थित होगा। आज के कार्य अधूरे रह सकते हैं। किसी कारणवश व्यय भी अधिक होगा। आज के किए गए परिश्रम के असंतोषकारक परिणाम होंगे, जिनसे मन में ग्लानि होगी।

धनु राशि :- आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आज अनेक रूप से लाभ होने के कारण आपके हर्षोल्लास में दुगुनी वृद्धि होगी। पत्नी एवं पुत्र की तरफ से लाभदायी समाचार मिलेंगे। मित्रों से हुई मुलाकात से आनंद मिलेगा। विवाहोत्सुकों को योग्य जीवनसाथी मिल सकता है। समयानुसार उत्तम भोजन सुख है। अविचारी निर्णय से गलतफहमियां खड़ी न हों, इसका ध्यान रखिएगा।

मकर राशि :- आपके लिए आज का दिन आर्थिक दृष्टि से बहुत शुभ है। आज आपकों व्यवसाय में लाभ होंने के संयोग हैं। आप पर उच्च अधिकारीगण की कृपादृष्टि होगी और आपके वर्चस्व में वृद्धि होगी। पदोन्नति की पूरी संभावना है। परिवार में आवश्यक विषयों पर चर्चा होगी। माता का आरोग्य अच्छा रहेगा। धन संपत्ति-मान सम्मान के अधिकारी बनेंगे। घर की साज-सज्जा में फेरबदल करेंगे। दिन के कार्यभार से कुछ थकान का अनुभव होगा, परंतु स्वास्थ्य अच्छा रहेगा एवं गृहस्थ जीवन आनंदपूर्ण बीतेगा।

कुंभ राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको आज अपनी वाणी पर संयम रखें। आज किसी नए कार्य का प्रारंभ न करें और क्रोध एवं आवेश में वृद्धि न आए इसका ध्यान रखें। परिवार एवं स्नेहियों के साथ उग्र विवाद के कारण दुख हो सकता है। संभवत: प्रवास न करें। हितशत्रुओं के प्रति सावधान रहें। हालांकि, मित्रों से भरपूर सहयोग मिलेगा।

मीन राशि :- आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आज आप धार्मिक प्रवृत्तियों में व्यस्त रहेंगे एवं स्नेहीजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सुनहरा अवसर है। कर्मनिष्ठ होकर हाथ पर रखे काम को पूर्ण करने का प्रयास करेंगे। आपका व्यवहार आज न्यायानुकूल रहेगा। क्रोध पर संयम रखिएगा। व्यवसाय में बाधा की आशंका है। उच्चपदाधिकारियों की अप्रसन्नता के कारण दुखी होने की संभावना भी है। आरोग्य मध्यम रहेगा।

उत्तर प्रदेश: छुट्टा जानवरों की समस्या के समाधान के लिए सरकार ने निकाला ये फार्मूला, पंचायतें पकड़ेंगी आवारा पशु

उत्तर प्रदेश सरकार विधानसभा चुनाव से पहले छुट्टा जानवरों की समस्या के समाधान के लिए कवायद तेज कर दी है। इस क्रम में सबसे ज्यादा छुट्टा जानवरों से प्रभावित गोंडा-श्रावस्ती सहित 10 जिलों में नगरीय क्षेत्रों की तरह कार्ययोजना लागू करने का फैसला हुआ है।

इसकी जिम्मेदारी जिला पंचायतों को सौंपी जाएगी। यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य जिलों में भी नई व्यवस्था को लागू किया जाएगा।
प्रदेश में तमाम प्रयास के बावजूद छुट्टा गोवंश चुनौती बने हुए हैं।

लगातार फीडबैक मिल रहा है कि छुट्टा गोवंश फसलों को बड़ा नुकसान पहुंचा रहे हैं। पड़ताल में सामने आया कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुओं को पकड़ने की कोई व्यवस्था ही नहीं है। ग्राम पंचायतों के पास पशुओं को पकड़ने के लिए न तो मैनपावर है और न ही संसाधन ही उपलब्ध हैं।

सूत्रों ने बताया कि कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस समस्या पर चर्चा के बाद कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। इससे कम समय में अधिक निराश्रित गोवंश को संरक्षित किया जा सकेगा।

गो आश्रय स्थल में गोवंश की सुरक्षा के लिए चौकीदार-केयरटेकर की व्यवस्था पंचायतीराज विभाग करेगा। इसके लिए तत्काल शासनादेश जारी करने को कहा गया है।

जमाल खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी अरब ने दी बड़ी प्रतिक्रिया कहा-“फ्रांस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया”

सऊदी अरब ने कहा है कि जमाल खशोगी की हत्या के मामले में फ्रांस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पेरिस में सऊदी दूतावास ने बयान जारी कर कहा कि फ्रांस ने जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है उसका इस मामले से इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।

 सऊदी अरब में सुरक्षा से जुड़े सूत्र ने कहा कि ‘खालिद अलोताइबी’ देश में रहने वाले लोगों में एक बहुत ही सामान्य नाम है और जिस अलोताइबी को फ्रांस ने गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि जमाल खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी शाही गार्ड के एक पूर्व सदस्य को फ्रांस से गिरफ्तार किया गया है। खालिद को मंगलवार को फ्रांस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर के न्यायिक हिरासत में रखा गया है।  33 साल का खालिद भी इन्हीं में से एक है।

इससे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान की छवि काफी खराब हुई थी।  इस हत्या में अपना कोई भी हाथ होने से साफ तौर पर इंकार किया था। खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी की अदालत ने आठ लोगों को सजा सुनाई थी।

कोरोना नियमों का उल्लंघन करने के कारण म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को मिली 2 साल की सजा

नोबेल विजेता और म्यांमार की अपदस्थ नेता आंग सान सू की को कोरोना नियमों के उल्लंघन करने के लिए दो साल की जेल की सजा सुनाई गई है। पहले चार साल की सजा सुनाई गई थी लेकिन बाद में इसे दो साल कम कर दिया गया।

सू की को मूल रूप से चार साल की सजा सुनाई गई थी, लेकिन देश के सैन्य प्रमुखों द्वारा उसे आधा कर दिया गया यानी दो साल की सजा को कम कर दिया गया। दरअसल, आंग सान सू की पर कई आरोप हैं।

सू की ने सेना द्वारा लगाए गए आरोपों से इनकार किया है। संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ और यूके सरकार सहित कई अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने कोर्ट के इस फैसले और जेल की सजा की निंदा की है।

देश का संविधान किसी को भी जेल की सजा सुनाए जाने पर उच्च पद पर आसीन होने या सांसद-विधायक बनने से रोकता है। म्यामांर में गत नवंबर में हुए चुनाव में सू ची की पार्टी को एकतरफा जीत मिली थी.

फारूक अब्दुल्ला का BJP पर तंज़ कहा-“भाजपा चुनावों में नफरत और धर्म-जाति के नाम पर वोट मांगती है”

नेकां प्रमुख एवं सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा लोगों से झूठ बोलती है। चुनावों में नफरत और धर्म-जाति के नाम पर वोट मांगती है। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में 750 किसानों ने शहादत दी।

खुद जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने किसानों का समर्थन करते हुए भाजपा को आगामी चुनाव में हार के संकेत दिए थे। पांच राज्यों में हार को देखते हुए मोदी सरकार ने कृृषि कानून रद्द कर दिए।

नेकां प्रमुख ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अफसरशाही से आम लोगों की सुनवाई नहीं हो रही। खुद भाजपा के पूर्व उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता कहते हैं कि अफसरशाही को खत्म करें नहीं तो यहां के लोग बर्बाद हो जाएंगे। भाजपा सोच रही है कि उसके पास पूर्ण बहुमत है तो वे कुछ भी कर सकते हैं, लेकिन समय इसका जवाब देगा।

डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि हम शांति से अपने अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे। जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य के लोगों ने महात्मा गांधी के भारत को स्वीकार किया है न कि नाथूराम गोड़से के भारत को।

यूपी चुनाव 2022: कांग्रेस ने महिलाओं के लिए अलग से जारी किया घोषणा पत्र, राजनीति में मिलेगी हिस्सेदारी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यूपी चुनाव 2022 के लिए महिलाओं के लिए अलग से घोषणा पत्र जारी किया है। इस मौके पर उन्होंने महिलाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं की।

इस मौके पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ही देश को पहली महिला प्रधानमंत्री दिया। अब जरूरी है कि महिलाओं को राजनीति में भी हिस्सेदारी दी जाए।

इस मौके पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। उन्होंने कहा कि:
– सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 40 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
– पुलिस विभाग में 25 प्रतिशत महिलाओं को नौकरी दी जाएगी। हर थाने में महिला सिपाही की तैनाती की जाएगी।
– सुरक्षा के विशेष अधिकार प्राप्त छह सदस्यीय आयोग का होगा गठन।
– प्रदेश के 25 शहरों में अत्याधुनिक छात्रावास बनाए जाएंगे।
– महिलाओं को सरकारी बसों में फ्री यात्रा की अनुमति।
– मनरेगा में महिलाओं को प्राथमिकता देंगे।
– हर जिले में महिलाओं की सहायता के लिए तीन सदस्यीय मुफ्त कानूनी सहायता का एलान। सलाह के लिए कमेटी का गठन किया जाएगा।
– 50 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार देने वाले उद्यम को कर में छूट मिलेगी।

सरकारी स्कूल की चार छात्राओं ने प्रिंसिपल समेत 9 टीचरों पर लगाया गैंगरेप और छेड़छाड़ का आरोप

राजस्थान के अलवर से स्कूली छात्राओं के साथ गैंगरेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर सरकारी स्कूल की चार छात्राओं ने प्रिंसिपल समेत 9 टीचरों के खिलाफ गैंगरेप और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है.

गैंगरेप के आरोप लगाने वाली एक छात्रा के पिता ने बताया कि वो ट्रक ड्राइवर है और उसकी पत्नी मूक बधिर है. उसकी बेटी 10वीं क्लास में पढ़ती है. वो काम के चलते कई दिन तक घर से बाहर रहता है.

जब वो कुछ दिन पहले घर आया तो उसे पता चला कि उसकी बेटी स्कूल नहीं जा रही है. फिर उसने अपनी बेटी से स्कूल न जाने की वजह पूछी तो उसने बताया कि प्रिंसिपल और टीचर बीते एक साल से उसके साथ गंदा काम कर रहे हैं.

पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो तीन छात्राएं और आगे आईं और उन्होंने बताया कि प्रिंसिपल और टीचर ने उनके साथ भी गलत काम किया, साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी. ये छात्राएं छठवीं, चौथी और तीसरी क्लास में पढ़ती हैं. वहीं इस मामले पर स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. यह सब उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है.

 

भारत में 10% अमीरों की आय देश की कुल आय की 57%, रिपोर्ट में हुआ चौकाने वाला खुलासा

भारत ‘गरीब और बहुत असमानता’ वाला देश है. यहां टॉप 10% अमीरों की आय देश की कुल आय की 57% है. जबकि निचली 50% आबादी की आय देश की कुल आय की सिर्फ 13% है. यह बात ‘विश्व असमानता रिपोर्ट 2022’ में सामने आई है.

 वैश्विक आय में लगभग आधी गिरावट अमीर देशों में और बाकी कम आय वाले और उभरते देशों में है. इसकी मुख्य वजह दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया है. साफ शब्दों में कहा जाए, तो भारत के प्रभाव की वजह से है.

अर्थशास्त्री और विश्व असमानता लैब के को-डायरेक्टर, लुकास चांसल, अर्थशास्त्री थॉमस पिकेटी, इमैनुएल सैज और गेब्रियल जुकमैन द्वारा लिखी गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में टॉप 10 अमीरों की आय देश की कुल आय का 57% है.  1% अमीरों की आय देश की कुल आय के 22% के बराबर है. जबकि निचले स्तर की बात करें, तो 50% आबादी की आय देश की कुल आय का सिर्फ 13% है.

Rajasthan: Congress की ‘महंगाई हटाओ रैली’ से पहले सुर्खियाँ बटोर रहा प्रताप सिंह का ये बयान

राजस्‍थान  में कांग्रेस  12 दिसंबर को होने वाली ‘महंगाई हटाओ रैली’ की तैयारियों में जुटी हुई है. हाल ही में गहलोत सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचारियावास भी इस रैली की तैयारी में जुटे हुए हैं.

प्रताप सिंह ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर एक अजीबो-गरीब बयान दिया है. प्रताप सिंह ने कहा है कि जो नया ओमिक्रॉन वैरिएंट आया है, वह पुराने खतरनाक वैरिएंट को मारने आया है.

जयपुर में पिछले 7 दिनों में कोरोना के 66 मामले मिले हैं, इसके बावजूद स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा रैली में व्यस्त हैं, उन्‍होंने कहा कि ओमिक्रॉन प्राणघातक नहीं है. जब से कांग्रेस की ‘महंगाई हटाओ रैली’ की घोषणा हुई है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या राजस्थान सरकार ने कोरोना को लेकर एक भी मीटिंग नहीं की है.

वहीं राजस्‍थान में जिस परिवार के नौ लोगों मैं कोरोना का नया वैरिएंट मिला था. उस परिवार के चार और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनके सैंपल को जीनोम सीक्‍वेसिंग के लिए भेजा गया है. साथ ही इन सभी को राजस्थान हेल्थ यूनिवर्सिटी में शिफ़्ट कर दिया गया है. वहीं जयपुर में 12 दिसंबर को कांग्रेस की महँगाई हटाओ रैली होनी है, इसके बावजूद इस इलाके को कंटनेमेंट जोन तक घोषित नहीं किया गया है.