Friday , January 10 2025

News Group

‘आकांक्षा पेटी’ के जरिए जनता की राय की मदद से अपना विजन डॉक्यूमेंट तैयार करेगी बीजेपी सरकार

चुनाव की तैयारी में अपने सियासी प्रतिद्वंद्वियों से आगे दिख रही बीजेपी (BJP) अब प्रदेशभर में लोगों की रायशुमारी करेगी. पार्टी चुनाव से पहले ‘आकांक्षा पेटी’ लेकर लोगों के बीच जाएगी.

ये वो बक्सा होगा, जिसमें लोग इस बात का सुझाव दे सकते हैं कि वो बीजेपी के संकल्प पत्र में किन बातों को शामिल करना चाहते हैं. इसकी रूपरेखा तैयार हो गई है. पार्टी जल्द ही तारीख़ की घोषणा करने वाली है.

चुनावी तैयारियों में बीजेपी कोई कोर कसर नहीं रखना चाहती. पार्टी यूपी चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करेगी, लेकिन इससे पहले पार्टी के रणनीतिकारों ने उत्तर प्रदेश के लोगों तक पहुंचने की योजना बनाई है.

लोग चाहते हैं कि ये बदलाव हो. इसलिए बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इन मुद्दों को शामिल किया है. बीजेपी ने कहा था कि लोग राम मंदिर का निर्माण भी चाहते हैं. संकल्प पत्र में भी राम मंदिर को प्रमुखता से शामिल किया गया था, जबकि उस समय इसका मुक़दमा सुप्रीम कोर्ट में चल रहा था.

बीजेपी और सरकार का दावा है कि जनता की ज़्यादातर उम्मीदें योगी सरकार ने न सिर्फ़ पूरी की हैं, बल्कि एक नया उत्तर प्रदेश भी बनाया है. यही बात बीजेपी के लिए चुनौती है.

सरकार की योजनाओं व नीतियों के व्यापक प्रचार के लिए CM धामी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ‘विकास रथ’

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकार की योजनाओं व नीतियों के व्यापक प्रचार के लिए विकास रथ (एलईडी वाहनों) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बुधवार को मुख्यमंत्री आवास से इन वाहनों को रवाना किया गया।

प्रत्येक रूट पर एक विकास रथ, एक नुकड़ नाटक दल व सरकार की योजनाओं पर आधारित प्रचार साहित्य के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। यह प्रचार अभियान पूरे दिसंबर माह चलाया जाएगा।वाहनों द्वारा प्रदेश के 300 प्रमुख स्थानों पर नुकड़ नाटकों व एलईडी फिल्मों के माध्यम से सरकार का प्रचार किया जाएगा।

इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचे और वो इन योजनाओं का पूरा लाभ ले सकें, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं चलाई जा रही हैं।

Dharmendra के 86वें जन्मदिन पर बेटे बॉबी देओल ने लिखा प्यारा नोट व इस तरह एक्टर को किया विश

बॉलीवुड के रियल ‘He-Man’ यानी धर्मेंद्र अपना 86वां जन्मदिन  मना रहे हैं. फ्रेंड्स, सेलेब्स के साथ फैंस भी धमेंद्र को सोशल मीडिया  पर खूब बधाइयां दे रहे हैं.

बॉलीवुड के हीमैन और सबसे डैशिंग हीरो कहे जाने वाले वेटरन एक्टर धर्मेंद्र का आज जन्मदिन है।इस खास मौके पर उनके परिवार के सदस्यों समेत उनके फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं।

पापा के जन्मदिन उनके दोनों बेटों सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol) ने खास बनने की कोशिश की है. दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपने पापा को विश किया है. तस्वीरों में बाप-बेटे की बॉन्डिंग आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा.

बॉबी देओल ने लिखा- ‘मेरे पापा द लेजेंड, तहदिल से आपको प्यार और बधाई. मैं खुशनसीब हूं कि मैं आपको बेटा हूं.’ #HappyBirthday . इसके साथ उन्होंने लवली और हार्ट वाली कई इमोजी शेयर की है.

मालदीव वेकेशन की थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर रकुल प्रीत सिंह ने लगाईं सोशल मीडिया पर आग !

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैन्स से जुड़ी रहती हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर की है और फैंस उनकी तारीफ करना बंद नहीं कर सकते।

थ्रोबैक तस्वीर में रकुल ब्लू बिकिनी में धमाल मचा रही हैं और खूब मस्ती करती नजर आ रही हैं. तस्वीर वायरल हो रही है और पोस्ट किए जाने के 24 घंटे के भीतर इसे छह लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। पोस्ट को अभिनेता के प्रशंसकों से कुछ अद्भुत टिप्पणियां भी मिली हैं। जबकि कुछ ने सिर्फ इमोटिकॉन्स का इस्तेमाल किया है, अन्य ने रकुल को “सेक्सी” और “खूबसूरत” बताया।

 जहां तक ​​काम की बात है, रकुल के पास कुछ हिंदी फिल्में हैं, जिसमें मई का दिन भी शामिल है, जिसमें वह अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ नजर आएंगी। अभिनेता ने अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के साथ और आयुष्मान खुराना के साथ डॉक्टर जी के साथ भी भगवान का शुक्र है। रकुल अपने आगामी उपक्रमों में कुछ जीवंत और दिलचस्प किरदार निभाती नजर आएंगी।

200 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े केस में पूछताछ के लिए दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंची जैकलीन फर्नांडीज

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रहीं. वो आज मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ के लिए दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस पहुंची हैं. जहां उनसे 200 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े के मामले में पूछताछ होनी है.

जैकलीन को अभी हाल ही में इस मामले में फिर से पूछताछ में शामिल होने के लिए ईडी ने नोटिस भेजा था. उन्हें 5 दिसंबर को विभाग ने विदेश जाने से भी रोक दिया था. जैकलीन को तब रोका गया जब वो एयरपोर्ट पर पहुंच गई थीं.

प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट में दाखिल अपनी चार्जशीट में खुलासा किया है कि ठग सुकेश ने ठगी से पैसे से जैकलीन को 10 करोड़ रुपए से ज्यादा के महंगे गिफ्ट्स दिए हैं. इनमें लग्जरी कारें और महंगे जेवरात शामिल हैं.

उसे पुलिस ने 2019 में गिरफ्तार किया था. दिल्ली की तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद भी वो जैकलीन से चेन्नई में मिला और जो फोटोग्राफ वायरल हुए हैं उसने उन्हें अपने फोन से खींचा था.

 

फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की तारीफ में इस यूजर ने लिख दिया कुछ ऐसा जिसका बिग बी ने यूँ दिया रिप्लाई

इस समय अभिषेक बच्चन अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को लेकर चर्चा में हैं।  ‘बॉब बिस्वास’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई है। रिलीज होते ही फिल्म को प्रशंसकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
फैंस को अभिषेक बच्चन की अदाकारी बेहद पसंद आई है। इस फिल्म में अभिषेक जहां मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन का एक नया अवतार देखने को मिला है। इस फिल्म में अभिषेक का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर फैंस हैरान हो गए।

यूजर ने फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ की के बारे में पोस्ट करते हुए तारीफ में लिखा, ”मैं बॉब बिस्वास देखने से खुद को रोक नहीं सका”। इसी के साथ यूजर ने एक आर्टवर्क भी बनाया था लेकिन उसमें ‘बच्चन’ की स्पेलिंग गलत लिखी थी, जिसके बाद यूजर के ट्वीट का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘शुक्रिया’ लेकिन ‘बच्चन’ की स्पेलिंग गलत लिखी हुई है।

 फिल्म में अभिषेक ऑथेंटिक दिखने के लिए अपना वजन बढ़ाया था, उन्होंने प्रोस्थेटिक पेट लगाने से इंकार कर दिया था। जब इस फिल्म की शूटिंग हुई तो अभिषेक का वजन लगभग सौ किलो था। फिल्म बॉब बिस्वास को दीया अन्नपूर्णा घोष ने निर्देशित किया है तो वहीं इस फिल्म के निर्माता हैं सुजॉय घोष, गौरव वर्मा और गौरी खान।

Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: इटली से आया शेफ बनाएगा कपल के लिए 5-टियर वेडिंग केक

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding) की रस्में मंगलवार से ही शुरू हो चुकी हैं. विक्की और कैटरीना की शादी समारोह राजस्थान के जिले सवाई माधोपुर स्थित होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में हो रहा है और यह 9 दिसबंर तक चलेगा.

वेडिंग प्लेस के रूप में एक फोर्ट से लेकर सेलेब्स से सजी मेहमानों की लिस्ट तक, इस शादी में सब कुछ ‘ओवर द टॉप’ यानी ‘ओटीटी’ है. इस शादी समारोह में हर चीज बेहद खास और यूनीक तरीके से की जा रही है और इनसे जुड़े अपडेट लगा हम आपको दे रहे हैं.

खाना किसी भी भारतीय शादी का एक खास हिस्सा होता है. कैटरीना और विक्की की शादी ( FooD Menu) में मेनू में कुछ विशेष व्यंजन शामिल होंगे.

मेनू में लाइव कचौरी, दही भल्ला और चाट स्टॉल, कबाब और पारंपरिक राजस्थानी खाना शामिल हैं. इसमें एक इतालवी शेफ द्वारा बनाया गया 5-टियर वेडिंग केक भी शामिल है नॉर्थ इंडियन फूड में कबाब और मछली के प्लैटर भी शामिल हैं.

दाल बाटी चूरमा जैसे पारंपरिक राजस्थानी खाना, अलग-अलग दालों से बनी लगभग 15 प्रकार की दालों से तैयार होगा. शादी का केक बहुत ही स्पेशल होगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, केक को इटली का एक शेफ बनाएगा. उसकी रंगत नीले और सफेद रंग में होगी. यह 5-टियर टिफनी वेडिंग केक होगा. इसके अलावा पान, गोलगप्पे और अन्य इंडियन फूड के लिए अलग-अलग स्टॉल भी होंगे.

 

एमबापे चैंपियंस लीग: पेरिस सेंट जर्मेन ने क्लब ब्रूज को हराकर जीता मैच, ऐसा रहा मुकाबला

लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और काइलन एमबापे (Kylian Mbappe) के दो-दो गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने क्लब ब्रूज को 4-1 से हराया.

इसके साथ ही एमबापे चैंपियंस लीग के इतिहास में सबसे तेज 30 गोल करने वाले युवा खिलाड़ी बन गए हैं. एमबापे ने 22 साल 352 दिन की उम्र में यह मुकाम हासिल किया है. उन्होंने मेसी का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 23 साल 131 दिन की उम्र में ये कारनामा किया था.

दूसरी ओर ग्रुप ए में मैनचेस्टर सिटी को हालांकि आरबी लिपजिग से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा. सिटी ग्रुप में शीर्ष पर रहकर जबकि पीएसजी दूसरे स्थान की टीम के रूप में आगे बढ़ने में सफल रही. इस बीच अजॉक्स ने स्पोर्टिंग को 4-2 से हराकर ग्रुप सी में लगातार छठी जीत दर्ज की.

मिलान को लिवरपूल ने 2-1 से हराकर लगातार छठी जीत दर्ज की. ऐसे में पोर्टो और एटलेटिको का मैच महत्वपूर्ण बन गया था. एटलेटिको के दो और पोर्टो के एक खिलाड़ी को लाल कार्ड मिलने के कारण दूसरे हाफ में मैदान छोड़ना पड़ा था.  पोर्टो को इसके बाद आखिरी क्षणों में पेनल्टी मिली जिसे सर्जियो ओलिवियरा ने गोल में बदला.

AUS vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने 50.1 ओवर में दस विकेट खोकर बनाए 147 रन, यहाँ देखे अपडेट

इंग्लैंड के गाबा में पहले एशेज टेस्ट के पहले दिन टॉस जितने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 50.1 ओवर में दस विकेट खोकर 147 रन बनाए।खेल के दूसरे सत्र में इंग्लैंड की टीम ने आठ विकेट गंवाए।ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी इयान चैपल ने कहा टीम के कप्तान जो रूट एक बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं फिर भी वे 0 पर आउट हो गए।

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज की पहली गेंद पर सलामी बल्लेबाज रॉरी बर्न्स का विकेट गंवा दिया. बादल छाए हुए थे, पिच पर घास है और ऐसे में रूट का फैसला गलत साबित हुआ. स्टार्क की स्विंग लेती यॉर्कर पर बर्न्स मैच और सीरीज की पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए.

वे खाता भी नहीं खोल पाए. 1936 के बाद पहला अवसर था जब ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में पहली गेंद पर विकेट गिरा. संयोग से85 साल पहले 1936 का मैच भी गाबा में ही खेला गया था. इंग्लैंड ने पहली गेंद पर विकेट गंवाया और उसका स्कोर तीन विकेट पर 20 रन हो गया लेकिन उसने अच्छी वापसी करके मैच जीता था.

हालांकि, चैपल को नए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से बहुत उम्मीदें हैं, जिन्होंने कहा कि वह एक अच्छा कप्तान साबित होगा। कमिंस ने टिम पेन से नेतृत्व की भूमिका संभाली ह.

अमेरिका के बाद अब इस देश ने किया चीन में आयोजित होने वाले 2022 के शीतकालीन ओलंपिक का बहिष्कार

अमेरिका के साथ अब ऑस्ट्रेलिया ने भी चीन में 2022 के शीतकालीन ओलंपिक के राजनयिक बहिष्कार की घोषणा कर दी है. अमेरिका के इस कदम की बीजिंग ने आलोचना की थी.

रिपोर्ट में कहा गया था कि व्हाइट हाउस ने कहा कि चीन के मानवाधिकार रिकॉर्ड की चिंताओं के कारण खेलों में कोई आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल नहीं भेजा जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी एथलीट इसमें भाग ले सकते हैं.

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जेन साकी ने सोमवार को बहिष्कार की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रशासन ओलंपिक में कोई योगदान नहीं देगा. उन्होंने आगे कहा, अमेरिकी राजनयिक या आधिकारिक प्रतिनिधित्व इन खेलों को हमेशा की तरह पीआरसी (पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना) के शिनजियांग में मानवाधिकारों के हनन अत्याचारों के खिलाफ है.