Wednesday , January 8 2025

News Group

यमुना एक्‍सप्रेस वे पर तेज रफ्तार बीएमडब्‍ल्‍यू कार के पलटने से हुआ बड़ा हादसा, टुकड़ों में मिला ड्राइवर का शव

दिल्‍ली से सटे ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्‍सप्रेस वे पर शनिवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया।एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी, जिसमें ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, एक अन्य शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया.

तेज स्‍पीड में जा रही बीएमडब्‍ल्‍यू कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और हवा में पलटी खाते हुई 20 फुट नीचे जा गिरी। इस हादसे में एक व्‍यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।घायल का इलाज कैलाश अस्पताल में चल रहा है. घटना थाना दनकौर क्षेत्र के गलगोटिया यूनिवर्सिटी के पास की है.

 शनिवार की सुबह करीब 8 बजकर 30 मिनटर पर हरियाणा का रहने वाला भरत अपने दोस्त गौरव के साथ BMW स्पोर्ट्स कार से आगरा की ओर यमुना एक्सप्रेस-वे से जा रहा था.

पुलिस ने बताया कि हादसे में कार चालक भरत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गौरव गंभीर रूप से घायल हो गया।  गौरव का कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों व्यक्ति हरियाणा के बहादुरगढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है। 

अगले 24 घंटे में देहरादून, नैनीताल सहित इन जिलों में भारी बारिश के आसार, देखें अपने शहर का हाल

उत्तराखंड में मौसम के मिजाज को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है. राजधानी देहरादून में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी के कई इलाकों में हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है.

गले 24 घंटे में देहरादून और नैनीताल जनपद में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों ने येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, इन जिलों के ज्यादातर इलाकों में तेज गर्जना के साथ कहीं-कहीं भारी से बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना है।

नैनीताल में लोग पिछली आपदा की भयावह तस्वीरें अब तक भूल नहीं सके हैं और अब अक्टूबर की आपदा के बाद राहत कार्य नहीं होने से ज़मीन, मकान व दुकानों पर बड़ा संकट दिखने लगा है. राज्य सरकार केन्द्र की तरफ टकटकी लगाए है, तो वहीं विपक्ष सरकार को घेरने में जुटा है.मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 4 सितंबर से लेकर 7 सितंबर तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज गर्जना के साथ बारिश की संभावना जताई है.

आपदा की तैयारियों के बीच पुराने ज़ख्म भरे नहीं जा सके हैं. नैनीताल के बेतालघाट, खैरना, गरमपानी समेत रामगढ़ और ओखलकांडा में फिर जल प्रलय का खतरा बना हुआ है. बाढ़ सुरक्षा के काम नहीं होने से ग्रामीणों में डर है

UKSSSC पेपर लीक कांड में आज हुई 33वीं गिरफ्तारी, पीआरडी कर्मचारी संजय राणा की बढ़ी मुसीबत

UKSSSC पेपर लीक मामले में शनिवार को 33 वीं गिरफ्तारी हुई। एसटीएफ ने आयोग में तैनात पीआरडी कर्मचारी संजय राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को गिरफ्तार किया।एसटीएफ ने आयोग का पूर्व पीआरडी कर्मचारी संजय राणा पुत्र हयात सिंह राणा निवासी भीमतला जिला चमोली को गिरफ्तार किया है।

स्पेशल टास्क फोर्स ने गवाहों के बयान एवं टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त को अरेस्ट किया। अभियुक्त के कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद हुआ है। अभियुक्त द्वारा पूर्व पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी के साथ मिलकर अपने घर मे लखनऊ से लीक पेपर की फोटो कॉपी करवाई और अपनी पत्नी को पेपर देकर चयन करवा दिया।

इससे पहले शुक्रवार को पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने राजकीय पॉलीटेक्निक हिंडोलाखाल के जूनियर असिस्टेंट को गिरफ्तार किया था। वह मूल रूप से लक्सर, हरिद्वार का रहने वाला है।

उसने कई अभ्यर्थियों को धामपुर में हाकम सिंह के सेंटर पर हल किया हुआ पेपर दिया था। इसे याद कर अभ्यर्थियों ने दोनों दिन परीक्षा में भाग लिया।उसके कब्जे से फोटो कॉपी मशीन और सीपीयू बरामद किया गया है। आरोपी 2014 से अप्रैल 2022 तक आयोग में कार्यरत रहा।

ताइवान की मदद के लिए आगे आया अमेरिका, 1.1 बिलियन हथियारों की बिक्री को दी मंजूरी

चीन और ताइवान-अमेरिका के बीच का तनाव थमने का नाम नहीं ले रहा है अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने चीन से तनाव के बीच ताइवान को 1.1 बिलियन हथियारों की बिक्री को मंजूरी दे दी है.

चीन  के ताइवान स्ट्रेट में आक्रामक सैन्य अभ्यास हमले की धमकी के बाद मंजूरी दी गई है. बीते महीने अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी  ने चीन की आपत्तियों को दरकिनार कर ताईपे की दौरा किया था.

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिका की ओर से ताइवान को 1.09 अरब डॉलर के हथियार बेचे जाएंगे। इनमें 35.5 करोड़ डॉलर की हवा से समुद्र में मार करने वाली हारपून मिसाइलें और 8.5 करोड़ डॉलर की हवा से हवा में मार करने वाली साइडविंडर मिसाइलें शामिल हैं।

इसके अलावा 65.5 करोड़ डॉलर कीमत के निगरानी रडार भी ताइवान को बेचे जाएंगे। यह रडार हवाई हमलों के दौरान ताइवान की सतर्कता बढ़ाने में मदद करेंगे।ताइवान को हथियारों की बिक्री को मंजूरी से साफ हो गया है कि जो बाइडन प्रशासन उसके समर्थन में खड़ा है. फिलवक्त ताईपे चीन के आक्रामक रवैये से भारी दबाव में है.

इससे भड़के ड्रैगन ने ताइवान स्ट्रेट मेंताइवान की लगभग घेराबंदी कर घोषित समय से ज्यादा का आक्रामक सैन्य अभ्यास  किया था. पेलोसी के दौरे के बाद अमेरिकी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी ताइवान का दौरा किया था.

 

चीन में उइगर मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार से हटा पर्दा, संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट से कांप उठी दुनिया

त्तर पश्चिम में बसा शिनजियांग चीन का सबसे बड़ा प्रांत है यह 18 वीं सदी तक चीन का हिस्सा नहीं था।चीन के शिनजियांग प्रांत में सबसे बड़ी आबादी उइगर मुसलमानो की मानी जाती है।

संयुक्त राष्ट्र  की रिपोर्ट में चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों पर अत्याचार को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में UN ने चीन पर ‘मानवाधिकारों के गंभीर उल्लंघन’ का आरोप लगाया है.

चीन में उइगर मुस्लिमों और दूसरे एथनिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहा है. हालांकि, चीन इससे इनकार करता रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि उइगर पर अत्याचार ‘मानवता के खिलाफ अपराध’ की तरह हैं.

उइगर मानवाधिकार परियोजना के कार्यकारी निदेशक ओमर कनाट ने कहा कि “संयुक्त राष्ट्र ने अब आधिकारिक तौर पर माना है कि भयानक अपराध हो रहे हैं.”चीन ने ना केवल इनकी जनसंख्या को काबू करने की कोशिश की बल्कि इनकी भाषा संस्कृति को भी दबाने का प्रयास किया।

इन पर चीन अपनी भाषा संस्कृति थोपने का प्रयास करता रहता है। इन पर अपना धर्म छोड़ने का दबाव बनाया जाने लगा।चीन पर लाखों लोगों को यातना शिविरों में कैद करने, उइगर महिलाओं की जबरन नसबंदी, बच्चों को उनके परिवारों से अलग करने और समुदाय की सांस्कृतिक परंपराओं को मिटाने की कोशिश करने का आरोप लगा है.

सुकेश चंद्रशेखर कांड में आया Nora Fatehi का नाम, तोहफे के संबंध में पूछे गए 50 से ज्यादा सवाल

बाॅलीवुड की ‘दिलबर गर्ल’ यानि एक्ट्रेस नोरा फतेही एक बार फिर 200 करोड़ वसूली मामले में घिर गईं हैं। दिल्ली पुलिस की EOW आर्थिक अपराध शाखा ने अभिनेत्री से जेल में बंद कॉनमैन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। नोरा से सुकेश से मिले तोहफे के संबंध में 50 से ज्यादा सवाल पूछे गए।

नोरा फतेही कहा कि उन्हें सुकेश की आपराधिक पृष्ठभूमि के बारे में नहीं पता था। नोरा ने यह भी कहा कि सुकेश ने उनके मैनेजर से ज्यादा बात की और उनके साथ बहुत कम बातचीत की।”ठगी केस में नोरा फतेही से करीब 7 घंटे तक पूछताछ की और 50 से ज्यादा सवाल पूछे।

नोरा फतेही से 50 से अधिक सवाल पूछे गए – उन्हें क्या उपहार मिले, उन्होंने किससे बात की, वह सुकेश से कहां मिलीं आदि। क्या वह सुकेश की मदद कर रही थी। जिनक जवाब में नोरा ने कहा कि उनका, जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश दोनों के साथ कोई संबंध नहीं है।”नोरा ने सुकेश से बातचीत और मुलाकात की बात स्वीकार करते हुए बताया कि उसने सुकेश से सिर्फ एक कार गिफ्ट में ली थी। इसके अलावा कुछ नहीं लिया।

विवादों से घिरी इस TMC सांसद की Bigg Boss 16 में होगी एंट्री, शो के मेकर्स ने किया अप्रोच

टीवी जगत का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ जल्द शुरू होने वाला है. बिग बॉस 16 अक्टूबर के महीने से टीवी पर टेलीकास्ट होगा. शो ऑन एयर होने से पहले ही शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट हिस्सा लेंगे उनके नामों पर चर्चा शुरू हो गई है.’बिग बॉस 16′ अगले महीने से शुरू होने जा रहा है। ऐसे में इस बाऱ ‘बिग ब़ॉस’ के घर में कौन कौन एंट्री लेने वाला है, ये हर कोई जानना चाहता है।

इससे पहले फैजल शेख, शिविन नारंग, विवियन डीसेना औरमुनव्वर फारूकी के शो का हिस्सा बनने की थबरें आ रही थी। इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ता हुआ नजर आ रहा है।

सलमान खान  के इस शो की पहली झलक सबके सामने आ चुकी है. जिसमें सीजन 16 के थीम के बारे में बताया है. इस साल बिग बॉस हाउस में एक्वॉ थीम रखी गई है. शो को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट बढ़  गई है.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, बंगाली अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां को शो का हिस्सा बनने के लिए शो के मेकर्स की ओर से अप्रोच किया जा रहा है।

तलाक की खबरों के बीच एक बार फिर साथ नजर आएं राजीव-चारू, बहन सुष्मिता सेन ने कह दी ये बात

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी चारु असोपा के बीच काफी समय से अनबन की खबरें आ रही थीं। इतना ही नहीं बात तो तलाक तक आ गई। दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और एक दूसरे को नीचा दिखाने को कोई मौका नहीं छोड़ा।

बिगड़ते रिश्ते के चलते दोनों ने अलग होने का फैसला भी लिया, लेकिन अब कुछ दिनों बाद ही उन्होंने फिर से अपने पैचअप का ऐलान कर दिया। इसी बीच अब भैया-भाभी के पैचअप पर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गणेश चतुर्ती पर चारू ने फैमिली फोटोज शेयर कर फैंस को कन्फ्यूज कर दिया है। दरअसल, चारु ने फोटोज शेयर की हैं जिसमे उनके साथ राजीव सेन, बेटी और उनकी सास भी नजर आ रही हैं।

इतना ही नहीं इस दौरान कोई एक-दूसरे को लेकर फॉर्मल नजर नहीं आ रहा है बल्कि सभी एक-दूसरे के साथ खूब खुश नजर आ रहे हैं।चारु-राजीव हाल ही में गणेश चतुर्थी के मौके पर एक साथ आए। इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर शादी को आगे निभाने की बात कही।

फिल्म ‘गुडबाय’ का पहला पोस्टर हुआ रिलीज़, अमिताभ बच्चन-रश्मिका मंदाना आएँगे साथ नजर

बिग बी के फैंस जहां उन्हें ‘ब्रह्मास्त्र’ में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वहीं ऐसे में अपने प्रशंसकों के उत्साह को और बढ़ाने के लिए दिग्गज कलाकार ने अपनी आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।फिल्म के नए पोस्टर के अनुसार, यह फिल्म 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

सामने आए फिल्म के पोस्ट में ‘गुडबाय’ की पूरी कास्ट एक साथ नजर आ रही हैं. इसे देखने को बाद लग रहा है कि सभी लोग टीवी पर एक साथ मैच देख रहे हों. परिवार के लोगों के चेहरे पर बना तिरंगे का टैटू इस बात की गवाही दे रहा है.

तस्वीर में अमिताभ और रश्मिका मंदाना को स्वेटशर्ट पहने हुए, एक सोफे पर एक-दूसरे के बगल में बैठे हुए दिखाया गया है. ब्लू हुडी में अमिताभ, रश्मिका के हाथों से पॉपकॉर्न लेते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा और भी कास्ट नीना के साथ जमींन पर बैठे और लेटे हुए दिख रहे हैं.

इस फिल्म में उनके साथ साउथ की मशहूर अभिनेत्री रश्मिका मंदाना काम करती नजर आएंगी। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, तभी से फैन्स बेसब्री से इसके हर एक अपडेट का इंतजार कर रहे हैं। बिग बी के पोस्टर साझा करते ही यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।इसके अलावा सफेद सूट-सलवार में फर्श पर बैठीं नीना गुप्ता हंसती हुई दिख रही हैं. सोफे के पीछे दीवार पर ढेर सारे फोटो फ्रेम लगे हैं.

 

 

 

शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ में सोहेल खान की एक्स वाइफ ने किया खुलासा-“मुझे लड़कियां पसंद हैं”

नेटफ्लिक्स के शो ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स’ का पहला सीजन दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इस शो का दूसरा सीजन भी आ गया है, जिसमें सीमा सजदेह, महीप कपूर, भावना पांडे और नीलम कोठारी नजर आ रही हैं।

सीमा तपारिया ने शो में गेस्ट अपीयरेंस दिया है। इस दौरान वह सीमा के लिए परफेक्ट मैच देखती हैं। तो सीमा तपारिया, सीमा सजदेह से पूछती हैं कि क्यों उनकी सोहेल खान के साथ 22 साल लंबी शादी टूटी तो वह कहती हैं कि उनके व्यूज मैच नहीं हुए।

इस सवाल का जवाब देते हुए सीमा सजदेह कुछ ऐसा कह देती हैं, जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी हैरान रह जाते हैं। वह मजाक करते हुए कहती हैं कि मुझे लड़कियां पसंद हैं।

फिर उन्होंने पूछा कि ये पता चलने में उन्हें 22 साल क्यों लग गए तो सीमा पहले थोड़ी दुखी हो जाती हैं और फिर कहती मजाक करते हुए कहती हैं मुझे  लड़कियां पसंद हैं। सीमा तपारिया इस कमेंट को सुनकर खुश नहीं होती हैं।