Saturday , January 11 2025

News Group

साल 2025 में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप की दक्षिण कोरिया तीसरी बार करेगा मेजबानी

साल 2025 में विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप का आयोजन दक्षिण कोरिया के शहर ग्वांगजू में किया जाएगा। स्विटजरलैंड के लुसाने में हुई कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया।

वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप के आयोजन के लिए मैड्रिड ने भी अपना दावा पेश किया था। लेकिन चयन के मामले में ग्वांगजू ने 10 मत हासिल किए जबकि एक वोट मैड्रिड को मिला।

साउथ कोरिया के इतिहास को अगर देखा जाए तो यह तीसरा मौका होगा जब यह देश वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। इससे पहले कोरियाई शहर सियोल 1985 में इस चैंपियशिप की मेजबानी कर चुका है।

साल 2015 में ग्वांगजू ने यूनिवर्सियड में तीरंदाजी प्रतियोगिताओं की मेजबानी की थी, जो मुख्य टूर्नामेंट स्थल और फाइनल के लिए प्रतिष्ठित एशिया संस्कृति केंद्र के बगल में एक अस्थायी क्षेत्र है।

उत्तराखंड चुनाव 2022: 16 दिसंबर को देहरादून आएँगे राहुल गांधी, रैली के लिए किया परेड ग्राउंड का चयन

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की 16 दिसंबर को देहरादून में प्रस्तावित रैली के लिए परेड ग्राउंड का चयन किया गया है। पार्टी की ओर से इसके लिए जिला प्रशासन से अनुमति के लिए आवेदन कर दिया गया है।

इससे पूर्व स्थान चयन के लिए प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव सहित दूसरे नेताओं ने रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल ग्राउंड का भी मुआयना किया। आखिर में परेड ग्राउंड का चयन किया गया।

इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि नौ दिसंबर को विधानसभा में सत्र आयोजित किया जाएगा। इससे पहले आठ दिसंबर को सीएलपी की बैठक भी है।वहीं आगामी चुनाव को लेकर भाजपा जल्द ही प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद यात्रा और विजय संकल्प रैली निकालेगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारियां कर ली है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि चुनाव के लिए पार्टी अगले सप्ताह से दो बड़े कार्यक्रम शुरू करने जा रही है। इसकी तैयारियां हो चुकी है। जिसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में जन आशीर्वाद रैली और विजय संकल्प रैली निकाली जाएगी।

तो इस वजह से बेटी Sara Ali Khan के साथ काम नहीं करना चाहती हैं Amrita Singh, बताई बड़ी वजह

सारा अली खान (Sara Ali Khan) को इंडस्ट्री में तीन साल पूरे हो गए हैं. इन तीन सालों में सारा की 4 फिल्में रिलीज हुई हैं और अब पांचवी फिल्म रिलीज होने जा रही है अतरंगी रे (Atrangi Re).

इंटरव्यू में सारा से उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया तो सारा ने जो जवाब दिया उसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे.

सारा अली खान ने बताया – ‘उन्हें नहीं लगता कि उनकी मां उनके साथ काम करना चाहती हैं. क्योंकि वो मेरी मां हैं. अगर शॉट के दौरान मेरे बाल मेरे चेहरे पर आ जाते हैं और वो सेट पर हैं तो वो तुरंत कट कहेंगीं और मेरे बालों को सही करेंगीं. क्योंकि मैं उनकी बेटी हूं और वो मुझे बेस्ट देखना चाहती हैं. मैं भी नहीं चाहती कि मैं उन्हें कभी भी ऐसी सिचुएशन में डालूं.’

भले ही सारा और अमृता सिंह फिल्म में अब तक साथ नजर ना आई हों लेकिन एक विज्ञापन में वो साथ काम कर चुकी हैं. अमृता सिंह की बात करें तो वो 80 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रह चुकी हैं

मालदीव में वैकेशन एन्जॉय करते नजर आए मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर, वायरल हुई ये तस्वीर

बॉलीवुड स्टार मलाइका अरोड़ा  और अर्जुन कपूर  की मालदीव वैकेशन की शानदार तस्वीरों से फैंस का मन अभी भरा नहीं था कि इस कपल ने मुंबई लौटते ही नए गोल्स सेट कर दिए हैं.

सामने आई तस्वीरों और वीडियो में आप देख सकते हैं कि फैशनस्टा मलाइका अरोड़ा ने इस दौरान रिप्ड जींस, और ब्रालेट को ओवरकोट के साथ टीम अप किया था. इसके साथ ही व्हाइट स्नीकर्स और बैग उनके इस लुक में चार चांद लगा रहा था.

पिछले 4 दिनों से मालदीव में वेकेशन इन्जॉय कर रहे मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अब मुंबई वापस लौट आए हैं.  इस दौरान दोनों का अंदाज देखने लायक था. अर्जुन हर बार की तरह ऑल इन ब्लैक लुक में दिखे तो वहीं मलाइका ने फिर से सारी लाइमलाइट चुरा ली.

शेयर इस वीडियो में मलाइका और अर्जुन दोनों पूल में साइकलिंग करते नजर आए थे. इसके अलावा भी ये पहला मौका है जब मलाइका और अर्जुन एक दूसरे के साथ इतने बेफिक्र नजर आए हैं. दोनों ने एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.

Aishwarya Sharma का विदाई में रो-रोकर हुआ बुरा हाल, देखिए एक्ट्रेस की वेडिंग के Inside Videos

टेलीविजन स्टार नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी की तमाम तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई और खूब वायरल रहीं.

विदाई के दौरान चावल फेंकने की रस्म के दौरान भी ऐश्वर्या की आंखों से आंसू थमने का नाम ही नहीं ले रहे थे. सामने आए इन वीडियोज में आप देख सकते हैं कि ऐश्वर्या के साथ साथ उनका पूरा परिवार इस दौरान काफी भावुक और इमोशनल दिखाई दे रहा है.

टीवी शो गुम हैं किसी के प्यार में लीड रोल में नजर आ रहे नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा ने रीयल लाइफ में सात फेरे ले लिए हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि ये दोनो सीरियल में भी पति-पत्नी के किरदार में दिखाई देते हैं. लंबे इंतजार के बाद नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा उज्जैन में शादी के बंधन में बंध गए.

वहीं उनके राजकुमार नील ने सफेद धोती और कुर्ता के साथ एक दोशाला पहनी थी. नील और ऐश्वर्या की हल्दी सेरेमनी आयोजित की गई थी. हल्दी की रस्म की तमाम तस्वीरें और वीडियो भी खूब वायरल हुए थे.

Neha Dhupia ने पहली बार शेयर किया दूसरी बार मां बनने के बाद का दर्द कहा-“ऐसी हालत हो गई थी…”

बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया (Neha Dhupia) जब से दूसरी बार मां बनी हैं उनके घर में खुशियां ही खुशियां हैं.नेहा अब अपने पति अंगद बेदी (Angad Bedi), बेटी मेहर बेदी (Mehr Bedi) और अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय के साथ फैमिली टाइम बिता रही हैं.

नेहा धूपिया एक बहुत ही बेबाक और रियल फेमिनिस्म वाली एक्ट्रेस हैं. तभी अपने प्रेगनेंसी के दौरान भी उन्होंने फिटनेस से लेकर मेंटल ट्रॉमा तक के बारे में फैंस को बताया.

एक्ट्रेस ने बताया, ”मैं इससे गुजर चुकी हूं. मुझे सेकेंड प्रेगनेंसी के दौरान पता था कि मैं किस ओर जा रही हूं और दूसरी बार पोस्टपार्टम डिप्रेशन को झेलना कैसा होगा…बेबी होने के बाद उसका ख्याल रखने से लेकर उसकी जरुरतों तक, सबकुछ देखने के चक्कर में मां ही सबसे ज्यादा नेगलेक्टेड इंसान बन जाती हैं.

ये बच्चा होने के बाद महिलाओं में होने वाले परिवर्तन होते है. अक्सर आपने बड़े बुजुर्गों को कहते सुना होगा अभी मां बनी हैं आगे ठीक हो जाएगा…लेकिन ये बात समझने वाली है कि ये डिप्रेशन आपको लंबे वक्त तक परेशान कर सकता है.

कैटरीना ने इस वजह से अबतक ऑफिशियल तौर पर नहीं की अपनी शादी की घोषणा, क्या जानते हैं आप

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी इन दिनों बी-टाउन में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है. हालांकि अभी तक विक्की और कैटरीना ने ऑफिशियल तौर पर अपनी शादी को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.

जी हां, लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) पहले तो हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे और उसके बाद क्रिश्चियन रीति-रिवाज से कपल की व्हाइट वेडिंग होगी.

खबरों के अनुसार विक्की और कैटरीना 9 दिसंबर को सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. इतना ही नहीं बल्कि रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि विक्की और कैट की शादी में 400 के करीब महिलाओं और लड़कियों के हाथों पर मेहंदी लगेगी. हर्बल मेहंदी के 400 कोन मेहंदी सेरेमनी की गाला नाइट के लिए वेन्यू पर पहुंचा दिया जाएगा.

जम्मू-कश्मीर: घाटी में तेज़ी से बढ़ रहा ओमिकॉन का खतरा, प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

 जम्मू-कश्मीर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिकॉन को लेकर प्रशासन अलर्ट हो गया है. राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 161 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. अब तक राज्य में ओमिक्रॉन के साथ कोई सकारात्मक मामला सामने नहीं आया है.

कटरा में वैष्णों देवी मंदिर की यात्रा करने जा रहे तीर्थयात्रियों के लिए निगेटिव RT-PCR रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. यहां पिछले एक सप्ताह के दौरान लगभग 200 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं.

वैष्णों देवी जाने वाले यात्रियों को लेकर जिला विकास आयुक्त चरणदीप सिंह ने रविवार को एक आदेश जारी किया है. उन्होंने कटरा और अन्य स्थानों में प्रवेश करने वाले सभी लोगों और तीर्थयात्रियों पर नजर रखने के लिए परीक्षण तेज करने के आदेश दिए हैं.

जिला विकास आयुक्त के आदेशों के अनुसार राज्य में आने वाले सभी यात्रियों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. टेस्ट के दौरान जिसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी उसे क्वारंटाइन कर दिया जाएगा.

महंगी करों के बेहद शौक़ीन हैं टीम इंडिया के ये गब्बर खिलाडी, इनकी शानदार फील्डिंग के फैंस भी हैं दीवाने

 भारत के गब्बर यानी शिखर धवन का आज जन्मदिन है. गब्बर यानी शिखर धवन ने कई मौको पर भारत के लिए अहम पारी खेली हैं. जब भी वो कैच पकड़ते हैं या फिर शानदार फील्डिंग करते हैं तो उनका जश्न करने का तरीका अलग ही होता है.

मूंछो को ताव देते हुए वो दिखाई देते हैं. लेकिन शिखर धवन ऐसे ही गब्बर नहीं बने हैं. उनके इस सफलता के पीछे काफी मेहनत छिपी हुई है. शिखर ने 2004 में दिल्ली की तरफ से फर्स्ट क्लास का क्रिकेट शुरू किया था.

धवन बहुत बड़े प्लेयर हैं. उनके इस बड़े खेल की वजह से ही कुछ दिनों पहले उन्हें अर्जुन पुरस्कार से नवाजा गया. इन सभी के अलावा आईपीएल में 192 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 5784 रन हैं.

ये तो रही उनके प्रोफेशनल लाइफ की बात. अब अगर उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो शिखर धवन किसी राजा से कम अपनी लाइफ नहीं जीते हैं. शिखर का नाम भारत के सबसे अमीर क्रिकेटर की लिस्ट में आता है.

हम सभी को पता है कि गब्बर शानदार कमबैक करने का माद्दा रखते हैं. हम उम्मींद करते हैं कि जल्द ही हमे वो अपनी मूंछों को ताव देते हुए दिखाई देंगे.

आईपीएल 2022: कही इन खिलाड़ियों को रिटेन न करने का फैसला टीम पर न पड़ जाएं भारी

आईपीएल 2022 से पहले टीमों की तैयारी जोरों पर है. सभी टीमें अपने खिलाड़ी रिटेन कर चुकी हैं दो नई टीमें खिलाड़ियों का चुनाव करने में लगी हुई हैं.  कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके बारे में कहा जा सकता है कि उन्हें रिटेन नहीं करना टीमों के लिए भारी भूल साबित हो सकती है.

इन खिलाड़ियों ने पिछले दिनों ऐसा प्रदर्शन किया है, जिससे लग रहा है कि आईपीएल 2022 में वह कोहराम मचा सकते हैं. अगर, ऐसा हुआ तो शायद उन्हें रिटेन नहीं करने वाली टीमें अपने फैसले पर पछताएं. अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कौन से खिलाड़ी तो चलिए आपको बताते हैं-

 रविचंद्रन अश्विन- रविचंद्रन अश्विन दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे हैं. टीम ने इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया. रविचंद्रन अश्विन कुछ महीने पहले आउट ऑफ फॉर्म रहे थे लेकिन उनका हालिया प्रदर्शन जबर्दस्त रहा है. आईपीएल 2022 भारत में ही होना है. ऐसे में स्पिनरों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी. ऐसे में अश्विन की-फैक्टर होंगे. अब अन्य टीमों की निगाह भी मेगा ऑक्शन में उन्हें लेने के लिए लगी होंगी.

 हार्दिक पांड्या- हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं. इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया है. हार्दिक पांड्या का हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इसकी बड़ी वजह उनकी फिटनेस समस्या थी. आईपीएल 2022 की शुरुआत मार्च या अप्रैल तक होने की संभावना है.

ईशान किशन- ईशान किशन शानदार ओपनर बल्लेबाज हैं. वह मुंबई इंडियंस के लिए बेहतरीन पारियां खेल चुके हैं. उनके रिटेन नहीं होने पर तमाम क्रिकेट प्रेमी आश्चर्य जता रहे हैं.  अच्छे ओपनर की तलाश है, ऐसे में सभी की निगाहें ईशान किशन पर होंगी.