Friday , January 10 2025

News Group

सर्दी-जुकाम के साथ साथ चोट के निशान को भी मिटाता हैं केसर का सेवन

केसर के सेहत को कई तरह के फायदे होते हैं. जी दरअसल केसर का आयुर्वेदिक गुण, कई छोटी-छोटी बीमारियों को ठीक करने में आपकी मदद कर सकता है. ऐसे में आयुर्वेद में केसर के अनेक गुण बताए गए हैं.यह एंटी-फंगल के तौर पर भी काम करता है। केसर को चेहरे पर लगाने से डेड स्किन हट जाती है और साफ और चमकदार त्वचा सामने आती है।

अगर छोटे बच्चे को सर्दी-जुकाम हो, तो इसके लिए बच्चे को दूध में मिलाकर केसर देना चाहिए. अदरक के रस में केसर और हींग को मिलाकर बच्चे या बड़े की छाती पर लगाने से लाभ मिलता है.

अगर आपके चेहरे पर दाग-धब्बे या चोट के निशान हैं तो 5-6 तुलसी के पत्तों को मसलकर उसमें दो चुटकी केसर मिलाएं। अब इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें। इससे चेहरे के मार्क्स हट जाएंगे।

आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिए 10 केसर के रेशे दूध के साथ मिलाकर सेवन करने से लाभ मिलता है.असली चंदन को केसर के साथ घिसकर इसका लेप माथे पर लगाने से आंखों की रोशनी बढ़ती है और सिर दर्द नहीं होता है.

अजवाइन के साथ केसर मिलाकर सेवन करने से लाभ होता है. जी दरअसल केसर का सेवन करने से हृदय संबंधी रोग दूर होते हैं.

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

राशिफल
मेष – बहुत बचकर पार करें। आपके अष्‍टम भाव में ग्रहों का जमावड़ा लगा है। सूर्य, चंद्रमा, केतु, बुध। संतान, प्रेम और स्‍वास्‍थ्‍य के मामले में बहुत सावधानी बरतें। व्‍यापार सही चलता रहेगा। कोई नई शुरुआत न करें। थोड़ा बचकर पार करें। बजरंग बली की अराधना करें। लाल वस्‍तु पास रखें।

वृषभ – जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे लेकिन जैसा चल रहा है चलने दें। कोई नई शुरुआत न करें। नौकरी-चाकरी में थोड़ा रिस्‍क रहेगा। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मिथुन – शत्रुओं का समाधान हो जाएगा। राह के रोड़े हट जाएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी ठीक दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क – महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक दें। मन व्‍याकुल रहेगा। प्रेम में उलझें रहेंगे। तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है। बचकर पार करें। बजरंग बली की अराधना करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

सिंह – घरेलू सुख बाधित है। गृहकलह, तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में समस्‍या आ सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी दिख रही है। सूर्यदेव को जल दें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या – पराक्रमी बने रहेंगे। पराक्रम आपको सफलता दिलाएगा। बस नाक-कान-गला की थोड़ी समस्‍या हो सकती है। प्रेम और व्‍यापार आपका बहुत सही दिख रहा है। गणेश जी की अराधना करें। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला – सोच-समझकर निवेश करें। पैसे फंस सकते हैं आपके। स्‍वास्‍थ्‍य करीब-करीब ठीक है। मुख या नेत्र रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति बिल्‍कुल ठीक रहेगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

वृश्चिक – स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। उर्जा के स्‍तर में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। बहुत रिस्‍क न लीजिएगा। प्रेम और व्‍यापार ठीक चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।

धनु – व्‍यापार में समस्‍या हो सकती है। साझेदारी में समस्‍या आ सकती है। सरकारी तंत्र से न उलझें। बच्‍चों और प्रेम का साथ रहेगा। व्‍यापार चलता रहेगा। सूर्यदेव को जल दें।

मकर – आय में आशातीत सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य भी अच्‍छा है। प्रेम और संतान में थोड़ी दूरी रहेगी लेकिन प्रेम रहेगा। बाकी सारी चीजें ठीक दिख रही है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ – व्‍यापारिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। कोर्ट-कचहरी में हार का कुअवसर मिल सकता है। सीने में विकार हो सकता है। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन – स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। अपमानित होने का भय रहेगा। यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम और संतान मध्‍यम दिख रहे हैं। भगवान शिव का जलाभिषेक करें। अच्‍छा हो सकता है

देहरादून हाईवे पर भाजपा समर्थकों की बस से टकराई कार, हादसे में 3 लोगो की मौके पर हुई मौत

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में शनिवार सुबह देहरादून हाईवे पर हुए एक भीषण हादसे में कार सवार दंपती व उनकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।

शनिवार की सुबह देहरादून से सहारनपुर जा रहे एक परिवार की कार ओवरटेक करते समय सामने से आ रही रैली में जा रही भाजपा समर्थकों की बस से जा टकराई। हादसे में कार चालक, उसकी पत्नी और पुत्री की मौके पर मौत हो गई।

हादसे में कार चला रहे प्रवीण चौहान पुत्र बहादुर चौहान( 48) निवासी मेहूवाला देहरादून, उनकी पत्नी मंजू चौहान (45) तथा बेटी शिल्पी चौहान (22) की मृत्यु हो गई तथा उनके दोनों बेटे दीक्षांत ( 20) तथा निशांत (17) गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना के बाद एसडीएम बेहट रामजी लाल और पुलिस क्षेत्राधिकारी चरण सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। थाना अध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोनिजेति रोसैया का 88 वर्ष की आयु में हुआ निधन, तेलंगाना के CM ने जताया शोक

अविभाजित आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कोनिजेति रोसैया का शनिवार को निधन हो गया. इस बात की जानकारी पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी दी. रोसैया 88 वर्ष के थे.

वह 31 अगस्त 2011 से 30 अगस्त 2016 तक तमिलनाडु के राज्यपाल भी रहे. रोसैया ने अपनी राजनीतिक यात्रा 1968 में विधान परिषद के सदस्य के रूप में की थी.

1933 में जन्मे रोसैया ने 1968 में आंध्र प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के रूप में अपनी विधायी यात्रा शुरू की. उन्होंने आंध्र प्रदेश विधानसभा में चिराला का प्रतिनिधित्व भी किया है.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने रोसैया के निधन पर शोक व्यक्त किया है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राव ने रोसैया को एक ऐसा नेता बताया जिन्होंने उस पद की शोभा बढ़ाई जिस पर वह आसीन हुए. राव ने कहा कि दिवंगत नेता के परिजन के प्रति संवेदना जताई.

 

1981 की वो घटना जिसके बाद से आजतक नहीं खुले दिल्ली की कुतुब मीनार के दरवाजे, क्या जानते हैं आप ?

4 दिसंबर 1981 को दिल्ली के कुतुब मीनार में एक दुखद घटना हुई. मीनार के अंदर घुमने गए 45 लोगों की मौत हो गई, जिसमें ज्यादातर छात्र थे. मीनार के अंदर भगदड़ में इनकी मौत हुई थी. इस घटना के बाद मीनार के अंदर जाना बंद कर दिया गया. अब इस घटना को 40 साल बीत गए है.

पहले 1950 के दशक में भी मीनार के शिखर पर सार्वजनिक लोगों का आना-जाना बंद कर दिया गया था. हालांकि, तब पर्यटकों को पहली बालकनी (करीब 10 मंजिला इमारत के बराबर) तक जाने की अनुमति थी.

मिनार के अंदर हवा और प्रकाश के बड़ी-बड़ी खिड़कियां थीं. लेकिन पर्यटकों ने सीढ़ी की दीवार पर सुरक्षा की मांग रख इन खिड़कियों को बंद करा दिया था.

जब भगदड़ हुई तो दिल्ली अरबिंदों कॉलेज के छात्र अनिल कुमार अंदर मौजूद थे. अनिल के साथ उनके 7 दोस्त भी मीनार के अंदर मौजूद थे. वो टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए बताते हैं कि हम सभी अंधेरा होते ही एक साथ नीचे ऊतरने लगे.

उत्तर प्रदेश: 12 साल की किशोरी ने शिक्षक की पिटाई से नाराज़ होकर उठाया ऐसा हैरतंगेज कदम

उत्तर प्रदेश एटा ज़िले के बागवाला थाना क्षेत्र के कसौंन गाँव में सचिन नाम के 12 साल के लड़के ने आत्महत्या कर ली.

वह कक्षा आठ का छात्र था. इस मामले में मृतक छात्र के पिता नरेश का आरोप है कि छात्र ने आत्महत्या स्कूल के प्रधानाध्यापक रविकांत सिंह के स्कूल में सजा देने कारण हुई. जिसके बाद उसने नाराज़गी में आत्महत्या कर ली.

रोज की तरह सचिन अपने गाँव कसौंन में स्कूल में पढ़ने गया था. उसी दिन सचिन की स्कूल के दूसरे छात्रों से लड़ाई हो गयी. इसके बाद आरोप है कि स्कूल के प्रधानाचार्य रविकांत सिंह ने सचिन की कमरे में बंद कर पिटाई कर दी थी और उन्होंने मृतक छात्र को अपने परिजनों को स्कूल बुलाकर लाने को कहा.

वापस आने सचिन घर में उन्हें मृत अवस्था में मिला. बाद सचिन के साथ पढ़ने वाले छात्रों ने प्रधानाध्यापक के ज़रिये पीटने और डांटने से नाराज़ होकर फांसी लगाने की बात बताई. वहीं छात्र की पोस्टमार्टम के बाद परिजनों कल शाम आठ बजे अंतिम संस्कार कर दिया.

Make in India के तहत अब हथियारों की फैक्ट्री बनेगा UP का ये जिला, बनेंगी पांच लाख AK-203 राइफल

भारत में रक्षा निर्माण में आत्मनिर्भरता को एक बड़ा कदम बढ़ाया है, सरकार ने अमेठी के कोरवा, में पांच लाख से ज्यादा AK-203 असॉल्ट राइफलों के उत्पादन की योजना को मंजूरी दी है, यह रक्षा अधिग्रहण में खरीद से मेक इन इंडिया में लगातार बढ़ रहे पैटर्न को दिखाता है.

यह प्रयास रूस के साथ साझेदारी में किया जाएगा और रक्षा क्षेत्र में दोनों देशों के बीच गहरी होती साझेदारी को दर्शाता है.यह परियोजना विभिन्न MSME और अन्य रक्षा उद्योगों को कच्चे माल और घटकों की आपूर्ति के लिए व्यावसायिक अवसर प्रदान करेगी, जिससे रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

7.62 X 39mm कैलिबर AK-203 राइफल्स, तीन दशकों पहले से शामिल इन-सर्विस इंसास राइफल की जगह लेगी, AK-203 असॉल्ट राइफल्स, 300 मीटर की प्रभावी रेंज के साथ, हल्के वजन, मजबूत और सिद्ध तकनीक के साथ आधुनिक असॉल्ट राइफल्स का उपयोग करने में आसान हैं.

“कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद वहां पर पर्यटन और निवेश बढ़ा है”: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एक समिट के दौरान कहा कि कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद वहां पर पर्यटन और निवेश बढ़ा है। कश्मीर के लोग शांति और सुरक्षा के बीच रह रहे हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि भारत अब उन देशों में शामिल है जो दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में मुंहतोड़ जवाब देता है। सीमा पार से फैलाए जा रहे आतंक को अब भारत उनके घर में जाकर खत्म करता है।
यह कारनामा अब तक अमेरिका और इस्राइल ही करते थे, अब हम भी ऐसा करने में सक्षम हैं। उन्होंने आगे कहा कि धारा 370 हटाने और आतंकवाद पर लगाम लगाने के बाद कश्मीर अब धीरे-धीरे देश के साथ एकता के साथ खड़ा हो रहा है, वह राज्य अब सामान्य हो रहा है।
उसके बाद से देश को वैश्विक स्वीकार्यता भी मिल रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि अब स्थित सरकार है। पहले देश में लंबे समय तक गठबंधन की सरकारों का दौर था।

अगले साल यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ सकता हैं तनाव, 94 हजार रुसी सैनिक सीमा पर हुए तैनात

यूक्रेन और रूस की सीमा पर तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। यूक्रेन ने  दावा किया कि रूस ने सीमा पर 94 हजार से अधिक सैनिकों को तैनात किया है और जनवरी के अंत तक इसमें और इजाफा हो सकता है।

अमेरिकी खुफिया अधिकारियों ने पता लगाया है कि रूस यूक्रेन में सैन्य कार्रवाई करने की फिराक में है और इसकी शुरुआत 2022 की शुरुआत में हो सकती है। इसके लिए रूस यूक्रेन की सीमा पर 1 लाख 75 हजार सैनिकों की तैनात करने की योजना बना रहा है।
बाइडन ने कहा, ‘हम लंबे समय से रूस की कार्रवाइयों से अवगत हैं और हम इस मामले में पुतिन के साथ लंबी चर्चा करने वाले हैं।’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘हम रूस के आक्रमण को रोकने के लिए व्यापक और सार्थक कदम उठा रहे हैं। पुतिन जो करने जा रहे हैं, उससे लोग काफी चिंतित हैं। उनके लिए यह करना बहुत मुश्किल हो जाएगा।’

व्हाइट हाउस की प्रवक्ता जेन साकी ने कहा है कि अगर रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई हुई तो बाइडन प्रशासन इसमें हस्तक्षेप करेगा।

श्रीलंका की संसद में पहुंचा सियालकोट में बेरहमी से श्रीलंकाई नागरिक की हत्या करने का मामला

लाहौर से 100 किलोमीटर दूर सियालकोट में एक श्रीलंकाई नागरिक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके शव को जला दिया गया। श्रीलंका की संसद ने इस घटना की घोर निंदा की है।

इसके साथ ही संसद ने वहां के अधिकारियों से देश में बाकी श्रीलंकाई प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। इस घटना को लेकर श्रीलंकाई सरकार और विपक्ष दोनों एकजुट दिखे।

राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने ट्वीट कर कहा कि सियालकोट की घटना निश्चित रूप से बहुत दुखद और शर्मनाक है और किसी भी तरह से धार्मिक नहीं है।

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘प्रियांथा ने कथित तौर पर कट्टरपंथी टीएलपी का एक पोस्टर फाड़ दिया, जिसमें कुरान की आयतें लिखी हुई थीं और उसे कूड़ेदान में फेंक दिया।

उनमें से ज्यादातर टीएलपी के कार्यकर्ता और समर्थक थे। अधिकारी ने कहा, ‘भीड़ ने प्रियांथा को कारखाने से खींच लिया और उसी पीट पीटी कर हत्या कर दी। ‘