Friday , January 10 2025

News Group

बड़ी खबर: कल ओडिशा के पुरी तट से टकरा सकता हैं चक्रवाती तूफान ‘जवाद’, इन जगहों के लिए रेड अलर्ट जारी

बंगाल की खाड़ी बने निम्न दबाव वाला क्षेत्र  चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ में तब्दील हो गया और इसके रविवार दोपहर को ओडिशा के पुरी तट से टकराने के आसार हैं।

एनडीआरएफ ने बचाव व राहत कार्य के लिए 64 टीमों को इस चक्रवात से निपटने के लिए तैयार रखा है। इस चक्रवात को जवाद नाम सऊदी अरब ने दिया है।
मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय मोहापात्रा के मुताबिक ‘जवाद’ उत्तरी आंध्र प्रदेश पर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम मध्य तट की ओर बढ़ रहा है।
एनडीआरएफ महानिदेशक अतुल करवल ने कहा, हम चक्रवात की चाल पर नजर बनाए हुए हैं। 46 टीमों को अधिक खतरे वाले प्रदेशों में मोर्चे पर तैनात कर दिया गया है। इनमें 19 पश्चिम बंगाल, 17 ओडिशा और 19 टीमें आंध्र प्रदेश में हैं.
चक्रवात के कारण पश्चिम बंगाल में शनिवार-रविवार और असम मेघालय व त्रिपुरा में रविवार-सोमवार को कुछ इलाकों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने मध्य एवं उत्तरी बंगाल की खाड़ी में रविवार तक मछुआरों को न जाने की सलाह दी है।

संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक आज, क्या जल्द खत्म हो जाएगा किसान आंदोलन ? जानिए यहाँ

कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की अहम बैठक के लिए मोर्चा के नेता जुट चुके हैं। बैठक शुरू हो गई है। वहीं इससे पहले करीब एक घंटे तक हरियाणा के किसान नेताओं की बैठक चली।

माना जा रहा है कि आज मोर्चा अहम निर्णय ले सकता है, हालांकि आंदोलन वापसी के आसार कम हैं। किसान नेता रणजीत सिंह राजो ने कहा कि किसान अब घर तो जाना चाहते हैं, लेकिन कब जाना है और कैसे जाना है, यह मोर्चा तय करेगा।

उन्होंने कहा कि तीन कानून वापस हो गए हैं, लेकिन एमएसपी की गारंटी समेत 6 मुद्दे अभी बाकी है। अहम बात यह है कि हरियाणा सरकार के साथ किसानों की बैठक में सरकार ने मुआवजा देने से इनकार दिया है।

 खींचातानी के सवाल पर उन्होंने कहा कि किसानों में कोई खींचतान नहीं है। कुछ मीडिया ग्रुप जानबूझकर किसानों में खींचतान दिखा रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा एक था, एक है और एक ही रहेगा। यहां से इकट्ठा संयुक्त किसान मोर्चा ही वापस जाएगा।

उत्तराखंड: आज देहरादून के परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को करेंगे संबोधित

उत्तराखंड में सत्तारूढ़ भाजपा को चुनावी वैतरणी पार करने के लिए मोदी मैजिक की दरकरार है।विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के पक्ष में वातावरण बनाने के लिए भाजपा ने आज शनिवार को देहरादून के परेड मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा रखी है।

रैली में शामिल होने निकले कार्यकर्ता, सड़कों पर लगा जाम पीएम मोदी की रैली में शामिल होने के लिए विभिन्न जगहों से कार्यकर्ता देहरादूनप पहुंचे हैं। पुलिस ने ट्रैफिर प्लान बनाया था, लेकिन बाइकों और कारों से हजारों कार्यकर्ता परेड मैदान जाने के लिए निकले।

पीएम की रैली का विरोध कर रहे एनएसयूआई कार्यकर्ता गिरफ्तार एनएसयूआई ने पीएम मौदी के दौरे का विरोध किया है। कार्यकर्ता डीएवी पीजी कॉलेज से परेड ग्राउंड के लिए काले झंडे लेकर निकले। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी गो बैक के नारे भी लगाए।

जुटने लगी समर्थकों की भीड़ देहरादून के परेड मैदान में आयोजित पीएम मोदी की जनसभा के लिए सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है। कोई मास्क पहनकर तो हाथ में झंडा लेकर रैली में पहुंचा है।

ओमीक्रॉन वेरिएंट के बढ़ते खतरे को देखते हुए साउथ अफ्रीका के दौरे को लेकर BCCI ने जारी किया एक बड़ा अपडेट

 टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है वो ये कि मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि ये दौरा अब 17 की जगह 26 दिसंबर से शुरू हो सकता है.

जिसमें 2 टेस्ट 3 वन-डे होंगे. T20 के मैचों को कम किया गया है. आपको बताते चलें कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (omicron) से इस समय पूरी दुनिया दहशत में है.

पुराने प्लान की बात करें तो 17 दिसंबर से साउथ अफ्रीका दौरा होना था, जिसमें 3 टेस्ट, 3 वनडे 4 T-20 के मैच शामिल थे. लेकिन जब दौरे के समय को आगे बढ़ाया गया है तो फिर मैचों की संख्या भी कम कर दी गयी है.

पूर्व खिलाडियों ने BCCI से पूछा है कि क्यों ये दौरा रद्द नहीं किया जा रहा है. तो BCCI यही मान रहा है कि बायो-बबल खिलाड़ियों का वहां होगा तो फिर ज्यादा समस्या पैदा नहीं होंगी. ले

India vs New Zealand: दूसरे टेस्ट मैच में Mayank Agarwal ने शानदार शतक के पीछे बताया इस शख्स का हाथ

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

मैच के पहले दिन ओपनर मंयक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने शानदार शतक जमाकर भारत को परेशानी से बाहर निकाला। इसी शतक को लेकर मयंक ने अहम खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने पूर्व भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर का वीडियो देखकर अपनी बल्लेबाजी तकनीक में सुधार किया। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने शतक जमाया।

मयंक ने कहा, “सुनील गावस्कर सर ने कमेंट्री के दौरान मेरे खराब प्रदर्शन को लेकर बात की थी और उन्होंने मुझे बैक-लिफ्ट को कम करने की सलाह दी थी। सर ने कहा कि मुझे अपनी पारी की शुरुआत में बल्ले को थोड़ा नीचे रखने पर विचार करना चाहिए। । मैंने अपने तरीके में थोड़ा बदलाव किया, जो कारगर रहा।”

30 साल के मयंक अब तक भारत में खेली 9 पारियों में 93.37 की प्रभावी औसत से 747 रन बना चुके हैं। वे इतनी कम पारियों में ही 4 शतक जमा चुके हैं। चार में से 2 शतकों को तो उन्होंने दोहरे शतक में तब्दील किया है। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनमें तेज रन बनाने का दम तो है ही वे लंबी पारियां खेलने की भी काबिलियत रखते हैं।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच ऐसा रहा दूसरे दिन का मैच, भारत ने 6 विकेट खोकर बनाए 285 रन

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रा रहा था.

जबकि दूसरा मुकाबला 1988 में हुआ था जिसमें भारतीय टीम ने 132 रनों से जीत हासिल की थी. भारतीय टीम ने अब तक वानखेड़े स्टेडियम में कुल 25 मुकाबले खेले हैं. इसमें से टीम को 11 मैचों में जीत मिली है, जबकि 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 7 मैच ड्रॉ हुए हैं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव.

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, विलियम सोमरविले.

मदरहुड लाइफ एन्जॉय करती नजर आई नेहा धूपिया, दो माह के बेटे के साथ शेयर की ये तस्वीर

बाॅलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया इन दिनों मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। नेहा ने इसी साल अक्टूबर में दूसरी मां बनीं। उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है।

नेहा आए दिन अपने लाडले की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। शेयर की इन तस्वीरों में नेहा ने कभी भी अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया।नेहा बच्चे को गोद में लेकर ममता से लबरेज नजर आती हैं।तस्वीरों के साथ नेहा ने लिखा- ‘दो महीने अपने बच्चे को अथक प्यार…उफ्फ मेरा दिल भरा हुआ है।’ इस तस्वीर को देखकर फैंस के साथ सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं।

इससे पहले अंगद बेटी अपने बच्चे को दूध पिलाते हुए नजर आए थे। उन्होंने इसकी तस्वीर भी फैंस के साथ शेयर की थी। तस्वीर में अंगद अपने डेढ़ महीने के बच्चे को गोद में लिए लिविंग रूम में बैठे हैं और दूध पिला रहे हैं।

 

तो ये हैं साल 2021 के मोस्ट Searched बॉलीवुड सेलेब्रिटी, इस एक्टर के बेटे ने बटोरी सुर्खियां

साल 2020 की तरह ही 2021 में भी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल तरह ही रहा। ये साल भी पिछले साल की तरह मामला ड्रग्स केस और स्टार्स के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की खबरों से भरा रहा।  अब याहू ने साल के अंत में 2021 में मोस्ट सर्च्ड सेलेब्रिटी की लिस्ट निकाली। अपने सर्च इंजन पर किए गए सर्च के मुताबिक याहू हर साल लिस्ट जारी करता है।

मोस्ट सर्च्ड मेल सेलेब्रिटी की बात करें तो बिग बाॅस 13 के विनर और टीवी के दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने इस लिस्ट में नंबर वन की पोजिशन पर रहे हैं।2 सितंबर को सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था।  एक्टर के बारे में बहुत सर्च भी किया गया और अभी भी फैंस सिद्धार्थ के निधन के दुख से बाहर नहीं आ पाए हैं

बात करें सेकेंड पोज़िशन की तो इस लिस्ट के दूसरे पायदान पर बॉलीवुड के खान सलमान खान मौजूद हैं। ‘दबंग खान’ की पाॅपुलैरिटी से तो हर कोई वाकिफ है। सलमान को सोशल मीडिया पर राधे और अंतिम के चलते सर्च किया गया 

याहू की मोस्ट सर्च्ड फीमेल सेलेब्रिटी की तो इस लिस्ट में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलिब्रिटी में करीना कपूर खान का नाम पहले नंबर पर, बॉलीवुड एक्ट्रैस कैटरीना कैफ इस लिस्ट में दूसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली एक्ट्रेस रहीं।

कैटरीना अपनी शादी की चर्चा को लेकर सबसे ज्यादा लाइमलाइट में हैं। नंबर 3 के पायदान की तो ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा, चौथे नंबर पर दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट पांचवीं सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली सेलेब्रिटी बनीं।

जैस्मिन भसीन ने खरीदा नया घर व बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ शेयर की पहली झलक

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन और अली गोनी,’खतरों के खिलाड़ी’ शो से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। बिग बॉस में भी इन दोनों के बीच की केमिस्ट्री फैंस को खूब पसंद आई थी।

हाल ही में एक्ट्रेस जैस्मिन ने नया अपार्टमेंट खरीदा है। जैस्मिन के नया घर खरीदने पर उनके फैंस बहुत खुश हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। ऐसे में उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी पीछे रह जाए ऐसा हो ही नहीं सकता।

अली गोनी ने जैस्मीन भसीन के घर की झलक शेयर करते हुए लिखा, ”नए घर के लिए बधाई हो मेरी जान, मुझे पता है तुमने इसके लिए कितनी मेहनत की है”। इसके बाद जैस्मीन ने रिप्लाई में लिखा,”हमारा घर”। तो वहीं अली गोनी की बहन इल्हाम गोनी ने इस पोस्ट पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा,”अल्लाह तुम्हें बुरी नजर से बचाए”।

इसी बीच अली गोनी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है जिसमें वे ‘मेरी शादी कब होगी’ का गेम खेलते नजर आ रहे हैं। इस गेम में का जवाब आता है ‘नेवर’। इसके बाद अली दोबारा ये गेम खेलते हैं जिसमें जैस्मिन भी साथ में बैठी नजर आ रही हैं।

Katrina-Vicky ने शादी में अटेंड होने वाले महमानों से करवाए इस कॉन्ट्रैक्ट पर साइन, फॉलो करने होंगे ये 2 रूल्स

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे दोनों की शादी को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. कैटरीना  और विक्की  दोनों अपने रिलेशनशिप को नया नाम देते हुए शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, शादी में आए सभी मेहमानों के प्रवेश करने के लिए एक गुप्त कोड रखा गया है। किसी को भी फोन यूज करने तक की अनुमति नहीं हैं। विक्की और कैटरीना का पूरा परिवार शादी की तैयारियों में बिजी हैं।

इसी बीच कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंच मिशेल भी बहन की शादी अटेंड करने के लिए इंडिया आ गए हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने एक तस्वीर शेयर कर लिखा-‘भारत आत्म को सुकन देता है।’ बीती शाम ही शादी की तैयारियों के बीच कैटरीना की खास दोस्त और डिजाइनर अनीता श्रॉफ अदजानिया एक्ट्रेस के घर के बाहर देखा गया।