Friday , January 10 2025

News Group

रियालिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में नजर आएंगी शहनाज गिल, मेकर्स ने शो की TRP बढाने के लिए लिया ये फैसला

 ‘बिग बाॅस 13′ फेम शहनाज गिल अपने करीबी दोस्त और बिग बॉस के को-कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक हुए निधन से बुरी तरह टूट गई हैं। भले ही सिद्धार्थ के निधन को 3 महीने का समय बीत गया है।   शहनाज जल्द ही रियालिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में नजर आ सकती हैं।

टीआरपी बढ़ाने के लिए मेकर्स ने 5-5 वाइल्ड कार्ड एंट्री करवाई। शो में कंटेस्टेंट्स चूहे-बिल्ली की तरह लड़ रहे हैं। मेकर्स ने तो राखी सावंत के साथ-साथ उनके पति रितेश की भी एंट्री करवाई लेकिन हर कोशिश बर्बाद ही हो रही है

ऐसे में अपनी डूबती नांव को बचाने के लिए मेकर्स बिग बॉस 15 के मेकर्स शहनाज गिल को अप्रोच किया है। एक एंटरटेनमेंट पोर्ट्ल की रिपोर्ट के मुताबिक बिग बॉस 15 के निर्माता चाहते हैं कि एक्ट्रेस शहनाज गिल शो में बतौर गेस्ट हिस्सा ले।

ऐसे में मेकर्स ने शहनाज के साथ काॅन्टैकट किया है हालांकि अभी तक एक्ट्रेस शहनाज गिल ने मेकर्स के इस ऑफर को एक्सेप्ट नहीं किया है। शहनाज इस ऑफर को स्वीकार करती हैं या नहीं ये देखने वाली बात होगी।

पीएफ खाताधारकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, EPFO आपको दे रहा हैं एक लाख रुपये का फायदा

पीएफ खाताधारकों (PF accountholders) के लिए बड़ी खुशखबरी है. अब अगर आपको पैसों की जरूरत है तो EPFO आपको एक लाख रुपये (PF withdrawal rule) का फायदा मिल सकता है और इस पैसे के लिए आपको कोई भी डॉक्युमेंट देने की भी जरूरत नहीं है.

ईपीएफओ ने कहा, ‘जानलेवा बीमारियों की स्थिति में कई बार मरीज को तुरंत अस्‍पताल भर्ती कराना अनिवार्य हो जाता है ताकि उनकी जान बचाई जा सके. इस तरह के नाजुक हालत वाले मरीजों की बीमारी पर होने वाले खर्च को पूरा करने के लिए एडवांस की सुविधा दी जा रही है.’

अस्‍पताल से डिस्‍चार्ज होने के 45 दिनों के अंदर मेडिकल स्लिप जमा करनी होती है. बता दें आपके फाइनल बिल को एडवांस रकम के साथ एडजस्ट कर दिया जाता है.

कैसे निकाल सकते हैं पैसा-

>> आप ऑफिशियल वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर ऑनलाइन एडवांस क्लेम ले सकते हैं.

>> इसके अलावा unifiedportalmem.epfindia.gov.in से भी एडवांस क्लेम किया जा सकता है.

>> अब आपको Proceed for Online Claim पर क्लिक करना है.

>> ड्रॉप डाउन से PF Advance को (Form 31) सलेक्ट करना है.

>> इसके बाद में आपको पैसा निकालने का कारण भी देना होगा.

>> अब आपको अमाउंट एंटर करनी है और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी.

>> इसके बाद में अपनी एड्रेस की डिटेल्स फिल करें.

>> Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर आए ओटीपी को एंटर करें.

>> अब आपका क्लेम फाइल हो जाएगा.

Maruti Suzuki जल्द कार लवर्स के लिए मार्किट में पेश करेगी ये 5 नई गाड़ियाँ

मारुति सुजुकी के लिए साल 2021 ज्यादा खास नहीं रहा है जिसके नतीजन इसकी बाजार हिस्सेदारी में धीरे-धीरे गिरावट आई है. हालांकि, 2022 आने के साथ नंबर एक कार मेकर नई जनरेशन के एसयूवी के साथ आएगी जिसके कमी के चलते में कंपनी को बड़े पैमाने पर बाजार के प्रीमियम एंड में अपनी उपस्थिति की कीमत चुकानी पड़ी है.

हाल ही में एक प्राइवेट डीलर सम्मेलन में, मारुति सुजुकी ने अगले तीन सालों के लिए अपने रोड मैप की एक झलक दी, जिसमें वह कंपटीटर कार मैनुफैक्चरर्स से एसयूवी की नई रेंज को लाने के लिए पांच नई एसयूवी लॉन्च करेगी. यहां पर हमने पांच एसयूवी को लिस्ट किया है जिन्हें मारुति सुजुकी अगले साल पेश करने जा रही है. जानिए इनकी डिटेल्स के बारे में…

नई सेकेंड जनरेशन की विटारा ब्रेजा मारुति सुजुकी की पूरी तरह से नई एसयूवी लाइनअप में से पहली होगी. सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के नए अवतार की तस्वीरें पहले ही लीक की जा चुकी हैं और यह वर्तमान रिपीटेशन से पूरी तरह से अलग दिखता है, एक ही बॉक्सी रुख के साथ एक नई डिजाइन लैंग्वेज मिलती है.

आने वाले सालों में मारुति सुजुकी द्वारा पेश की गई नई विटारा ब्रेजा एकमात्र सब-फोर मीटर एसयूवी नहीं है. काम के मामले में एक और नई एसयूवी है, जिसे विटारा ब्रेजा के ऊपर रखा जाएगा और नेक्सा शोरूम के माध्यम से बेचा जाएगा.

मारुति सुजुकी ने Mahindra XUV700, Tata Safari, Hyundai Alcazar और आने वाली Kia Carens जैसी दूसरी SUVs के साथ मुकाबला करने के लिए थ्री-रो SUV की भी पुष्टि की है. यह भारतीय कार बाजार में मारुति सुजुकी की प्रमुख पेशकश होने जा रही है और यह अर्टिगा के प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है लेकिन इसके हुड के नीचे एक बड़ा इंजन होगा.

 

JIPMER में नौकरी करने का सुनेहरा मौका, आज के आज ऐसे करें आवेदन

जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च ने क्लिनिकल ट्रॉयल कॉर्डिनेटर के रिक्त पदों को भरने के लिए अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं ।

महत्वपूर्ण सूचनाएं-

पद का नाम- क्लिनिकल ट्रॉयल कॉर्डिनेटर

कुल पद – 1

अंतिम तिथि- 31 – 12 -2021

स्थान- कराईकाल

आयु सीमा-

उम्मीदवारों कि अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो.

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

मुंहासे और डार्क स्‍पॉट्स से निजात पाने के लिए आप भी आजमाएं ये सिंपल स्टेप्स

मुंहासे और डार्क स्‍पॉट्स से चेहरे की सारी खूबसूरती छिप जाती है। लड़कियां अपने चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिये न जानें कितने ही जतन करती हैं मगर एक पिंपल का निशान सारे किये धरे पर पानी फेर देता है। मगर कई लड़कियां ऐसी हैं जो मेकअप का सही इस्‍तेमाल करना नहीं जानती इसलिये आज हम आपको बताएंगे कि इसकी मदद से आप एक्‍ने के दाग धब्‍बों को कैसे हाइड कर सकती हैं।

वहीं फाउंडेशन लगाने के बाद भी मुंहासे के निशान दिखने लगते है। चलिए जानते है मेकअप करने का सही तरीका।मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छे से धोना चाहिए।

फेसवॉश करने से चेहरे के बैक्टीरिया हट जाते है। बैक्टीरिया की वजह चेहरे पर मुंहासें हो जाते है।चेहरे पर पिंपल के निशान छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है।

कंसीलर फाउंडेशन के बाद लगाया जाता है। कंसीलर को आंखों के नीचे काले घेरे छिपाने के इस्तेमाल किया जाता है। कंसीलर लगाने से चेहरे पर पिंपल के निशान को भी छिपाया जा सकता है।फाउंडेशन लगाने के बाद सेटिंग पाउडर से बेस को सेट करें।

 

बॉडी लोशन खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान अथवा जल्दी ड्राई हो जाएगी आपकी स्किन

अगर आपकी स्किन ड्राई है तो शरीर के लिए एक अच्छा बॉडी लोशन या बॉडी बटर का इस्तेमाल करें और चेहरे के लिए एक अच्छा मॉइस्चराइजर पास रखें.

एक अच्छा मॉइस्चराइजर या बॉडी लोशन खरीदते समय याद रखें कि उसमें शीया बटर या कोकोआ बटर, अच्छे नेचुरल ऑयल्स जैसे बादाम, जैतून और ग्लिसरीन हों. हफ्ते में दो बार फेस स्क्रब का इस्तेमाल करें. स्किन का हेल्दी होना बहुत जरूरी है क्योंकि वो हमारे शरीर का एक कवच है. इसलिए सिर्फ सुन्दर दिखने के लिए स्किन का ध्यान रखना जरूरी नहीं है. जितना स्वस्थ हमारा शरीर होगा उतनी ही स्वस्थ हमारी स्किन होगी.

ऑयली स्किन के लिए मुल्तानी मिट्टी एकदम परफेक्ट है। मुल्तानी पैक बनाने के लिए आपको मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल चाहिए। दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा लें। 15 मिनट बाद पानी से अपना चेहरा धो लें। चेहरा धोने के बाद चेहरे पर हल्का सा मॉइश्चराइजर लगा लें।

मुल्तानी मिट्टी ड्राई स्किन के लिए कापी लाभकारी है। ड्राई स्किन क के लिए मुल्तानी मिट्टी , शहद और ऐलोवेरा जेल लें। मुल्तानी मिट्टी का पैक बनाने के लिए शहद, मुल्तानी मिट्टी और ऐलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिलाएं। पेस्ट तैयार होने के बाद इसे लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरा धो लें। चेहरा धोने के बाद स्किन मॉइश्चराइजर लगाएं।

 

30 की उम्र में जवान दिखने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट की जगह लगाएं ये चीजें

बहुत सी महिलाओं की त्‍वचा औयली होती है, जिस कारण हर समय उन्‍हें पिंपल का दर्द झेलना पड़ता है. ऐसे में चंदन पाउडर का फेस पैक उनके बहुत काम आ सकता है.

अगर आपको सुंदर और गोरी त्‍वचा चाहिये तो अभी से ही चंदन फेस पैक लगाना शुरु कर दें. अगर आप समझ नहीं पा रही हैं कि चंदन पाउडर को कौन कौन सी सामग्रियों के साथ मिला कर फेस पैक बनाएं तो, नीचे आपकी मदद के लिये ऐसे फेस पैक दिये हुए हैं जो आसानी से घर में बनाए जा सकते हैं .

*फेस मास्क माथे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए विटामिन सी से भरपूर फेस मास्क का इस्तेमाल करें। फलों में विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है। फलों के छिलकों का पेस्ट बनाकर अपने चेहरे पर लगाएं। अब हल्के हाथों से अपने चेहरे की मसाज करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी माथे की झुर्रियां गायब हो जाएंगी।

*कटोरी दही माथे की झुर्रियो को दूर करने के लिए एक कटोरी दही ले। और इसे फिर इसमें निम्बू के साथ साथ गुलाबजल डालकर अच्छे से मिला दे। अब इस लेप को माथे पर लग ले। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में झुर्रिया खत्म हो जाएगी।

* अलसी के तेल माथे की झुर्रियों को दूर करने के लिए अलसी के तेल का इस्तेमाल करें। आप चाहे तो रोजाना दो चम्मच अलसी के तेल का सेवन भी कर सकते हैं। अलसी के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी झुर्रियां दूर हो जाएंगे ।

पेपर स्प्रिंग रोल्स घर पर बनाने के लिए देखें इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री

– 1 उबला आलू मैश किया हुआ
– 1/3 कप लाल प्‍याज कटी हुई
– 1/3 कप धनिया कटा हुआ
– 1 अंडा फेंटा हुआ- नमक
– 4 कप तेल
– चाट मसाला स्वाद अनुसार
– राइस रैपिंग पेपर

बनाने की विधि

1 चम्‍मच मैदा में 3 चम्‍मच पानी डालकर सबसे पहले आपको एक स्मूथ पेस्ट तैयार करना है। अब भरावन की सामग्रियों को मिक्‍स कर लें। किचन की स्‍लैब पर या फिर एक थाली पर स्‍प्रिंग रोल रैपिंग पेपर रखें। इस पर आपको भरावन रखना है।

अब अगर आपको इसे अच्छे से रैप करना है तो मैदे और पानी का तैयार पेस्‍ट प्रयोग कर के किनारों को चिपकाएं। इसी तरह से कई सारे रोल तैयार कर लें और गरम तेल में गोल्‍डन ब्राउन होने तक तल लें। फिर इन्‍हें छान कर प्‍लेट पर निकालें और चटनी के साथ सर्व करें।

शरीर की थकान को दूर करने के साथ उसे उर्जावान बनाता हैं लेमन टी का सेवन

अक्सर हम लोग नींबू को सलाद के रूप में इस्तेमाल करते हैं। नींबू पानी पीने से भी हमें बहुत ऊर्जा मिलती है और हमारी थकान दूर होती है।इसी तरह अगर आप नींबू की चाय यानी लेमन टी का इस्तेमाल करते हैं तो यह आपके स्वास्थय के लिए बहुत ही अच्छा है।

इसे बनाना बेहद ही आसान है। सबसे पहले पानी उबालें। अब जैसे ही पानी उबलना शुरू हो उसमें चाय की पत्ती, नींबू का रस और अदरक डाल लें। आप इसमें शहद भी डाल सकते हैं। इसे आप सुबह के अलावा शाम को भी पी सकते हैं।

नियमित रूप से नींबू की चाय पीने से अस्थमा जैसी सांस संबंधी समस्याओं में राहत मिलती है। नींबू की चाय गठिया रोगी के लिए भी फायदेमंद होती है।लेमन टी में फ्लेवोनोइड्स नामक केमिकल होते हैं जो धमनियों में ब्लड के थक्के बनने से रोकता है जिससे आपको हार्ट अटैक का खतरा कम रहता है।

इसलिए अगर आप खुद को दिल से जुड़ी बीमारियों से बचाना चाहते हैं तो लेमन टी का सेवन शुरू कर दें.
लेमन टी सर्दी और इस दौरान आने वाली बुखार के लक्षणों को कम करने में मददगार होती है। सर्दी और जुकाम होने पर नींबू की चाय में अदरक को मिलाकर पी सकते हैं।

स्वास्थ और सौंदर्य दोनों के लिए बेहद फायदेमंद हैं सरसो का तेल, जानिए कैसे

सरसो का तेल शरीर पर लगाने के कई फायदे होते है आज हम आपको इसके फायदे बताने जा रहे है।पहले के लोग इसी तेल का इस्तेमाल करते थे अपने बालो पर या अपने चेहरे पर सरसों का तेल स्वास्थ्य स्वास्थ और सौंदर्य दोनों के लिए अच्छा माना जाता है।आज हम आपको बताते है की सरसो का तेल लगाने के हमारी सेहत को कितने फायदे है।

प्रतिदिन खाने के लिए मात्र 2.5 चम्मच से ज्यादा इसका प्रयोग नहीं करना चाहिए। सरसों के तेल का प्रयोग खाने में करने से खाने का स्वाद ओर ज्यादा बढिय़ा हो जाता हैं।

हम जानतें हैं कि यह पीले रंग का तेल खाने के साथ-साथ हमारे शरीर की त्वचा, बालों के लिए बहुत अधिक गुणकारी हैं। सरसों के तेल की मालिश करने से हम कई प्रकार की परेशानियों से पूरी तरह मुक्त हो सकते हैं।

यह हमारी त्वचा में होने वाले संक्रमण और रेशेज से छुटकारा दिलाने में हमारी बहुत मदद करता हैं। क्योंकि इस तेल में एंटीफंगल व एंटीबैक्टीरियल मौजूद रहते हैं। जो हमारे शरीर के लिए बेहद उपयोगी व लाभकारी होते हैं। आइए आज आपको बताते है सरसों के तेल के गुणकारी फायदों के बारें में..