Saturday , January 11 2025

News Group

आर्मी कैडेट काॅलेज के 118 वें दीक्षा समारोह में 68 कैडेट को JNU की डिग्री से किया गया सम्मानित

भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए ) स्थित आर्मी कैडेट काॅलेज (एसीसी) के 118 वें दीक्षा समारोह में 68 कैडेट को जेएनयू की डिग्री से नवाजा गया। एसीसी में तीन साल के कड़े प्रशिक्षण और पढ़ाई के बाद ये कैडेट आईएमए की मुख्यधारा से जुड़ गए हैं।

आईएमए के खेत्रपाल सभागार में आयोजित दीक्षा समारोह में कमाडेंट लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह ने कैडेट्स को स्नातक की उपाधि व अवाॅर्ड प्रदान किए। उपाधि पाने वालों में 31 विज्ञान और 37 कैडेट कला वर्ग में स्नातक हुए।

कमांडेंट ने अफसर बनने की राह पर अग्रसर कैडेटों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कैडेटों को याद दिलाया कि एसीसी ने देश को बड़ी संख्या में ऐसे जांबाज अफसर दिए हैं, आर्मी कैडेट काॅलेज के कई कैडेट सेना में उच्च पदों पर आसीन हुए हैं।

उन्होंने कहा कि उपाधि पाने वाले कैडेटों की जिंदगी का यह एक अहम पड़ाव है। कहा कि उनके सामने कई चुनौतियां होंगी, मगर देश की आन, बान और शान बनाए रखने की जिम्मेदारी अब उनके हाथों में होगी।

फुल और पार्ट टाइम विशेषज्ञ के पदों पर यहाँ निकली भर्ती, ऐसे करें घर बैठे अप्लाई

कर्मचारी राज्य बीमा निगम पटना ने फुल और पार्ट टाइम विशेषज्ञ के पदो पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं –

पद का नाम- फुल और पार्ट टाइम विशेषज्ञ

कुल पद – 3

साक्षात्कार – 14 – 12 -2021

स्थान- पटना

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 69 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

एजुकेशन-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से एम.बी.बी.एस डिग्री प्राप्त हो और अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार 14-12-2021 को साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

भारी बारिश के कारण भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट शुरू होने से पहले आई ये बड़ी मुसीबत

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। दो मैचों की सीरीज का यह आखिरी मुकाबला है और यहां जीतने वाली टीम ट्रॉफी भी अपने नाम कर लेगी।

इसके बाद एक बार फिर 10.30 बजे पिच का मुआयना किया गया जिसके बाद टॉस 11.30 बजे और मैच दोपहर 12 बजे शुरू होने का फैसला लिया गया। वहीं ओवर घटाकर 78 कर दिए गए हैं।

बारिश रूक चुकी है लेकिन अंपायरों का कहना है कि 30 गज का सर्कल और गेंदबाजों का रनअप मुख्य मसला है।

बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी किए गए अपडेट में बताया गया कि तीनों ही खिलाड़ी कानपुर टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे और मैच में उतरने के लिए फिट नहीं हैं।

भारत : शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव

न्यूजीलैंड : टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल, रचिम रवींद्रन, काइल जैमीसन, टिम साउथी, एजाज पटेल, विल सोमरविले

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने सुनील नरेन को किया रिटेन तो क्रिकेटर ने कहा-“यह मेरा दूसरा घर है…”

इंडियन प्रीमियर लीग कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के अहम खिलाड़ी सुनील नरेन ने फ्रेंचाइजी द्वारा एक बार फिर रिटेन करने पर बड़ा बयान दिया है। साल 2012 और 2014 में केकेआर को आईपीएल का खिताब जिताने वाले नरेन ने कहा, यह फ्रेंचाइजी उनके लिए घर की तरह है और वह इससे अलग होकर किसी दूसरी टीम में नहीं जाना चाहते हैं।

फ्रेंचाइजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में वेस्टइंडीज के खतरनाक गेंदबाज सुनील नरेन ने कहा, मेरे लिए केकेआर के अलावा और कोई टीम नहीं है, मैंने आईपीएल में सारा क्रिकेट यहीं पर खेला है, मुझे इस फ्रेंचाइजी के लिए आगे खेलना अच्छा लगेगा, यह घर से दूर मेरे लिए एक दूसरे घर की तरह है, मैं इस टीम के अलावा दूसरी टीम में जाना नहीं चाहता।
केकेआर ने अपने कई बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जिनमें टीम कप्तान इयोन मोर्गन मोर्गन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल के नाम शामिल हैं। फेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन को रिटेन किया है।

सुनील नरेन ने साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में शामिल हुए थे। तब से वह लगातार इस टीम के लिए खेल रहे हैं। उन्होंने केकेआर के लिए आईपीएल में 134 मैच खेले हैं जिनकी 133 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 143 विकेट लेने में सफल रहे।

न्यूजीलैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, कोहनी की चोट के कारण केन विलियमसन हुए मैच से बाहर

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन बाईं कोहनी की तकलीफ फिर उभरने के कारण भारत के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रहा दूसरा और आखिरी टेस्ट नहीं खेल सकेंगे।

कोच गैरी स्टीड ने कहा कि कानपुर टेस्ट के दौरान चोट फिर से उभर आई और अभी तक ठीक नहीं हो सकी है। इसी वजह से उन्हें बाहर रखने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘ऐसे बार-बार उभरने वाली चोट से निपटना केन के लिए आसान नहीं है। हम साल भर इससे बचाव में कामयाब रहे और टी20 विश्व कप में भी।”

उन्होंने कहा, ‘कानपुर टेस्ट तो उसने खेल लिया लेकिन यहां नहीं खेल सकेगा। यह साल चोट की वजह से उसके लिए कठिन रहा और अब हमें ऐसी रणनीति बनानी होगी कि चोट बार बार उसे परेशान नहीं करे। उसे आराम की जरूरत है।’

WhatsApp पर इस फीचर की मदद से आप भी दूसरों से छिपा सकते हैं अपनी पर्सनल चैट

WhatsApp चैट किसी के लिए भी बहुत पर्सनल होती है.आप अपनी चैट को किसी को भी नहीं पढ़वाना चाहते हैं. इसे प्रॉटेक्ट करने के लिए आप उस पर पासवर्ड लगाते हैं. आप कैसे अपनी चैट को और सुरक्षित बना सकते हैं. आप चाहें एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हों या फिर आईफोन दोनों में यह फीचर आपको मिलेगा.

फिंगर प्रिंट लॉक को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर होना जरूरी है. अब करीब 8000 रुपए या उससे ज्यादा कीमत में आने वाले लगभग सभी स्मार्टफोन्स में फिंगर प्रिंट स्कैनर होता है.

How to set up on iPhone

सबसे पहले चेक करें की टच आईडी enabled हो.
अब आपको अपना WhatsApp खोलना होगा.
अब सेटिंग में जाएं, फिर अकाउंट में जाएं और प्राइवेसी में जाएं.
स्क्रोल डाउन करके स्क्रीन लॉक पर टैप करें.
अब “Require Touch ID” ऑप्शन पर टैप करें.
अब आपको टाइम ड्यूरेशन सलेक्ट करने का ऑप्शन मिलेगा. आप तुरंत, एक मिनट, 15 मिनट और after 30 minute सलेक्ट कर सकते हैं.

क्या आपके Twitter अकाउंट पर भी अचानक कम हो रहे हैं फॉलोअर्स तो आज ही हो जाए सावधान

भारत में ट्विटर पर लोगों के फॉलोअर्स घट रहे हैं. लोग अपने फॉलोअर्स घटने के लगातार ट्वीट कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने तो कुछ ही मिनटों में 100 से ज्यादा फॉलोअर्स खो दिए हैं. कुछ का कहना है कि अचानक ही उनके हजारों फॉलोअर्स घट गए हैं.

माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म बॉट्स से छुटकारा पाने के लिए समय समय पर ऐसा करते हैं. इसमें वह यूजर्स के पासवर्ड और डिटेल्स बीच-बीच में वेरिफाई करते रहते हैं. ऐसा करने से फर्जी अकाउंट को हटाने में मदद मिलती है.

ट्विटर ने तब कहा था कि जिन यूजर्स को स्पैम में डाला गया है जब तक उनके पासवर्ड या फोन नंबर कंफर्म नहीं हो जाते तब तक वह फॉलोअर काउंट में नहीं आएंगे.

ट्विटर ने अपनी पर्सनल इंफोर्मेसन सिक्योरिटी पॉलिसी में बदलाव किए हैं. ट्विटर ने यूजर्स को प्राइवेट में मीडिया फाइल जैसे फोटो और वीडियो शेयर करने पर रोक लगा दी थी.

ट्विटर के नए सीईओ पराग अग्रवाल भी इससे नहीं बच पाएं. ट्विटर पर उनके 360.3k फॉलोअर्स थे जिनमें से 43.7k फॉलोअर्स कम हो गए हैं. ट्विटर पर लोगों के फॉलोअर्स घट रहे हैं इसकी शिकायत लोग नए सीईओ को ट्विटर पर टैग करके कर रहे हैं. कुछ यूजर इसे रोकने के लिए भी कह रहे हैं.

बॉलीवुड में चल रहे वेडिंग सीजन के बीच Sara Ali Khan ने किया खुलासा, इस शख्स से करेंगी शादी

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री में काफी फेमस हैं. सारा अली खान ने काफी कम समय में हिंदी सिनेमा जगत में अपनी अलग पहचान बनाई है.

सारा अली खान फिल्म ‘अतरंगी रे’ को लेकर फिलहाल सुर्खियों में बनी हुई हैं. अक्षय कुमार और धनुष के साथ सारा अली खान फिल्म में रोमांस करती हुई दिखाई देंगी.

सारा अली खान ने बॉलीवुड वेडिंग सीजन के बीच एक बड़ा खुलासा कर दिया है. सारा अली खान ने बताया कि वह किससे शादी करेंगी. सारा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह ऐसे व्यक्ति से शादी करेंगी जो उनकी मां के साथ आकर रह सके.

सारा अली खान ने कहा कि वह बिना शर्माए कह सकती हैं कि उनकी मां अमृता सिंह ने कैसे एक सिंगल मां होते हुए उनकी परवरिश की है.

दिशा पाटनी जल्द Hollywood इंडस्ट्री में करेंगी एंट्री, इस प्रसिद्ध डायरेक्टर की फिल्म में आएंगी नजर

बॉलीवुड में छा चुकीं दिशा पाटनी जल्द ही एक विलेन रिटर्न में नजर आने वाली हैं. दिशा बॉलीवुड  छोड़ हॉलीवुड (Hollywood) की राह पकड़ने वाली हैं. दिशा पाटनी एक प्रसिद्ध हॉलीवुड डायरेक्टर की फिल्म का अहम हिस्सा बनने जा रही हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मलंग फिल्म में दिशा पाटनी का काम हॉलीवुड के एक निर्देशक को काफी पसंद आया है साथ ही वो सोशल मीडिया पर भी उन्हें काफी फॉलो करते हैं.  ऐसे में कहा जा रहा है कि जल्द ही हॉलीवुड के वो निर्देशक दिशा से मुलाकात कर सकते हैं और इस प्रोजेक्ट पर काम शुरु कर सकते हैं.

फिल्म ईद पर रिलीज हुई थी. इससे पहले भारत में भी दिशा पाटनी ने सलमान संग स्क्रीन शेयर की थी. वहीं दिशा पाटनी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो दिशा पाटनी सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर एक विलेन रिटर्न में नजर आने वाली हैं. जिसमें अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी लीड रोल में होंगे.

शादी की तस्वीरों से लाखों रूपए कमाएंगे Katrina Kaif और Vicky Kaushal, यहाँ जानिए आखिर कैसे

अगर आपको लगता है कि कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लीक हो सकती हैं तो शायद आपका अंदाजा गलत हो.

विक्की-कैट ने अपनी शादी की तस्वीरों के राइट्स एक इंटरनेशल मैगजीन को बेच दिए हैं. यहां तक कि कैटरीना और उनकी टीम इस मैगजीन के इंडियन एडिशन से जल्द ही डील फाइनल करने वाली है और इसके लिए उन्हें मोटी रकम मिली है.

कपल शादी में आए मेहमानों से NDA (नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट) साइन करवाएगा ताकि वो शादी से जुड़े फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर ना कर पाएं. वैसे, विक-कैट अकेले ऐसे सेलेब्स नहीं हैं जिन्होंने अपनी शादी की तस्वीरों के राइट्स किसी मैगजीन को करोड़ों में बेचे हों.

इसके अलावा उन्होंने हैलो मैगजीन को भी कुछ फोटोज बेची थीं. अन्य सेलेब्स में सोनम कपूर और प्रीति जिंटा का नाम शामिल है. हालांकि, सोनम ने मेहमानों पर शादी से जुड़ी किसी भी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर करने का बैन नहीं लगाया था.