Friday , January 10 2025

News Group

Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन, कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन पर होगी चर्चा

संसद सत्र का आज चौथा दिन है. चौथे दिन भी संसद के दोनों सदनों में हंगामे के आसार दिख रहे हैं. राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर आज भी संसद के दोनों सदनों में हंगामा जारी रह सकता है.

निलंबित 12 सांसद कह चुके हैं कि वो माफी नहीं मांगेंगे, वहीं विपक्ष के तमाम बड़े नेता भी फिलहाल माफी के खिलाफ ही नजर आ रहे हैं. ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन भी हंगामा जारी रहने की संभावना है.

आज लोकसभा में नियम 193 के तहत कोरोना वायरस के नए रूप को लेकर चर्चा होगी. चर्चा शुरू होने से पहले स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया कोरोना और ओमीक्रोन वेरिएंट पर एक बयान भी दे सकते हैं.

लोकसभा में बुधवार को सहायता प्राप्त जननीय प्रौद्योगिकी (विनियमन) विधेयक, 2021 पेश किया गया जिसमें अंतर गर्भाशयी गर्भाधान से जुड़े विषयों पर दिशानिर्देशों एवं व्यवस्था का मानकीकरण करने तथा महिलाओं एवं बच्‍चों को शोषण से संरक्षण प्रदान करने का प्रावधान किया गया है.

दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर 30 प्रतिशत घटाया VAT, जानें आपके शहर में रेट घटे क्या

आज से दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है क्योंकि कल दिल्ली सरकार ने पेट्रोल पर लगने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स (VAT) को 30 प्रतिशत से घटाकर 19.40 फीसदी कर दिया था.

देश भर में सबसे महंगा पेट्रोल इस समय मुंबई में ही मिल रहा है. वहीं कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर के दाम पर मिल रहा है. इसके अलावा दक्षिणी शहर चेन्नई में 101.40 रुपये के दाम पर पेट्रोल और 91.43 रुपये प्रति लीटर पर डीजल बिक रहा है.

यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल के दाम 95.28 रुपये प्रति लीटर हैं और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

एमपी के भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.

बेंगलुरू में पेट्रोल 100.58 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 85.01 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

असम के गुवाहाटी में पेट्रोल 94.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 81.29 रुपये प्रति लीटर पर हैं.

 

 

मौसम विभाग ने साइक्लोन ‘जवाद’ को लेकर जारी किया अलर्ट, ओड़िशा के तटीय जिले में होगी तेज़ बारिश

मौसम विभाग (IMD) ने  साइक्लोन ‘जवाद’ के आने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार 12 घंटे में अंडमान सागर में कम दबाव का क्षेत्र बनेगा.

2 दिसंबर को यह गहरे दबाव में तब्दील होगा जो 4 दिसंबर की सुबह आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों से टकरा सकता है. चक्रवात के कारण दक्षिण बंगाल के लगभग सभी जिलों में बहुत तेज बारिश होने की संभावना है.

तेज बारिश से फसलों को ज्यादा नुकसान हो सकता है. मौसम विभाग की मानें तो तूफान का असर छत्तीसगढ़ पर भी पड़ सकता है.आईएमडी के मृत्युंजय महापात्र ने 3 दिसम्बर से ओड़िशा के तटीय जिले में बारिश होने की जानकारी दी है.

उन्होंने समुद्र में जाने वाले सभी मछुआरों को 2 दिसंबर तक वापस आ जाने के लिए अनुरोध किया है.  चक्रवात ‘जवाद’ के खतरे को देखते हुए रेलवे ने एहतियाती उपाय और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है.

 

 

कमला हैरिस ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के टेस्ट को लेकर रूस पर कसा शिकंजा कह दी ये बड़ी बात…

अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने एंटी-सैटेलाइट मिसाइल के टेस्ट को लेकर रूस पर हमला बोला.हैरिस ने  राष्ट्रीय अंतरिक्ष परिषद की उद्घाटन बैठक में रूस के टेस्ट को “गैर-जिम्मेदार” बताया और कहा कि इससे रूस ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन को मलबे से खतरे में डाल दिया.

हैरिस ने कहा, “अंतरिक्ष के जिम्मेदार उपयोग के लिए स्पष्ट मानदंडों के बिना हम अपनी राष्ट्रीय और वैश्विक सुरक्षा के लिए खतरों का वास्तविक जोखिम खड़ा कर रहे हैं.” उन्होंने कहा, “पिछले महीने एंटी-सैटेलाइट तकनीक के परीक्षण के रूस के “गैर-जिम्मेदाराना कृत्य” ने मलबे बनाया, जिसने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) को खतरे में डाल दिया.

इस साल चीन के हाइपरसोनिक हथियारों के परीक्षण ने भी चिंताएं बढ़ाई हैं. इससे पृथ्वी की परिक्रमा करने वाली प्रणालियों पर हथियारों की होड़ की संभावना बढ़ गई है. इसके अलावा रूस द्वारा किए गए एंटी-सैटेलाइट मिसाइल को लेकर अमेरिका लगातार अपनी चिंताएं जताता रहा है.

शेयर बाजार: प्री-ओपनिंग में देखने को मिली हल्की तेजी, सेंसेक्स करीब 100 अंक ऊपर खुला

शेयर बाजार की आज शुरुआत अच्छी तेजी के साथ हुई है और सेंसेक्स शुरुआती मिनटों में ही 142 अंक यानी 0.25 फीसदी की बढ़त के साथ 57,826.79 पर ट्रेड करता देखा गया. इसके अलावा निफ्टी 50.65 अंक यानी 0.30 फीसदी की तेजी के साथ 17,217.55 के लेवल पर कारोबार कर रहा था.

 आज प्री-ओपनिंग में एनएसई का निफ्टी 8.05 अंक यानी 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 17175 पर कारोबार कर रहा था और बीएसई का सेंसेक्स 21.34 अंक यानी 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 57,706.13 पर कारोबार करता देखा गया. इससे संकेत मिले कि घरेलू शेयर बाजार आज तेजी के साथ खुल सकता है.

कल के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्ट 1 फीसदी चढ़कर बंद हुए. इस तेजी में बैंक निफ्टी की करीब 2 फीसदी की तेजी का बड़ा हाथ रहा. कल के कारोबार में सेंसेक्स 620 अंक चढ़कर 57,685 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 184 अंक चढ़कर 17,167 पर बंद होने में कामयाब रहा.

UP Election 2022: आज विजय रथ लेकर ललितपुर पहुंचेंगे सपा मुखिया अखिलेश यादव, ऐसा रहेगा कार्यक्रम

 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज विजय रथ लेकर ललितपुर में पहुंचेंगे.ललितपुर में रोड शो के बाद अखिलेश यादव यहां से झांसी जाएंगे. झांसी में कल जनसभा को संबोधित करेंगे.

अखिलेश यादव आज सुबह 11 बजे विजय रथ लेकर ललितपुर आएंगे.  शाम को झांसी में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. कल यानी शुक्रवार को अखिलेश सुबह करीब 10.30 बजे से रोड शो करेंगे.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस रोड शो के आयोजन को लेकर स्थानीय नेता काफी एक्टिव नजर आ रहा हैं.  झांसी में तैयारियां जोरों शोरों पर हैं.  झांसी दौरे के दौरान पार्टी नेता अखिलेश यादव का अलग-अलग जगहों पर स्वागत करेंगे.

 

महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत के मामले में JMM नेता पंकज मिश्रा के खिलाफ दर्ज होगा केस

रखंड में साहिबगंज की महिला पुलिस सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की  की संदिग्ध मौत के बाद वायरल ऑडियो को लेकर रांची की स्पेशल एससी-एसटी कोर्ट ने अहम आदेश दिया है.

अदालत ने रांची  के सिटी एसपी, साहिबगंज के तत्कालीन डीएसपी प्रमोद कुमार, रांची के एससी-एसटी थाना प्रभारी समेत पंकज मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया है.

साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित महिला थाना की प्रभारी रही सब इंस्पेक्टर रूपा तिर्की की मौत बीते 3 मई को हुई थी. उनका शव सरकारी क्वार्टर में फंदे से झूलता हुआ मिला था. रूपा तिर्की रांची की रहने वाली थी.

रूपा तिर्की के पिता द्वारा दायर याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट ने मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया था. सीबीआई ने मामले की जांच के दौरान भी पिछले दिनों सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ की थी.

अब एससी-एसटी स्पेशल कोर्ट ने सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत आरोपी पंकज मिश्रा के अलावा रांची के सिटी एसपी, साहिबगंज के तत्कालीन डीएसपी प्रमोद कुमार और रांची के एससी-एसटी थाना प्रभारी के खिलाफ केस करने का आदेश दिया है.

कल न्यूजीलैंड और भारत के बीच होगा टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच, जानिए आखिर किसका कटेगा पत्ता

भारतीय टीम वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी. इस मैच में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टीम में वापस लौटेंगे. इसके अलावा भी टीम इंडिया आखिरी मुकाबले में कुछ बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है.

इस सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था और भारतीय टीम जीत के बेहद करीब जाकर चूक गई थी. ऐसे में इस मैच में टीम किसी भी तरह की गलती नहीं करना चाहेगी. टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन समेत कुछ महत्वपूर्ण बातों पर एक नजर डाल लेते हैं.

पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई करने वाले अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में केवल 4 रन बनाए थे. लंबे समय से रहाणे अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसी परिस्थिति में रहाणे को दूसरे टेस्ट मुकाबले से बाहर किया जा सकता है.

पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन वे चोटिल हो गए थे. अगर दूसरे टेस्ट मैच के लिए वह फिट नहीं हुए तो उनकी जगह केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

पंजाब चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में दिखे सीएम Arvind Kejriwal, आज पठानकोट के दौरे पर करेंगे बड़ा चुनावी वादा

कुछ महीने बाद होने वाले पंजाब चुनाव को लेकर दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल पूरी तरह से एक्टिव मोड में नज़र आ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल  गुरुवार को पंजाब के पठानकोट का दौरा करेंगे.

आम आदमी पार्टी की ओर से अरविंद केजरीवाल के पठानकोट दौरे की जानकारी मुहैया करवाई गई है. आप के प्रदेश प्रमुख और सांसद भगवंत मान ने एक बयान में कहा कि दौरे के दौरान केजरीवाल पंजाब के लोगों के लिए अपनी चौथी गारंटी की घोषणा करेंगे.

अपने बीते तीन दौरों में अरविंद केजरीवाल किसानों, व्यापारियों को महिला वोटर्स को लुभाने की कोशिश कर चुके हैं.केजरीवाल राज्य में आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली, 24 घंटे बिजली की आपूर्ति, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज और दवाएं और महिलाओं को 1,000 रुपये प्रति महीना देने का पहले ही वादा कर चुके हैं.

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का इस दिन उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिसंबर के दूसरे सप्ताह में वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना देश के लोगों को समर्पित करेंगे.

बिमल पटेल ने एक वेबिनार को संबोधित करते हुए कहा कि साइट को विकसित करते समय मंदिर की मूल संरचना से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है.उन्होंने कहा कि क्षेत्र को सुंदर बनाने के अलावा पर्यटक सुविधाओं को भी बढ़ाया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ”परियोजना में मंदिर चौक, वाराणसी सिटी गैलरी, संग्रहालय, बहुउद्देशीय सभागार, हॉल, भक्त सुविधा केंद्र,  आध्यात्मिक पुस्तक स्थान और अन्य निर्माण शामिल है.’

इसकी शुरुआत मार्च 2019 में हुई थी. इसके लोकार्पण का कार्यक्रम बहुत ही भव्य होगा. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि श्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के दौरान पूरे एक माह तक काशी में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.