Friday , January 10 2025

News Group

Vicky Kaushal से शादी करने के बाद जानिए आखिर कितने करोड़ की मालकिन बन जाएंगी Katrina Kaif

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की खबरें इन दिनों मीडिया में खूब छायी हुई हैं. उनकी शादी की तैयारियां भी बड़े जोरों शोरों से चल रही हैं.

कैटरीना कैफ बॉलीवुड की ए ग्रेड की एक्ट्रेस हैं जो एक फिल्म के लिए 11 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. वो बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस में आती हैं. यही नहीं वो पांच बार World Sexiest Woman रह चुकी है. फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक 2017 से लगातार तीन साल तक कैटरीना कैफ दुनिया भर की 100 हाईएस्ट पेड सेलिब्रिटीज में शामिल रही हैं.

विक्की कौशल की बात करें तो वो कमाई के मामले में कैटरीना कैफ से काफी पीछे नजर आते हैं. लेकिन इंडस्ट्री में उन्होंने अपनी मेहनत से काफी नाम कमाया है. विक्की कौशल नेशनल अवॉर्ड भी जीत चुके हैं.
प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो विक्की एक फिल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. जो करीब 22 करोड़ रुपये के आसपास होती हैं.

 

तलाक की ख़बरों के बीच Nick और Priyanka ने वेडिंग एनिवर्सरी पर मनाई रोमांटिक डेट, देखें तस्वीर

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और अमेरिकन सिंगर निक जोनास (Nick Jonas) की आज यानी 2 दिसंबर को मैरिज एनिवर्सरी है.

खबर है कि अपने बिजी शूटिंग शैड्यूल से समय निकालकर यह कपल इस खास दिन को एन्जॉय कर रहा है. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास के शादी 2 दिसंबर 2018 को राजस्थान के उम्मेद भवन पैलेस में हिंदू और इसाई रीति-रिवाजों से हुई थी.

अब अपनी तीसरी मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर प्रियंका और निक क्या कर रहे हैं? इसके बारे में भी आपको बताते हैं. इस तस्वीर में निक और प्रियंका तो दिखाई नहीं दे रहे हैं लेकिन टेबल पर ढेर सारी मोमबत्तियों समेत एक कार्ड जरूर दिखाई देता है.

इस कार्ड पर लिखा है, ‘फाउंड यू, मैरिड यू, कीपिंग यू’. साथ ही इस फोटो पर एक जगह प्रियंका ने लिखा है ‘ऑलवेज एंड फॉरएवर’. वहीं निक द्वारशेयर की गई एक तस्वीर में प्रियंका एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए रेडी नजर आ रही हैं.

उत्तर प्रदेश: चुनाव की तैयारियों में लगी प्रियंका गांधी, आज मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को करेंगी संबोधित

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस  को वापस लाने की जी-तोड़ कोशिश कर रहीं प्रियंका गांधी  गुरुवार को मुरादाबाद में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी.

इसमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. इस रैली के जरिए प्रियंका गांधी पश्चिम उत्तर प्रदेश में लोगों की नब्ज टटोलेंगी और पार्ची कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेंगी.

कांग्रेस इससे पहले इस तरह की दो रैलियां वाराणसी, गोरखपुर और महोबा में कर चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के गढ़ में हुई रैलियों में जुटी भीड़ को देखकर कांग्रेस नेताओं के हौंसले बुलंद हैं.

मुरादाबाद में यह रैली बुद्धि विहार में आयोजित की गई है. प्रियंका गांधी सुबह 11 बजे हेलीकाप्टर से सर्किट हाउस में उतरेंगी. वहां से वो कार के जरिए रैली स्थल तक जाएंगी.

 

South Africa के वैज्ञानिकों ने दुनिया को किया सचेत कहा-“ओमिक्रोन वेरिएंट ज्यादातर युवाओं को…”

दक्षिण अफ्रीका के प्रमुख वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ‘अभी यह निर्धारित करना जल्दबाजी होगी कि ओमिक्रोन वेरिएंट केवल हल्की बीमारी का कारण बनेगा.’

वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का सही प्रभाव वर्तमान में निर्धारित करना कठिन है क्योंकि इसने अभी तक ज्यादातर युवाओं को प्रभावित किया है, जो रोग से लड़ने में सक्षम हैं.

एनआईसीडी में सार्वजनिक स्वास्थ्य निगरानी और प्रतिक्रिया के प्रमुख मिशेल ग्रोम ने सांसदों को बताया कि नया संक्रमण ज्यादातर कम आयु के लोगों को हुआ है लेकिन हम इसे बुजुर्गों में भी देखा जाने लगा है.

रिचर्ड लेसेल्स ने कहा, “अगर यह वायरस और यह प्रकार आबादी में तेजी से फैलता है, तो यह उन लोगों को ढूंढने में सक्षम होगा जिनका टीकाकरण नहीं हुआ है और जिनमें बीमारी से प्रतिरक्षा नहीं है.” उन्होंने कहा, “जब हम महाद्वीप के बारे में अधिक सामान्य रूप से सोचते हैं तो यही हमें चिंतित करता है.”

देश में वैक्सीनेशन प्रक्रिया ने पकड़ी रफ़्तार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,765 मामले दर्ज

एक तरफ जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन  को लेकर हड़कंप मच गया है वहीं राहत की बात ये है कि भारत में अबतक इस वेरिएंट के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में कोविड के कुल 9765 नए मामले सामने आए हैं. हेल्थ मिनिस्ट्री द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 477 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है.

देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ाई जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में अबतक 1 अरब 24 करोड़ 96 लाख 19 हजार 515 खुराक दी जा चुकी है.

भारत आने वाले यात्रियों को पिछले 14 दिनों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में सूचना देनी होगी. गाइडलाइंस के मुताबिक यह भी कहा गया है कि यात्रा से पहले ही यात्री एयर सुविधा पोर्टल पर अपनी निगेटिव आरटी पीसीआर रिपोर्ट को डालें.

डेड स्किन की समस्या से जूझ रही हैं तो जान लें इससे निजात पाने के कुछ उपाए

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए न जानें हम कितनी महंगी क्रीमें, फेसवॉश या अन्य उत्पादों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन, इसके बावजूद त्वचा पर चमक नहीं आ पाती है। क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों होता है?

वैसे, इसके पीछे कई तरह की वजह हो सकती हैं, जिसमें मृत कोशिकाओं यानी डेड स्किन  को न हटाना भी एक वजह हैं। डेड स्किन को हटाने के लिए बाज़ार में कई तरह के कॉस्मेटिक उपलब्ध हैं,  डेड स्किन हटाने के कुछ होममेड स्क्रब  लेकर आए हैं…

अखरोट स्क्रब

– आपको मुट्ठी भर अखरोट और शहद लें और इसे ब्लेंडर में पीस लें।
– अब इसमें थोड़ा शहद डालें और मिलाएं। आपका स्‍क्रबर तैयार है।
– आप इस स्क्रबर से अपने चेहरे पर कुछ मिनट तक मसाज करें।
– अच्छी तरह मसाज करने के बाद आप अपने चेहरे को पानी से धो लें।

कॉफ्री स्‍क्रब

– कॉफी का इस्तेमाल आप स्क्रब के लिए भी कर सकते हैं।
– इस स्क्रबर को बनाने के लिए आपको 1 चम्‍मच कॉफी की जरूरत होगी
– अब 1 चम्मच ब्राउन शुगर और 1 चम्मच शहद रख लें।
– अब इन तीनों चीजों को अच्छी तरह मिलाएं।
– नियमित तौर पर ऐसा करने से दाग-धब्बे और डेड स्किन हट सकती है।

स्किन की गहराई से क्‍लीनिंग करने के लिए आप भी ट्राई करें ये सिंपल स्टेप्स

अपनी स्किन को निखारने के सबसे अच्‍छे तरीकों में से एक फेशियल करवाना है। फेशियल आपकी स्किन की सभी समस्‍याओं को दूर करने में हेल्‍प करता है। हालांकि फेशियल करवाना आपके रेगुलर क्लीनअप से थोड़ा लंबा है।

इसके कई स्‍टेप होते हैं और ये सभी आपकी स्किन की गहराई से क्‍लीनिंग पर फोकस हैं। अगर आप किसी भी तरह की कोई स्किन प्रॉब्‍लम्‍स नहीं हैं, तो आप फेशियल के लिए जा सकती हैं क्योंकि यह आपकी स्किन को हेल्‍दी और ग्‍लोइंग बनाए रखता है।

आपको बता दे की ब्यूटी पार्लर में अलग अलग तरह के फेशियल मौजूद होते है आप अपनी त्वचा के अनुरूप फेशियल का चुनाव कर सकती है ताकि आपकी त्वचा हेल्दी व चमकती दमकती दिखे।फेशियल करने के बाद कुछ बातो का ध्यान रखना बहुत आवश्यक है।

फेशियल कराने के बाद त्वचा कोमल व मुलायम हो जाती है। साबुन उसे नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए साबुन का प्रयोग फेशियल के बाद कम से कम तकरीबन 24 से 48 घंटो तक न करें।तकरीबन 12 से 24 घन्टे तक त्वचा पर किसी भी तरह का स्क्रब का प्रयोग न करें। इससे चेहरे की त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है।

बादाम के तेल की मदद से आप भी अपने काले होठो को बना सकते हैं गुलाबी

अपने होंठो के कालेपन की वजह से आपको दूसरे लोगो के सामने शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है. इसलिए ये जरुरी है कि आप अपने प्यारे से होंठो का बेहद ख्याल रखे, ताकि आपकी खूबसूरत सी मुस्कान हमेशा बनी रहे.

वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दे कि होंठ काले होने के कई कारण हो सकते है. जिनके बारे में आपके लिए जानना बेहद जरुरी है. तो चलिए अब आपको बताते है कि होंठ काले होने के क्या क्या कारण हो सकते है.

शहद का स्क्रब

शहद हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होता है ये तो आप सभी जानते हैं। इसमें मौजूद गुण आपकी त्वचा से मृत कोशिकाओं को बाहर करने और आपकी त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। आप शहद से बने स्क्रब को आसानी से अपनी त्वचा और होंठों को स्वस्थ रख सकते हैं। शहद से बना स्क्रब आपके होंठों को सर्दी के दौरान काला बनाने से बचा सकते हैं।

बादाम के तेल से मालिश करें

होंठों को काला होना सर्दी के दौरान एक आम समस्या है लेकिन जरूरी नहीं कि आप इस स्थिति से अपना बचाव नहीं कर सकते हैं। बल्कि आप सर्दी के दौरान आसानी से बादाम के तेल से अपने होंठों को स्वस्थ रख सकते हैं। बादाम के तेल से होंठों पर मालिश करने पर आपके होंठों पर रक्त का संचार बढ़ता है और आपकी रक्त वाहिकाएं रंग बदलती है।

हाइड्रेट करें

सर्दियों में आमतौर पर हमारी त्वचा में रुखापन आने लगता है, जिसके कारण आपके होंठ भी सूखने और काले पड़ने लगते हैं। होंठों को सही रंग के साथ रखने या काले होंठ की समस्या से बचाने के लिए जरूरी है कि आप खुद को पूरे तरीके से हाइड्रेट रखें। इसकी मदद से आप आसानी से अपने शरीर के बाकी हिस्सों की त्वचा को भी बेहतर बनाए रख सकते हैं। आप रोजाना पर्याप्त मात्रा में पानी पीने की कोशिश करें।

लंच में बच्चों को खिलाएं टेस्टी मैक्सिकन राइस, यहाँ देखें इसकी सरल रेसिपी

मैक्सिकन राइस बनाने के लिए सामग्री
-बासमती चावल- 2 कप उबले हुए
-जैतून तेल- 1 चम्‍मच
-लहसुन 1 चम्‍मच- बारीक कटी प्‍याज- 1/2 कप
-बारीक कटी गाजर- 1/2 कप
-घिसी हुई लाल शिमला मिर्च- 1/3 कप
-टमैटो कैचअप- 2 चम्‍मच
-चिली सॉस- 1 चम्‍मच
-ओरीगेनो- 1 चम्‍मच
-नमक- स्‍वाद अनुसार

मैक्सिकन राइस बनाने का तरीका
मैक्सिकन राइस बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में चावल को पकाकर ठंडा होने के लिए किनारे रख दें। अब एक पैन में जैतून का तेल गर्म करके उसमें कटी हुई लहसुन डालकर चलाएं।

इसके बाद कटी प्‍याज डालकर गुलाबी होने तक फ्राई करें। अब इसमें गाजर और लाल शिमला मिर्च डालकर चलाएं। अब इसमें उबले हुए चावल, नमक , चिली सॉस, ओरीगेनो और टमैटो कैचप डालकर चलाएं। इसे 3 मिनट तक के लिए पकाएं। आपका स्‍पाइसी मैक्‍सिकन फ्राइड राइस तैयार है। आप इसके ऊपर नमक छिड़क कर सर्व करें।

पैर की सूजन को मात्र आधे घंटे में खत्म करेगा ये सरल घरेलू उपाय

अगर बात की जाये महिलाओं की तो नब्बे प्रतिशत महिलाएं पैर से जुडी़ किसी न किसी समस्या की शिकार हैं। पैरों में दर्द होना सिर्फ मसलस में क्रेम्प्स ,ओस्टियोपोरोसिस, गठिया,जोड़ों में फ्रेक्चर या किसी अंदरूनी चोट की वजह से नहीं होता हैं बल्कि पैरों में दर्द होने के बहुत सारे कारण हैं।

पैरों की सूजन सामान्य और कष्टदायक दोनों रूपों में हो सकती हैं। लेकिन कई बार यह सूजन घातक परिणाम भी दे सकती है इससे छुटकारा पाने के लिए कई घरेलू उपाय है जो आपको आजमाने चाहिए. तो आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

बीजों को पानी में तब तक उबालें, जब तक पानी की मात्रा आधी न हो जाए। अब उसके बाद पानी को छान लें और हल्का ठंडा होने दें। अब पानी को धीरे-धीरे पिएं. लाभ होगा।

सूजन वाले स्थान पर 10-12 मिनट के लिए आइस पैक लगाएं। इसी के साथ अगर आपके पास घर में आइस पैक नहीं है, तो आप कुछ बर्फ के टुकड़ों को गीले तौलिये में बांधकर उपयोग कर सकते हैं।

चावल उबालें और स्टार्च युक्त पानी निकाल लें। अब पेस्ट बनाने के लिए चावल के पानी में बेकिंग सोडा मिलाएं और अब इसे 10-15 मिनट के लिए लगाएं।