Friday , January 10 2025

News Group

शरीर में हार्मोनल बदलाव के कारण यदि बढ़ रही हैं आपके पेट की चर्बी तो इन बातों का रखें ध्यान

आपने अक्सर टीवी पर पेट की चर्बी घटाने और मोटापा कम करने के एड जरूर देखें होगें। जिसमें वो ग्रीन टी , हर्बल टी और कई तरह की एक्सरसाइज  या स्वेट बेल्ट के बारे में बताते हैं। लेकिन ये सारे उपाय हमेशा बहुत मंहगे होते हैं। ऐसे में अगर हम आपको घर में ही कुछ आसान उपायों से पेट की चर्बी घटाने मोटापा घटाने के उपाय

इलिनोइस यूनिवर्सिटी की 2011 की एक स्टडी में पाया गया कि छह सप्ताह एब्डामनल ट्रैनिंग भी अकेले पेट की चर्बी को कम करने के लिए काफी नहीं थी. इसलिए यदि आप पेट की चर्बी कम करने की कोशिश कर रहे हैं तो आपको अपने शरीर का वजन कम करना होगा. कई टिप्स को अपनाकर पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है.

पेट की चर्बी बढ़ने में शरीर में हार्मोनल बदलाव भी एक अहम भूमिका निभाते हैं। महिलाओं में अक्सर पेट या कमर में चर्बी यानि फैट 40 साल के बाद बहुत तेजी से बढ़ता है। मोटापे या पेट की चर्बी बढ़ने के लिए जरूरत से ज्यादा तनाव होना भी नुकसानदायक होता है, क्योंकि आमतौर पर लोग तनाव में होने पर बेहिसाब कुछ न कुछ खाते रहते हैं। जिससे पेट पर चर्बी जमा होने लगती है।

कार्डियो एक्सरसाइज महत्वपूर्ण है, लेकिन इसके लिए ट्रेडिशनल कार्डियो होना जरूरी नहीं है. यदि आप जॉगिंग नहीं करना चाहते हैं हाई इंटेनसिटी इंटरवल ट्रेनिंग (HIIT) को ट्राई करें. वहीं, एब वर्कआउट आपको पेट की चर्बी को लूज में मदद नहीं करेगा, लेकिन वे मांसपेशियों को बिल्ड करेगा. यदि आप एब मसल्स का लक्ष्य बना रहे हैं, तो एब वर्कआउट्स को न छोड़ें.

भारत में हर 4 में से 3 महिलाएं हैं एनीमिया से ग्रसित, जिससे छुटकारा पाने के लिए अपनाए ये तरीका

कसूरी मेथी एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसके अनेकों स्वास्थ्य लाभ होते हैं। आयुर्वेद में भी कसूरी मेथी को औषधि माना गया है और इसका उपयोग कई तरह की बीमारियों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है।

इसमें कैल्शियम, आयरन और विटामिन-सी होता है जो शरीर को कई प्रकार के इंफेक्शन से बचाता है। इसके अलावा इसमें कार्बोहाइड्रेट और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण भी होता है जो त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए एक बेहतर विकल्प है।

जिन लोगों के पेट में इंफेक्शन रहता है, उन्हें हर दिन कसूरी मेथी का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा, कसूरी मेथी का रोजाना सेवन करने से दिल, गैस्ट्रिक और आंतों की समस्या नहीं होती है। अगर पेट की समस्या है, तो पत्तियों को सुखाकर पीस लें और इसमें कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं। इसके बाद इसे उबले पानी के साथ लें।

भारत में हर 4 में से 3 महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं। ऐसी स्थिति में महिलाओं के लिए मेथी का सेवन करना फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता है। इसलिए, यदि एनीमिया से जूझ रहे हैं, तो आहार में मेथी के पत्तों को जरूर शामिल करना चाहिए।

कसूरी मेथी के पत्तों को चबाकर बहुत ही कम समय के अंदर वजन को कम कर सकते हैं। इसका खाली पेट सेवन करें। इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर से पेट जल्दी भर जाता है और बार-बार भूख नहीं लगती है।

हाथों की बदबू को दूर करने के लिए नमक का इस प्रकार करें उपयोग

नमक का जीवन में बहुत उपयोग है। दाल या सब्जी में नमक ज्यादा हो जाए तो नुकसान और कम हो तो भी नुकसान। नमक हमारी आयु बढ़ाता भी है और नमक ही आयु घटाता भी है। नमक का उपयोग करना बहुत कम लोग जानते हैं।लेकिन हम आपको यहां खाद्य पदार्थों में उपयोग हेतु नमक के प्रयोग नहीं बताने जा रहे हैं। वैसे तो नमक के ढेरों उपाय हैं, लेकिन हम तो नमक के ऐसे चमत्कारिक उपाय बताएंगे जिन्हें जानकर शायद आप हैरान रह जाएंगे।

हाथों की बदबू करे दूर: कई बार हम कुछ ऐसी चीजों को हाथ लगा देते हैं जिनसे हमारे हाथों से बदबू आनी शुरू हो जाती है। लहसुन, प्याज या अन्य कई तरह के बदबू से निजात पाने के लिए गुनगुने पानी में सिरके के साथ नमक मिलाकर हाथ धोएं, इससे हाथों की बदबू चली जाती है।

फलों को रखे ताजा: आपने कई बार गौर किया होगा कि अगर फलों को काटकर खाने के बजाए खुला रख दिया जाए तो वह धीरे धीरे खराब होने लगते हैं और काले पड़ते नजर आते हैं। यहां भी नमक आपकी मदद करेगा। फल काटने के बाद उन पर थोड़ा सा नमक छिड़क दें, यह फलों को लंबे समय तक ताजा रखेगा और जल्दी काला नहीं पड़ने देगा। यह फूलों को भी ताजा रख सकता है।

सिंक साफ करने में: अगर आपके किचन या कहीं और लगे सिंग में जिद्दी दाग निकलने का नाम नहीं ले रहे हैं तो यहां भी नमक आपकी मदद कर सकता है। थोड़े गर्म पानी में नमक मिलाने के बाद इसे सिंक में लगे दागों पर डालना चाहिए और थोड़ी देर के बाद साफ करने पर यह दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।

यहाँ जानिए आखिर कैसा रहेगा आज आपका दिन, देखें अपना राशिफल

मेष: कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे पारिवारिक प्रतिष्ठा प्रभावित हो. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. रिश्तों में मधुरता आएगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

वृष: भावनाओं में उतार-चढ़ाव और जीवन में बदलाव महसूस कर सकते हैं. किसी बात की ज्यादा चिंता न करें तो यही आपके लिए अच्छा रहेगा. साथ काम करने वाले लोग मददगार रहेंगे.

मिथुन: मांगलिक या सांस्कृतिक उत्सव में हिस्सेदारी रहेगी. संतान के दायित्व की पूर्ति होगी. शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में सफलता मिलेगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

कर्क: जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. पारिवारिक जीवन सुखमय होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. व्यावसायिक स्तर पर सफलता मिलेगी.

सिंह: व्यावसायिक प्रयास फलीभूत होंगे. रिश्तों में मधुरता आएगी. पारिवारिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी. राजनीतिक महत्वाकांक्षा की पूर्ति होगी. रचनात्मक कार्यों में सफलता मिलेगी.

कन्या: कोई व्हीकल खरीदने का मूड भी बन सकता है. आज आप ज्यादा ही संवेदनशील हो सकते हैं. बिजनेस और कार्यक्षेत्र से जुड़ी यात्राएं हो सकती हैं. पुरानी मेहनत का फल मिल सकता है. थोड़ा समय जरूर लगेगा. .

तुला: यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी, लेकिन सचेत रहें. कुछ घरेलू और कुछ व्यावसायिक परेशानी से गुजरना पड़ सकता है. बुद्धि कौशल से किया गया कार्य संपन्न होगा.

वृश्चिक: चंद्रमा की स्थिति आपकी राशि के लिए अच्छी हो सकती है. कम से कम समय में बहुत से काम निपटाने की कोशिश करेंगे. कार्यक्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. कोई अच्छी खबर भी आज आपको मिल सकती है.

धनु: गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि होगी. शासन सत्ता का सहयोग रहेगा. पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी. उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी. रिश्तों में मधुरता आएगी.

मकर: यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी, लेकिन सचेत रहें. रुका हुआ कार्य संपन्न होगा. सामाजिक कार्यों में रुचि लेंगे. उच्च अधिकारी या पिता का सहयोग मिलेगा.

कुंभ: पारिवारिक तनाव से गुजर सकते हैं. आर्थिक मामलों में जोखिम न उठाएं. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. व्यर्थ की उलझनें रहेंगी. वाणी पर संयम रखना हितकर होगा.

मीन: व्यावसायिक मामलों में प्रगति होगी. यात्रा देशाटन की स्थिति सुखद होगी, लेकिन सचेत रहें. किसी कार्य के संपन्न होने से आपके प्रभाव तथा वर्चस्व में वृद्धि होगी.

इस बीजेपी विधायक ने दिया अखिलेश यादव को ओपन चैलेंज, इस सीट से चुनाव लड़ने की दी चुनौती

यूपी के बलिया जिले की बैरिया सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अपने विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है.

उन्होंने अखिलेश को बैरिया सीट से चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए दावा किया है कि यदि वह पूर्व मुख्यमंत्री को एक लाख मतों से पराजित नहीं कर पायेंगे तो चुनावी राजनीति से सन्यास ले लेंगे.

सुरेंद्र सिंह ने भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत को पेशेवर राजनेता करार दिया और आरोप लगाया कि टिकैत ‘फंडिंग’ की बदौलत ही राजनीति कर रहे हैं. वह सपा और कांग्रेस के कहने पर किसान आंदोलन करा रहे हैं.

बीजेपी विधायक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत पर ‘बेईमान’ होने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि यह दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने नहीं टिक पायेंगे.

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक हुई समाप्त, 70 एकड़ क्षेत्र के विकार पर हुई चर्चा

श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की दो दिवसीय बैठक कल समाप्त हुई बैठक में राम मंदिर के संपूर्ण 70 एकड़ क्षेत्र का विकास की रूपरेखा पर चर्चा हुई भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के अध्यक्षता में मंदिर निर्माण समिति की बैठक 2 दिन तक चली कल ट्रस्ट के स्थाई कार्यालय का शिलान्यास हुआ.

राम मंदिर क्षेत्र ट्रस्ट के इस बैठक में यह नतीजा निकला कि पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जाए तब मार्गों को चौड़ा किया जाए इसके साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट सीवर ट्रीटमेंट प्लांट इलेक्ट्रिसिटी और पानी की आवश्यकता की पूर्ति और उसके लगने वाले उपकरण तथा रखरखाव पर मंथन हुआ है साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में भी अग्निशमन दल के प्रबंध पर भी विचार विमर्श किया गया है.

बैठक के दूसरे दिन मार्ग में आने वाली चुनौतियों को जानने के लिए खुद सड़कों पर निकले अयोध्या की मुख्य सड़कों से होते हुए वह राम जन्म परिसर तक गए और इस बात का अनुमान लगाया कि श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ने पर किस जगह पर पार्किंग की सुविधा की जानी चाहिए तथा फोरलेन सड़कें या सड़क चौड़ीकरण से मार्केट पर उसका क्या प्रभाव पड़ेगा इस पर मंथन किया गया.

पुलवामा: सुरक्षाबलों के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, दो पाकिस्तानी आतंकियों को मुठभेड़ में किया ढेर

पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। इसमें जैश-ए-मोहम्मद का सरगना यासिर पारे भी शामिल है। वह आईईडी बनाने का मास्टरमाइंड बताया जाता है।

दूसरे आतंकी की पहचान फुरकान के रूप में हुई है। वह लंबे समय से इलाके में सक्रिय था। राजपोरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की सूचना के बाद मंगलवार देर रात पूरे इलाके में चेकिंग शुरू कर दी थी।

सुरक्षाबलों ने नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी उचित प्रबंध कर लिए थे। दरअसल, एजेंसियों को राजपोरा इलाके में एक मकान में आतंकियों की मौजूदगी की जानकारी मिली।

इसके बाद पुलिस-सीआरपीएफ और सेना ने संयुक्त टीम बनाकर इलाके में छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक इलाके में दो से तीन पाकिस्तानी आतंकी मौजूद हैं। इस वर्ष घाटी में हुए विभिन्न ऑपरेशनों के दौरान अभी तक 148 आतंकियों को मार गिराने में सफ लता हाथ लगी है। इनमें विभिन्न संगठनों के कई कमांडर भी हैं।

सिंघु बॉर्डर पर आज होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई रद्द, अब चार दिसंबर को होगी आयोजित

किसान आंदोलन को लेकर आगे की रणनीति तय करने के लिए बुधवार को होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक रद्द हो गई है। सिंघु बॉर्डर पर होने वाली ये बैठक अब चार दिसंबर को होगी।

किसान नेता डॉ. दर्शनपाल सिंह ने कहा कि, आज 32 किसान संगठन और वे लोग जो सरकार के साथ बातचीत के लिए जाते थे, उनकी बैठक बुलाई गई है। गलती से घोषणा हो गई कि संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक है। हमारे लोगों के खिलाफ दर्ज मामलों, एमएसपी की कमेटी के मुद्दे पर चर्चा होगी।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि, 50-55 हजार मुकदमे जो आंदोलन के दौरान दर्ज हुए हैं वे वापस लिए जाएं, MSP गारंटी कानून बनें, जिन किसानों ने जान गंवाई है.

 लगातार दूसरे दिन कुंडली बॉर्डर पर बैठक कर जत्थेबंदियों ने साफ किया है कि वह घर तो जाना चाहते हैं, लेकिन अधूरी मांगों के साथ नहीं जाएंगे। बुधवार को कुंडली बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा के सभी 41 सदस्य जुटकर बैठक में आगामी रणनीति बनाएंगे।

सोमवार को जत्थेबंदियों की बैठक के बाद से यह कयास लगाए जाने लगे थे कि चूंकि संसद में कृषि कानून वापसी बिल पास हो गया है तो पंजाब की जत्थेबंदियां वापसी की तैयारी में हैं।

कोविड-19: बॉलीवुड इंडस्ट्री पर छाए संकट के बादल, अमित साध हुए कोरोना से संक्रमित

कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से पूरे देश में देखने को मिल रहा है। इस वायरस की चपेट में बॉलीवुड सितारे भी आ रहे हैं। हाल ही में काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए ये बताया था कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं।

तनीषा के बाद अब ब्रीद और काय पो छे जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अमित साध भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और इस बात की जानकारी खुद अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रशंसकों को दी।

अमित साध ने कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। अमित ने लिखा, ‘कई सावधानियां बरतने के बाद भी, मैं कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया हूं। लक्षण हल्के हैं।
अमित साध के इस पोस्ट के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य के लिए चिंता जताई है। हर कोई उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहा है। अमित साध ने 20 अक्तूबर को उनकी लोकप्रिय वेब सीरीज ब्रीद के दूसरे सीजन की घोषणा की थी। इस सीजन में उनके साथ अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

इस एक गाने ने बदल दी थी Udit Narayan की ज़िन्दगी, जिसके बावजूद करना चाहते थे सुसाइड

उदित नारायण (Udit Narayan) बॉलीवुड के सबसे शानदार सिंगर्स में से एक हैं. उनकी मखमली आवाज को आज भी बॉलीवुड में कोई रिप्लेस नहीं कर पाया है. उदित नारायण का जन्म 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल जिले में हुआ था.

आज वो अपना 66वां जन्मदिन (Udit Narayan Birthday) मना रहे हैं. बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने से पहले उदिन नारायण ने भी काफी स्ट्रगल किया था. लगभग 10 सालों तक बॉलीवुड में अपनी जगह तलाशने के बाद आखिरकार उदित नारायण की किस्मत एक गाने ने उनकी किस्मत बदल दी थी.

उदित नारायण हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम, ओडिया, नेपाली, भोजपुरी और बंगाली भाषा में भी गा चुके हैं. नेपाली फिल्मों में भी उन्होंने कई हिट गाने गाए हैं. उदित नारायण को आखिरकार 2009 में पद्म श्री से नवाजा गया था.

उदित नारायण ने पहली शादी को झूठ ठहराया था जिसके बाद उनकी पत्नी को कानूनी तरीका अपनाना पड़ा लेकिन तब जाकर उन्होंने रंजना के साथ शादी की बात स्वीकार की थी. वहीं, उदित और उनकी दूसरी पत्नी दीपा के एक बेटे आदित्य नारायण भी हैं जो सिंगिंग के साथ-साथ टेलीविजन की दुनिया के भी जाने माने नाम हैं.