Friday , January 10 2025

News Group

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस के साथ अबु धाबी में होने वाले विडकॉन इवेंट में नजर आएंगी नोरा फतेही

फेमस डांसर नोरा फतेही किसी की भी पहचान की मोहताज नहीं है। अपने डांस मूव्स से अक्सर सभी को दीवाना बना लेने वाली एक्ट्रेस अब अबु धाबी में होने वाले विडकॉन इवेंट में परफॉर्म करती हुई नजर आएंगी।

खास बात उस इवेंट के दौरान नोरा के साथ प्रियंका चोपड़ा के पति और अमेरिकी सिंगर निक जोनस स्टेज शेयर करते हुए नजर आएंगे। ये इवेंट 3 दिसंबर को होगा जिसमें निक और नोरो सहित दुनियाभर के कई पॉपुलर सेलिब्रिटीज भाग लेंगे।

नोरा फतेही अपने जबरदस्त डांस मूव्स के लिए जानी जाती हैं। वैसे नोरा बॉलीवुड की ऐसी पहली स्टार उभर का सामने आई हैं, जिन्होंने पैरिस में ‘लिओलिंपियाय ब्रूना क्वॉट्रिक्स’ में परफॉर्म किया है।

नोरा ने अबू धाबी में होने वाले इस इवेंट की जानकारी आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये एक पोस्ट शेयर करके दी है। उन्होंने अपनी इस पोस्ट के साथ लिखा है-अब मैं और इंतजार नहीं कर सकती।वहीं अब तक एक्ट्रेस कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

14 दिसंबर को विक्की जैन की दुल्हनिया बनेंगी अंकिता लोखंडे, सामने आईं कपल के खूबसूरत वेडिंग कार्ड की झलक

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर इन दिनों शादी का खुमार छाया हुआ है।  टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी जल्द ही बाॅयफ्रेंड विक्की जैन संग शादी के बंधन में बंध अपने प्यार के रिश्ते को नया नाम देने वाली हैं।

14 दिसंबर को विक्की जैन की दुल्हनिया बनेंगी। शादी में कुछ ही दिन का समय रह गया है ऐसे में कपल ने इसकी तैयारियां शुरु कर दी हैं। कपल ने अपनी शादी के कार्ड बांटने भी शुरु कर दिए हैं।

इस ब्‍लू कलर के कार्ड पर सिल्‍वर कलर से लिखा है– Ankita & Vikaas! कार्ड पर विकास लिखा है यानि विक्की का असली नाम Vikaas है। ये कार्ड अंकिता की तरफ से था।

बता दें कि उनकी शादी के सभी फंक्शन यानी हल्दी, मेहंदी, संगीत सेरेमनी मुंबई में होंगे। मेहंदी सेरेमनी 12 दिसंबर को होगी और उसके बाद शाम को उनकी सगाई होगी।

8 वर्ष तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के इस एक्टर ने गर्लफ्रेंड से करी शादी

जाने माने मशहूर बॉलीवुड एक्टर विनीत कुमार सिंह अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रुच‍िरा गोरमरे के साथ शादी कई ली हैं।उन्होंने अपनी वाईफ के साथ शादी की पहली फोटो शेयर कर प्रशंसकों को यह गुडन्यूज़ दी है।  अब शादी के एक दिन पश्चात् कपल ने यह खुशखबरी दी है।

तस्वीरों में आप देखेंगे कि विनीत ने सफ़ेद शेरवानी पहनी है। वहीं रुचिरा ने रेड कलर का लहंगा पहन रखा है। दोनों साथ में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। तस्वीरें साझा करते हुए विनीत ने लिखा, तुम्हारा हाथ पकड़कर मैं इतनी दूर आ गया हूं। खुशनसीब हूं कि मेरी जिंदगी में तुम हो। आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।

आगे बताते हुए विनीत ने कहा, रुचिरा भी अभिनेत्री हैं एवं हमने ये पहले ही स्पष्ट किया था कि हम अपनी निजी जिंदगी अलग रखेंगे, हालांकि हम साथ थे। हमने साथ में बहुत कुछ देखा है।

विनीत ने अब तक जितनी भी मूवीज में काम किया है उन्हें बहुत पसंद किया गया है। वह गैंग्स ऑफ वासेपुर, मुक्काबाज, बेताल तथा बार्ड ऑफ ब्लड में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस दे चुके हैं।

 

यूनाइटेड किंगडम की खुफिया एजेंसी ने रिपोर्ट में किया बड़ा खुलासा, अमेरिका को है इन देशों से बड़ा खतरा

चीन दुनिया भर में अपनी ताकत बढ़ाता जा रहा है। इस बीच यूनाइटेड किंगडम की खुफिया एजेंसी के प्रमुख ने चेताया है कि चीन, ब्रिटेन और उसके सहयोगियों के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है।

MI6 के प्रमुख रिचर्ड मूर ने कहा चीन, रूस, ईरान और अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद यह चार बड़े खतरे हैं जिनका सामना इस अस्थिर दुनिया में ब्रिटेन की जासूसी एजेंसियों को करना पड़ रहा है।

ब्रिटेन की खुफिया सेवा का प्रमुख बनने के बाद रिचर्ड मूर ने अपने पहले संबोधन में खतरे की अलग-अलग प्रकृतियों के बारे में बताया। मूर ने कहा कि चीन की खुफिया एजेंसियां हमारी सिंगल प्राथमिकताओं में शुमार है।

चीन की मंशा यहां के राजनीतिक निर्णयों को प्रभावित करने की है। रिचर्ड मूर ने कहा कि चीन जैसे देश संप्रभुता और लोकतंत्र को खत्म करने के लिए ‘कर्ज के जाल, डाटा खुलासे’ का उपयोग कर रहे हैं।

मूर ने कहा, ‘ताइवान मुद्दे को हल करने के लिए चीन अपनी मिलिट्री ताकत बढ़ा रहा है और इस पार्टी की मंशा है कि वो जरुरत पड़ने पर फोर्स का इस्तेमाल कर इस मुद्दे को हल करे। इससे दुनिया में स्थिरता और शांति को भारी चुनौती पैदा होगी।

दुनिया में ओमीक्रोन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच कनाडा ने 3 और देशों पर लगाया यात्रा प्रतिबंध

 कनाडा ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर चिंताओं के बीच तीन और देशों के नागरिकों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

कनाडा उन सभी विदेशी नागरिकों पर प्रतिबंध लगा रहा है, जिन्होंने नाइजीरिया, मलावी और मिस्र में हाल ही में यात्रा की थी। कनाडा ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के सात देशों से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.

स्वास्थ्य मंत्री जीन यवेस डुक्लोस ने बताया कि अमेरिका के अलावा देश में विमान से आने वाले सभी यात्रियों को हवाई अड्डा पहुंचने पर कोविड-19 संबंधी जांच करानी होगी और जांच के नतीजे आने तक उन्हें पृथक-वास में रहना होगा। ब्रिटिश कोलंबिया और अल्बर्टा प्रांतों में भी इसके पहले मामलों की पुष्टि हुई है, इन संक्रमितों ने नाइजीरिया की यात्रा की थी।

अल्बर्टा की मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीना हिनशॉ ने बताया कि अल्बर्टा में संक्रमित पाया गया व्यक्ति नीदरलैंड से होकर गुजरा था और उसमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।

स्वास्थ्य मंत्री डुक्लोस ने बताया कि कनाडा के बाहर के यात्रियों को अब भी प्रस्थान से पूर्व कोविड-19 संबंधी जांच कराने की आवश्यकता है, जिसके लिए भुगतान यात्रियों को करना होगा।

HNB गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के नौवे दीक्षांत समारोह में आज बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे CDS जनरल विपिन रावत

एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय में आज बुधवार को नौवां दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में गढ़ गौरव लोकगायक नरेंद्र सिंह नेगी को मानद उपाधि दी जाएगी।

रक्षा प्रमुख (सीडीएस) जनरल विपिन रावत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए हैं। केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मुख्य अतिथि ऑनलाइन जुड़ेंगे।

दीक्षांत समारोह के मीडिया प्रभारी प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया कि कार्यक्रम में सुबह ऑनलाइन/ऑफलाइन प्रवेश दिया गया। कार्यक्रम दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे तक चलेगा।

कुलाधिपति दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसका जिक्र कार्यक्रम सूची में था। निमंत्रणपत्र में अतिथिगण, लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी, कुलपति और कुलसचिव का नाम अंकित था, लेकिन कुलाधिपति का नाम गायब था।

दिल्ली: झगड़े के दौरान पड़ोसियों ने गर्भवती महिला के तोड़े दोनों हाथ व करी छेड़छाड़

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मामूली झगड़े के दौरान पड़ोसियों ने न सिर्फ गर्भवती महिला के दोनों हाथ तोड़ दिए बल्कि उसके साथ शारीरिक छेड़छाड़ भी की।

 वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। गंभीर हालत में पीड़िता को जग प्रवेश चंद अस्पताल ले जाया गया। इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता शालू (26) (बदला हुआ नाम) परिवार के सा थ शास्त्री पार्क इलाके में किराए के मकान में रहती है। इसके परिवार में पति व बच्चे हैं। शालू छह माह की गर्भवती है।

शालू ने पुलिस को बताया कि करीब पांच-छह माह पूर्व इनके परिवार का पड़ोस में रहने वाले आसिफ के परिवार से झगड़ा हुआ था। आरोपियों ने शालू के पति का सिर फोड़ दिया था। उसे सिर में 14 टांके आए थे।

हमले के दौरान आरोपियों ने शालू के पेट पर डंटा मारा तो पीड़िता ने दोनों हाथों से अपना पेट पकड़ लिया। इसके बाद भी आरोपी लगातार उसके हाथों पर डंडा मारते रहे। शालू के दोनों हाथ टूट गए।

बाद में उसके बयान पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई।महिला की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में आज बेल्जियम से भिड़ेगी भारतीय टीम

दो धमाकेदार जीत के बाद लय हासिल कर चुकी गत चैंपियन भारतीय टीम एफआईएच पुरुष जूनियर हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बुधवार को यूरोपीय दिग्गज बेल्जियम के खिलाफ उतरेगी तो उसकी उम्मीदें शानदार फॉर्म में चल रहे अपने ड्रैग फ्लिकरों पर टिकी होंगी।

इसके बाद हालांकि भारत ने वापसी करते हुए कनाडा को 13-1 और पोलैंड को 8-2 से हराकर पूल बी में दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरी बार खिताब जीतने के लिए भारत को अब हर मैच में उम्दा प्रदर्शन करना होगा।

भारत के पास उत्तम सिंह, अरिजीत सिंह हुंडल, सुदीप चिरमाको और मनिंदर सिंह जैसे स्ट्राइकर हैं। उत्तम और मनिंदर ने अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा पेनल्टी कॉर्नर में अनेक विकल्प होने का भी भारत को फायदा है। उपकप्तान संजय कुमार, हुंडल, शारदानंद तिवारी और अभिषेक लाकड़ा ने गोल किए हैं।

संजय खास तौर पर शानदार फॉर्म में हैं जिन्होंने फ्रांस और कनाडा के खिलाफ हैट्रिक लगाई। हुंडल ने भी पोलैंड के खिलाफ तीन गोल किए। मिडफील्ड में कप्तान विवेक सागर प्रसाद हैं जो टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय सीनियर टीम का हिस्सा थे।  दिन के अन्य क्वार्टर फाइनल में जर्मनी का सामना स्पेन से, नीदरलैंड का अर्जेंटीना से, फ्रांस का मलयेशिया से मुकाबला होगा।

तो इस वजह से आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स से अलग होंगे केएल राहुल, कोच अनिल कुंबले ने किया खुलासा

पंजाब किंग्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को आईपीएल 2022 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है।

पंजाब के कोच अनिल कुंबले ने बताया कि फ्रेंचाइजी केएल राहुल को अपने साथ जोड़े रखना चाहती थी, लेकिन उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं और ये उनका अधिकार है।

अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा,’ जाहिर है कि हम उन्हें(केएल राहुल) को रिटेन करना चाहते थे। इसी वजह से हमने 2 साल पहले उन्हें कप्तान चुना। लेकिन उन्होंने नीलामी में जाने का फैसला किया। हम इसका सम्मान करते हैं। हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। ये खिलाड़ी का विशेषाधिकार है।’

हालांकि केएल राहुल कप्तान के तौर पर कुछ खास नहीं कर पाए। वो पंजाब को अपनी कप्तानी में 2 सीजन में लीग स्टेज से आगे नहीं ले पाए। पंजाब किंग्स ने साल 2014 के बाद से कोई प्लेऑफ मैच नहीं खेला है। उन्होंने 2020 में 420 रन बनाए और इस साल 441 रन बनाए।

IPL 2022: मेगा ऑक्शन में इन 5 धुरंधर खिलाड़ियों पर लगेगा महंगा दांव, डाले एक नजर

IPL 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने खिलाड़ियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है.फ्रेंचाइजी ने जिन खिलाड़ियों को अपने साथ बरकरार रखा है, उनके नामों की घोषणा कर दी गयी है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग की खिलाड़ियों की मेगा ऑक्शन से पहले अपने पूर्व कप्तान विराट कोहली, जबकि मुंबई इंडियन्स ने उम्मीद के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेनकिया.

1. शिखर धवन

शिखर धवन ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए तीन सीजन खेले और तीनों में उन्‍होंने 500 से ज्‍यादा रन का योगदान दिया. धवन की बदौलत दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने काफी सफलता हासिल की.

2. हार्दिक पांड्या

पिछले सीजन में उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. T20 World Cup 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज में भी नहीं चुना गया था. हार्दिक के अलावा उनके भाई क्रुणाल पांड्या  को भी मुंबई इंडियंस ने रिटेन नहीं किया है.

3. सुरैश रैना

चेन्नई सुपर किंग्स द्वारको न रिटेन करना एक चौंकाने वाला फैसला है. बता दें कि आईपीएल की सबसे बेहतरीन टीमों में शामिल सीएसके के लिए सुरेश रैना किसी भी प्लेयर से कम नहीं हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सुरेश रैना चौथा स्थान पर हैं.

4. इशान किशन

इशान किशन – रांची के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज के बारे में कहा जा रहा था कि इन्‍हें रिटेन किया जाएगा. मगर इशान किशन (Ishan Kishan) आईपीएल के मेगा ऑक्‍शन में अपना जलवा बिखेरेंगे. किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए कई बेहतरीन और यादगार पारियां खेली हैं.

5. श्रेयस अय्यर

दिल्‍ली कैपिटल्‍स को अपने नेतृत्‍व में खिताब के करीब पहुंचाने को रिटेन नहीं किया गया. फ्रेंचाइजी के कप्तान ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल और दक्षिण अफ्रीका के एनरिच नॉर्खिया को अपने साथ बरकरार रखा है.