Friday , January 10 2025

News Group

देहरादून में पेयजल लाइन और सीवर कार्यों के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक ने दिए 938 करोड़ रूपए

नैनीताल और देहरादून में पेयजल लाइन और सीवर कार्यों के लिए 938 करोड़ की सौगात मिली है। एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने इन कार्यों के लिए इस ऋण को मंजूरी दे दी है.

शहरी विकास विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड इंटिग्रेटेड एवं रिसाइलेंट अर्बन डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए राज्य सरकार की ओर से करीब 950 करोड़ का प्रस्ताव एडीबी को भेजा गया था। इसकी सभी तैयारियां और समझौते हो चुके हैं।

परियोजना के तहत देहरादून के दक्षिण हिस्से में करीब 136 किलोमीटर की पेयजल लाइन बिछाई जाएगी। इससे करीब 40 हजार लोगों को पेयजल मिलने की राह आसान हो जाएगी, जिसमें चार हजार गरीब भी शामिल हैं। योजना के तहत 5400 घरों में पानी के मीटर भी लगाए जाएंगे।

खास बात यह है कि पुरानी सीवर ट्रीटमेंट की प्रक्रिया को हटाकर इस परियोजना से अत्याधुनिक ट्रीटमेंट प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसी प्रकार नैरूनीताल में भी करीब एक लाख 54 हजार लोगों को सीवर ट्रीटमेंट का लाभ मिलेगा।

इस प्रोजेक्ट के तहत सुपरविजरी कंट्रोल एवं डाटा एक्विजिशन (स्काडा) और ज्योग्राफिक इंफोर्मेशन सिस्टम (जीआईएस) की मदद से पूरी मॉनिटरिंग होगी और रियल टाइम डाटा मिल सकेगा।

नए साल में अपने लाखों यूज़र्स के लिए JIO लेकर आएगा ये बड़ा सरप्राइज, जानिए इससे जुडी डिटेल

नए साल में जियो डबल धमाका करने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक नए साल 2022 में जियो दो नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगा जो कि Jio टैबलेट और Jio TV है। इसके अलावा जियो लैपटॉप पर भी काम चल रहा है।

ऐसी संभावना है कि JioPhone Next की तरह ही Jio स्मार्ट टीवी और Jio टैबलेट की कीमत काफी कम होगी। बता दें कि रिलायंस ने हाल ही में JioPhone Next को लॉन्च किया था।

एक रिपोर्ट के मुताबिक नए साल में जियो दो नए हार्डवेयर प्रोडक्ट लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है और ये दो प्रोडक्ट जियो टीवी (Jio TV) और जियो टैबलेट (Jio Tablet) होंगे, हालांकि लॉन्चिंग तारीख के बारे में फिलहाल कोई सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है ।

जियो टैबलेट में गूगल प्ले स्टोर का सपोर्ट होगा और क्वॉलकॉम का प्रोसेसरम मिलेगा। Jio TV में भी तमाम ओटीटी एप्स का सपोर्ट मिलेगा और हो सकता है कि इसे जियो फाइबर सेटटॉप बॉक्स के साथ पेश किया जाए।

Redmi Note 11T 5G मार्किट में इस मूल्य के साथ हुआ लांच, देखें इसके कुछ ख़ास फीचर्स

 चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी (Redmi) ने आज यानी मंगलवार को लंबे इंतजार के बाद भारत में अपना नया किफायती स्मार्टफोन Redmi Note 11T 5G लॉन्च कर दिया है।

Redmi का नया स्मार्टफोन स्टारडस्ट व्हाइट, एक्वामरीन ब्लू, मैट ब्लैक रंगों में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन में एक साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Redmi Note 11T 5G में फ्रंट कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट है।

Redmi Note 11T 5G में UFS 2.1 स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है। स्मार्टफोन 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। हालांकि, स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज मिलती है।

अगर फोटोग्राफी की बात करें तो स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा है। Redmi Note 11T 5G के 6GB/64GB वैरिएंट की कीमत 16,999 रुपये और 6GB/128GB वैरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है।

टॉप एंड 8GB/128GB वैरिएंट की भारत में 19,999 रुपये है।  तो 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। स्मार्टफोन की बिक्री 7 दिसंबर से दोपहर 12 बजे Amazon और Xiaomi के जरिये शुरू

इंजीनियर और सुपरवाइजर के पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करें अप्लाई

भारत हेवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड , नागपुर ने इंजीनियर और सुपरवाइजर के रिक्त पदो पर युवा और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- इंजीनियर और सुपरवाइजर

कुल पद – 16

अंतिम तिथि – 10 – 12 -2021

स्थान- नागपुर

पद का नाम

पद संख्या

योग्यता

आयु सीमा

वेतन

इंजीनियर

8

सिविल में इंजीनियरिंग डिग्री और 5 साल का अनुभव हो

34 वर्ष

71, 040/-

सुपरवाइजर

8

सिविल में इंजीनियरिंग डिग्री और 2 साल का अनुभव हो

39, 670/-

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर ऑनलाइन आवेदन करते हैं , दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं।

ऑयली स्किन की वजह से नहीं कर पाती हैं मेकअप तो आजमाएं ये सिम्पल ब्यूटी टिप्स

हर किसी की स्किन अलग अलग तरह की होती है. स्किन की प्रकृति के हिसाब से ही अलग अलग तरह से स्किन की देखभाल की जरूरत होती है. अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो आपको खासतौर पर इसकी देखभाल करनी पड़ेगी क्योंकि ये ज्यादा एक्टिव होती है.

ऑयली स्किन वाले लोगों के रोमछिद्रों से अधिक तेल निकलता है जिसकी वजह से वो चेहरे पर दिखने लग जाता है. इसकी वजह से महिलाओं को कई बार अपना चेहरा धोने की भी जरूरत पड़ जाती है. जानिए आयली स्किन की देखभाल के तरीके.

दही, जी हां यह आपके किचन में आसानी से मिल जाता है. दही आपके स्वास्थ्य के साथ स्किन के लिए भी फायदेमंद होता है. आइए जानते हैं दही का इस्तेमाल कर बालों और स्किन को फायदा मिल सकता हैं.

दही में एंटी इफ्लेमेटरी गुण होते है जो सन बर्न और टैनिंग की समस्या को दूर करने का काम करता है. सन बर्न को कम करने के लिए दही को त्वचा पर लगाएं और करीब 15 मिनट बाद स्किन प्राब्लम को दूर करने में मदद करता है.

टैन को हटाने के लिए आप दही में 3 से 4 चम्मच बेसन और नींबू का रस मिलाएं. अब आप इस पेस्ट को टैन एरिया पर लगाएं और सूखने दें. जब मिश्रण अच्छी तरह से सूख जाए तो पानी से धो लें. आपको मिनटों में परिणाम दिखेगा.

दही सबसे बढ़िया मॉश्चराइजर है. यह आपकी स्किन को नेचुरली मॉश्चराइज करने का काम करता है. आप इसमें एक चम्मच शहद और दो चम्मच दही मिलाएं. इस मिश्रण को लगाने के कुछ समय बाद धो लें. इसे लगाने से आपकी त्वचा हाइड्रेटड और मॉश्चराइज दिखेगी.

 

डेनिम जींस का चुनाव करते समय आप भी जरुर देख ले अपना बॉडी टाइप

रिप्ड जींस अब क्लासिक वियर में जगह बना चुकी है। शायद ही कभी फैशन की दुनिया में वह दौर आए जब कोई अपैरल इस रिप्ड जींस को रीप्लेस कर पाए। यहां जाने कि कैसे आप इस सेक्सी जींस में और भी आकर्षक लग सकती हैं…जब कभी किसी खूबसूरत इवनिंग के लिए रिप्ड जींस पहननी हो तो इसे नोटेड ब्लाउज़ के साथ पहने।

टांगे लंबी हैं तो आपके ऊपर क्रॉप जीन्स अच्छी लगेगी. आप इन्‍हें फ्लैट पंप्स के साथ पेयर कर सकती हैं. आपके लिए स्ट्रेट लेग या फिर बूट कट जीन्स भी एक अच्छा ऑप्‍शन है क्योंकि ये आपकी लोअर बॉडी को शेप देगी. अगर आप मिड राइड या फिर लो राइड फिट जीन्स पहनती हैं तो आपका फिगर कर्वी दिखेगी.

आपकी पीयर शेप बॉडी है तो आपको डार्क शेड जीन्स पहननी चाहिए. अधिक जेब वाले जींस को अव्‍वॉयड करें. आप चाहें तो ट्राउजर जीन्स भी पहन सकती हैं. अगर आपको स्किनी लुक जीन्स अच्‍छी लगती है तो आपको स्ट्रेट लेग जीन्स पहनकर देखनी चाहिए.

अगर आपकी बॉडी स्कूल ब्वॉय शेप की है तो फ्लैप पॉकेट्स वाली जीन्स आपकी शेप के लिए अच्छा है. इस शेप की लड़कियों पर स्किन फिट जीन्स और स्ट्रेट लेग जीन्स भी अच्छी लगती है.

40 की उम्र में दिखना चाहती हैं जवान तो आप भी आजमाएं ये सरल उपाए

आज के समय में महिलाएं बिना मेकअप के कहीं भी नहीं जाती. ऑफिस में भी वो अपने बेहतरीन लुक को दिखाती हैं. यानि मेकअप कुछ इस तरह का करती हैं जिससे उनका लुक साहिबना रहे. लेकिन मेकअप के साथ आपको कुछ बातों का ध्यान भी देना पड़ता है.

आपको यह जानने की जरूरत है कि ऑफिस जाते समय किया गया मेकअप दूसरे मेकअप से अलग होता हैं, लेकिन कभी कभी लड़कियां जल्दबाजी में ज्यादा मेकअप करने की गलती कई बैठती हैं. तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में.

आंखों के नीच के डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं. आप आंखों के लैशेज को कर्ल करना न भूलें. हमेशा आई लाइनर और शैडो जेल बेस्ड का इस्तेमाल करें. आप आखों के आसपास की फाइन लाइन को छिपाने के लिए कंसीलर का यूज कर सकती हैं.

आप अपनी भौहो को आईब्रो पेंसिल की मदद से हेवी करें. इसके लिए सबसे पहले आईब्रो को पेंसिल की मदद से सही आकार दें. इसके अलावा आंखों के ऊपर और नीचे हाईलाइटर का इस्तेमाल कर सकती है. इससे आपका चेहरा शार्प और ब्राइट दिखेगा.

हमेशा लाइट शेड की लिपस्टिक लगाएं ताकि आपके दांत चमकदार नजर आएं. लिपस्टिक लगाने से पहले होंठों को हाइड्रेट करना न भूलें. हाइडेट करने के लिए होंठो पर 10 मिनट पहले लिप बाम या नारियल तेल से मसाज कर लें.

घर में बनाए टेस्टी Chocolate Lava Cake जरुर जान ले इसकी विधि

सामग्री-

डार्क चॉकलेट- 135 ग्राम

मैदा- 35 ग्राम

बटर- 95 ग्राम

आइसिंग शुगर- 100 ग्राम

अंडे- 2

तरीका-

1. सबसे पहले ओवन को 200 डिग्री पर गर्म करें।

2. अब माइक्रोवेव बाउल में चॉकलेट और बटर पिघलाएं।

3. अलग बाउल में अंडे और चीनी को फेट लें।

4. अब चॉकलेट-बटर के मिश्रण को एक साथ मिलाएं।

5. इसमें मैदा डालकर अच्छे से मिक्स करके 5 मिनट के लिए फ्रिज में रखें।

6. तैयार बैटर को बेकिंग ट्रे पर डालकर 10 मिनट तक बेक करें।

10. लीजिए आपका चॉकलेट लावा केक बनकर तैयार है। इसे व्हीप्ड क्रीम, फ्रूट्स के साथ गार्निश करके सर्व करें।

अंडे की मदद से आप भी दूर कर सकते हैं मधुमेह जैसी कई अन्य बीमारियाँ

क्या मधुमेह रोगी अंडे खा सकते हैं? प्रोटीन के एक उत्कृष्ट स्रोत के रूप में, मधुमेह रोगी अंडे खा सकते हैं। एक बड़े अंडे में, केवल ½ ग्राम कार्बोहाइड्रेट होते हैं। यही है, यह रक्त शर्करा के स्तर में स्पाइक का कारण नहीं होगा।

हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि अंडे में उच्च कोलेस्ट्रॉल होता है। मधुमेह रोगियों को हमेशा कोलेस्ट्रॉल के स्तर की निगरानी करनी चाहिए क्योंकि मधुमेह हृदय रोग के लिए एक जोखिम कारक है।

1-एक पैन में थोड़ा ठंडा पानी लें और उसमें अंडे रखें. ध्यान रखें कि एक बार में बहुत सारे अंडे न डालें. गैस स्टोव जलाएं और जब पानी उबलने लगे तो पैन को आंच से उतार लें. यदि आप चाहते हैं कि आपके अंडे का सफेद भाग थोड़ा हल्का सॉफ्ट, गुदगुदा और योक लिक्विड जैसा रहे तो ठीक 3 मिनट के लिए अंडे उबालें.

2- अगर अंडे का योक थोड़ा कम लिक्विड वाला और उसका सफेद भाग नरम और थोड़ा सा ठोस चाहिए तो अंडे को 4 मिनट तक उबालें.

3- अगर आप चाहते हैं कि अंडे की जर्दी यानी योक नर्म व चिकना रहे और अंडे की सफेदी मुलायम लेकिन ठोस हो तो आपको अंडों को 6 मिनट तक उबालना चाहिए.

4- यदि आपको अंडे का सफ़ेद भाग सॉलिड और योक सॉलिड लेकिन क्रीमी चाहिए तो इसके लिए अंडे को 10 मिनट तक उबालें.

Weight Loss करना चाहते हैं वो भी बिना जिम में पैसे खर्च किये तो अपनाए ये टिप्स

तेजी से वजन घटाने के लिए घरेलू उपाय जरूरी होते हैं. अगर आप जल्दी वजन कम करना चाहते हैं तो इन 3 पेय पदार्थों (Weight Loss Drinks) के बारे में जरूर जान लें. वेट लॉस डाइट प्लान (Weight Loss Diet Plan) के साथ आप इन वेट लॉस ड्रिंक्स का सेवन जरूर करें. पेट की चर्बी कम करने के लिए भी इन पेय पदार्थों का सेवन किया जा सकता है.

– नट्स और सीड्स में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। इसके सेवन से पेट भरा महसूस होता है। इससे मोटापे को नियंत्रित किया जा सकता है।

– अमरूद को वजन घटाने वाला फल कहा जाता है। इसमें डायटरी फाइबर पाया जाता है। साथ ही अमरूद मेटाबॉलिज़्म को बढ़ाता है। इससे बढ़ते वजन में बहुत जल्द आराम मिलता है।

– एक कप स्ट्राबेरी में महज 49 कैलोरीज होती है। इसके लिए सर्दी के दिनों में स्ट्राबेरी का सेवन कर सकते हैं। इससे बढ़ते वजन को नियंत्रित किया जा सकता हैं