Friday , January 10 2025

News Group

लम्बे समय तक यदि आपको भी नहीं लगती हैं भूख तो आप भी हो सकते हैं इस बिमारी से पीड़ित

अगर आप को भी भूख न लगने की समस्या है तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छा नहीं है। लंबे समय तक भूख न लगने की स्थिति को डॉक्टरी भाषा में एनोरेक्सिया कहा जाता है।

यह समस्या गलत जीवन-शैली, खान-पान की बुरी आदतों के कारण उत्पन्न होती है। एनोरेक्सिया से निजात पाने के लिए अच्छी जीवनशैली, खान-पान पर विशेष ध्यान और व्यायाम आवश्यक है।

30 ग्राम पानी में हरे धनिये का रस पानी में मिला कर रोजाना पीने से भूख लगनी जल्द शुरू हो जाती है।भोजन अकेले करने से भी भूख कम लगती है अगर आप कुछ लोगों के साथ बैठकर खाना खाएंगे तो यह स्वाभाविक सी बात है कि खाना खाने पहले के मुकाबले ज्यादा खाया जाता है इसलिए कोशिश करें अकेले खाना ना खाएं

रात को सोने से पहले अांवला का तीसरा भाग,हरड़ का दूसरा और बहेडा(बेलेरिक मिरोबोलम) का एक भाग मिलाकर चूर्ण बना लें और पानी के साथ पी लेने से सुबह पेट साफ हो जाता है। इससे भी भूख लगनी शुरू हो जाती है।

 

पैरों की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए आप भी आजमाएं ये सरल नुस्खे

अक्सर दिनभर जूते पहने रखों तो पैर से गंदी बदबू आने लगती है ये बदबू किसी से भी बर्दाश्त नहीं होती इसके लिए आप कितने ही तरीका क्यों ना कर लें ये बदबू जाती ही नहीं हैआपके पैरों की दुर्गंध आपको सबके बीच शर्मिंदा करती है तो इससे छुटकारा आप जरूर चाहेंगे जानिए ऐसे 5 घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप पैरों से आनी वाली पसीने की दुर्गंध से छुटकारा पा सकते है

नमक वाला पानी : बाहर से आने के बाद गुनगुने पानी में नमक मिलाकर उसमें 15 से 20 मिनट तक रोज पैर सेंकें इससे न सिर्फ पैरों से दुर्गंध गायब होती है बल्कि उनकी नमी भी बनी रहती है  एड़ियां नहीं फटतीं

विनेगर वाला पानी : विनेगर यानी सिरके को पानी में मिलाकर एक सप्ताह तक रोज 30 मिनट पैरों को सेंक दें इससे न केवल पसीने की बदबू दूर होगी बल्कि पैरों का बैक्टीरियाई संक्रमण से भी बचाव होगा

चाय का पानी : चाय में मिलने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स संक्रमण से बचाते हैं  बैक्टीरिया मारते हैं जिससे पैरों से दुर्गंध नहीं आती एक ग्लास पानी में दो टी बैग डालें, 15 मिनट उबालने के बाद ठंडा होने के लिए छोड़ दें अब इस पानी को टब में पानी डालकर उसमें मिलाएं  30 मिनट तक पैर भिगोएं

कपड़ा भी रखता है मायने : नायलॉन  कॉटन के मोजे इस मामले में अच्छा विकल्प हैं क्योंकि ये पसीने को सोखने में मदद करते हैं जिससे पैरों से दुर्गंध नहीं आती है

पाउडर : टाइम बिल्कुल नहीं है तो रोज नहाने के बाद पैरों पर भी पाउडर लगाएं जिससे नमीं की वजह से पैरों से दुर्गंध न आ सके

आज का दिन इन 5 राशियों के लिए रहेगा शुभ, देखिए अपना राशिफल

राशिफल
मेष – भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य काफी बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। घरेलू कलह से बचें। हरी वस्‍तु पास रखें।

वृषभ – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय है। गणेश जी की अराधना करें।

मिथुन –  डिस्‍टर्बिंग दिन है। मन परेशान रहेगा लेकिन शत्रुओं पर विजय पाएंगे। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति ध्‍यान देने योग्‍य है। व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्‍छी दिख रही है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कर्क – पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक लाभ होगा। यदि व्‍यवसायिक स्‍तर पर कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो कर दें। अच्‍छा रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है।

सिंह – कुटुम्‍बीजनों में वृद्धि होगी। आय में बढ़ोत्‍तरी होगी। लिक्विड फंड में बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति भी काफी अच्‍छी है। हरी वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या – सितारों की तरह चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। पराक्रमी बने हुए हैं। राजसत्‍ता पक्ष का सहयोग है। प्रेम में नयापन होगा। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से बहुत अच्‍छा समय है। अच्‍छी स्थिति कही जाएगी। लाल वस्‍तु का दान करें।

तुला – मन चिंतित रहेगा। चीजों को और बढ़ा-चढ़ाकर चिंतित हो जाएंगे आप। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति भी सही है। खर्च की अधिकता परेशान करेगी। गणेश जी की वंदना करते रहें।

वृश्चिक – आशातीत सफलता मिलेगी। आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, व्‍यापार, संतान सब बहुत बढ़िया है। हरी वस्‍तु का दान करते रहें और अच्‍छा होगा।

धनु – राजनीतिक लाभ होगा। कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। पैतृक स्थिति अच्‍छी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी रहेगी। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर – भाग्‍यवश कुछ काम सुधरेंगे। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। व्‍यवसायिक स्‍तर पर चीजें धीरे-धीरे सुधरेंगे और बहुत अच्‍छी हो जाएंगी। प्रेम की स्थिति भी थोड़ी दूरी के साथ अच्‍छी है। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभ – भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। ऐसे तो विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय होगा। लिखने-पढ़ने की कुछ शुरुआत करना चाहते हैं तो अच्‍छा समय है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं के शिकार हो सकते हैं।

मीन – भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। आपका भी स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। बस रक्‍तचाप पर ध्‍यान दें। संतान, प्रेम सहित अन्‍य सारी व्‍यवस्‍थाएं ठीक चल रही हैं। कलह से बचें।

उत्तर प्रदेश : यूपीटीईटी पेपर लीक केस के मथुरा से जुडे़ हैं तार, व्हाट्सएप ग्रुप में वायरल हुआ था पेपर

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का पर्चा लीक होने के मामले के तार मथुरा से जुडे़ बताए जा रहे हैं। मथुरा के कई केंद्रों पर एसटीएफ की गतिविधियां देखने को मिलीं।

मथुरा जिले के 45 परीक्षा केंद्रों पर दूर-दूर से आए परीक्षार्थियों की सुबह से भीड़ लग गई थी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की एंट्री भी हो गई और पेपर बांट दिया गया लेकिन करीब आधे घंटे बाद परीक्षार्थियों को पर्चा लीक होने की वजह से परीक्षा रद्द करने की सूचना मिली।

जानकारी होने पर परीक्षा देने आए परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों से बाहर आ गए। इसके बाद चर्चाओं का बाजार गर्मा गया। कहा जा रहा है कि प्रदेश के कई शहरों के साथ एसटीएफ ने मथुरा में भी इस मामले में कार्रवाई की है।जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने कहा कि परीक्षा नियामक प्राधिकरण प्रयागराज के निर्देश पर दोनों पालियों की परीक्षा स्थगित कर दी गई है। प्रदेश के दूसरे हिस्सों से आए परीक्षार्थियों को सुरक्षित वापस भेजे जाने के लिए प्रशासन की ओर से आवश्यक इंतजाम किए गए।

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने किया दावा कहा-“मेरा फिर से अपहरण कर गुयाना ले जाया जा सकता है”

भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी ने फिर से अपहरण होने की आशंका जताई है। मेहुल चोकसी ने कहा कि उसे डर है कि फिर से अपहरण किया जा सकता है। चोकसी ने कहा, “मेरा फिर से अपहरण कर गुयाना ले जाया जा सकता है, जहां अच्छी खासी भारतीयों की उपस्थिति है।

 चोकसी ने बताया कि वे खराब सेहत की वजह से फिलहाल एंटीगुआ में अपने घर पर है, लेकिन मुझे इसका एहसास है कि भारत ले जाने के लिए मेरा एक बार फिर से अपहरण किया जा सकता है।
मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया, “मेरे वकील एंटीगुआ और डोमिनिका दोनों मामले लड़ रहे हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि मैं इस कांड से बरी होऊंगा, क्योंकि मैं एक एंटीगुआन नागरिक हूं, जिसे मेरी इच्छा के विरुद्ध एक अलग देश में अपहरण, अपहरण और मेरी इच्छा के विरुद्ध ले जाया गया था।”

चोकसी ने कहा, “कुछ सरकारें मेरी उपस्थिति को सुरक्षित करने के लिए किस हद तक जाने को तैयार हैं, लेकिन मैं राष्ट्रमंडल देशों की कानूनी व्यवस्था में पूर्ण विश्वास रखता हूं और मुझे यकीन है कि अंत में मेरे साथ न्याय होगा।”

ओमिक्रॉन वैरिएंट के दस्तक देने से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगेगा ब्रेक, 1 दिसंबर से लागू होंगे नए नियम

कोरोना के ओमिक्रॉन स्वरूप से जंग के लिए सरकार ने चौकसी बढ़ा दी है। विदेश से आने वाले यात्रियों को एक दिसंबर से यात्रा शुरू करने के पहले एयर सुविधा पोर्टल पर निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अपलोड करनी होगी।

अब खतरे वाले देशों से आने वालों की भारत आते ही कोरोना जांच होगी। रिपोर्ट आने तक उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोका जाएगा। रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें सात दिन घर पर या जहां भी ठहरे हों, वहां क्वारंटीन रहना होगा।

अन्य देशों से आने वालों को हवाई अड्डे से निकलने की अनुमति तो होगी, पर उन्हें 14 दिन खुद की निगरानी करनी होगी, लक्षण दिखने पर सूचना प्रशासन को देनी होगी। इन देशों की उड़ानों के 5 फीसदी यात्रियों की एयरपोर्ट पर जांच कराई जाएगी।

कोरोना संबंधी लापरवाही का दृश्य रविवार को नई दिल्ली के सरोजिनी नगर मार्केट में दिखा। सैकड़ों लोग शारीरिक दूरी के नियमों का उल्लंघन कर सामान खरीदते नजर आए।

शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से बढ़ी बीजेपी की मुश्किलें, क्या चुनाव पर पड़ेगा इसका असर ?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पूर्व भाजपा राज्य में 69 हजार शिक्षकों की भर्ती मामले से जुड़े विवाद का हल निकालने में जुट गई है। इस संबंध में जल्द बड़ा निर्णय हो सकता है।

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले हुई राजग की बैठक में अपना दल की अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने एक बार फिर से इस मामले को उठाया।

खुद पिछड़ा वर्ग आयोग ने माना है कि साल 2019 में हुई इस परीक्षा में आरक्षित वर्ग की आवंटित सीटें सामान्य वर्ग को दे दी गईं। अनुप्रिया इससे पहले यह मामला प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के समक्ष भी उठा चुकी हैं।

यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने साल 2019 में सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया था। परिणाम आने के बाद परिषद पर आरक्षण नियमों की अनदेखी का आरोप लगा।

इससे जुड़ी प्रतियोगी परीक्षा के परिणाम आने के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी धरना दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी राज्य सरकार के खिलाफ बड़ा अभियान छेड़ रखा है।

विदेशों में तेज़ी से विकराल रूप ले रहा कोरोना का Omicron वैरिएंट, डेल्टा से ज्यादा हो रहे म्यूटेशन

कोरोना वायरस के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट में डेल्टा के मुकाबले कहीं ज्यादा म्यूटेशन हो रहे हैं। इसकी पुष्टि ओमिक्रॉन की सामने आई पहली तस्वीर से हुई है। रोम के बैमबिनो गेसू अस्पताल ने इस नए वैरिएंट की तस्वीरें प्रकाशित की हैं।

वैज्ञानिकों का कहना है कि विश्वविद्यालयों में किए गए प्रारंभिक शोध युवाओं पर किए गए हैं। युवाओं में पहले से ही अधिक गंभीर बीमारी नहीं होती है, इसलिए इस पर विस्तृत रिपोर्ट आने में कुछ सप्ताह का समय लग सकता है।

नए वैरिएंट पर शोध कर रही टीम ने रविवार को एक बयान में कहा कि नई तस्वीर का तीन आयामों से अध्ययन करने के बाद पता चला है कि नया वैरिएंट खुद को इंसानों की तरह बदल रहा है, स्वयं को उनके अनुकूल बना रहा है।
शोधकर्ताओं की टीम ने बताया कि ओमिक्रॉन मानव शरीर में प्रोटीन के हर क्षेत्र में मौजूद है और लगातार मानव कोशिकाओं के संपर्क में है। हालांकि, इसका यह मतलब नहीं है कि यह ज्यादा खतरनाक है या कम। डेल्टा या अन्य किसी वैरिएंट की तुलना में कितना खतरनाक है, इसकी जानकारी के लिए और शोध किया जाना बाकी है।

महिला के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां चला रहा था युवक तो दूसरा बनाता रहा वीडियो फिर हुआ ये…

शाहदरा जिले के गीता कॉलोनी इलाके में बदमाशों ने एक महिला के घर के बाहर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। एक बदमाश महिला के घर पर गोलियां चलाता रहा जबकि दूसरा आरोपी मोबाइल से इसका वीडियो बनाता रहा।

वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। बालकनी से सबकुछ देख रही पीड़ित महिला तनू मनचंदा (38) ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

पुलिस के मुताबिक तनू मनचंदा परिवार के साथ 12-ब्लॉक, गीता कालोनी इलाके में रहती हैं।  तनू ने पुलिस को बताया कि शनिवार रात करीब 9.15 बजे वह अपने बेटे के साथ मकान की पहली मंजिल पर मौजूद थीं। ग्राउंड फ्लोर पर उनकी बेटी पढ़ाई कर रही थी। इनके पति किसी काम से बाहर गए हुए थे।आरोप है कि तनू ने अपने घर के बाहर गोलियां चलने की आवाज सुनी। पड़ोसी घरों से बाहर निकले तो आरोपी अपनी बाइक पर बैठकर रानी गार्डन की ओर फरार हो गए। तुरंत तनू ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

बिहार में आज इन जिलों में हो रहे हैं पंचायत चुनाव के तहत नौवें चरण के मतदान, शाम 5 बजे तक डाल सकेंगे वोट

बिहार में आज पंचायत चुनाव के तहत नौवें चरण का मतदान हो रहा है. सुबह सात से ही वोटिंग शुरू है, शाम पांच बजे तक मतदान होगा. वहीं इसके बाद भी जो लोग लाइन में रह जाएंगे उन्हें वोटिंग के लिए मौका दिया जाएगा.

आज इन जिलों के प्रखंडों में हो रहा मतदान

  • पटना: (फतुहा, बख्तियारपुर)
  • बक्सर: (ब्रहमपुर)
  • रोहतास: (दिनारा, सूर्यपूरा)
  • नालंदा: (बिंद, हिलसा)
  • कैमूर: (अघौरा)
  • भोजपुर: (गड़हनी, कोईलवर)
  • गया: (मानपुर, परैया, नगर)
  • कटिहार: (कदवां)
  • अररिया: (सिकटी)
  • लखीसराय: (बड़हिया)
  • शेखपुरा: (अरियारी)
  • बेगूसराय: (साहेबपुर कमाल, सामो अकहा कुरहा)
  • खगड़िया: (अलौली, जि प्र क्षे नि संख्या – 1 व 2)
  • मुंगेर: (मुंगेर सदर)
  • भागलपुर: (पीरपैंती)
  • बांका: (फुल्लीडुमर, चांदन)
  • राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पूरी तैयारी की गई है. आज मतदान के बाद मतों की गिनती एक और दो दिसंबर को होगी. नौवें चरण में 26,831 पदों के लिए 97 हजार 8 सौ 78 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. वोटिंग के लिए 7,598 भवनों में 12,341 बूथ बनाए गए हैं. लाइव अपडेट्स के लिए बने रहें एबीपी लाइव के साथ.