Friday , January 10 2025

News Group

तीसरे दिन सलमान खान और आयुष शर्मा की फिल्म Antim ने की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। फिल्म  सिनेमाघरों पर रिलीज हुई, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

हालांकि, फिल्म ने कुछ खास कमाई नहीं की और इसका असर फिल्म के टोटल कलेक्शन पर पड़ रहा था। लेकिन अब फिल्म की कमाई ने रफ्तार पकड़ ली है। तीसरे दिन इस फिल्म ने लगभग साढ़े सात करोड़ का बिजनेस किया है।

सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रूथ’ (Antim) की कमाई को लेकर ‘बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम’ के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 4.50 करोड़ की कमाई की थी। तो वहीं, दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 5.50 करोड़ का कारोबार किया था। लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है।

जिसमें सलमान खान के फैंस का धमाल देखने को मिल रहा है। फैंस के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी फिल्म ‘अंतिम’ को अच्छा रिस्पॉन्स दिया है। सलमान खान की एक्टिंग पर जहां लोगों ने सीटियां बजाई हैं, तो वहीं आयुष शर्मा के एक्शन पर भी तालियां बजाने से खुद को रोक नहीं पाए हैं। इसके अलावा, महिमा का काम भी लोगों को पसंद आया है।

150mAh की बैटरी के साथ मिल रहा हैं Dizo का Wireless नेकबैंड, यहाँ जानिए इसका संभव मूल्य

Dizo Wireless नेकबैंड कंपनी का पहला वायरलेस नेकबैंड है। Dizo Wireless नेकबैंड को भारतीय बाजार में 1,499 रुपये की कीमत पर पेश किया गया था, हालांकि फिलहाल इसे 1,299 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Dizo नेकबैंड में 11.2mm का ड्राइवर दिया गया है और इसमें भी बड्स वाली बास Boost+ एल्गो है। इसमें गेमिंग के लिए 88ms की सुपर लो लैटेसी मोड है। इसमें इनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन (ENC) भी है। इसमें 150mAh की बैटरी दी गई है जिसे लेकर 17 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है.

डीजो के इस नेकबैंड की डिजाइन काफी हद तक Realme Buds Wireless 2 जैसी है, हालांकि फीचर्स में आपको फर्क मिलेगा। यह एक फ्लैक्सिबल रबड़ का नेकबैंड है जिसके दोनों बड्स में मैग्नेट दिया गया है जो कि इस्तेमाल ना होने की स्थिति में आपसे में चिपक जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि इस्तेमाल ना होने की स्थिति में यह अपने आप ऑफ हो जाता है।

बेहतर कॉलिंग के लिए इसमें ENC है। ENC ने रिव्यू के दौरान कॉलिंग में काफी मदद की। इस नेकबैंड को हमने आईफोन और एंड्रॉयड दोनों के साथ इस्तेमाल किया। कनेक्टिविटी को लेकर हमें कोई समस्या नहीं हुई। इस नेकबैंड की सबसे अच्छी बात यह है कि दोनों बड्स के आपस में चिपकते ही पावर ऑफ हो जाता है और नेकबैंड डिस्कनेक्ट हो जाता है।

डटसन गो क्रॉस को खरीदने का बना रहे हैं मन तो एक बार जरुर जान ले इसके फीचर्स व मूल्य

जापान की वाहन निर्माता कंपनी डटसन जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी डटसन गो क्रॉस कार को पेश करने वाली है। जिसके बाद इसी साल इसे भारत भी लाया जा सकता है। भारत में इस कार का मुकाबला मारुति विटारा ब्रेजा, टाटा नेक्सन और फोर्ड इकोस्पोर्ट जैसी कार से रहेगा।

डटसन गो क्रॉस एक सब-4 मीटर कार होगी जिसे मिनी एसयूवी माना जा सकता है। ठीक महिंद्रा केयूवी 100 की तरह। गो-क्रॉस के अगले हिस्से में शार्प डिजाइन वाले हैडलैंप्स और बड़े फॉग लैंप्स दिए गए हैं। यह डटसन Go+ कार की याद दिलाती है।

इसमें डटसन रेडी गो जैसा ही केबिन दिया गया है। कार को सिर्फ पांच सीटों के विकल्प के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसमें टच-स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, डिजिटल ड्राइवर इंफॉर्मेशन क्लस्टर जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। गो-क्रॉस की कीमत 5 लाख रुपए से 8 लाख तक हो सकती है।

ग्लोबल रिसर्च प्रोग्राम निदेशक के पदों पर यहाँ निकली नौकरी, ऐसे करना होगा आवेदन

अर्ध शुष्क उष्ण कटिबंध अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान , हैदराबाद ने ग्लोबल रिसर्च प्रोग्राम निदेशक के रिक्त पद पर अनुभवी उम्मीदवारों की तलाश कर रहे है।

महत्वपूर्ण तिथि व सूचनाएं 

पद का नाम- ग्लोबल रिसर्च प्रोग्राम निदेशक

कुल पद – 1

अंतिम तिथि – 15 – 1 -202 2

स्थान- हैदराबाद

आयु सीमा-

उम्मीदवारों की अधिकतम आयु विभाग के नियमानुसार मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता-

उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से प्लांट ब्रिडिंग में स्नातकोत्तर डिग्री पास हो और 5 साल का अनुभव हो।

कैसे करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हैं , साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता , जन्मतिथि की तिथि और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजते हैं ।

सर्दियों के मौसम में पैरों की स्किन को बनाए सॉफ्ट वो भी विनेगर की मदद से जानिए कैसे

सर्दियों के मौसम में ज्यादा ठंड होने के कारण कई लोग अपने पैरों की केयर नहीं करते, जिसकी वजह से उनके पैरों में डेड स्किन की समस्या बढ़ जाती है। पैरों में डेड स्किन जमा होने पर पैर बहुत ज्यादा गंदे दिखाई देते हैं।

ऐसे में जरूरी है कि आप पैरों की स्किन पर ध्याव दें। वैसे तो सर्दियों के मौसम में हम पैरों में मौजे पहनते हैं, लेकिन अगर पहले से ही आपके पैर खराब हैं तो आपको इनकी केयर करनी चाहिए।

1) बेकिंग सोडा- बेकिंग सोडा एक अच्छे एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है। स्किन की साफ सफाई के लिए आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। ये स्किन में जमा डेड स्किन को पूरी तरह से निकालने में मदद करता है। अब पैरों में इसे लगा कर कुछ देर रहने दें। 15 मिनट बाद इस मास्क को हटा सकते हैं।

2) विनेगर – कई लोगों के पैर बहुत ज्यादता खराब होते हैं। ऐसे में अगर आफके पैर भी बहुत ज्यादा खराब हैं तो आप एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे डेडे स्किन भी हट जाती है।  इस पानी में करीब 20 मिनट के लिए पैरों को भिगो कर रखें। फिर प्यूमिक स्टोन की मदद ससे पैरों को साफ करें।

 

यदि आप भी शादी के लिए खरीदने वाली हैं ब्राइडल लहंगा तो दिल्ली की ये मार्किट हैं बेस्ट

आज हम दुल्हन के लिए ब्राइडल लहंगा शॉपिंग के बारे में बताने वाले हैं। दुल्हन के लिए लेटेस्ट डिजाइन का लहंगा पहली पसंद होता है। दुल्हन के लिए सबसे मुश्किल काम वेडिंग ड्रेस खरीदना होता है। अगर आप अपने लिए लेटेस्ट डिजाइन का वेडिंग ड्रेस खरीदना चाहते हैं तो आप दिल्ली के बाजारों का रुख कर सकते हैं।

शादी के लिए खरीददारी करने के लिए दिल्ली का चांदनी चौक बाजार खूब फेमस है। यहां आपको बहुत सारी दुकाने मिलेंगी जहां से आप ब्राइडल लहंगा की शॉपिंग कर सकते हैं। आपने लहंगे के जो डिजाइन ऑनलाइन देखें हैं वो आपको यहां आसानी से मिल जाएंगे।

ब्राइडल शॉपिंग के लिए करोल बाग अच्छा ऑप्शन है। यहां आपको दुल्हन के लिए लहंगा, सूट और साड़ी समेत दुल्हे की वेडिंग ड्रेस भी किफायती दामों पर मिल जाएगी।

दिल्ली के सबसे महंगे और फेमस बाजारों में से एक है साउथ एक्स बाजार। यहां आपको हर बजट का लहंगा मिल जाएगा। यहां आपको लहंगे के साथ काफी सारे ब्राइडल गाउन के ऑप्शन मिल जाएंगे।

विटामिन ई की कमी को दूर करने के लिए आप भी कर सकते हैं इन चीजों का उपयोग

आपकी स्किन अगर डल हो गई है या स्किन प्रॉब्लम्स शुरू हो गई हैं, तो इसकी वजह विटामिन ई की कमी हो सकती है। विटामिन ई की कमी होने से आपको हेयर फॉल की समस्या भी हो सकती है।

ऐसे में आपको उन चीजों को डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए, जिनसे आपकी बॉडी में विटामिन ई की कमी दूर हो सके। विटामिन ई की कमी से सिर्फ स्किन और हेयर प्रॉब्लम्स ही नहीं होती बल्कि इसकी कमी से मांसपेशियों में दर्द, आदि की समस्या हो सकती है।

जैतून (ऑलिव) – ऑलिव विटामिन ई का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है। आप जैतून को खाने की बजाय इसके तेल में कुकिंग कर सकते हैं। वेट कंट्रोल करने के लिए भी जैतून का तेल इस्तेमाल किया जाता है।

मूंगफली – मूंगफली प्रोटीन से भरपूर होती है। साथ ही यह विटामिन ई का सबसे अच्छा सोर्स भी है। आपको मूंगफली को सर्दियों के मौसम में डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए।

ब्रोकली – ब्रोकली का इस्तेमाल सलाद के रूप में करना सबसे ज्यादा फायदेमंद है। आपको अगर सलाद में ब्रोकली का सेवन अच्छा नहीं लगता, तो आप ब्रोकली को रोस्ट करके भी खा सकते हैं।

 

बची हुई बाटी से घर पर बनाए इतनी स्वादिष्ट डिश, देखें इसकी रेसिपी

आवश्यक सामग्री

बची हुई बाटी- 3-4
दूध-1 कपदेसी घी-1/2 कप
इलायची पाउडर-1/2 छोटा चम्मच
ड्राई फ्रूट्स-1/2 कप (कटे हुए)

1. सबसे पहले पैन में दूध उबालें। 2. मिक्सी में बाटी डालकर पीस लें।
3. अलग पैन में घी गर्म करके इसमें बाटी का पाउडर डालकर सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
4. अब इसमें इलायची पाउडर, चीनी, ड्राई फ्रूट्स व दूध मिलाकर 3-4 मिनट तक पकाएं।
5. मिश्रण के तैयार होने पर इसे ट्रे में फैलाकर रखें।
6. फिर इसे बर्फी की शेप में काट सर्व करें।

2. बाटी से बनाएं चूरमा

आवश्यक सामग्री-

बाटी- 2
गुड़- 1 कटोरी
देसी घी- 1 कटोरी

विधि-

1. सबसे पहले बाटी को टुकड़ों में तोड़ लें।
2. अब इसे मिक्सी में पीस लें।
3. मिश्रण में हाथों की मदद से गुड़ मिलाएं।
4. अब पैन में घी गर्म करके उसमें गुड़ का मिश्रण डालकर सुनहरा भूरा होने तक भूनें।
5. इसे सर्विंग डिश में डालकर गर्मा-गर्म सर्व करें।

टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज से बचाव के लिए आप भी आजमाएं ये स्टेप्स

डायबिटीज दो प्रकार की होती है – टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज। टाइप 1 डायबिटीज में इंसुलिन का बनना कम हो जाता है या फिर इंसुलिन बनना बंद हो जाता है, और इसे काफी हद तक कंट्रोल किया जा सकता है।

द इंडोक्राइन सोसायटी की तरफ से एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस ENDO 2021 में इस नई रिसर्च को प्रेजेंट किया गया जिसमें यह बात सामने आयी कि अगर आप अपना सुबह का नाश्ता जल्दी कर लें तो इंसुलिन रेजिस्टेंस (Insulin Resistance) और टाइप 2 डायबिटीज बीमारी के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है. तब भी अगर आप सुबह जल्दी नाश्ता कर लें तो इसके भी कई फायदे हैं.

जबकि टाइप 2 डायबिटीज से प्रभावित लोगों का ब्लड शुगर का लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जिसको कंट्रोल  करना बहुत मुश्किल होता है। इस स्थिति में पीडि़त व्यक्ति को अधिक प्यास लगती है, बार-बार यूरीन आता है और लगातार भूख लगना जैसी समस्‍यायें होती हैं। यह किसी को भी हो सकता है, लेकिन इसे बच्‍चों में अधिक देखा जाता है।

स्टडी मानें तो जो लोग अपने सुबह का नाश्ता यानी पहली मील सुबह 8.30 से पहले कर लेते हैं उनका ब्लड शुगर लेवल (Sugar level) भी कम होता है और इंसुलिन रेजिस्टेंस की समस्या भी कम होती है. फिर चाहे उन्होंने इंटरमिटेंट फास्टिंग (Intermittent Fasting) की हो या नहीं, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता. शिकागो के नॉर्थवेस्टर्न यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अमेरिका के 10 हजार 574 वयस्कों की सेहत और डाइट से जुड़ी आदतों के डेटा की जांच की.

Kasuri methi से होने वाले इन अद्भुत फायदों के बारे में नहीं जानते होंगे आप !

कसूरी मेथी (Kasuri methi) एक ऐसी जड़ी-बूटी है, जिसके अनेकों स्वास्थ्य लाभ होते हैं। आयुर्वेद में भी कसूरी मेथी (Dried fenugreek leaves) को औषधि माना गया है और इसका उपयोग कई तरह की बीमारियों को ठीक करने के लिए भी किया जाता है।

इसमें कैल्शियम, आयरन और विटामिन-सी होता है जो शरीर को कई प्रकार के इंफेक्शन से बचाता है। इसके अलावा इसमें कार्बोहाइड्रेट और एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण भी होता है जो त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं के लिए एक बेहतर विकल्प है।

जिन लोगों के पेट में इंफेक्शन रहता है, उन्हें हर दिन कसूरी मेथी का सेवन करना चाहिए। इसके अलावा, कसूरी मेथी का रोजाना सेवन करने से दिल, गैस्ट्रिक और आंतों की समस्या नहीं होती है। अगर पेट की समस्या है, तो पत्तियों को सुखाकर पीस लें और इसमें कुछ बूंदें नींबू की मिलाएं। इसके बाद इसे उबले पानी के साथ लें।

भारत में हर 4 में से 3 महिलाएं एनीमिया से पीड़ित हैं। ऐसी स्थिति में महिलाओं के लिए मेथी का सेवन करना फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें बहुत अधिक मात्रा में आयरन होता है, जो शरीर में हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता है। इसलिए, यदि एनीमिया से जूझ रहे हैं, तो आहार में मेथी के पत्तों को जरूर शामिल करना चाहिए।

कसूरी मेथी के पत्तों को चबाकर बहुत ही कम समय के अंदर वजन को कम कर सकते हैं। इसका खाली पेट सेवन करें। इसमें मौजूद घुलनशील फाइबर से पेट जल्दी भर जाता है और बार-बार भूख नहीं लगती है।